NEWS FLASH : हिंदी निश्चित रूप से एक खूबसूरत भाषा है लेकिन यह गलत है कि यह राष्‍ट्र भाषा है : राज ठाकरे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : हिंदी निश्चित रूप से एक खूबसूरत भाषा है लेकिन यह गलत है कि यह राष्‍ट्र भाषा है : राज ठाकरे

सुनील अरोड़ा रविवार को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया है वह ओपी रावत का स्थान लेंगे. रावत का कार्यकाल एक दिसंबर को समाप्त हो गया. अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. वहीं पीएम मोदी अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन में शिरकत के बाद आज देश वापस लौटेंगे. विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीएसपी प्रमुख मायावती आज राजस्थान के जालौर और गंगानगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. हॉकी वर्ल्ड कप में आज भारत और बेल्जियम के बीच मुकाबला होगा. इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं.  इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Dec 02, 2018 21:11 (IST)
हर पार्टी कहती है कि वो सरकार बना रही है लेकिन मैं पिछले एक साल में पूरे राज्‍य में गया हूं और मतदान के दिन तक यानी 28 नवंबर तक जो मैंने देखा है, कांग्रेस मध्‍य प्रदेश में 126-132 सीटें जीत रही है, राज्‍य में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी : दिग्विजय सिंह

Dec 02, 2018 21:09 (IST)
छत्तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार पर बोले बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल, 'हम इस पर निर्णय नहीं ले सकते. केंद्रीय नेतृत्‍व इसपर फैसला लेगा. जो भी निर्णय होगा वो माना जाएगा.

Dec 02, 2018 20:03 (IST)
Hockey World Cup 2018 India vs Belgium: हरमनप्रीत सिंह के गोल से भारत ने बेल्जियम के खिलाफ की 1-1 से बराबरी
Dec 02, 2018 19:36 (IST)
हिंदी निश्चित रूप से एक खूबसूरत भाषा है लेकिन यह गलत है कि यह राष्‍ट्र भाषा है. राष्‍ट्र भाषा को लेकर कभी भी कोई निर्णय नहीं लिया गया. जैसे हिंदी है वैसे ही मराठी, तमिल, गुजारी व सभी भारतीय भाषाएं हैं : राज ठाकरे

Dec 02, 2018 19:30 (IST)
तेलंगाना के मलकागिरी में रोड शो करते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह...

Dec 02, 2018 19:15 (IST)
Hockey World Cup 2018 India vs Belgium: बेल्जियम ने बनाई भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त
Dec 02, 2018 18:43 (IST)
मध्‍य प्रदेश : भोपाल गैस त्रासदी की 34वीं बरसी के मौके पर पीड़ितों को लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Dec 02, 2018 16:43 (IST)
अमेरिका और भारत की सेना तीन दिसंबर से करेगी सैन्य अभ्यास

भारत और अमेरिका की वायुसेनाएं सोमवार से 12 दिन का सैन्य अभ्यास पश्चिम बंगाल के कलैइकुंडा और पानागढ़ वायुसेना ठिकाने में करेंगी. इस सैन्य अभ्यास का लक्ष्य संचालनात्मक समन्वय बढ़ाना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 
Dec 02, 2018 16:09 (IST)
राजस्‍थान के झालावाड़ में मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू खालिस्‍तानियों के साथ तस्‍वीरें खिंचवा कर गर्व महसूस करते हैं. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, राहुल और सोनिया गांधी को शर्म आनी चाहिए. क्‍या यही आपका राष्‍ट्रवाद है?'

Dec 02, 2018 16:06 (IST)
नेशनल कॉन्‍फ्रेंस उन सभी रास्‍तों पर चलने को तैयार है जो भारत-पाकिस्‍तान की दोस्‍ती की ओर जाते हैं. मैं मानता हूं कि दोनों देशों की दोस्‍ती जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है. जिस दिन दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की शुरुआत हुई, कश्‍मीर का मसला खुद ब खुद हल हो जाएगा.

Dec 02, 2018 15:34 (IST)
संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष की बैठक 10 दिसंबर को होगी
Dec 02, 2018 15:08 (IST)
अगर बीजेपी तेलंगाना में सत्ता में आई तो ओवैसी को वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे निजाम को हैदराबाद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था : योगी आदित्यनाथ
Dec 02, 2018 13:50 (IST)
बिहार की राजधानी पटना में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल
Dec 02, 2018 13:43 (IST)
नवजोत जी ने बार-बार कहा है कि कैप्टन साहेब उनके पिता के समान हैं : नवजोत कौर सिद्धू

सिद्धू की पत्नी ने कहा, हमने पहले ही साफ कर दिया है कि कैप्टन साहेब का सम्मान और आदर सबसे ऊपर है. सिद्धू का बयान पूरा पढ़ा जाना चाहिए.
Dec 02, 2018 12:29 (IST)
नवजोत सिंह सिद्धू अपने ही सीएम पर निशाना साध रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं : मंजीत सिंह जीके

 अकाली दल के नेता मंजीत सिंह जीके ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कभी नहीं समझ सका, कभी वह मोदी जी की तारीफ करते हैं, अब वह उन पर हमला करते हैं. कभी वह सोनिया जी को इटैलियन मम्मी कहते थे आज वह उनके पैर छूते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू अपने ही सीएम पर निशाना साध रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
Dec 02, 2018 11:08 (IST)
सुनील अरोड़ा ने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के पद की जिम्मेदारी संभाली
Dec 02, 2018 11:04 (IST)
दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में जली हालत में एक शव घर के बाथरूम से मिला, पुलिस मौके पर

दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में एक शव बाथरुम में जली हालत में मिला है. मृतक की उम्र 48 साल के आसपास है. बताया जा रहा है की शख्स तीसरी मंजिल पर अकेला किराए पर रहता था.
Dec 02, 2018 10:56 (IST)
दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में जली हालत में एक शव घर के बाथरूम से मिला, पुलिस मौके पर

दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में एक शव बाथरुम में जली हालत में मिला है. मृतक की उम्र 48 साल के आसपास है. बताया जा रहा है की शख्स तीसरी मंजिल पर अकेला किराए पर रहता था.
Dec 02, 2018 10:29 (IST)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार रात दर्ज किया गया शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान

श्रीनगर शहर में बीती रात मौसम की सर्वाधिक ठंडी रात रही, यहां का तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के तापमान में और अधिक गिरावट होने का अनुमान जताया है. 
Dec 02, 2018 09:49 (IST)
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से मानहानि का नोटिस, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मैं चोरों की धमकी से डरने वाला नहीं हूं
Dec 02, 2018 08:53 (IST)
विलय के विरोध में इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से 26 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा वेतन संशोधन 6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी करने की पेशकश के एक दिन बाद युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने बैंकों के विलय और वेतन संशोधन की मांग को लेकर 26 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. यूएफबीयू बैंकिंग क्षेत्र की नौ यूनियनों की कंसोर्टियम है और यह बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय का विरोध कर रही है. 
Dec 02, 2018 07:45 (IST)
सिलिगुरी के बाजार में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गई गाड़िया काम कर रही है. आग कपड़े की चार दुकानों में लगी है. घटना रविवार सुबह की है.

Dec 02, 2018 07:18 (IST)
G20 बैठक में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटने के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी. बता दें कि इस बैठक से इतर पीएम मोदी ने विश्व के शीर्ष देशों के साथ कई बैठकें की. खास तौर पर अमेरिका और जापान के साथ हुई उनकी बैठक सबसे बैठकों में से एक मानी जा रही है.

Dec 02, 2018 06:53 (IST)
नानूभाई सोलंकी पिछले साल नवंबर में मछली पकड़ने के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए. इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी कोस्ट गार्ड ने पकड़ कर कराची जेल भेज दिया था. इस साल सितंबर में ही कराची जेल में उनकी मौत हो गई थी. वह गुजरात के ऊना के रहने वाले थे.

Dec 02, 2018 01:41 (IST)
मध्य प्रदेश : खुरई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव समाप्त होने के 48 घंटे बाद ईवीएम मशीनों के सागर पहुंचने के मामले में नायब तहसीलदार राजेश मेहरा को निलंबित कर दिया गया है. राजेश मेहरा खुरई में बतौर सहायक रिटर्निंग आॅफिसर तैनात थे. एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव समाप्त होने के 48 घंटे बाद ईवीएम मशीनों के सागर पहुंचने की खबर आई थी. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने जमकर हंगामा किया था और ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. 
Dec 02, 2018 01:12 (IST)
अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन में शिरकत के बाद पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो गए हैं.
Dec 02, 2018 01:05 (IST)
सुनील अरोड़ा रविवार को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे. अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.