NEWS FLASH: रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सीतापुर जेल पहुंची

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

NEWS FLASH: रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सीतापुर जेल पहुंची

सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या मध्यस्थता रिपोर्ट पर सुनवाई होगी. मंदिर विवाद पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच आम सहमति बनाने के लिए अयोध्या मध्यस्थता पैनल को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था. अब पैनल ने एक सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट आज (शुक्रवार) को अपनी आगे की कार्यवाही तय करेगा. दूसरी तरफ उन्नाव मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी. सुप्रीम कोर्ट सड़क हादसे में घायल हुई उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स लाने पर भी कोई फैसला ले सकता है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें.

Aug 03, 2019 14:38 (IST)
रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सीतापुर जेल पहुंची
Aug 03, 2019 12:24 (IST)
छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली, ऑपरेशन अभी जारी
Aug 03, 2019 12:18 (IST)
जम्मू-कश्मीर : पूर्व सीएम और एनसीपी नेता उमर अब्दुल्ला आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलेंगे
Aug 03, 2019 10:39 (IST)
बीजेपी सांसदों के 'अभ्यास वर्ग' में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह, निर्मला सीतारमन, जगत प्रकाश नड्डा दो दिन पहुंचे
Aug 03, 2019 10:10 (IST)
महाराष्ट्र के पालघर में बारिश की वजह से स्कूल बंद करने का आदेश
Aug 03, 2019 09:56 (IST)
मुंबई और आसपास के इलाकों में खासकर थाने पालघर में आज तेज बारिश का अलर्ट
  • मुंबई के उपनगर में काफी देर से लगातार बारिश जारी है. 
  • नतीजा नालासोपारा वसई इलाकों में पानी का जलजमाव हो गया है. हालांकि अभी समुद्र में लो टाइड है. 
  • हाई टाइड दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है. 
  • मालाड मालवणी के निचले इलाकों में भी पानी जमा होना शुरू हो गया है. 
  • मुम्बई में लोकल ट्रेन और सड़क यातायात अभी सामान्य हैं.
Aug 03, 2019 09:52 (IST)
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास बने फ्लाईओवर से एक ट्रक नीचे गिरा, एक की मौत और 2 लोग घायल
Aug 03, 2019 09:32 (IST)
मुंबई के मलाड इलाके में भारी बारिश से कई जगहों में जल जमाव
Aug 03, 2019 08:12 (IST)
उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने का आदेश
Aug 02, 2019 23:48 (IST)
कश्‍मीर के नेताओं से मिले राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक, कहा - अफवाहों पर ध्‍यान न दें, शांति बनाए रखें.

Aug 02, 2019 23:19 (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ न की जाए.
Aug 02, 2019 20:24 (IST)
इंडोनेशिया : जावा के पास 7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
Aug 02, 2019 19:20 (IST)
समाजवादी पार्टी सांसद सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, उनका इस्तीफा राज्यसभा चेयरमैन ने मंजूर किया.
Aug 02, 2019 19:12 (IST)
बिहार : समस्‍तीपुर में बाढ़ के पानी में जलमग्‍न हुए कई मकान. स्‍थानीय लोगों ने कहा, 'बाढ़ के चलते हमें बहुत दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे पास न खाना है न पीने का पानी. हमें अभी तक सरकार की तरफ कोई सहायता नहीं मिली.'

Aug 02, 2019 19:07 (IST)
आईटीसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.69 प्रतिशत बढ़कर 3,436.51 करोड़ रुपये तथा शुद्ध बिक्री 6.69 प्रतिशत बढ़कर 12,532.31 करोड़ रुपये रही.
Aug 02, 2019 18:47 (IST)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय द्वारा विशिष्ट अनुदान के दर्जे के लिये दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, आईआईटी मद्रास, खड़गपुर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नाम की सिफारिश की, सूत्रों ने दी जानकारी.
Aug 02, 2019 18:37 (IST)
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर प्रतिदिन सुनवाई का उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य : आरएसएस

Aug 02, 2019 18:04 (IST)
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा अयोग्य घोषित, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने किया अयोग्य घोषित. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए अभियान चलाया था. कपिल मिश्रा उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक थे. कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे लेकिन मई 2017 में उनको मंत्री पद से हटा दिया गया था.

Aug 02, 2019 17:40 (IST)
सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच के लिये 20 अधिकारियों का अतिरिक्त विशेष दल गठित किया.
Aug 02, 2019 17:16 (IST)
पटना : बच्‍चा चोर होने के शक में भीड़ ने की एक शख्‍स की पिटाई. पुलिस ने कहा, 'जैसे ही हमें सूचना मिली हम घटनास्‍थल पर पहुंचे और उसे बचाया. उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है.'

Aug 02, 2019 17:13 (IST)
गुजरात : भारी बारिश के बाद बड़ोदरा की सड़कों पर भरा पानी.

Aug 02, 2019 16:57 (IST)
संसद ने पुराने पड़ चुके 58 अप्रचलित कानूनों को समाप्त करने के प्रावधान वाले एक अहम विधेयक को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी. इन कानूनों में कुछ कानून डेढ़ सौ साल से भी ज्यादा पुराने हैं.
Aug 02, 2019 16:47 (IST)
उत्तराखंड सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्यपाल का अनुमोदन मिलने के बाद उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है.
Aug 02, 2019 15:56 (IST)
आतंकी खतरे को देखते हुए सरकार ने अमरनाथ यात्रियों को तत्काल जम्मू-कश्मीर से वापस लौटने को कहा
Aug 02, 2019 14:24 (IST)
चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों ने श्रीनगर में कहा, "नियंत्रण रेखा पर हालात नियंत्रण में हैं, और शांतिपूर्ण हैं... पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें सफलतापूर्वक नाकाम की जा रही हैं..."

Aug 02, 2019 14:07 (IST)
अयोध्या मामले में मध्यस्थता के ज़रिये नहीं हो पाया कोई समझौता, सुनवाई 6 अगस्त से रोज़ाना होगी : सुप्रीम कोर्ट
Aug 02, 2019 13:47 (IST)
सुप्रीमकोर्ट ने जेपी इंफ्राटेक के खिलाफ दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई

  • अब दो हफ्ते तक इस मामले में यथास्थिति रहेगी. 
  • कोर्ट के इस आदेश का मतलब ये है कि अब संसद में किसी कम्पनी को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया संहिता में संशोधन बिल पास होने के बाद ही सुनवाई होगी.
  • केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया था कि संसद इस  संशोधन बिल पर चर्चा करने वाली है. ये बिल पास होने तक इस मामले की सुनवाई टाल दी जाय.  
  • NCLAT ने जेपी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरु करने की सिफारिश अपनी रिपोर्ट में की थी. 
Aug 02, 2019 12:59 (IST)
कानून के दुरुपयोग की बात सही नहीं है : अमित शाह
Aug 02, 2019 12:44 (IST)
UAPA बिल पर राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "NIA जांच में दोषसिद्धि दर सबसे ज़्यादा है..."
Aug 02, 2019 11:50 (IST)
उन्नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली नहीं लाया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, परिवार चाहता है इलाज लखनऊ में ही
Aug 02, 2019 11:18 (IST)
जम्मू-कश्मीर में बलों की तैनाती आंतरिक सुरक्षा स्थिति पर आधारित : गृह मंत्रालय

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती वहां की सुरक्षा की स्थिति और फेरबदल की जरूरत पर आधारित होती है, और ऐसी बातों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की जा सकती. मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी कहा कि केंद्रीय बलों की 100 कंपनियों (10,000 सैनिकों) को एक हफ्ते पहले यहां तैनात करने का आदेश दिया गया था और वे अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंचने की प्रक्रिया में हैं. इस आदेश से स्पष्ट तौर पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की अटकलें तेज हो गई थीं.
Aug 02, 2019 11:14 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया, "मैंने डॉक्टरों से मिलकर नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के कुछ प्रावधानों को लेकर उनकी गलतफहमियां दूर कीं... उन्हें समझाया है कि यह बिल सिर्फ देशहित में नहीं, डॉक्टरों और मरीजों के भी हित में हैं... उनसे हड़ताल खत्म करने की अपील की है..."

Aug 02, 2019 11:05 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की.

Aug 02, 2019 11:00 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, अब मजिस्ट्रेट भी आरोपी की रज़ामन्दी के बगैर उसकी आवाज़ के नमूने की रिकॉर्डिंग और पहले से रिकॉर्ड किए गए ऑडियो की जांच-पड़ताल का आदेश दे सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने अपने फैसले में पहली बार मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायिक अधिकारी को यह शक्तियां दी हैं.
Aug 02, 2019 10:48 (IST)
पलवल में 'गोरक्षा दल' के सदस्य की कथित रूप से गोतस्करों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा, "किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा... जब भी ऐसी कोई वारदात होती है, पुलिस तफ्तीश करती है, और ज़रूरी कार्रवाई करती है..."

Aug 02, 2019 10:33 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे फिसला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की जारी निकासी के बीच बैंकों एवं आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे फिसलकर 69.32 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Aug 02, 2019 10:28 (IST)
बिहार : छपरा में एक स्कूल की छत पर एक शख्स का शव पड़ा मिला है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.

Aug 02, 2019 10:27 (IST)
पेट्रोल के भाव लगातार दूसरे दिन घटे, डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घट गए, जबकि डीजल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.69 रुपये, 75.37 रुपये, 78.34 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बने रहे.
Aug 02, 2019 10:25 (IST)
सेंसेक्स 350 अंक लुढ़का, निफ्टी में 100 अंक से अधिक की गिरावट

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का गोता लगाते हुए 36,664.26 तक गिरा. निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला और 100 अंकों से ज्यादा लुढ़कर 10,869.80 पर आ गया.
Aug 02, 2019 10:20 (IST)
NDTV के रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार दिए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं की सूची में रवीश कुमार का स्वागत किया है.

Aug 02, 2019 10:12 (IST)
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) के. सुरेश ने उन्नाव रेप केस को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Aug 02, 2019 09:50 (IST)
विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने बैंकॉक में अमेरिकी विदेशमंत्री माइकल पॉम्पियो से मुलाकात के बाद कहा, "अमेरिकी विदेशमंत्री माइकल पॉम्पियो को साफ बता दिया है कि कश्मीर पर कोई भी वार्ता, अगर ज़रूरत पड़ती है, सिर्फ पाकिस्तान से होगी, औऱ वह भी सिर्फ द्विपक्षीय..."

Aug 02, 2019 09:41 (IST)
श्रीनगर : कश्मीर घाटी के मौजूदा हालात के मद्देनज़र सरकार ने वायुसेना तथा थलसेना को हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रखा है.

Aug 02, 2019 09:20 (IST)
अपडेट : शोपियान के पंडोशान गांव में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना के दो जवान ज़ख्मी हो गए हैं.

Aug 02, 2019 09:01 (IST)
देखें VIDEO: विदेशमंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने बैंकॉक में अमेरिकी विदेशमंत्री माइकल पॉम्पियो से मुलाकात की.

Aug 02, 2019 08:32 (IST)
NDTV के रवीश कुमार को मिला वर्ष 2019 का रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार

Aug 02, 2019 08:02 (IST)
कश्मीर के मुद्दे पर भारत की ओर से अमेरिका की मध्यस्थता की बात नकारने पर ट्रंप ने कहा- सब कुछ पीएम मोदी पर निर्भर
Aug 02, 2019 07:40 (IST)
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने शुक्रवार को बैंकॉक में यूनाइटेड स्टेट के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइकल पॉम्पिओ से मुलाकात की. आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक सहित कई बैठकों में भाग लेने के लिए जयशंकर थाईलैंड की राजधानी में हैं.
Aug 02, 2019 06:46 (IST)
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.
Aug 02, 2019 01:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट आज सड़क हादसे में घायल हुई उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स लाने पर भी कोई फैसला ले सकता है. 
Aug 02, 2019 01:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या मध्यस्थता रिपोर्ट पर सुनवाई होगी. मंदिर विवाद पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच आम सहमति बनाने के लिए अयोध्या मध्यस्थता पैनल को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था. अब पैनल ने एक सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट आज आगे की कार्यवाही तय करेगा.