
Sonchiriya Teaser: सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की 'सोनचिड़िया' की टीजर रिलीज
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत की 'सोनचिड़िया' का टीजर रिलीज
- भूमि पेडनेकर हैं लीड एक्ट्रेस
- मनोज वाजपेयी और रणवीर शौरी भी आएंगे नजर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की चंबल के बीहड़ो में शूट हुई फिल्म 'सोनचिड़िया (Sonchiriya)' का टीजर रिलीज हो गया है. 'सोनचिड़िया (Sonchiriya)' का ट्रेलर सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ (Kedarnath)' के साथ रिलीज किया गया है. 'सोन चिड़िया' को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है और टीजर देखकर ही फिल्म के तेवर बखूबी समझ आ रहे हैं. 'सोनचिड़िया (Sonchiriya)' की कहानी चंबल के डाकुओ की हैं और सुशांत सिंह डाकू के रोल में नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और भूमि पेडनेकर का साथ देने के लिए 'सोनचिड़िया' में मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा हैं. फिल्म की कहानी एकदम देसी और चंबल के बीहड़ो में रची-बसी है.
यह भी पढ़ें
2.0 Box Office Collection Day 8: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 'Robot 2.0' ने उड़ाया गरदा, कमाए इतने करोड़
'सोनचिड़िया (Sonchiriya)' की टैगलाइन बहुत ही दिलचस्प हैः बैरी बेईमान, बागी सावधान! फिल्म में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है और मनोज वाजपेयी जोरदार डायलॉग बोलते भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक चौबे निर्देशित 'सोन चिड़िया'में धमाकेदार एक्शन की भरमार होगी. फिल्म डकैतों के शानदार गौरव की झलक देखने मिलेगी. मध्यप्रदेश के बीहड़ों में फिल्माई गयी, 'सोनचिड़िया' शानदार कलाका्रों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश होगी. जिसका इशारा फिल्म के टीजर से ही मिल जाता है.
सपना चौधरी ने पंजाबी ढोल बजते ही लगाए जोरदार ठुमके, डांस Video हुआ Viral
Video: काजल राघवानी के इश्क में कैद हुए खेसारी लाल यादव, बोले- बड़ा मुश्किल बा अब जीना सनम एक दूजे के बिना...
'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' जैसी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे 'सोनचिड़िया' के साथ चंबल की कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं. 'सोनचिड़िया' फरवरी 2019 में रिलीज होगी और उम्मीद की जा रही है कि डकैतों को लेकर जबरदस्त फिल्म होगी. वैसे भी सुशांत सिंह राजपूत अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं तो भूमि पेडनेकर देसी रोल बहुत ही सधे हुए ढंग से करती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...