
वाणी कपूर (Vaani Kapoor)
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अपनी अगली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) की शूटिंग पूरी कर ली. अभिषेक कपूर (काई पो चे!, रॉक ऑन!!, केदारनाथ) द्वारा निर्देशित, इस प्रगतिशील प्रेम कहानी में वाणी भारत में कंटेंट सिनेमा के पोस्टर ब्वॉय, आयुष्मान खुराना के अपोजिट काम कर रही हैं. वाणी आयुष्मान के होम टाउन, चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. वो यह प्रोजेक्ट करने के बाद एक परफॉर्मर के रूप में खुद को ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना ने बेटे विराजवीर के बर्थडे पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- तुम में मैं खुद को देखता हूं...
कपिल के शो पर वरुण धवन का खुलासा, सारा को लेकर कार्तिक, आयुष्मान और विक्की ने दी थी चेतावनी- देखें Video
आयुष्मान खुराना के घर आया नया मेहमान, पत्नी ताहिरा कश्यप ने फोटो शेयर कर लिखा- प्लीज Welcome करें
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने कहा, ठचंडीगढ़ करे आशिकी मेरे लिए केवल एक शब्द यानि खुशी है. मैं अभिषेक कपूर को धन्यवाद देती हूं, कि उन्होंने मानवी के रूप में मुझमें भरोसा किया. एक कलाकार के रूप में हमने अनेक भूमिकाएं व तैयारी की हैं, लेकिन यह मैंने पूरे दिल से किया और काफी कड़ी मेहनत की.''
वाणी कपूर ने कहा कि इस फिल्म में मेरा पुराने अनुभव काम किया है. अभिषेक और आयुष्मान जैसे क्रिएटिव जीनियस के साथ काम करना सौभाग्य होता है. यह मूवी पूरी करने का अनुभव खट्टा-मीठा था. इसलिए इसने मुझे कई यादें व अनुभव दिए, जो मुझे हमेशा याद रहेंगे. मैं यह फिल्म दर्शकों तक पहुंचने का इंतजार कर रही हूं.'