First Kiss के कोरियोग्राफर अतुल जिंदल ने दिया इंटरव्यू, यो यो हनी सिंह के साथ काम करने को लेकर कही ये बात

'फर्स्ट किस' के कोरियोग्राफर अतुल जिंदल (Atul Big Dance) उर्फ अतुल बिग डांस ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया.

First Kiss के कोरियोग्राफर अतुल जिंदल ने दिया इंटरव्यू, यो यो हनी सिंह के साथ काम करने को लेकर कही ये बात

First Kiss के कोरियोग्राफर अतुल जिंदल (Atul Jindal) ने दिया इंटरव्यू

खास बातें

  • अतुल जिंदल ने एनडीटीवी से की खास बातचीत
  • 'फर्स्ट किस' को अतुल ने किया कोरियोग्राफर
  • इंटरव्यू में कही ये बात
नई दिल्ली:

पंजाब और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया सॉन्ग 'फर्स्ट किस(First Kiss Song Out)' रिलीज हो चुका है. गाने को फैन्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यो यो हनी सिंह और इप्सिता के इस गाने को अब तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'फर्स्ट किस' गाना जहां लोगों की जुवान पर चढ़ गया है, वहीं, इसकी कोरियोग्राफी भी फैन्स का दिल जीत रही है. हाल ही में 'फर्स्ट किस' के कोरियोग्राफर अतुल जिंदल (Atul Big Dance) उर्फ अतुल बिग डांसने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया.

अतुल जिंदल (Atul Jindal Choreographer) ने यो यो हनी सिंह के साथ 'फर्स्ट किस' में अपने एक्सपीरियंस को लेकर कहा, "यो यो (Yo Yo Honey Singh) के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है. उनके साथ मेरा एक लंबा रिश्ता है, हमने अपना पहला सॉन्ग 'ब्लू आइस(Blue Eyes Song)' एक साथ किया था. अब तक मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है, उन सब में, वह सबसे ज्यादा बुद्धिमान म्युजिशियन और अर्टिस्ट हैं. गानों को लेकर उनका नजरिया काफी अनोखा है, क्योंकि वह अपने ऑडियंस की नब्ज को पहचानते हैं. तो उनको कोरियोग्राफ करना काफी मजेदार लगता है क्योंकि वह पहले ऐसे आर्टिस्ट हैं, जो नियमों को तोड़कर दूसरी चीजें भी ट्राई करते हैं. तो इससे मुझे ज्यादा ताकत मिलती है कि मैं दूसरे स्टाइल्स को एक्सप्लोर कर सकूं. इस बार मैंने गाने के लिए एक नहीं बल्कि दो हुक स्टेप बनाए हैं."

अतुल (Atul Big Dance) बिग डांस से जब पूछा गया कि आपने यो यो हनी सिंह को पहले भी कोरियोग्राफ किया है, तो कोरोना महामारी के दौरान यह करना कितना चैलेजिंग रहा? तो इस पर अतुल बोले, "हम सबको पता है कि 2020 काफी चैलेजिंग रहा है. हमें यह गाना फरवरी में शूट करना था. लेकिन कोविड की वजह से उसे पोस्टपोन कर दिया गया. क्योंकि कोरोना की वजह से हम बाहर नहीं जा सकते थे तो हमने इप्सिता का वर्चुअली डांस सिखाया. हालांकि, ऐसा करने में हमें काफी कठिनाई हुई, लेकिन हमने काफी मेहनत की थी."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने अपकमिंग प्रौजेक्ट्स को लेकर अतुल (Atul Jindal) ने कहा कि वह एक बार फिर से यो यो हनी सिंह के साथ उनके अपकमिंग सॉन्ग 'सैंया जी (Saiyan Ji)' को कोरियोग्राफ करेंगे. अतुल ने कहा, "मैं वर्चुअल डांस ऐप पर भी काम कर रहा हूं. जो ऑनलाइन डांस ट्रेनिंग के एक्सपीरियंस को एक अलग लेवल पर लेकर जाएगी."