विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 15, 2021

Tandav Review: राजनीति का 'तांडव' नहीं बल्कि साधारण नाच है सैफ अली खान और Dimple Kapadia की वेब सीरीज

Tandav Review: जानें कैसी है सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, जीशान अय्यूब और गौहर खान की वेब सीरीज 'तांडव'...

Read Time: 5 mins
Tandav Review: राजनीति का 'तांडव' नहीं बल्कि साधारण नाच है सैफ अली खान और Dimple Kapadia की वेब सीरीज
Tandav Review: जानें कैसी है 'तांडव' वेब सीरीज
नई दिल्ली:

Tandav Review: 'तांडव' एक ऐसा शब्द है, जो किसी भी चीज के रौद्र रूप को दिखाता है. अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव (Tandav)' में राजनीति के खेल को दिखाने की कोशिश की गई और वह भी उसके रौद्र रूप में. लेकिन वेब सीरीज देखने के बाद इसी बात का एहसास होता है कि यह राजनीति का तांडव नहीं बल्कि राजीति का एक साधारण नाच है, जिसे किसी नाम में बांध पाना मुश्किल है. इस सीरीज से 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डिजिटल दुनिया में कदम रखा है. लेकिन कहानी में गहराई न होने की वजह से वह दिलों के तार को छू पाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं. 

Advertisement

'तांडव (Tandav)' की शुरुआत राजनीति के खेल से ही होती है. तिग्मांशू धूलिया बड़े नेता है. उनकी पार्टी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली है. लेकिन नतीजों से पहले ही उनकी मौत हो जाती है. सैफ अली खान उनके बेटे हैं, और पिता की मौत के बाद उन्हें लगता है कि वह पीएम बनने जा रहे हैं. लेकिन गेम पलट जाता है और बाजी किसी और के हाथ लग जाती है. इस तरह राजनीति का खेल शुरू होता है, जिसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और जीशान अय्यूब जैसे एक्टर सामने आते हैं. लेकिन 'तांडव' की कहानी धीमी रफ्तार से चलती है और पांचवें एपिसोड के बाद रफ्तार पकड़ती है. लेकिन सीरीज से बहुत बड़ी उम्मीद करना बेमानी हो सकता है क्योंकि कहानी में गहराई नहीं है.

'तांडव (Tandav)' में एक्टिंग की बात करें तो डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने शानदार एक्टिंग की है, और उनका डिजिटल डेब्यू सफल रहा है, वह पूरी वेब सीरीज में एक्टिंग के मामले में सबसे अलग नजर आती हैं और अपने पात्र को शानदार ढंग से परदे पर जिंदा किया है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी अच्छी एक्टिंग की है, लेकिन सीरीज के आखिरी तीन एपिसोड में वह अपने असली रंग में आते हैं, और असर डालते हैं. जबकि सीरीज के अन्य कलाकारों जीशान अय्यूब, गौहर खान और सुनील ग्रोवर इत्यादि की एक्टिंग अच्छी है. 'तांडव' सीरीज को राजनीति का उथला गेम देखने के लिए देखा जा सकता है, लेकिन ज्यादा गहराई की उम्मीद कतई न करें.

रेटिंगः 3/5 स्टार
डायरेक्टरः अली अब्बास जफर
कलाकारः डिम्पल कपाड़िया, सैफ अली खान और सुनील ग्रोवर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कान फिल्म फेस्टिवल पहुंचीं हीरामंडी की बिब्बोजान, गजगामिनी वॉक रिक्रिएट करती दिखीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी
Tandav Review: राजनीति का 'तांडव' नहीं बल्कि साधारण नाच है सैफ अली खान और Dimple Kapadia की वेब सीरीज
अजय देवगन संग नजर आ रही इस एक्ट्रेस ने दुकानदारों के होश कर रखे थे गुम, बिना तौले नहीं लेती थीं गैस सिलेंडर
Next Article
अजय देवगन संग नजर आ रही इस एक्ट्रेस ने दुकानदारों के होश कर रखे थे गुम, बिना तौले नहीं लेती थीं गैस सिलेंडर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;