NEWS FLASH: कांग्रेस को भाजपा या संघ से देशभक्ति के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं : मनमोहन सिंह

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: कांग्रेस को भाजपा या संघ से देशभक्ति के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं : मनमोहन सिंह

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 17, 2019 20:53 (IST)
असम : गुवाहाटी में दिखा चांद, सुहागिनों ने तोड़ा करवा चौथ का व्रत.

Oct 17, 2019 17:58 (IST)
दिल्‍ली : राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम को फिर से झटका, कोर्ट ने चिदंबरम को ईडी की कस्टडी में भेजा, ईडी को मिली 24 तारीख़ तक चिदंबरम की कस्टडी.

Oct 17, 2019 17:57 (IST)
कांग्रेस को भाजपा या संघ से देशभक्ति के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं : मनमोहन सिंह
Oct 17, 2019 17:07 (IST)
उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा, ईडी से दो दिन में लिखित जवाब दाखिल करने को कहा. उच्च न्यायालय ने कहा कि ईडी ''लुका-छिपी'' का खेल नहीं खेल सकता है, अदालत इंतजार नहीं कर सकती है कि उसका वकील आए और इस मामले में दलील दे.
Oct 17, 2019 17:05 (IST)
सतारा आकर तीर्थयात्रा जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि यह मेरे 'गुरु' लक्ष्मणराव ईनामदार का पैतृक स्थल है. आपका उत्साह, आपकी ऊर्जा को देखकर विपक्ष का होश उड़ गया है : पीएम मोदी ने सतारा रैली में कहा

Oct 17, 2019 17:01 (IST)
शरद पवार ने सतारा से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि वह जानते थे कि हवा किस ओर बह रही है: पीएम नरेंद्र मोदी
Oct 17, 2019 15:58 (IST)
पी चिदंबरम को कोर्ट में पेश किया गया, सीबीआई ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग की.
Oct 17, 2019 15:16 (IST)
राजस्थान के सिरोही में जिला रसद अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सिरोही के जिला रसद अधिकारी को 40,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

Oct 17, 2019 14:31 (IST)
दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में घुसा शख्स

NDTV संवाददाता के अनुसार, गुरुवार दोपहर दिल्ली के चिड़ियाघर में एक शख्स शेर के पास चला गया था, जिसे बचाकर निकाल लिया गया है. शख्स को कोई चोट भी नहीं आई है. पुलिस के अनुसार, इस शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है, और उससे निज़ामुद्दीन थाने में पूछताछ जारी है.
Oct 17, 2019 14:27 (IST)
वीर सावरकर न होते, तो 1857 की क्रांति इतिहास नहीं बनती : अमित शाह

वाराणसी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत के दृष्टिकोण से इतिहास के पुनर्लेखन पर जोर देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि वीर सावरकर न होते, तो 1857 की क्रांति इतिहास न बनती और हम भी उसे अंग्रेजों की दृष्टि से ही देखते. वह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 'गुप्तवंशक वीर : स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन:स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य' विषय पर आयोजित दो-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थे.
Oct 17, 2019 13:24 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार के दौरान परली में कहा, "एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि अगर कश्मीर में हिन्दू होते, तो BJP सरकार कभी (अनुच्छेद 370 हटाने का) यह फैसला नहीं करती... क्या आप देश की एकता और अखंडता में 'हिन्दू-मुस्लिम' देखते हैं...? एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि यह फैसला देश को नष्ट कर देगा... तीन महीने हो गए हैं, क्या देश नष्ट हो गया...? एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा था कि हमने अनुच्छेद 370 को खत्म कर कश्मीर गंवा दिया है... क्या हमने कश्मीर गंवा दिया...? अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं, तो मुझे बताइए, मैं इंतज़ाम कर दूंगा..."

Oct 17, 2019 13:02 (IST)
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के विरुद्ध बार काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज करवाई है. अयोध्या केस में मुस्लिम वादियों में से एक की ओर से प्रस्तुत हुए राजीव धवन ने बुधवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के अधिवक्ता द्वारा दिए गए काग़ज़ात और नक्शे को फाड़ दिया था.

Oct 17, 2019 12:48 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार के दौरान परली में कहा, "जब भी देशहित में लिए गए अनुच्छेद 370 से जुड़े फैसले का ज़िक्र इतिहास में किया जाएगा, तब इसका विरोध करने और मज़ाक उड़ाने वाले लोगों की टिप्पणियों को भी याद किया जाएगा..."

Oct 17, 2019 12:41 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू रहने वाली ऑड-ईवन योजना से सुप्रीम कोर्ट के जजों, UPSC अध्यक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्तों, CAG, राज्यसभा के उपसभापति, लोकसभा के उपाध्यक्ष, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली हाईकोर्ट के जजों, लोकायुक्तों तथा एमरजेंसी सेवा के वाहनों को छूट रहेगी.

Oct 17, 2019 12:35 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू रहने वाली ऑड-ईवन योजना से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों, देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI), लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय मंत्रियों, राज्यसभा तथा लोकसभा में विपक्ष के नेताओं, राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के वाहनों को छूट रहेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों को इस योजना से छूट नहीं दी जाएगी.

Oct 17, 2019 12:20 (IST)
पाकिस्तान : बुधवार को गुरुद्वारा पंजा साहिब के लंगर हॉल में आग लग गई थी.

Oct 17, 2019 11:51 (IST)
दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 60 अन्य लोग घायल हो गए.
Oct 17, 2019 11:28 (IST)
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 25 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Oct 17, 2019 11:27 (IST)
शिवसेना के बागी नेता विशाल धनावड़े और 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर विशाल धनावड़े पुणे की कस्बापेठ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

Oct 17, 2019 10:48 (IST)

PMC घोटाले के आरोपी जॉय थॉमस को जेल भेजा गया
Oct 17, 2019 10:27 (IST)
कल गिरफ्तार किए गए सुरजीत सिंह अरोरा और जॉय थॉमस को कोर्ट लाया गया. 
Oct 17, 2019 10:21 (IST)
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के कामकाज का समय बदला जाएगा 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सरकारी दफ्तरों में कामकाज के समय बदलने का ऐलान करेंगे. यह कवायद प्रदूषण के खिलाफ मुहिम का हिस्सा है.
Oct 17, 2019 09:25 (IST)
महाराष्ट्र : मुंबई में आज़ाद मैदान पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ पिछले 11 साल में 73.18 करोड़ रुपये का भूमिगत जल चुराने के आरोप में IPC की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. तफ्तीश जारी है.

Oct 17, 2019 07:15 (IST)
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के परली, सतारा और पुणे में रैलियों को करेंगे संबोधित.
Oct 17, 2019 07:13 (IST)
बिहार: मुजफ्फरपुर में पुलिस और SSB ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
Oct 17, 2019 00:59 (IST)
गोलीबारी में बदमाश घायल 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लूटपाट और स्नेचिंग की 18 घटनाओं में शामिल बदमाश राजकुमार रोहिणी इलाके में गोलीबारी के दौरान घायल  हो गया.