
Filmfare के रेड कारपेट पर करण वाही ने पूछा सवाल
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत ने करण वाही को कहा- बेवकूफ... वीडियो वायरल
- सुशांत सिंह राजपूत और करण वाही का पुराना वीडियो वायरल
- सुशांत सिंह राजपूत ने करण वाही को कहा- बड़ा बेवकूफ...
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उनके फैंस और बॉलीवुड उनके जाने के सदमे से आज भी उबर ने पाया है. एक तरफ सुशांत की मौत की जांच सीबीआई के हाथ में चली गई है वहीं दूसरी तरफ आए दिन सुशांत के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में सुशांत फिल्मफेयर के रेड कारपेट पर एंट्री लेते हैं तभी टीवी स्टार करण वाही उनसे सवाल पूछते हैं और सुशांत जवाब देते हुए उन्हें कहते हैं 'यार तू बड़ा बेवकूफ है'. यह पढ़कर आप कुछ सोचें इससे पहले दरअसल बात यह है कि साल 2017 का फिल्मफेयर आवार्ड शो चल रहा था. इस दौरान रेड कारपेट पर चलके के आ रहे सभी बॉलीवुड सेलेब्स से जरा हटके से सवाल किये जा रहे थे.
यह भी पढ़ें
Ankita Lokhande ने पार्क में उड़ाई पतंग, सुशांत की 'काय पो चे' को याद कर बोलीं- रोंगटे खड़े हो जाते हैं जब...
सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने उठाया सवाल, बोले- क्या सुशांत को न्याय मिल पाएगा?
Sushant Singh Rajput ने नोट में लिखा था जीवन का असल खेल, बोले- जिंदगी के 30 साल कुछ बनने में ही गुजार दिये और...
इस दौरान शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाली बेंद्रे से सवाल किया गया कि आपको हम इंग्लिश के लाइन बोलेंगे उस लाइन को ट्रांसलेट करके हिंदी में गाना गाना है. बता दें कि फिल्मफेयर के रेड कारपेट पर सवाल पूछ रहे थे करण वाही. एक के बाद एक सवाल करने के बाद जब करण वाही ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से सवाल पूछा. सुशांत ने जवाब देने के बाद हंसने लगते हैं करण वाही को प्यार से पकड़कर कहते हैं 'तू बड़ा बेवकूफ है यार'.
आपको बता दें कि इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल भी हो रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 53 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वही इस पर हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.