
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने शनिवार को कहा कि हिंदी भारत की मूल भाषा नहीं है इसलिए दक्षिण की फिल्म को छोड़ने का फैसला 'बहुत मूर्खतापूर्ण' कदम होगा. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए तमिल और तेलुगू फिल्म का सहारा नहीं लिया है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने यह भी कहा कि कुछ कलाकार अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों में बनाई गई सिनेमा की विभिन्न शैलियों में काम करने के लिए अलग-अलग प्रबंधन करते हैं और वे तेलंगाना के छोटे केंद्रों के साथ-साथ हिंदी भाषी बेल्ट में भी जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें
Farmers Protest: जीप चलाकर पटियाला से सिंघु बॉर्डर पहुंचीं 62 वर्ष की मंजीत कौर, तापसी पन्नू बोलीं- चक दे फट्टे...
ताहिर राज भसीन ने सुनाए तापसी के साथ शूटिंग के किस्से, कुछ ऐसा था लूप लपेटा के सेट पर आखिरी दिन
तापसी पन्नू ने 'रश्मि रॉकेट' के लिए यूं की दमदार ट्रेनिंग, बोलीं- यह दर्दभरा था...देखें Video
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ अभिनेता दोनों स्थान पर सफलता के साथ काम कर लेते हैं और मैं इस स्थान को नहीं छोड़ना चाहती हूं. अगर मैं इस मार्केट को छोड़ती हूं तो ऐसा करना बहुत मुर्ख कदम होग. ऐसा माना जाता है कि हिंदी भारत की मूल भाषा है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं दक्षिण में काम करना जारी रखूंगी."
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) कहा, "दक्षिण ने मुझे सिखाया फिल्म मेकिंग क्या है. इसने मुझे अभिनेत्री बनाया। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैंने बॉलीवुड में जाने के लिए इसका सहारा लिया. मैं इसे (दक्षिण की फिल्मों) को छोड़ नहीं सकती."
VIDEO: Pagalpanti Movie Review: जानें कैसी है John Abraham, Urvashi Rautela और Anil Kapoor की 'पागलपंती' .
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...