
The Bhoot Song: 'हाउसफुल 4' का नया गाना हुआ रिलीज
खास बातें
- 'हाउसफुल 4' का नया गाना हुआ रिलीज
- 'द भूत सॉन्ग' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बनें 'भूत राजा'
- यूट्यूूब पर ट्रेंड कर रहा है वीडियो
The Bhoot Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' का नया गाना 'द भूत सॉन्ग (The Bhoot Song)' रिलीज हो गया है. इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'भूत राजा' बने नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन का किरदार और अंदाज इस गाने में एकदम अलग लग रहा है. फैन्स को उनका ये अनोखा स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'भूत राजा' बनकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अंदर से भूत निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
कृति सेनन बनीं ऐश्वर्या राय, सलमान खान की आंखों में आंखे डालकर यूं दोराया 'हम दिल दे चुके सनम' का सीन- देखें Video
'हाउसफुल 4' की एक्ट्रेस से मिलने के लिए फैन ने किया 5 दिन इंतजार, मिलीं तो यूं दिया रिएक्शन- देखें Video
बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों के नाम रहा साल 2019, एक्शन, रोमांस कॉमेडी से लेकर देशभक्ति का छाया रहा रंग
'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' के इस गाने में नवाजुद्दीन अपना फेमस डायलॉग 'अपुनइच भगवान है' भी बोलते नजर आ रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार इस गाने में 'भूत राजा' से डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं. 'द भूत सॉन्ग (The Bhoot Song Release)' रिलीज होते ही वह यूट्यूब पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में नवाजुद्दीन भूतों की तरह उलटे पांव चलते भी दिखाई दे रहे हैं.
Waise hain toh yeh #BhootRaja ???? lekin kabhi kabhi lagta hai ki yeh ich Bhagwan hai ???? #TheBhootSong Out today #Housefull4@Nawazuddin_S#SajidNadiadwala@Riteishd@thedeol@kritisanon@hegdepooja@kriti_official@farhad_samji@WardaNadiadwala@foxstarhindi@NGEMovies@TSeriespic.twitter.com/uli3V7QVJs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2019
ट्विंकल खन्ना ने 5 गायों के साथ पोस्ट की फोटो, खुद को बताया छठी...देखें Viral Pic
बता दें, 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' के इस गाने को मीका सिंह (Mika Singh) ने अपनी आवाज दी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े इस फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फैन्स को इस कॉमेडी फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...