एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन यह दोनों कभी अपने बच्चों के लिए तो कभी अपने परिवार के लिए अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं. 26 अक्टूबर को ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का जन्मदिन है और इस बर्थडे के लिए रखी गई पार्टी में सुजैन के सबसे स्पेशल गेस्ट उनके एक्स हसबैंड ही रहे. सुजैन खान की इस बर्थडे पार्टी में फिल्ममेकर करण जौहर, ट्विंकल खन्ना, सोनाली बेंद्रे जैसे सुजैन के कई नजदीकी दोस्त भी नजर आए. इस साल सुजैन अपना 39 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर सुजैन अपने भाई और एक्टर जायेद खान के साथ पहुंची.
यह भी पढ़ें: फ्रेंड के साथ पार्टी करती दिखीं सुजैन खान
A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on
ऐसे में सुजैन इस पार्टी में अपने भाई का हाथ पकड़े हुए नजर आईं. सुजैन ने इस पार्टी में ऋतिक रोशन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी जिंदगी के सभी खूबसूरत लोगों के लिए... मुझे खास महसूस कराने के लिए शुक्रिया.' इस कैप्शन के साथ सुजैन ने अपने एक्स हसबैंड ऋतिक और भाई जायद खान के साथ फोटो शेयर किए हैं. आप भी देखें सुजैन की बर्थडे पार्टी के यह फोटो.
सुजैन खान अपने एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन के साथ.
अपने गर्लगैंग के साथ सुजैन खान.
सुजैन खान की बर्थडै पार्टी में ऐसे नजर आए उनके दोस्त.
सुजैन की पार्टी में पहुंची ट्विंकल खन्ना भी.
VIDEO: स्पॉटलाइट : ऋतिक रोशन ने कहा- उम्मीद पर खरी उतरी 'काबिल'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement