
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- शिल्पा शेट्टी का वीडियो हुआ वायरल
- एक्ट्रेस ने 'चुरा के दिल मेरा' पर किया जबरदस्त डांस
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही, साथ ही वह जबरदस्त डांसर भी हैं. शिल्पा शेट्टी के डांस वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने सुपरहिट सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा (Chura Ke Dil Mera Song)' से स्टेज पर तहलका मचाती नजर आ रही हैं. हालांकि, खास बात यह है कि वीडियो में शिल्पा शेट्टी कोरियोग्राफर धर्मेश (Dharmesh) के साथ डांस कर रही हैं. दोनों स्टेज पर काफी धमाल मचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Shilpa Shetty ने बहन शमिता संग 'बदन पे सितारे' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता के साथ मिलकर खाए तिल के लड्डू और गुलाब जामुन, बोलीं- हैप्पी मकर संक्रांति- देखें Video
Shilpa Shetty ने परिवार के साथ यूं मनाई लोहड़ी, Video शेयर कर बोलीं- सारी नकारात्मकता इसमें ही जल जाए...
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और धर्मेश (Dharmesh) के स्टेप्स जबरदस्त लग रहे हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने वीडियो में ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है, जो उन पर काफी फब रहा है.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 13 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई है, जिसके रैपअप सेलिब्रेशन का वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. शिल्पा शेट्टी एक्टिंग से इतर अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं.