
Latest and Breaking News: देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
दिल्ली पुलिस को झटका : PFI के दिल्ली प्रेसिडेंट परवेज, सेक्रेटरी इल्यास और दिल्ली काउंटर इंटेलिजेंस के प्रमुख दानिश को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी. 2 दिन पहले ही तीनों को स्पेशल सेल ने किया था गिरफ्तार. स्पेशल सेल एन्टी CAA प्रोटेस्ट में फंडिंग और दिल्ली दंगों को लेकर कर रही थी जांच.
कोटक महिन्द्रा बैंक भी यस बैंक के 50 करोड़ शेयर खरीदेगा जिसमें वह 500 करोड़ रुपये निवेश करेगा.
मैं एनआरसी, एनपीआर वापस लेने के लिए केंद्र से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं. इन्हें लागू नहीं किया जाना चाहिए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मेरे पास भी जन्म प्रमाण पत्र नहीं है : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मेरे पास भी जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. मेरी बीवी के पास भी नहीं है और मेरे मां-बाप के पास भी नहीं है. बस बच्चों के हैं. क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा? मेरी पूरी कैबिनेट के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. अध्यक्ष महोदय आपके पास भी नहीं है.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मेरे पास भी जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. मेरी बीवी के पास भी नहीं है और मेरे मां-बाप के पास भी नहीं है. बस बच्चों के हैं. क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा? मेरी पूरी कैबिनेट के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. अध्यक्ष महोदय आपके पास भी नहीं है.'
कोरोना का असर - सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ जरूरी केसों की सुनवाई होगी, केस से जुड़े वकील और एक मुव्वकिल पेश हो सकेगा, जरूरत के हिसाब से बेंचों का गठन होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, इन 81 मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का सक्रीय रूप से पता लगाया जा रहा है. अभी तक ऐसे 4000 लोगों की पहचान हुई है जिनकी निगरानी की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 'अब तक भारत में कोरोना के 81 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 64 भारतीय हैं, 16 इटली के नागरिक और एक कनाडा का नागरिक है.'
Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry: Till now, there are 81 confirmed cases in India, out of which 64 are Indians, 16 Italians and 1 Canadian national #Coronaviruspic.twitter.com/AYwnMT9SMd
- ANI (@ANI) March 13, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में दी जानकारी, मुंबई, पुणे, नवी मुंबई, नागपुर और ठाणे में नाट्य गृह, जिम और स्विमिंग पूल बंद करने का फैसला लिया गया है. लोगों से आग्रह है कि मॉल और सिनेमाघरों में जाने से बचें. पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में स्कूल बंद. आदेश शुक्रवार रात से लागू होंगे.
मुख्यमंत्री कमनाथ की सिफारिश पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (फाइल फोटो) ने 6 मंत्रियों (इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम् सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी) को कैबिनेट से निकाला.
Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon (in file pic) expels 6 ministers (Imarti Devi, Tulsi Silawat, Govind Singh Rajput, Mahendra Singh Sisodia, Pardyuman Singh Tomar and Dr Prabhuram Chaudhary) from Cabinet on recommendation of Chief Minister Kamal Nath. pic.twitter.com/P30a6FlFat
- ANI (@ANI) March 13, 2020
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि वह यस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगा, बैंक में उसकी हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक होगी.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रोडो की पत्नी को भी हुई कोरोना वायरस का संक्रमण
Canadian media: Canadian Prime Minister Justin Trudeau's wife has been tested positive for Coronavirus. pic.twitter.com/O3ZlJRswTy
- ANI (@ANI) March 13, 2020