
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने किया सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का धन्यवाद
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने हर किसी के दिलों में बखूबी जगह बना ली है. एक्टर ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी झटका लगा है. वहीं, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत और केदारनाथ में उनकी को-स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस सुशांत को धन्यवाद कहती नजर आ रही हैं. सारा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं सुशांत के बिना कुछ भी कर पाती.
यह भी पढ़ें
सुशांत के जन्मदिन पर Video शेयर कर अंकिता बोलीं 'समझ नहीं आ रहा क्या कहूं', एक्टर की बहन ने किया ये कमेंट
Sushant Singh Rajput Birthday: सुशांत ने नोट में लिखा था जीवन का असल खेल- जिंदगी के 30 साल कुछ बनने में ही गुजार दिये और...
Sushant Singh Rajput के 35वें जन्मदिन पर श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की बचपन की Photos, मम्मी के गोद में यूं नजर आए एक्टर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने वीडियो में सारा अली खान ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैंने फिल्म कैसे की. मैंने सच में अपना बेस्ट देने की कोशिश की. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं सुशांत के बिना कुछ भी कर पाती. ये सबसे ज्यादा मददगार व्यक्ति साबित हुए हैं. वो दिन थे, जब मैं थोड़ा खोई-खोई रहती थी. मैं थोड़ा डरी हुई थी, लेकिन ये हमेशा मदद के लिए तैयार थे. जो भी टूटी-फूटी हिंदी मैंने बोली, सुशांत ने मुझे सिखाई. इंशाअल्लाह, थोड़ी बहुत एक्टिंग भी सीख ली. इन्होंने बहुत-बहुत मदद की है मेरी."
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद सैफ अली खान (Sara Ali Khan) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कहा था कि सारा अली खान को सुशांत सिंह राजपूत काफी पसंद हैं. वह उनके व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुई हैं. सारा ने मुझे बताया था कि सुशांत बहुत इंटेलीजेंट हैं. बता दें कि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म केदारनाथ में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए सारा को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. फिल्म को काय पो चे के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था.