तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बनेंगी 'दादी', बोलीं- 'जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला शॉर्पशूटर्स (World's Oldest Sharpshooters) का रोल निभाने जा रही हैं.

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बनेंगी 'दादी', बोलीं- 'जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो...'

भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू संग दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला शॉर्पशूटर्स

खास बातें

  • तापसी-भूमि बनाने जा रही हैं बायोपिक
  • दुनिया की सबसे बूढ़ी शार्पशूटर
  • बायोपिक में आएंगी नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला शॉर्पशूटर्स (World's Oldest Sharpshooters) का रोल निभाने जा रही हैं. दुनिया की ओल्डेस्ट शॉर्पशूटर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) व उनकी भाभी प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) पर मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और निधि तोमर (Nidhi Parmar) मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. जबकि रिलायंस इंटरटेनमेंट के बैनर तले तुषार हिरानंदानी पहली फिल्म डायरेक्टर करने जा रहे हैं. बता दें, चंद्रो और प्रकाशी की जोड़ी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) पर भी आ चुकी हैं और नेशनल लेवल पर कई मेडल भी जीत चुके हैं.

रानी चटर्जी ने मुमताज को देखा तो मुंह से निकला OMG! फिर बोलीं, 'कोई तो रोक लो..' - देखें Video

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

 

तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शनिवार को एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह शॉर्पशूटर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar), प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar), भूमि पेडनेकर, अनुराग कश्यप संग नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'कभी हमारी पिक्चर में अड़ंगा लगा देते हैं कभी टाइटल की मारा-मारी, मैंने सोचा मैं खुद ही अपने माध्यम से पिक्चर अनाउंस कर देती हूं. अब जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो! हमारे देश की सबसे बूढ़ी व शानदार शूटर्स की शूटिंग शुरू कर रही हूं.' 

 

 

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को बताया करण जौहर की कठपुतली, बोलीं- सिर्फ पैसे कमाने से मतलब...

वहीं भूमि पेडनेकर ने इसी तस्वीर को शेयर करके लिखा, 'ओल्ड इज गोल्ड और यह निश्चित ही गोल्ड है. मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि दुनिया की सबसे बूढ़ी शॉर्पशूटर्स पर फिल्म शूट करने जा रही हूं.' फिलहाल भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सोन चिड़िया' रिलीज होना बाकी है, जबकि तापसी पन्नू आखिरी बार 'मनमर्जियां' और 'मुल्क' फिल्म में नजर आई थीं.   चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) की उम्र 87, और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) की उम्र 82 साल है. दोनों ही उत्तर प्रदेश की जोहरी गांव से हैं. दोनों ही 50वें साल की उम्र से शार्पशूटिंग करना शुरू किया. चंद्रो और प्रकाशी 'दादी' के नाम से ही मशहूर हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...