NEWS FLASH: औद्योगिक उत्पादन में अगस्त महीने में 1.1 प्रतिशत की गिरावट

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: औद्योगिक उत्पादन में अगस्त महीने में 1.1 प्रतिशत की गिरावट

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 11, 2019 21:08 (IST)
सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता दुर्घटना मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया : अधिकारी
Oct 11, 2019 18:59 (IST)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक नक्‍सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटला गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 229वीं बटालियन और जिला बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था.
Oct 11, 2019 17:58 (IST)
दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 हो गया है, जबकि बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 173 (मॉडरेट) था.
Oct 11, 2019 17:54 (IST)
औद्योगिक उत्पादन में अगस्त महीने में 1.1 प्रतिशत की गिरावट
Oct 11, 2019 17:27 (IST)
वाराणसी : निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्‍सा गिरा, कैंट स्‍टेशन के पास हुई घटना
Oct 11, 2019 17:25 (IST)
दाइची-रैनबैक्सी मामला: राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों, उनके परिवार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील कर कहा कि उनके ऊपर आरएचसी होल्डिंग्स का कोई धन बकाया नहीं है.
Oct 11, 2019 16:51 (IST)
दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को सोमवार को पेश होने के लिए वारंट जारी किया.
Oct 11, 2019 16:27 (IST)
इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 2.2 प्रतिशत गिरकर 4,019 करोड़ रुपये, राजस्व 9.8 प्रतिशत बढ़कर 22,629 करोड़ रुपये हुआ.
Oct 11, 2019 16:19 (IST)
तमिलनाडु : चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग चेन्‍नई से महाबलिपुरम के लिए रवाना हुए. वहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करेंगे.
Oct 11, 2019 15:57 (IST)
मुंबई : अपने 77वें जन्‍मदिन के मौके पर अपने घर के बाहर खड़े प्रशंसकों का अभिवादन स्‍वीकार करते महानायक अमिताभ बच्‍चन.

Oct 11, 2019 15:54 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पेशी के लिए वारंट जारी करने की मांग की. ईडी ने अदालत से कहा कि मामले में चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है.

Oct 11, 2019 15:50 (IST)
सेंसेक्स 246.68 अंक मजबूत होकर 38,127.08 अंक पर और निफ्टी 70.55 अंक चढ़कर 11,305.10 अंक पर हुए बंद.
Oct 11, 2019 15:48 (IST)
राहुल गांधी ने अमित शाह को हत्या का आरोपी बताने वाले मानहानि मामले में खुद को निर्दोष बताया.
Oct 11, 2019 14:55 (IST)
इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद को नोबेल शांति पुरस्कार 
नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद को नोबेल शांति पुरस्कार मिला है. 
Oct 11, 2019 14:05 (IST)
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग चेन्नई पहुंचे 
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पीएम मोदी के साथ अनौपचारिक बैठक के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. यहां उनके स्वागत की खास तैयारी की गई है.
Oct 11, 2019 13:45 (IST)
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कैमिकल गोदाम में आग

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार को एक कैमिकल गोदाम में आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है.
Oct 11, 2019 13:29 (IST)
राजस्थान : कांग्रेस के पूर्व विधायक बृजेंद्र सूपा का निधन

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व विधायक बृजेंद्र सूपा का गुरुवार रात निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहे 66-वर्षीय बृजेंद्र सूपा लंबे समय से बीमार थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृजेंद्र सूपा के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. बृजेंद्र सूपा का अंतिम संस्कार बयाना (भरतपुर) के पास उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.
Oct 11, 2019 13:27 (IST)
मुज़फ़्फ़रनगर : ट्रेन के डिब्बे में महिला की लाश मिली

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शामली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के डिब्बे में 55-वर्षीय एक महिला का शव मिला है. शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली आनंदी कश्यप के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार महिला का शव ट्रेन के एक खाली डिब्बे में मिला, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. तफ्तीश जारी है.
Oct 11, 2019 13:24 (IST)
सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कथित रूप से अलर्ट मिलने के बाद पठानकोट (पंजाब) तथा नूरपुर (हिमाचल प्रदेश) के बीच जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Oct 11, 2019 13:18 (IST)
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां ने अपने पति विखिल जैन के साथ चलताबागान दुर्गा पूजा पंडाल में 'सिन्दूर खेला' में भाग लिया. नुसरत का कहना है, "मैं ऊपरवाले की विशेष संतान हूं... मैं सभी त्योहार मनाती हूं... मैं मानवता का सम्मान करती हूं तथा हर चीज़ से प्यार करती हूं... मैं बहुत खुश हूं... विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता..."

Oct 11, 2019 13:15 (IST)
उज़बेकिस्तान की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मुंबई के चैम्बूर में एक पुलिस अधिकारी ने रेप किया. केस दर्ज कर लिया गया है, और तफ्तीश जारी है.

Oct 11, 2019 13:07 (IST)
उत्तर प्रदेश : शराबी युवक ने 65-वर्षीय नेत्रहीन महिला का बलात्कार किया

बांदा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रतीक्षालय में शरण लेने वाली 65-वर्षीय नेत्रहीन महिला का एक शराबी युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि इस नेत्रहीन महिला का कच्चा मकान बारिश में गिर गया था, जिसके बाद उसने गांव के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय में शरण ली थी. देवी प्रतिमा विसर्जन के बाद बुधवार रात गांव का युवक सोमप्रताप सिंह उर्फ बउआ सिंह (25) शराब के नशे में प्रतीक्षालय पहुंचा और नेत्रहीन महिला का बलात्कार किया.
Oct 11, 2019 12:59 (IST)
नोएडा में किराया वसूलने के नाम पर शादीशुदा किरायेदार से बलात्कार

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में एक मकान मालिक के अपनी विवाहित किरायेदार से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Oct 11, 2019 12:51 (IST)
देखें VIDEO: चेन्नई में पुलिस ने उन तिब्बती प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है, जो ITC ग्रांड चोला होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, जहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शुक्रवार को ही पहुंचने वाले हैं.

Oct 11, 2019 12:49 (IST)
लाहौर (पाकिस्तान) : नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के अधिकारियों ने चौधरी शुगर मिल्स केस में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है.

Oct 11, 2019 12:47 (IST)
एयरसेल-मैक्सिस केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम तथा उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम को दी गई अग्रिम ज़मानत को रद्द करने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अर्ज़ी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पी. चिदम्बरम तथा कार्ती को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने 29 नवंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है, जब मामले की अगली सुनवाई होगी.

Oct 11, 2019 12:45 (IST)
देखें VIDEO: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में कहा, "राहुल गांधी के करीबी ओवरसीज़ कांग्रेस चीफ कमल धारीवाल ने जेरेमी कॉरबिन (UK लेबर पार्टी नेता) से मुलाकात की और कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं... मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी देश के मुद्दों पर विदेशी नेताओं से चर्चा कर क्या करना चाहती है...?"

Oct 11, 2019 12:44 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में कहा, "इतने सालों में हमारा रुख यही रहा है कि हम कश्मीर मुद्दे पर किसी भी अन्य देश का हस्तक्षेप नहीं चाहते... भले ही वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या कोई और... मोदी जी साफ कह चुके हैं कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है, उसमें दखल नहीं दें..."

Oct 11, 2019 12:03 (IST)
चंडीगढ़ : कांग्रेस पार्टी नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया.

Oct 11, 2019 12:01 (IST)
रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार की है कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज की गई FIR को रद्द किया जाए. मलविंदर सिंह के मुताबिक, इस मामले में FIR दर्ज करना EOW के अधिकारक्षेत्र से बाहर है.

Oct 11, 2019 11:59 (IST)
सोसायटी ऑफ इंडियन मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, कुल घरेलू ऑटोमोबाइल बिक्री सितंबर, 2018 की तुलना में 22.41 फीसदी कम हुई है.

Oct 11, 2019 11:58 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर सड़क हादसे में मारे गए सात लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा दिए जाने का ऐलान किया है. उन्होंने प्रशासन को हादसे के लिए ज़िम्मेदार शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

Oct 11, 2019 11:46 (IST)
गोरखपुर जेल में कैदियों ने किया हंगामा, डिप्टी जेलर समेत कई सुरक्षाकर्मियों की पिटाई

गोरखपुर से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जेल के साथियों की पिटाई से नाराज बंदियों ने शुक्रवार को जेल के अंदर जमकर हंगामा किया और इस दौरान कैदियों ने डिप्टी जेलर समेत जेल में तैनात कई सुरक्षाकर्मियों की कथित रूप से पिटाई कर दी. पुलिस ड्रोन से बंदियों की निगरानी कर रही है. बवाल बढ़ने पर जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन, SSP सुनील गुप्ता जेल पहुंच गए. अधिकारियों ने बंदियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वे तैयार नहीं हुए.
Oct 11, 2019 11:44 (IST)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, TCS का शेयर गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के नए दौर को लेकर वैश्विक बाजारों में कायम उत्साह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 414.38 अंक, यानी 1.09 प्रतिशत मजबूत होकर 38,294.78 अंक पर चल रहा था. इसी तरह NSE का निफ्टी भी 116.15 अंक, यानी 1.03 प्रतिशत चढ़कर 11,350.70 अंक पर चल रहा था.
Oct 11, 2019 11:42 (IST)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहुत बुरी है... अगर केंद्र चाहता है, और स्थिति ऐसी ही बनी रही, तब वे राष्ट्रपति शासन लागू कर सकते हैं... लेकिन राज्य में वे (BJP) राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं, और दिल्ली में वे (BJP-TMC) एक-दूसरे से दोस्ताना व्यवहार करते हैं..."

Oct 11, 2019 11:30 (IST)
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना में बाढ़ की जांच तथा ज़िम्मेदारी तय करने के लिए समिति गठित करने की ख़बरों पर कहा, "किसी भी तरह की कोई समिति गठित नहीं की गई है..."

Oct 11, 2019 11:24 (IST)
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अनौपचारिक बैठक के लिए PM नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंचे

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अनौपचारिक बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं. एय़रपोर्ट पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा मुख्यमंत्री एदापद्दी के. पलानीस्वामी ने उनकी अगवानी की. प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के ज़रिये ममल्लापुरम (महाबलिपुरम) जाएंगे.

Oct 11, 2019 11:16 (IST)
किसके लिए रेड कार्पेट बिछाकर कर्ज़ माफी कर रही है सरकार : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा 76,000 करोड़ रुपये का कर्ज़ बट्टे खाते में डालने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को BJP सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि किसानों को जेल में डाला जा रहा है, लेकिन किसके लिए रेड कार्पेट बिछाकर कर्ज़ माफी की जा रही है.
Oct 11, 2019 11:07 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. गुरुवार को रुपया 71.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Oct 11, 2019 11:01 (IST)
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिंड में कहा, "किसानों का कर्ज़ा पूरी तरह माफ नहीं हुआ है... सिर्फ 50,000 रुपये का कर्ज़ माफ किया गया है, जबकि हमने कहा था कि दो लाख रुपये तक के कर्ज़ माफ किए जाएंगे... दो लाख रुपये तक के कर्ज़ माफ किए जाने चाहिए..."

Oct 11, 2019 10:53 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने कहा, "JDS का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैंने कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय निजी TV चैनलों द्वारा विधानसभा की कार्यवाही के LIVE प्रसारण पर रोक लगाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई है... मौजूदा सरकार का इस तरह का रवैया दिखाता है कि वह जान-बूझकर दशकों से चली आ रही मीडिया की स्वतंत्रता को छीन रही है... हमें उम्मीद और भरोसा है कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी..."

Oct 11, 2019 10:50 (IST)
कर्नाटक : राज्य विधानसभा के भीतर मीडिया कवरेज को तीन दिन के लिए प्रतिबंधित किए जाने के खिलाफ पत्रकार बेंगलुरू में मौर्य सर्कल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि स्पीकर अपना फैसला वापस लें.

Oct 11, 2019 10:34 (IST)
मध्य प्रदेश : गुना में चार-वर्षीय बच्ची के साथ उसके 30-वर्षीय पड़ोसी ने कथित रूप से रेप किया है. FIR दर्ज कर ली गई है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Oct 11, 2019 10:29 (IST)
इस्लामिक स्टेट को हराने के बाद ही सीरिया से बुलाए गए अमेरिकी सैनिक : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सैनिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट को हराने के बाद ही क्षेत्र से रवाना हुए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास सीरिया के संबंध में तीन विकल्प थे - पहला, हजारों सैनिक वहां भेजना और सैन्य तरीके से जीत हासिल करना, दूसरा, तुर्की पर प्रतिबंध लगाकर उसकी अर्थव्यवस्था को संकट में डाल देना या तीसरा, तुर्की और कुर्द लड़ाकों के बीच किसी तरह का समझौता कराना.
Oct 11, 2019 10:26 (IST)
महात्मा गांधी के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेगा ब्रिटेन

पेरिस से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन के वित्तमंत्री साजिद जाविद ने कहा है कि ब्रिटेन सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का जारी करने का फैसला किया है. पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश वित्तमंत्री ने कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के रॉयल मिंट से सिक्का बनाने के लिए कहा है, ताकि दुनिया गांधी की सीख को कभी न भूले. उन्होंने गुरुवार को लंदन में वार्षिक ब्रिटिश एशियाई लोगों की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित जीजी2 समारोह में यह घोषणा की.
Oct 11, 2019 10:02 (IST)
दिल्ली : एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक, लोधी रोड इलाके में मुख्य प्रदूषक तत्व PM 2.5 'मॉडरेट' कैटेगरी में 185 पर है, तथा PM 10 'पूअर' कैटेगरी में 201 पर है. राष्ट्रीय राजधानी के आकाश पर धुंध दिखाई दे रही है.

Oct 11, 2019 09:56 (IST)
घरेलू शेयरों में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
Oct 11, 2019 09:49 (IST)
बेंगलुरू : कांग्रेस नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर के भाई के पुत्र आनंद के आवास पर इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. इसके अलावा सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसरों में भी आयकर विभाग की रेड दूसरे दिन जारी है. इस कॉलेज का संचालन जी. परमेश्वर से जुड़े एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है.

Oct 11, 2019 09:46 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूसरी अनौपचारिक वार्ता के लिए भारत रवाना हुए शी चिनफिंग

बीजिंग से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार की सुबह भारत के लिए रवाना हुए. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी.
Oct 11, 2019 09:44 (IST)
बिहार : गया में गुरुवार देर रात दो गुटों के बीच पत्थरबाज़ी और गोली चलाए जाने की वारदात में दो लोग ज़ख्मी हो गए हैं. SSP राजीव मिश्रा ने बताया, "हालात अब काबू में हैं... हम मामले की तफ्तीश कर रहे हैं..."

Oct 11, 2019 09:41 (IST)
नोएडा : एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने 7 अक्टूबर को उसके साथ रेप करने की कोशिश की. SSP वैभव कृष्ण ने बताया, "महिला ने आरोप लगाया है कि अमेज़ॉन के एक डिलीवरी ब्वॉय ने उशका रेप करने की कोशिश की, जब वह डिलीवरी के लिए उशके घर आया था... तफ्तीश की जाएगी..."

Oct 11, 2019 09:33 (IST)
तमिलनाडु : महाबलिपुरम में सफाई का काम ज़ोरशोर से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक बैठक शुक्रवार को यहीं शुरू होगी.

Oct 11, 2019 09:31 (IST)
कर्नाटक : सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसरों में आयकर विभाग की रेड शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है. कांग्रेस नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े एक ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज में इनकम टैक्स विभाग को अनियमितताएं मिली हैं.

Oct 11, 2019 09:29 (IST)
कर्नाटक : जाने-माने सैक्सोफोन वादक तथा पद्मश्री से सम्मानित कद्री गोपालनाथ का शुक्रवार सुबह मंगलुरू में निधन हो गया है.

Oct 11, 2019 09:16 (IST)
दक्षिणी 24 परगना : BJP कार्यकर्ता रामप्रसाद मोंडल को बरुईपुर में गुरुवार को कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी. रामप्रसाद मोंडल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Oct 11, 2019 09:02 (IST)
बुलंदशहर में बस ने एक ही परिवार की चार महिलाओं, तीन बच्चों को रौंदा

बुलंदशहर से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीर्थ यात्रा पर आए एक परिवार की चार महिलाओं और तीन बच्चों को शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बस ने रौंद डाला, जिससे सातों की मौत हो गई. हादसे के शिकार लोग सड़क किनारे सो रहे थे, जब बस ने उन्हें कुचला. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ित हाथरस के थे और गंगा नदी में स्नान करने के बाद नरौरा घाट से लौटे थे, जबकि निजी बस वैष्णो देवी से तीर्थयात्रियों के साथ लौट रही थी. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद बस का चालक फरार है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Oct 11, 2019 08:58 (IST)
लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में 12 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे और चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ. डीज़ल का दाम भी दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.42 रुपये, 76.07 रुपये, 79.03 रुपये और 76.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.60 रुपये, 68.96 रुपये, 69.81 रुपये और 70.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Oct 11, 2019 08:47 (IST)
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो की मौत, दो ज़ख्मी

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 132 के पास गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी राकेश भदौरिया ने दी.
Oct 11, 2019 06:31 (IST)
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दो पूर्व विधायक को निलंबित कर दिया.
Oct 11, 2019 06:26 (IST)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) ज़मीरउद्दीन शाह ने अयोध्या भूमि मामले पर कहा, सुप्रीम कोर्ट को स्पष्ट फैसला देना चाहिए, यह पंचायती बिल्कुल नहीं होना चाहिए. यहां तक कि अगर SC मुसलमानों के पक्ष में निर्णय देता है, तो क्या वहां मस्जिद बनाना संभव होगा? यह असंभव है. यदि निर्णय मुसलमानों के पक्ष में आता है तो देश में स्थायी शांति के लिए मुसलमानों को भूमि हिंदू भाइयों को सौंपनी चाहिए. एक समाधान होना चाहिए, अन्यथा हम लड़ते रहेंगे. मैं अदालत के निपटारे का पुरजोर समर्थन करता हूं.''
Oct 11, 2019 06:26 (IST)
उत्तराखंड: चमोली जिले में गुरुवार को हेमकुंड साहिब के सिख धर्मस्थल के पोर्टल्स को सर्दियों के लिए बंद कर दिया गया है.
Oct 11, 2019 06:26 (IST)
लखनऊ: पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो राज्य सचिवालय में नौकरी पाने के बहाने लोगों को ठगता था. पुलिस का कहना है कि उसके पास से नकली पहचान पत्र और नकली नंबर प्लेट वाली कार भी जब्त की गई है. फिलहाल जांच जारी है.
Oct 11, 2019 00:39 (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के दो मामलों में आज गुजरात की मजिस्ट्रेट अदालतों में पेश होंगे.