
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने परिवार के साथ की थी काल सर्प दोष पूजा
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत ने परिवार के साथ की काल सर्प दोष पूजा
- भक्ति में लीन नजर आए सुशांत सिंह राजपूत
- एक्टर का पुराना वीडियो हुआ वायरल
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 2 महीने पूरे होने वाले हैं. एक्टर बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. 34 वर्ष की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो खूब सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक्टर अपने परिवार के साथ काल सर्प दोष पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर का यह वीडियो काल सर्प पूजा के पंडित नारायण शास्त्री ने अपने यू-ट्यूब चैनल से शेयर किया है, जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत पूजा के दौरान भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल हुई बहन श्वेता सिंह कीर्ति, बोलीं - 8 महीने हो गए कहां चला गया बेबी
एक्टर संदीप नाहर की मौत पर पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, आज दर्ज होंगे पिता-भाई के बयान
सुशांत सिंह राजपूत के MS Dhoni के को-स्टार संदीप नाहर का निधन, मुंबई स्थित घर पर मृत मिले एक्टर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ काल सर्प दोष पूजा में उनके बहनोई और बहन भी साथ नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि पूजा में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काल सर्प दोष पूजा सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर की गई थी. यहां तक कि उन्हें कई बार सपनों में भी सांप नजर आते थे. इसके साथ ही उन्हें ऊंचाई से भी डर लगता था.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, सोन चिरैया, एम.एस धोनी, छिछोरे और केदारनाथ जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आए.