
राज कुंद्रा (Raj Kundra) का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. दोनों अपने टिकटॉक वीडियो के जरिए दर्शकों का खासा मनोरंजन करते हैं. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने घर की सफाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राज कुंद्रा सफाई कर रहे होते हैं कि तभी आवाज आती है कि खाना खा लो आलू-पनीर की सब्जी बनी है. इतना सुनते ही राज कुंद्रा को गुस्सा आ जाता है.
यह भी पढ़ें
Shilpa Shetty ने बहन शमिता संग 'बदन पे सितारे' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता के साथ मिलकर खाए तिल के लड्डू और गुलाब जामुन, बोलीं- हैप्पी मकर संक्रांति- देखें Video
Shilpa Shetty ने परिवार के साथ यूं मनाई लोहड़ी, Video शेयर कर बोलीं- सारी नकारात्मकता इसमें ही जल जाए...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) कहते हैं कि ये सारा खाना मैंने ही बनाया है. इतना कहकर राज कुंद्रा अजीब सा मुंह बना लेते हैं. इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. हाल ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का का टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो आलू के पराठे को लेकर मुंह बनाते नजर आए थे.
वर्क प्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वह 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां हंगामा 2 में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. 'हंगामा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी चीजें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं.