पाकिस्तान में 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग को लेकर एक्साइटेड हैं राजामौली

चार दिवसीय फिल्म महोत्सव गुरुवार से शुरू हो रहा है और यह एक अप्रैल को खत्म होगा. 

पाकिस्तान में 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग को लेकर एक्साइटेड हैं राजामौली

'पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' में 'बाहुबली'

नई दिल्ली:

फिल्मकार एस.एस. राजामौली कराची में होने वाले पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (पीआईएफएफ) में अपनी फिल्म 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित हैं. राजामौली ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "बाहुबली ने मुझे कई देशों की यात्रा करने के अवसर दिए हैं. उन सभी में सबसे रोमांचक यात्रा अब पाकिस्तान की है. इस निमंत्रण के लिए पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कराची का धन्यवाद."

बॉलीवुड को पछाड़ साउथ इंडियन फिल्मों ने ट्विटर पर जमाया कब्जा, 'बाहुबली 2' और 'मरसल' रही लोगों की पसंद


चार दिवसीय फिल्म महोत्सव गुरुवार से शुरू हो रहा है और यह एक अप्रैल को खत्म होगा. 

एक बार फिर 'बाहुबली' ने मचाया धमाल, कर डाला ये धांसू कारनामा

इसके अलावा पीआईएफएफ में 'डियर जिंदगी', 'आंखों देखी', 'हिंदी मीडियम', 'कड़वी हवा', 'निल बटे सन्नाटा', 'सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स' और मराठी फिल्म 'सैराट' भी प्रदर्शित की जाएगी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com