NEWS FLASH : केंद्र सरकार ने करुणानिधि का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : केंद्र सरकार ने करुणानिधि का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया

उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ आज सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे. केएम जोसेफ के साथ-साथ दो और न्यायाधीश जस्टिस इंदिरा बनर्जी, विनीत सरन भी शपथ लेंगे. सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत तीनों न्यायाधीशों का शपथग्रहण केंद्र द्वारा अधिसूचित वरिष्ठता क्रम के मुताबिक होने की संभावना है. वहीं, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोग आज पूरे देश में एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 07, 2018 22:05 (IST)
करुणानिधि के निधन के चलते कल दिल्ली, सभी राज्यों की राजधानियों और पूरे तमिलनाडु में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधे झुके रहेंगे: केंद्रीय गृह मंत्रालय
Aug 07, 2018 22:04 (IST)
केंद्र सरकार ने करुणानिधि का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया.
Aug 07, 2018 21:44 (IST)
देवरिया शेल्टर होम मामले की होगी सीबीआई जांच, सीएम योगी ने की सिफारिश.
Aug 07, 2018 21:28 (IST)
कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के निधन के बाद राज्य में एक दिन का शोक घोषित किया.
Aug 07, 2018 21:19 (IST)
चेन्नई के कावेरी अस्पताल से एम्बुलेंस में निकला करुणानिधि का पार्थिव शरीर, पूर्व सीएम के गोविंदपुरम स्थित आवास ले जाया जाएगा.
Aug 07, 2018 20:56 (IST)
Aug 07, 2018 20:29 (IST)
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट किया, 'श्री एम करुणानिधि के बारे में सुनकर दुख हुआ. कलइनार के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.'
Aug 07, 2018 20:07 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'तमिल लोगों के प्रिय कलइनार 60 साल से ज़्यादा समय तक तमिल राजनीति के मंच पर एक विशाल हस्ती बने रहे.उनके निधन से भारत ने अपना महान सपूत खो दिया है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उन लाखों परिवारों के साथ हैं जो अपने प्रिय नेता के जाने से दुखी हैं.'
Aug 07, 2018 19:33 (IST)
करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चेन्नई जाएंगे.
Aug 07, 2018 19:15 (IST)
आज मैंने अपना 'कलाईनार' को खो दिया है. यह एक ऐसे शख्‍स थें जिन्‍हें मैं कभी नहीं भूल सकता. आज मेरे जीवन का काला दिन है : रजनीकांत.
Aug 07, 2018 18:29 (IST)
करुणानिधि की हालत बेहद गंभीर होने की खबर के बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी चेन्नई रवाना.
Aug 07, 2018 17:18 (IST)
पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जिले में ब्रजेश ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे ओल्ड एज होम पर छापा मारा. ब्रजेश ठाकुर मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड का मुख्य आरोपी है. 
Aug 07, 2018 17:18 (IST)
पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जिले में ब्रजेश ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे ओल्ड एज होम पर छापा मारा. ब्रजेश ठाकुर मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड का मुख्य आरोपी है. 
Aug 07, 2018 16:51 (IST)
DMK चीफ करुणानिधि की हालत बेहद गंभीर और अस्थिर है. चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है.
Aug 07, 2018 16:17 (IST)
NDTV के स्टिंग ऑपरेशन के बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि आरोपियों को NSA के तहत गिरफ्तार करना चाहिए. ऐसे लोगों को मौत की सजा मिलनी चाहिए. 
Aug 07, 2018 16:15 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) में महिलाओं की अनदेखी किए जाने संबंधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है, "भारत की रक्षामंत्री महिला हैं, विदेशमंत्री महिला हैं, तथा लोकसभा स्पीकर भी महिला हैं... महिलाओं का सिर्फ इसलिए असम्मान करना, क्योंकि वे BJP या RSS से जुड़ी हैं, यह दिखाता है कि राहुल गांधी किस स्तर तक गिर सकते हैं..."

Aug 07, 2018 15:54 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी.
Aug 07, 2018 15:47 (IST)
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड : काम में कोताही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह सस्पेंड किया गया.
Aug 07, 2018 15:24 (IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी (SP) नेता अखिलेश यादव ने देवरिया शेल्टर होम कांड पर कहा है, "जो भी बेटियों के साथ हुआ, उससे दिल दहलता है... उन दोषियों की, जो शेल्टर होम का लाइसेंस रद्द होने के बाद भी उसकी मदद करने के लिए भागदौड़ कर रहे थे, पोल खुलनी चाहिए... जिलाधिकारी को बदल देने से कुछ नहीं होगा, इससे न्याय नहीं मिलेगा..."

Aug 07, 2018 15:07 (IST)
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, MLA LAD फंड चार करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये सालाना किया गया
Aug 07, 2018 15:06 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
Aug 07, 2018 14:59 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के आरोपियों में से एक की पत्नी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, क्योंकि उक्त महिला ने कुछ नाबालिग पीड़िताओं की पहचान और नाम सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर मौजूद अपने एकाउंट पर उजागर कर दिए थे.

Aug 07, 2018 14:50 (IST)
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए NCP नेता वंदना चव्हाण हो सकती हैं विपक्ष की साझा प्रत्याशी.
Aug 07, 2018 14:44 (IST)
असम में कराए गए NRC के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने NRC समन्वयक प्रतीक हजेला तथा भारत के रजिस्ट्रार जनरल को चेतावनी देते हुए कहा, "आप अदालत की अवमानना के दोषी हैं..." कोर्ट ने सवाल किया कि हजेला और रजिस्ट्रार जनरल ने असम में NRC के तौरतरीकों से जुड़ा कोई भी बयान मीडिया को क्यों दिया, जबकि उस वक्त तक कोर्ट को कोई भी सूचना नहीं दी गई थी.

Aug 07, 2018 14:21 (IST)
NIA ने सोमवार को बेंगलुरू से जमात-उल-मुदाहिदीन के बांग्लादेशी नेता जहीदुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है. उसके घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा विस्फोटकों के अवशेष बरामद हुए हैं. जहीदुल इस्लाम को पांच दिन के ट्रांज़िट रिमांड पर भेज दिया गया है.

Aug 07, 2018 14:15 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के मेजर तथा तीन सैनिकों के शहीद होने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "हमारे जितने जवान पिछले चार साल में शहीद हुए हैं, उतने पिछले 50 साल में भी नहीं हुए..."

Aug 07, 2018 13:07 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मुज़फ़्फ़रपुर में ही बने एक अन्य शेल्टर होम से लापता हुईं 11 महिलाओं में से एक पुलिस को मिल गई है.

Aug 07, 2018 13:04 (IST)
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए NDA प्रत्याशी को लेकर शिरोमणि अकाली दल की बैठक के बाद पार्टी नेता सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा, "हमें प्रत्याशी से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि JDU भी मित्र हैं, लेकिन पहले उन्होंने हमारे प्रत्याशी नरेश गुजराल से तैयार रहने के लिए कहा, और जब वह तैयार हो रहे थे, अचानक उन्होंने बिना हमें बताए JDU के प्रत्याशी को नॉमिनेट कर दिया..."

Aug 07, 2018 12:59 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड में सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम को लताड़ लगाई, और पूछा - राज्य में शेल्टर होम को पैसा कौन दे रहा है...?

Aug 07, 2018 12:58 (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है, "हमने पहचान कर ली है... बेंगलुरू में बांग्लादेशी हैं, और हम उन्हें वापस भेज रहे हैं... हमने 100 अफ्रीकी नागरिकों की भी पहचान की है, जिनका वीसा खत्म हो चुका है, हम उन्हें भी वापस भेज रहे हैं... हम किसी को उचित कागज़ात के बिना बेंगलुरू में नहीं रहने देंगे..."

Aug 07, 2018 12:56 (IST)
उत्तरी कश्मीर के गुरेज़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के मेजर तथा तीन सैनिकों के बारे में जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा है, "अगर अपने शहीद हो गए हैं, तो हमें देखना होगा कि इसका मुकाबला हमें करना ही होगा... अगर पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे ताल्लुकात रखना चाहता है, तो ज़रूरी है कि घुसपैठ रुके..."

Aug 07, 2018 12:41 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सहीराम पहलवान की सज़ा पर सुनवाई स्थगित कर दी है. तुगलकाबाद से MLA सहीराम को सितंबर, 2016 में एक व्यक्ति पर हमला करने के लिए दोषी करार दिया गया था, और अब उनकी सज़ा पर बहस 17 अगस्त को होगी.

Aug 07, 2018 12:37 (IST)
इशरत जहां एनकाउंटर केस में CBI की विशेष अदालत ने पूर्व पुलिस अधिकारियों डीजी वंज़ारा और एनके अमीन की आरोपमुक्त किए जाने की अपील खारिज की.

Aug 07, 2018 12:27 (IST)
कठुआ रेप और हत्या मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तालिब हुसैन को कथित रूप से पुलिस द्वारा दी गई यातना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें त्वरित सुनवाई की मांग की गई है. याचिकाकर्ता का दावा है कि कठुआ मामले की पीड़िता के परिजनों की मदद करने के दौरान पुलिस कथित रूप से उसे अपने साथ ले गई थी, और इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि फिलहाल वह कहां है.

Aug 07, 2018 12:21 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि पार्टी देशभर में 15 से 31 अगस्त तक 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' मनाएगी, जिसके तहत हम लोग देश के हर हिस्से में जाएंगे, और लोगों को उन फैसलों की जानकारी देंगे, जो हमने समाज कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए किए हैं. अगले साल से BJP हर साल 1 से 9 अगस्त तक 'सामाजिक न्याय सप्ताह' मनाएगी.

Aug 07, 2018 11:55 (IST)
वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में दोषी करार दिए गए अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की परोल अर्ज़ी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया है. अबू सलेम ने शादी करने के लिए 45 दिन के परोल की अर्ज़ी दी थी.

Aug 07, 2018 11:50 (IST)
हापुड़ लिंचिंग मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पीड़ित समयुद्दीन ने एक याचिका दायर कर आरोपियों की ज़मानत रद्द करने तथा लिंचिंग केस का ट्रायल उत्तर प्रदेश से बाहर करवाने की मांग की है.
Aug 07, 2018 11:45 (IST)
कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश रोकने की कार्रवाई में भारतीय सेना का मेजर, तीन सैनिक शहीद : रिपोर्ट
Aug 07, 2018 11:43 (IST)
केरल के मुनम्बम में मछुआरों की एक नौका समुद्र में जहाज़ से टकरा गई, जिसमें तीन मछुआरों की मौत हो गई है. नौका में 15 मछुआरे सवार थे.

Aug 07, 2018 11:39 (IST)
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के खैरा गांव में एक स्कूल बस के तालाब में गिर जाने से कम से कम 20 बच्चे ज़ख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हादसे के वक्त बस में 45 बच्चे सवार थे. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Aug 07, 2018 11:36 (IST)
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए NDA प्रत्याशी को लेकर शिरोमणि अकाली दल की नाराज़गी की ख़बरों को खारिज करते हुए अकाली नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा है, "ऐसा कुछ भी नहीं है... हम NDA से अलग नहीं हैं... न हमने हमारा प्रत्याशी बनाए जाने का अनुरोध किया था, न BJP से हमारी कोई असहमति हुई है, ये सभी अफवाहें हैं..."

Aug 07, 2018 11:25 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एम करुणानिधि के समर्थक चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं, जहां वह भर्ती हैं. अस्पताल ने सोमवार को करुणानिधि की हालत बिगड़ने की जानकारी दी थी.

Aug 07, 2018 11:23 (IST)
देवरिया शेल्टर होम कांड को लेकर की जा रही आलोचना पर उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि वही पार्टियां इस मुद्दे को राजनैतिक रंग दे रही हैं, जिनके कार्यकाल में ये शेल्टर होम पनपे थे.

Aug 07, 2018 11:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में सुकमा के चिंतलनार थानाक्षेत्र में हुए IED ब्लास्ट में एक सुरक्षाकर्मी के ज़ख्मी होने का समाचार है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Aug 07, 2018 10:58 (IST)
15 से 30 अगस्त तक देशभर में सामाजिक न्याय पर्व मनाएगी BJP, संसदीय दल की बैठक में लिया गया फैसला
Aug 07, 2018 10:57 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड और देवरिया शेल्टर होम कांड को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

Aug 07, 2018 10:56 (IST)
जस्टिस केएम जोसेफ के मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है, "इस सरकार ने संदेश दिया है कि अगर कोई जज उनके पक्ष में फैसला नहीं सुनाता है, तो उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा... मेरा मानना है कि यह दिन भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में 'काले दिन' के रूप में देखा जाएगा... यह सरकार की ज़िद है..."

Aug 07, 2018 10:49 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है, "हमें उम्मीद है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार की रोकथाम) संशोधन बिल, 2018, जो लोकसभा में पारित हो चुका है, राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा... हालांकि विधेयक को देर से लाया गया, लेकिन हम इसका स्वागत करते हैं..."


Aug 07, 2018 10:31 (IST)
हरियाणा में भी अवैध प्रवासियों के संदर्भ में नागरिकों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा या नहीं, इस सवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है, "यह निर्णय केंद्रीय स्तर पर लिया जाएगा... और फिर यदि अथवा जब भी राज्यों को निर्देश दिए जाएंगे, हम कार्रवाई करेंगे... वैसे, इस तरह का रजिस्ट्रेशन राष्ट्रीय स्तर पर भी होना चाहिए..."

Aug 07, 2018 10:23 (IST)
एयरसेल मैक्सिस केस : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम तथा उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम को CBI तथा ED से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत 8 अक्टूबर तक बढ़ाई.

Aug 07, 2018 10:18 (IST)
वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में दोषी करार दिए गए अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की परोल अर्ज़ी पर बॉम्बे हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी. अबू सलेम ने शादी करने के लिए 45 दिन के परोल की अर्ज़ी दी है.

Aug 07, 2018 10:09 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शिरकत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया, केसी वेणुगोपाल व रंजीत रंजन सहित अन्य पार्टी नेता पहुंचे.

Aug 07, 2018 10:05 (IST)
सेंसेक्‍स में तेजी बरकरार, सेंसेक्‍स 37,870 पर खुला, निफ्टी भी 11,428 के पार
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में आज भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुझान दिखा. सेंसेक्स 37,849.21 अंक और निफ्टी भी 11,423.15 अंक के स्तर पर खुला. बाजार में ये तेजी बनी रही और सेंसेक्‍स  37,876.87 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में भी ये तेजी बनी रही और वह 11428.95 पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स में वेदांता, एशियन पेंटेंस, कोल इंडिया, सन फॉर्मो और महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखी गई.
Aug 07, 2018 09:26 (IST)
रोड सेफ्टी और ट्रांसपोर्ट बिल के खिलाफ हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आज एक दिन की हड़ताल पर
Aug 07, 2018 07:56 (IST)
महाराष्ट्र के 17 लाख सरकारी कर्मचारी 7वां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर आज से 3 दिन की हड़ताल पर

महाराष्ट्र के 17 लाख सरकारी कर्मचारी 7वां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर आज से 3 दिन की हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल में अधिकारी शामिल नही हैं.  इस बीच राज्य सरकार ने पिछले 14 महीने का बकाया महंगाई भत्ता देने की घोषणा के साथ जनवरी 2019 तक केंद्र द्वारा निर्धारित वेतन लागू करने का आश्वासन दिया है. वहीं कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक सेवा कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. 
Aug 07, 2018 00:55 (IST)
उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ आज सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे. केएम जोसेफ के साथ-साथ दो और न्यायाधीश जस्टिस इंदिरा बनर्जी, विनीत सरन भी शपथ लेंगे.