
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने गाय की फोटो शेयर कर कही यह बात
खास बातें
- ट्विंकल खन्ना ने शेयर की फोटो
- सड़क पर गाय के साथ बैठी नजर आईं एक्ट्रेस
- ट्विंकल खन्ना की फोटो हुई वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) फिल्मों से दूर रहने के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी फोटो तो कभी वीडियो के जरिए ट्विंकल खन्ना लोगों का खूब ध्यान खींचती हैं. ट्विकंल खन्ना सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के जरिये करारे तंज भी कसती हैं. लेकिन हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. ट्विंकल खन्ना की इस फोटो में 5 गाय लाइन से सड़क पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके बीच एक्ट्रेस भी बैठी दिखाई दे रही हैं. फोटो को साझा करते हुए ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट भी किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार मना रहे हैं शादी की 20वीं सालगिरह, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- आज भी तुम्हें...
ट्विंकल खन्ना ने सेलिब्रेट किया अपना 47वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं Photos
पत्नी ट्विंकल खन्ना की ऑफ शोल्डर ड्रेस को अक्षय कुमार ने किया कॉपी, एक्ट्रेस ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
'बिग बॉस 13' में होने वाली है इस भोजपुरी सुपरस्टार की एंट्री, जानें कौन हैं यह?
Six cows sitting together, some more sacred than others :) #TravelDiariespic.twitter.com/gUkUn6DjID
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 16, 2019
इस फोटो को साझा करते हुए ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लिखा, 'छह गाय एक साथ बैठी हैं, कुछ दूसरी से ज्यादा पवित्र हैं.' फोटो में ट्विंकल खन्ना व्हाइट शर्ट ब्लैक ट्राउजर पहने दिखाई दे रही हैं. इससे पहले ट्विंकल खन्ना ने एक और फोटो साझा की थी, जिसमें वह बोटिंग करती दिखाई दे रही थीं. इसके अलावा भी ट्विंकल खन्ना अपने ट्वीट के जरिए फैंस में मौजूदगी दर्ज करवाती हैं. फोटो और वीडियो साझा करने के अलावा एक्ट्रेस समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं.
Bhojpuri Cinema: काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ की ऐसी शरारात, बेरुखी से बोले- क्या...
A morning that began in Mumbai's humid armpit and ended here,halfway down a river, where everything was drenched and nothing dampened. #TheThreeMusketeerspic.twitter.com/D3HMGJmfVN
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 15, 2019
बता दें कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक ऑथर, स्तंभ लेखक और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. बॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेस ने फिल्म बरसारत के साथ अपना कदम रखा था, जिसके लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद वह करीब 16 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मी करियर से अलग उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में भी अपना हाथ आजमाया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...