NEWS FLASH: नृपेंद्र मिश्रा की जगह पी के सिन्हा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: नृपेंद्र मिश्रा की जगह पी के सिन्हा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 30, 2019 19:00 (IST)
एनआईए की विशेष अदालत ने 2014 के खगड़ागढ़ विस्फोट मामले में 19 दोषियों को छह से 10 साल की जेल की सजा सुनाई.
Aug 30, 2019 17:44 (IST)
नृपेंद्र मिश्रा की जगह पी के सिन्हा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे, दो हफ्ते तक मिश्रा को पीएम ने रहने को लिए कहा. सिन्हा को अभी ओएसडी पद पर नियुक्ति कर दिया गया.
Aug 30, 2019 17:42 (IST)
GDP की विकास दर में आई गिरावट, पहली तिमाही में यह 5 फीसदी रही. 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर पहुंची विकास दर, 6 साल में विकास दर का सबसे निचला स्‍तर. पिछले साल की पहली तिमाही में विकास दर 8 फीसदी थी.
Aug 30, 2019 17:05 (IST)
इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक के विलय से 8.08 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सार्वजनिक क्षेत्र का 7वां बड़ा बैंक बनेगा : वित्त मंत्री
Aug 30, 2019 16:55 (IST)
पश्चिम बंगाल (लिंचिंग रोकथाम) विधेयक, 2019 विधानसभा से पारित, इसमें पीट-पीट कर हत्या को संज्ञेय अपराध बनाया गया है.
Aug 30, 2019 16:54 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज बैंक धोखाधड़ी धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली की अदालत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की हिरासत की अवधि 4 दिनों के लिए बढ़ाई.
Aug 30, 2019 16:54 (IST)
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य अखिलेश रंजन ने पद से इस्ताफा देने की इच्छा जतायी, सरकार को पत्र लिखा : आधिकारिक सूत्र
Aug 30, 2019 16:34 (IST)
पंजाब नेशनल बैंक में होगा 2 बैंकों का विलय, यूनाइटेड बैंक और ओबीसी का होगा पीएनबी में विलय. केनरा और सिंडिकेट बैंक का भी आपस में विलय होगा. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी होगा विलय. इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का भी होगा विलय.
Aug 30, 2019 16:13 (IST)
हम बंगाल में पीट-पीट कर हत्या के खिलाफ कानून लाएंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया : ममता बनर्जी.
Aug 30, 2019 15:50 (IST)
आईएनएक्‍स मीडिया मामला : पी चिदंबरम को 2 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेजा गया, सीबीआई ने मांगी थी 5 दिन की रिमांड.

Aug 30, 2019 15:40 (IST)
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच ने गोवंडी इलाके से एक शख्स को 1,560 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत (लगभग) डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है.

Aug 30, 2019 15:24 (IST)
INX मीडिया केस : CBI ने फिर चिदम्बरम का पांच दिन का रिमांड मांगा
Aug 30, 2019 15:19 (IST)
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस के. मुरारी, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस एस.आर. भट, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस वी. रामसुब्रह्मण्यम तथा केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस एच. रॉय को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है.

Aug 30, 2019 15:05 (IST)
दिल्ली : INX मीडिया केस में सुनवाई के लिए कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ले जाया जा रहा है.

Aug 30, 2019 15:04 (IST)
बैंकों में धोखाधड़ी होने देने वाला 'गारंटर' कौन है : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले वित्तवर्ष के दौरान बैंक जालसाजी के मामले बढ़ने से जुड़ी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर वह 'गारंटर' कौन है, जो यह धोखाधड़ी होने दे रहा है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, "देश की सबसे बड़ी बैंकिंग संस्था RBI कह रही है कि सरकार की नाक के नीचे बैंक धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं... 2018-19 में यह चोरी और बढ़ गई... बैकों को 72,000 करोड़ रुपये का चूना लग चुका है, लेकिन वह गारंटर कौन है, जो इतनी बड़ी धोखाधड़ी होने दे रहा है...?"
Aug 30, 2019 14:50 (IST)
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में 4 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी.

Aug 30, 2019 14:39 (IST)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल के लिए राहत पैकेज की मांग की है. उन्होंने PM के एक ट्वीट के जवाब में लिखा, "प्रिय श्री मोदी, आपकी गुरुवयूर यात्रा के बाद एक भीषण बाढ़ भी केरल पहुंची थी, जिससे मौतें हुईं, विनाश हुआ... उस समय यात्रा करते, तो अच्छा रहता... केरल तकलीफ में है और अब तक राहत पैकेज का इंतज़ार कर रहा है, जैसे अन्य बाढ़ प्रभावित राज्यों को दिए गए हैं... यह उचित नहीं है..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, "व्यक्तिगत रूप से केरल भी मेरे लिए विशेष है... मुझे केरल की यात्रा के कई अवसर मिले हैं... जब लोगो ने मुझे बड़ी ज़िम्मेदारी देकर एक बार फिर आशीर्वाद दिया, मैं सबसे पहले गुरुवयूर श्रीकृष्ण मंदिर में गया..."

Aug 30, 2019 13:37 (IST)
तेलंगाना : खम्मम में चार साल पहले दर्ज किए गए धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट जारी कर दिया गया है.

Aug 30, 2019 13:35 (IST)
बिहार : गोपालगंज में गुरुवार को चीफ इंजीनियर के घर पर कथित रूप से ज़िन्दा जला डाले गए ठेकेदार रमाशंकर सिंह ने सिटी अस्पताल ले जाए जाते वक्त दम तोड़ दिया.

सर्कल ऑफिस गोपालगंज के विजय कुमार सिंह ने बताया, "ठेकेदार किसी इमारत के निर्माण से जुड़े लंबित भुगतान लेने इंजीनियर के पास गया था, जहां यह वारदात हुई... वारदात के बाद उसे सिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया था..."

Aug 30, 2019 13:30 (IST)
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह ने कहा, "BJP नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने FIR दर्ज करवाई थी... FIR में दर्ज शिकायत के मुताबिक, लड़की (कानून की विद्यार्थी) पांच करोड़ रुपये की मांग कर रही थी, और मीडिया ट्रायल की धमकी दे रही थी... उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी..."

Aug 30, 2019 13:25 (IST)
उत्तर प्रदेश के DGP ने बताया, "राजस्थान से लेकर आ रहे हैं..."
Aug 30, 2019 13:23 (IST)
कोर्ट ने कहा, "लड़की कहां है, पांच मिनट में बताइए... वह अभी कहां है, उसे कब तक पेश किया जा सकता है..."
Aug 30, 2019 13:21 (IST)
NDTV इंडिया के मुताबिक, BJP नेता चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली लड़की को अदालत में बुला सकता है सुप्रीम कोर्ट.
Aug 30, 2019 13:15 (IST)
पाकिस्तान : पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बज़दार ने ननकाना साहिब (लाहौर) मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जहां एक सिख ग्रंथी की बेटी को कथित रूप से अगवा कर उससे इस्लाम कबूल करवाया गया था.

Aug 30, 2019 13:00 (IST)
महाराष्ट्र : अतिरिक्त लोक अभियोजक (Additional Public Prosecutor) मंगेश अरोटे को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड में सौंप दिया गया है. मंगेश अरोटे को एन्टी-करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. मंगेश अरोटे पर एक ऐसे व्यापारी का पक्ष लेने के लिए उससे 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है, जिसके खिलाफ एक केस में वह लोक अभियोजक था.

Aug 30, 2019 12:54 (IST)
INLD नेता बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान के रोहतक में प्रवेश पर रोक बरकरार

NDTV संवाददाता के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्व विधायक और INLD नेता बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. रोहतक में बलबीर सिंह उर्फ बाली पहलवान के प्रवेश पर रोक बरकरार रहेगी.
Aug 30, 2019 12:50 (IST)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने देवरिया शेल्टर होम केस की जांच अपने हाथ में ले ली है. मां विद्यावंश महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा की कंचन लता त्रिपाठी तथा गिरिजा त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गैरकानूनी ढंग से चलाए जा रहे इस शेल्टर होम को पिछले साल अगस्त में सील कर दिया गया था, तथा 24 लड़कियों को बचाया गया था.

Aug 30, 2019 12:45 (IST)
मध्य प्रदेश के BJP मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को BJP द्वारा नोटिस दिए जाने की ख़बरों पर कहा, "प्रज्ञा ठाकुर को कोई नोटिस नहीं दिया है, ये ख़बरें गलत हैं..."

Aug 30, 2019 11:58 (IST)
BJP नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर के एस.एस. लॉ कॉलेज की लापता छात्रा राजस्थान में मिली.
Aug 30, 2019 11:32 (IST)
कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र एहतियाती तौर फिर लगे प्रतिबंध

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र एहतियाती तौर पर फिर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. CrPC की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं. लोगों से बाहर न जाने को कहा गया है और अवरोधक भी लगा दिए गए हैं.
Aug 30, 2019 11:29 (IST)
मध्य प्रदेश में दतिया के कांग्रेस नेता अशोक दांगी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है, "यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य की राजनीति से दूर रखा गया, तो वह (अशोक दांगी) 500 अन्य लोगों के साथ पार्टी से त्यागपत्र दे देंगे..."

Aug 30, 2019 11:25 (IST)
यमन में लड़ाई में 13 मरे, 70 घायल : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, यमन के अदन और अबयन में पिछले दो दिनों में हुई झड़पों में 13 लोग मारे गए हैं और कम से कम 70 अन्य घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने प्रारंभिक रिपोर्टों के हवाले से यह जानकारी दी.
Aug 30, 2019 11:23 (IST)
हैदराबाद में फिल्म 'साहो' की रिलीज़ के मौके पर अभिनेता प्रभास के प्रशंसकों ने उनके कटआउट को दूध से नहलाया.

Aug 30, 2019 11:21 (IST)
केरल : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कैपिनी के चुंगतारा इलाके में बाढ़-प्रभावित लोगों से मुलाकात की.

Aug 30, 2019 11:15 (IST)
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक रुख मिलने के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत होकर 71.67 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
Aug 30, 2019 11:14 (IST)
उत्तर प्रदेश के मथुरा में फूड पॉइज़निंग से दो मासूमों की मौत

मथुरा से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, मथुरा में राजकीय बाल गृह (शिशु) में फूड पॉइज़निंग के कारण दो मासूमों की जान चली गई, जबकि 10 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं. तीन दिन से दो साल के बच्चे और छह माह की एक बच्ची की उल्टी और दस्त से हालत खराब थी. मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने कहा, "खाद्य विषाक्तता के कारण 12 बच्चे बीमार हो गए, जिनमें से दो की जान चली गई..." उन्होंने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
Aug 30, 2019 11:01 (IST)
उत्तरी दिल्ली के बादली थाना एरिया के जीवन पार्क में तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा. दमकल विभाग, पुलिस और डिजास्टर की टीमों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में एक की मौत और दो घायल है.

Aug 30, 2019 10:57 (IST)
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने जालना जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस को जांच करने तथा त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है. आयोग ने पुलिस से मामले में अब तक की गई जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है.

Aug 30, 2019 10:57 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं.

Aug 30, 2019 10:56 (IST)
कोलकाता : लेक टाउन इलाके में शुक्रवार को BJP सांसद दिलीप घोष तथा BJP कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह सुबह की सैर और 'चाय पे चर्चा' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे.

Aug 30, 2019 10:45 (IST)
उत्तर-पूर्व दिल्ली जिला पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक नाइजीरियाई नागरिक को 600 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

Aug 30, 2019 10:37 (IST)
यह नया भारत है, जहां भ्रष्टाचार विकल्प नहीं, काबिलियत ही नियम है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह नया भारत है, जहां युवाओं के उपनाम मायने नहीं रखते... उनकी अपना नाम बनाने की काबिलियत मायने रखती है... नया भारत कुछ चुनिंदा लोगों की आवाज़ के बारे में नहीं, हर भारतीय की आवाज़ के बारे में है... यह वह भारत है, जहां भ्रष्टाचार विकल्प नहीं है, चाहे कोई भी व्यक्ति हो... काबिलियत ही नियम है..."

Aug 30, 2019 10:27 (IST)
परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि लागू करना सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि परमाणु परीक्षण की विरासत 'केवल तबाही है' और जब दुनिया में तनाव बढ़ रहा है, तब 'हमारी सामूहिक सुरक्षा इस बात पर निर्भर करती' है कि परमाणु विस्फोटों को प्रतिबंधित करने वाली एक वैश्विक संधि लागू की जाए.
Aug 30, 2019 10:23 (IST)
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत तथा पाकिस्तान के बीच तकनीकी बैठक के लिए करतारपुर कॉरिडोर के ज़ीरो प्वाइंट पर पाकिस्तानी शिष्टमंडल पहुंच गया है.

Aug 30, 2019 09:35 (IST)
गाजियाबाद और नोएडा के बीच छिजारसी कट के पास रोड़ी से भरा हुआ डंपर पलट गया. जिसके नीचे एक महिला और एक शख्स की दबकर मौत हो गई. दोनों लोग मौके से पैदल जा रहे थे. हादसे नेशनल हाईवे 9 पर निर्माणाधीन हाईवे के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को रोड से हटाया है और पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया है. दोनों लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
Aug 30, 2019 09:31 (IST)
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भेजे गए समन पर कहा, "मैंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है... BJP नेता रिकॉर्ड पर कह चुके हैं कि वे मुझे परेशान करेंगे... उन्हें मुझे परेशान कर आनंदित हो लेने दीजिए... लेकिन मैं पूरा सहयोग दूंगा... मैं दोपहर तक व्यस्त हूं, उसके बाद दिल्ली जाऊंगा..."

Aug 30, 2019 09:27 (IST)
कर्नाटक : मंगलौर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अधिकारी ने गुरुवार को एक यात्री से 3,54,000 रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा ज़ब्त की है. तफ्तीश जारी है.

Aug 30, 2019 09:25 (IST)
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत तथा पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को करतारपुर कॉरिडोर के ज़ीरो प्वाइंट पर तकनीकी बैठक होगी.

Aug 30, 2019 09:15 (IST)
गुरदासपुर: करतारपुर कॉरिडोर के जीरो प्वाइंट पर आज तकनीकी बैठक की जाएगी.
Aug 30, 2019 08:38 (IST)
हांगकांग में प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जोशुआ वांग को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पार्टी डेमोसिस्टो ने यह जानकारी दी. वांग को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है जब एक दिन बाद ही शहर में पार्टी की रैली करने की योजना थी जिस पर पुलिस से प्रतिबंध लगा दिया है.
Aug 30, 2019 07:46 (IST)
नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को दो मॉलों के सेक्टर 38 ए में ग्रेट इंडिया प्लेस और सेक्टर 32 में लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल पानी और सीवर कनेक्शन काट दिए.
Aug 30, 2019 06:48 (IST)
हैदराबाद: नेमपाली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ रहे शख्स को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) अधिकारी ने बचा लिया.
Aug 30, 2019 06:47 (IST)
गुरदासपुर: करतारपुर कोरिडोर का सड़क निर्माण सुचारू रूप से जारी है. कंस्ट्रक्शन ऑफिस जोगिंदर सिंह का कहना है कि "बाद के भुगतान को लेकर ठेकेदारों और मजदूरों के बीच हाल ही में कुछ समस्याएं हुईं. हालांकि इसे सुलझा लिया गया है. काम समय पर पूरा होगा."
Aug 30, 2019 06:47 (IST)
मुंबई: गुरुवार की देर रात ओशिवारा में एक महिला ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल अधिक जानकारी अभी आना बाकी है.
Aug 30, 2019 01:44 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज योग पुरस्‍कार प्रदान करेंगे और 12 आयुष स्‍मारक डाक टिकट जारी करेंगे साथ ही 10 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की शुरूआत भी करेंगे. 

Aug 30, 2019 00:45 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की अपील, आज लोग घरों से बाहर निकलें 

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को लोगों का आह्वान किया कि वे आज दोपहर बारह से साढ़े बारह बजे के बीच अपने घरों, दफ्तरों या वे जहां कहीं भी हों, वहां बाहर निकलें और कश्मीरियों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करें. 

Aug 30, 2019 00:37 (IST)
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों का मामला, आज होगी सुनवाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक छात्रा के लापता होने की खबरों पर गुरुवार को खुद संज्ञान लिया. यह मुद्दा न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ के सामने सुनवाई के लिए आज आएगा.

Aug 30, 2019 00:19 (IST)
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कश्मीर घाटी में स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज श्रीनगर का दौरा करेंगे. राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह सेना प्रमुख की जम्मू और कश्मीर की पहली यात्रा है.