News Flash: सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्‍यक्ष बनाया गया, CWC की बैठक में हुआ फैसला

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही उहापोह की स्थिति आज खत्म हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर शनिवार को निर्णय होगा.

News Flash: सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्‍यक्ष बनाया गया, CWC की बैठक में हुआ फैसला

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही उहापोह की स्थिति आज खत्म हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर शनिवार को निर्णय होगा. सोनिया गांधी के आवास पर मुलाकात के बाद सूत्रों का कहना है कि मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में दो दशकों में पहली बार गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को पार्टी की कमान मिल सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन मसले पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने सभी पार्टियों के संग बैठक के लिए बुलाया है. एसबीआई बैंक ग्राहकों के लिए शनिवार से खुशखबरी है. एसबीआई होम लोन लेने वालों को आज से कम ईएमआई चुकानी होगी.

Aug 10, 2019 22:27 (IST)
CWC की बैठक से बाहर आकर बोले राहुल गांधी, 'जम्‍मू कश्‍मीर में हालात बेहद खराब, सरकार को पूरी पारदर्शिता के साथ बताना चाहिए कि वहां के हालात कैसे हैं.'
Aug 10, 2019 20:37 (IST)
CWC के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचीं, राहुल गांधी का हो रहा है इंतजार.

Aug 10, 2019 19:04 (IST)
जम्मू कश्मीर से 20 बंदियों को यहां बरेली जिला कारागार में लाया गया है। इन लोगों को वायुसेना के एक विमान से लाया गया.
Aug 10, 2019 18:53 (IST)
मुम्बई सहित पूरे देश मे अंतरराष्ट्रीय अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया है. कुल 7 लोग पकड़े गए हैं. 513 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. अभी तक 37 करोड़ के करीब देश के पैसे का नुकसान हुआ है. सभी कॉल फर्जी दस्तावेजों पर लिया गये हैं.

Aug 10, 2019 18:47 (IST)
थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों को लेकर पाकिस्तान से भारत पहुंची: अधिकारियों ने दी जानकारी.

Aug 10, 2019 18:19 (IST)
विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो पायलटों को शनिवार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया. उन्हें विमान को मुंबई हवाईअड्डे पर सही ढंग से नहीं उतारने पर निलंबित किया गया है.

Aug 10, 2019 17:25 (IST)
केरल : कल अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे राहुल गांधी. इलाके में भारी बारिश के कारण यह जिला बाढ़ की चपेट में है.

Aug 10, 2019 17:23 (IST)
केरल : भारी बारिश के बाद वायनाड में पानी में डूबे घर.

Aug 10, 2019 17:16 (IST)
अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पत्रकारों के कामकाज पर लगी पाबंदी हटाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल.
Aug 10, 2019 13:18 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की

Aug 10, 2019 13:02 (IST)
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रहे संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर बीजेपी में हुए शामिल
Aug 10, 2019 11:57 (IST)
राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड रविवार को जाएंगे
Aug 10, 2019 11:43 (IST)

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ आज बीजेपी में शामिल होंगे
Aug 10, 2019 11:43 (IST)

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ आज बीजेपी में शामिल होंगे
Aug 10, 2019 11:43 (IST)

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ आज बीजेपी में शामिल होंगे
Aug 10, 2019 11:40 (IST)
नया अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू
Aug 10, 2019 08:38 (IST)
अरुण जेटली की हालत स्थिर है और उन पर इलाज का असर हो रहा है : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू
Aug 10, 2019 08:14 (IST)
गुजरात के नाडियाड में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत
Aug 10, 2019 07:51 (IST)
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आज जम्मू में स्कूल खुले
Aug 10, 2019 01:38 (IST)
जम्मू कश्मीर के वकील शोएब आलम ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमना को बताया कि राज्य में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और 15 अगस्त तक छात्रों को देश के कॉलेजों में दाखिले लेने हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 144 और हालत को देखते हुए ये संभव नहीं है और ये छात्र जम्मू-कश्मीर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इसलिए सुप्रीम कोर्ट जम्मू कश्मीर के छात्रों के भविष्य को देखते हुए ये समय 15 सितंबर तक बढा दें. कोर्ट सुनवाई के लिए सहमति जताते हुए 13 अगस्त को सुनवाई तय की है.