
द ग्रेट खली (The Great Khali) का वीडियो हुआ वायरल
मशहूर WWE रेसलर रह चुके द ग्रेट खली (The Great Khali) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. द ग्रेट खली जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं वह बिग बॉस में भी शानदार पारी खेल चुके हैं. द ग्रेट खली (The Great Khali) इन दोनों अपने वीडियो फैन्स के बीच खूब शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कच्ची सड़क बुलेट (Bullet) दौड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में खास बात यह है कि खली (Khali) की लंबाई के सामने बुलेट खिलौने की तरह नजर आ रही हैं. खली की लंबाई 7 फुट एक इंच की है.
यह भी पढ़ें
Sapna Choudhary जब खली के साथ उतरीं WWE के रिंग में, जबरदस्त अंदाज में किया डांस- देखें Video
Khali ने फुटबॉल से खेला क्रिकेट, बल्ला घुमाकर हवा में उड़ाई गेंद तो देखता रह गया गेंदबाज... देखें Viral Video
'द ग्रेट खली' ने लॉकडाउन के दौरान घर में तले पकौड़े, बोले- बैठे-बैठे कुछ हो ही नहीं रहा, इसलिए... देखें Video
Sapna Choudhary ने घर में ही 'चटक मटक' हरियाणवी सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, देसी क्वीन का Video वायरल
द ग्रेट खली (The Great Khali) ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कच्ची सड़क बुलेट (Bullet) खड़ी है, तभी उस पर खली आकर बैठते हैं और फिर उसे दौड़ाना शुरू कर देते हैं. द ग्रेट खली के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. द ग्रेट खली ने इससे पहले एक किचन का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पकौड़ बनाते दिखे थे.
पीएम मोदी की मौजूदगी में मंच पर नाराज हुईं CM ममता बनर्जी, तो Prakash Raj ने यूं दिया रिएक्शन
बता दें कि द ग्रेट खली (The Great Khali) अमेरिका से स्वदेश इसलिए आए थे ताकि कई खली तैयार कर सकें. उन्होंने बताया था कि लोग दिल्ली में घर बनाकर वापस अपने गांव नहीं लौटते हैं, लेकिन वे हॉलीवुड की मूवी, अमेरिका में घर और बिजनेस के बावजूद इस जुनून के साथ भारत वापस आए हैं, ताकि हजारों खली तैयार कर सकें. द ग्रेट खली के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वो गेट स्मार्ट और कुश्ती जैसी फिल्में कर चुके हैं. द ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है.