
सनी लियोन को आपने कई अंदाज में देखा है. कभी एक्टिंग करते हुए तो कभी डांस करते हुए. लेकिन आज जिस रूप में हम आपको सनी लियोन दिखाने वाले हैं, उन्हें शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. बॉलीवुड की यह नई लैला ने चहरे पर लेप लगाए अपना यह फोटो इस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और इसे देख उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल यह सनी लियोन का कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं है, बल्कि यह सनी के नए प्रोजेक्ट के लिए उनके तैयारी है. सनी ने एक नहीं बल्कि इस मास्क के साथ अपने 2 फोटो पोस्ट किए हैं. उनके यह फोटो उनके आने वाले नए प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं, जिसे उन्होंने खुद 'अमेजिंग प्रोजेक्ट' कहा है. हम दावा करते हैं कि आपके लिए भी सनी को पहचानना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: सनी लियोन जब मिलने पहुंचीं अपनी सास से तो हो गया यह हादसा
यह भी पढ़ें: आर्ट गैलरी की मालकिन बनीं सनी लियोन, इस एक्टर ने पेंटिग बनाकर चौंकाया!
सनी के इस फोटो को अभी तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और उनके फैन्स बार-बार उनके इस नए अंदाज के बारे में जानना चाहते हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या यह सच में सनी लियोन ही हैं. हालांकि सनी ने अपने फैन्स के कई बार पूछने पर भी यह खुलासा नहीं किया है कि आखिर वह किस प्रोजेक्ट के लिए यह प्रोस्थेटिक मेकअप की तकनीक अपना रही हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के भाई अरबाज खान से इश्क फरमा रही हैं सनी लियोन!
बता दें कि सनी जल्द ही अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आने वाली हैं. राजीव वालिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी; इस फिल्म में अपने किरदार पर बात करते हुए सनी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म में आपको सनी लियाने का काफी अलग अंदाज देखने को मिलेगा. इससे पहले आपने सनी लियोन को इस तरह से शायद कभी नहीं देखा होगा.
VIDEO: फिल्म रिव्यू: 'लखनऊ सेंट्रल' का विषय है दमदार लेकिन फिल्म है औसत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...