विज्ञापन
Story ProgressBack
6 years ago
सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. वर्मा ने उन्हें सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को चुनौती दी है. इसके साथ-साथ सीवीसी की  सिफारिश, DoPT के आदेश और एम नागेश्वर राव को अतंरिम डायरेक्टर बनाने के फैसलों को रद्द करने की मांग की है. याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच सुनवाई करेगी. इस मामले में 12 अक्टूबर को सीवीसी ने सील कवर में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. साथ ही सीबीआई  के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव द्वारा  23 से 26 अक्टूबर तक जांच अफसरों के ट्रांसफर समेत तमाम फैसलों की सूची दे दी गई है.
Nov 16, 2018 23:16 (IST)
Link Copied
भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की.
Nov 16, 2018 20:02 (IST)
Link Copied
रेल मंत्री पीयूष गोयल के लखनऊ दौरे के दौरान रेल अप्रेंटिसों ने जमकर हंगामा किया. रेल मंत्री के सामने ही उनलोगों ने धक्का-मुक्की और नारेबाजी की. 
Nov 16, 2018 19:37 (IST)
Link Copied
बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. मंजू वर्मा ने आर्म्स एक्ट केस में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. मंजू वर्मा अभी फरार हैं.
Nov 16, 2018 19:26 (IST)
Link Copied
ग्वालियर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में गुटबाजी की शिकार कांग्रेस को अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम घोषित करना चाहिए.
Nov 16, 2018 19:15 (IST)
Link Copied
पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ राजस्थान में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं. 
Nov 16, 2018 18:43 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के अनुरोध पर शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी संविधान के अनुच्छेद 370 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर अप्रैल में सुनवाई की जायेगी.
Nov 16, 2018 18:29 (IST)
Link Copied
महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ती देसाई आज रात अपने होमटाउन पुणे लौट जाएंगी. प्रदर्शनकारियों ने कोच्चि एयरपोर्ट से उन्हें सबरीमाला मंदिर नहीं जाने दिया. तृप्ति देसाई 12 घंटे से कोच्चि एयरपोर्ट पर ही हैं.
Nov 16, 2018 18:18 (IST)
Link Copied
आंध्र प्रदेश में CBI की सीधी दखलंदाजी पर पाबंदी से CBI ने इनकार कर दिया है. सीबीआई ने कहा कि अभी अधिसूचना नहीं मिली है. जब मिलेगी तो उसी हिसाब से अगला कदम उठाएंगे.
Nov 16, 2018 17:46 (IST)
Link Copied
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गईं हैं. 1984 सिख विरोधी हिंसा के एक मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह चाम कौर ने सज्जन कुमार को पहचाना है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. 20 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.
Nov 16, 2018 17:41 (IST)
Link Copied
तनुश्री दत्ता के कथित यौन शोषण मामले में राज्य महिला आयोग द्वारा नाना पाटेकर को जारी नोटिस पर उनके वकील अनिकेत निकम ने कहा कि नाना के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और सच से कोसों दूर हैं.
Nov 16, 2018 17:09 (IST)
Link Copied
केरल का सबरीमाला मंदिर दो महीनों के लिए एक बार फिर से खोला गया है. 
Nov 16, 2018 16:33 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर में डिफेंस एक्सपो 2018 का उद्घाटन किया.

Nov 16, 2018 16:24 (IST)
Link Copied
NDTV से बोलीं BSP की मुखिया मायावती, "न BJP के साथ जाएंगे, न कांग्रेस के साथ, एक सांपनाथ, एक नागनाथ..."


बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के बाद बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में वह न तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करेंगी, न कांग्रेस के साथ. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि BJP या कांग्रेस के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि इनमें से एक सांपनाथ है, तो दूसरा नागनाथ.
Nov 16, 2018 15:55 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, "योगी को पहले तपस्वी जैसा बनना चाहिए... जब वह तपस्वी जैसे नहीं हैं, उन्हें 'योगी' नहीं कहा जा सकता..."

Nov 16, 2018 15:44 (IST)
Link Copied
कोच्चि के एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता राहुल ईश्वर का कहना है, "(भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक) तृप्ति देसाई को वापस चले जाना चाहिए... यदि वह सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करना चाहती हैं, तो उन्हें हमारे सीने पर पांव रखकर जाना होगा..."

Nov 16, 2018 15:17 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश के शहडोल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए कि नहीं देना चाहिए...? एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने देश को क्या दिया...? एक चायवाले में चार साल में क्या दिया... आओ, हो जाए मुकाबला..."

Nov 16, 2018 15:06 (IST)
Link Copied
गुजरात में नवसारी पुलिस ने दो साल पहले बंद किए जा चुके 500 तथा 1,000 रुपये के नोट ज़ब्त किए हैं, जिसकी कीमत 69,07,500 रुपये थी.

Nov 16, 2018 15:05 (IST)
Link Copied
गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री से पाउडर के रूप मों 450 ग्राम सोना बरामद किया है. तफ्तीश जारी है.

Nov 16, 2018 14:52 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रचार के दौरान सागर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने लोगों के लिए जो नीतियां लागू कीं, वे जनता को तोहफा नहीं थीं, जनता का हक थीं... आज, मोदी सरकार उन्हें जनता से चुरा रही है... जो कुछ भी आपका है, हम वह आपको लौटाएंगे..."

Nov 16, 2018 14:32 (IST)
Link Copied
भारतीय रेल की पहली इंजनरहित 'ट्रेन 18' का पहला ट्रायल रन शनिवार को बरेली-मुरादाबाद सेक्शन में सामान्य पटरियों पर किया जाएगा. रिसर्च डिज़ाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइज़ेशन (RDSO) की टीम भी ट्रायल रन के लिए मुरादाबाद पहुंच गई है.

Nov 16, 2018 14:24 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह कहकर बिल्कुल सही किया है कि CBI को अपने राज्य में नहीं आने देंगे..."

Nov 16, 2018 14:16 (IST)
Link Copied
BJP हिस्ट्री चेंजर, नेम चेंजर, नोट चेंजर है, गेम चेंजर नहीं है : ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है, "भारतीय जनता पार्टी (BJP) इतिहास बदल सकती है, नाम बदल सकती है, नोट बदल सकती है, संस्थान बदल सकती है, लेकिन गेम चेंजर नहीं हो सकती... देश खतरे में है... वे ऐसा ज़ाहिर करते हैं, जैसे देश को जन्म ही उन्होंने दिया हो, लेकिन स्वतंत्रता मिलने के दौरान वे कहीं नहीं थे..."

Nov 16, 2018 13:49 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने कहा है, "अभी-अभी मिली सूचना के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'गाजा' की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है... सरकार हर मरने वा4ले के परिवार को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये तथा मामूली रूप से ज़ख्मी लोगों को 25-25 हज़ार रुपये देगी..."

Nov 16, 2018 13:38 (IST)
Link Copied
जनता दल यूनाइटेड (JDU) की बिहार इकाई के प्रमुख बशिष्ठ नारायण सिंह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाल ही में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया में कहा, "नीतीश कुमार या JDU की सेहत पर किसी के कुछ कहने से फर्क नहीं पड़ता... NDA मज़बूत है, और इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन आता है, या जाता है..."

Nov 16, 2018 13:36 (IST)
Link Copied
अपडेट : वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े केस में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में एक गवाह चाम कौर ने अपने बयान के दौरान कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को पहचाना. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को तय की गई है.

Nov 16, 2018 13:34 (IST)
Link Copied
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, "तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'गाजा' से प्रभावित इलाकों में हालात के बारे में (तमिलनाडु के) मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से बात की है... चक्रवात की वजह से पैदा हुए हालात पर काबू पाने में केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है..."

Nov 16, 2018 13:19 (IST)
Link Copied
देखें VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक रैली के दौरान नोटबंदी के बारे में कहा, "यहां बैठा एक भी व्यक्ति नोटबंदी के लिए आज रो नहीं रहा है... अकेला एक परिवार रो रहा है..."

Nov 16, 2018 13:18 (IST)
Link Copied
वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े केस में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में एक गवाह चाम कौर ने अपने बयान के दौरान कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को पहचाना.

Nov 16, 2018 13:02 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक रैली के दौरान कहा, "अटल जी ने मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन किया... शांतिपूर्ण बंटवारा था, और आज दोनों राज्य तेज़ी से तरक्की कर रहे हैं... लेकिन देखिए, कांग्रेस ने तेलंगाना के गठन के समय कितना गड़बड़ियां कीं..."

Nov 16, 2018 12:54 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश के देवरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "नोटबंदी से बड़ा घोटाला भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ..."
Nov 16, 2018 12:53 (IST)
Link Copied
देखें VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक रैली के दौरान परम्परागत ढोल बजाया.

Nov 16, 2018 12:51 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपने भाषणों में भ्रष्टाचार का ज़िक्र नहीं करते : मध्य प्रदेश के देवरी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Nov 16, 2018 12:22 (IST)
Link Copied
केरल हाईकोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता रेहाना फातिमा की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी को खारिज कर दिया है. रेहाना ने 19 अक्टूबर को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिशि की थी, और पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया था.

Nov 16, 2018 12:16 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का कहना है, "मैंने राजनीति में 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं, हमेशा स्वतंत्र राजनेता तथा विधायक रहा हूं, सो, अब एक राजनैतिक दल गठित करने का फैसला किया है... रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया जा चुका है..."

Nov 16, 2018 12:01 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव केस में वाम विचारकों की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई को 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Nov 16, 2018 11:59 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि CBI के DSP एके बस्सी, तथा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की याचिकाओं पर बाद में निर्णय लेगा. एके बस्सी ने अपना ट्रांसफर पोर्ट ब्लेयर किए जाने को चुनौती दी है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने CBI के निदेशक आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजे जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा किया था.

Nov 16, 2018 11:09 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के इरादे से कोच्चि पहुंची भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति देसाई ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कहा, "हम सुबह 4:30 बजे तोचीन एयरपोर्ट पहुंच गए थे... बाहर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे... हमने 2-3 बार टैक्सी बुक की, लेकिन ड्राइवरों को धमकाया गया कि उनके वाहनों को तोड़फोड़ दिया जाएगा, अगर वे हमें लेकर गए... पुलिस ने कहा है कि हम लोग अभी बाहर नहीं जा सकते... पुलिस ने हमें दूसरे गेट से बाहर निकालने की कोशिश की थी, लेकिन प्रदर्शनकारी वहां भी मौजूद थे... प्रदर्शन अब भी जारी हैं... क्या इसका अर्थ यह है कि प्रदर्शनकारी इस बात से डरे हुए हैं कि अगर हम नीलक्कल पहुंच गए, तो हम सबरीमाला भी पहुंच जाएंगे, या वे हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं...? हम तब तक नहीं लौटेंगे, जब तक 'दर्शन' नहीं कर लेंगे..."

Nov 16, 2018 11:02 (IST)
Link Copied
शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू करवाने के लिए दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा, "हम लोग शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू किए जाने की निगरानी नहीं करेंगे... चमत्कारों की उम्मीद न कीजिए... भारत विशाल देश है... यहां अलग-अलग प्राथमिकताएं हैं... निश्चित रूप से, शिक्षा प्राथमिकता है, लेकिन हम दखल नहीं दे सकते..."

Nov 16, 2018 10:48 (IST)
Link Copied
आंध्र प्रदेश सरकार ने उस 'सामान्य अनुमति' को वापस ले लिया है, जो दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टैबलिशमेंट के सदस्यों को राज्य के भीतर अपनी शक्तियां तथा अधिकारक्षेत्र प्रयोग करने के लिए दी गई थी. इस अनुमति की अनुपस्थिति में CBI किसी भी ऐसे मामले में दखल नहीं दे सकती है, जो राज्य की सीमाओं के भीतर हुआ हो.

Nov 16, 2018 10:43 (IST)
Link Copied
विकीलीक्स के प्रकाशक जूलियान असांजे पर अमेरिका में आरोप लगाए गए : विकीलीक्स

Nov 16, 2018 10:32 (IST)
Link Copied
नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 के विरोध में 70 संगठनों ने मिलकर असम के गुवाहाटी में जनता भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

Nov 16, 2018 09:52 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया.

Nov 16, 2018 09:48 (IST)
Link Copied
ताज़ातरीन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) डेटा के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में प्रदूषक तत्व PM 2.5 इस समय 231 (poor) तथा PM 10 इस वक्त 214 (poor) के स्तर पर हैं.

Nov 16, 2018 09:46 (IST)
Link Copied
शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर के कपाट खोले जाने से पहले नीलक्कल, पाम्बा तथा सन्निधानम में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Nov 16, 2018 09:23 (IST)
Link Copied
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए हैदराबाद में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान ड्रोन कैमरा उड़ाने के लिए दिशानिर्देशों एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दी गई अनुमतियों का उल्लंघन करने के आरोप में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कार्यकर्ताओं व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Nov 16, 2018 09:19 (IST)
Link Copied
दिल्ली सचिवालय के पार्किंग लॉट में शुक्रवार सुबह पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सोहनवीर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.

Nov 16, 2018 09:04 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार करने की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को रैलियों को संबोधित करेंगे.

Nov 16, 2018 08:39 (IST)
Link Copied
कोच्चि : सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के इरादे से भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति देसाई कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. तृप्ति देसाई के मंदिर में प्रवेश के खिलाफ एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

Nov 16, 2018 08:36 (IST)
Link Copied
पंजाब में गुरदासपुर के SSP स्वर्णदीप सिंह ने बताया, "हमारे पास इनपुट है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी फिरोज़पुर के रास्ते पंजाब में घुस आए हैं... सो, हमने सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं... अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है... जांच भी जारी है..."

Nov 16, 2018 08:34 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए पहुंची भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कहा, "विरोध प्रदर्शन करने वालों को हिंसा नहीं करनी चाहिए... हम वहां पहुंच जाएंगे, तब देखेंगे, राज्य ने हमें कैसी सुरक्षा प्रदान की है... लेकिन अगर राज्य सरकार सुरक्षा नहीं देती है, तब भी हम जाएंगे, लेकिन ऐसी स्थिति में मुझ पर हमला हो सकता है... मुझे हमला किए जानिे और मार डालने की बहुत-सी धमकियां मिली हैं..."

Nov 16, 2018 08:19 (IST)
Link Copied
आज से खोले जाएंगे केरल के सबरीमाला मंदिर के पट, धारा 144 लागू 

आज से दो महीने के लिए सबरीमाला मंदिर के पट खोले जाएंगे। लेकिन इससे पहले कल रात से ही वहां 22 तारीख तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान वहां किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं हो सकेगा। इधर केरल देवास्वम बोर्ड सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू कराने के लिए कोर्ट से कुछ और समय की मांग कर सकती है। 
Nov 16, 2018 08:05 (IST)
Link Copied
पेट्रोल प्रतिलीटर 0.18 पैसे और डीजल प्रतिलीटर 0.16 पैसे सस्ता
Nov 16, 2018 01:03 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव मामले में महाराष्ट्र सरकार की अर्जी पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा को नोटिस जारी तक जवाब मांगा था. महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इसमें  ट्रांजिट रिमांड रद्द करने और हाउस अरेस्ट हटाने के फैसले को चुनौती दी गई है.
Nov 16, 2018 01:03 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री शुक्रवार को दोपहर 2 बजे शहडोल एवं शाम पांच बजे ग्वालियर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हमें एग्जिट पोल से उलट नतीजों की उम्मीद, इंतजार करना चाहिए : सोनिया गांधी
NEWS FLASH:  बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Next Article
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;