श्रीदेवी बेटी जाह्नवी के साथ, बहन अंशुला के साथ अर्जुन कपूर.
इसी पोस्ट पर एक यूजर ने जाह्नवी और खुशी के अलावा उनके पिता बोनी कपूर को लेकर भद्दे कमेंट्स किए. अंशुला ने पहले इस कमेंट को डिलीट किया और यूजर को लिखा कि वे अपनी बहनों के लिए अपशब्द नहीं सुनेंगी.A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on
अंशुला कपूर का कमेंट.
बता दें, बोनी कपूर की पहली शादी मोना कपूर से हुई थी. इनके दो बच्चे हुए अर्जुन और अंशुला. साल 1996 में बोनी ने मोना से तलाक लेकर इसी साल श्रीदेवी से शादी रचाई थी. हालांकि, मोना कपूर ने अर्जुन और अंशुला को कभी अपने पिता से दूर नहीं रखा. साल 2012 में मोना कपूर का निधन हो गया.
अर्जुन और अंशुला दोनों बोनी कपूर के करीब हैं, लेकिन श्रीदेवी और उनकी दोनों बेटियों से इनके रिश्ते ठीक नहीं थे. लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन और अंशुला ने बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर को लगातार सपोर्ट किया. श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के दौरान अर्जुन अपनी जिम्मेदारियां निभाते नजर आए, अब अंशुला ने भी कह दिया है कि वह अपनी बहनों के बारे में अपशब्द नहीं सुनेंगी.
Advertisement
Advertisement