NEWS FLASH: राहुल गांधी से मुलाकात कर निकले अशोक गहलोत, चंद मिनटों की हुई मुलाकात, राजस्थान के सीएम पर शुक्रवार को होगा फैसला

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: राहुल गांधी से मुलाकात कर निकले अशोक गहलोत, चंद मिनटों की हुई मुलाकात, राजस्थान के सीएम पर शुक्रवार को होगा फैसला

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के नाम पर विचार कर रही है. बुधवार को पूरे दिन कांग्रेस हाईकमान इन राज्यों में अपने नेताओं और जीते विधायकों से बात करने में व्यस्त रहे. पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश और राजस्थान में पार्टी किसी फैसले तक पहुंचने से पहले अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर चल रही है. बता दें कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जबकि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. कांग्रेस इन दोनों राज्यों में अपने सहयोगी दलों की मदद से सरकार बनाने जा रही है. मध्यप्रदेश में उसे 114 सीटें मिली हैं जो बहुमत से दो सीट कम है वहीं राजस्थान में पार्टी को 99 सीटें मिली है. यहां भी पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. 

Dec 13, 2018 23:57 (IST)
राहुल गांधी से मुलाकात कर निकले अशोक गहलोत, चंद मिनटों की हुई मुलाकात, राजस्थान के सीएम पर शुक्रवार को होगा फैसला.
Dec 13, 2018 23:50 (IST)
विधायक दल की बैठक में आम राय से मुख्‍यमंत्री चुने गए कमलनाथ : जितेंद्र सिंह
Dec 13, 2018 23:40 (IST)
राहुल गांधी से मुलाकात कर निकले सचिन पायलट, अशोक गहलोत पहुंचे राहुल के घर
Dec 13, 2018 23:35 (IST)
सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ का पहला बयान, बोले - ये पद मेरे लिए मील का पत्‍थर, अगला समय चुनौती का
Dec 13, 2018 23:21 (IST)
कमलनाथ ही होंगे मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री, कांग्रेस ने ट्वीट कर दी बधाई.

Dec 13, 2018 22:55 (IST)
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री होंगे कमलनाथ, राज्‍य में कोई भी उपमुख्‍यमंत्री नहीं होगा.

Dec 13, 2018 22:51 (IST)
विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे कमलनाथ, थोड़ी देर में सीएम का होगा औपचारिक ऐलान

Dec 13, 2018 22:32 (IST)
राहुल गांधी के घर पहुंचे सचिन पायलट, अशोक गहलोत भी पहुंचने वाले हैं.
Dec 13, 2018 22:15 (IST)
भोपाल पहुंचे कमलनाथ, एयरपोर्ट पर लगे कमलनाथ के नाम के नारे, थोड़ी देर में होगी विधायक दल की बैठक
Dec 13, 2018 21:50 (IST)
एयरपोर्ट पर बुलाए गए हैं अफसर, शपथ की तारीखों पर हो सकती है चर्चा, कल या परसों शपथ ले सकते हैं कमलनाथ : सूत्र
Dec 13, 2018 21:35 (IST)
मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा ने बृहस्पतिवार को मंत्री पद के लिये निर्वाचित विधायकों के नाम राज्यपाल को भेज दिये हैं. एमएनएफ विधायक दल के सचिव लालरूतकिमा ने यह जानकारी दी. हालांकि उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की संख्या पर कुछ नहीं कहा. जोरमथंगा शनिवार दोपहर 12 बजे अपने मंत्रियों के साथ राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Dec 13, 2018 20:57 (IST)
छतीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री पर शुक्रवार को होगा फैसला : मल्लिकार्जुन खड़गे
Dec 13, 2018 20:40 (IST)
भारत पुरुष हाकी विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड से 1-2 से हारकर बाहर
Dec 13, 2018 20:35 (IST)
सस्‍पेंस हुआ खत्‍म, कमलनाथ होंगे मध्‍यप्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री, विधायकों की बैठक साढ़े 9 बजे होगी जिसके बाद इसका ऐलान किया जा सकता है. रात 10:30 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर की जा सकती है घोषणा. उच्‍च सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
Dec 13, 2018 20:18 (IST)
मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई होड़ नहीं है. मुद्दा लोगों की सेवा करना है. मुख्यमंत्री पर फैसले की घोषणा आज रात भोपाल में की जाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया.

Dec 13, 2018 19:21 (IST)
मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब रात 10 बजे होगी.
Dec 13, 2018 19:15 (IST)
Hockey World Cup 2018 Quarterfinal, INDvNED:  आकाशदीप ने दिलाई भारत को नीदरलैंड पर 1-0 की बढ़त
Dec 13, 2018 19:03 (IST)
बुलंदशहर हिंसा में शामिल एक और आरोपी सौरभ पायल को एसटीएफ ने स्याना इलाके में लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार किया.
Dec 13, 2018 18:52 (IST)
राजस्‍थान के सीएम का फैसला जल्‍द, राहुल जल्‍द लेंगे फैसला : अशोक गहलोत

Dec 13, 2018 18:27 (IST)
बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, 'बीजेपी की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक दिल्‍ली में 11-12 जनवरी 2019 को होगी, पार्टी के सभी पदाधिकारी और नेता इसमें हिस्‍सा लेंगे.

Dec 13, 2018 18:11 (IST)
सचिन पायलट ने कहा, 'मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. मुझे नेतृत्‍व में पूरा भरोसा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो भी फैसला करेंगे हम उसका स्‍वागत करेंगे. यह हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम पार्टी का मान बनाए रखें, हम पार्टी के प्रति समर्पित हैं.'

Dec 13, 2018 17:49 (IST)
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनाएगा फैसला, 3 जजों की बेंच कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच पर सुनाएगी फैसला, 14 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.


Dec 13, 2018 17:39 (IST)
राजस्‍थान : करौली में सचिन पायलट के समर्थकों ने सड़क जाम की.

Dec 13, 2018 17:23 (IST)
राजस्‍थान के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल भी पहुंचे राहुल गांधी के घर.
Dec 13, 2018 17:20 (IST)
श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय ने कहा, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना द्वारा संसद भंग करना 'असंवैधानिक'

Dec 13, 2018 17:17 (IST)
आने वाली 15 दिसंबर 2018 को दिल्ली विधानसभा के 25 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जाएगा जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल के पहले चेयरमैन लालकृष्ण आडवाणी को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. लेकिन सहमति देने के बाद और कार्ड में नाम छपने के बाद आडवाणी ने इस कार्यक्रम में आने से मना कर दिया है. यही नहीं अब दिल्ली कांग्रेस ने भी इस रजत जयंती समारोह का बहिष्कार कर दिया है. कांग्रेस की दलील है कि 25 साल की विधानसभा में 15 साल जो शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रही उनको बुलाया जाना चाहिए था लेकिन नहीं बुलाया गया इसलिए कांग्रेस इसका बहिष्कार कर रही है.
Dec 13, 2018 17:06 (IST)
राजस्‍थान के सीएम को लेकर बैठकों का दौर जारी, राहुल की पहली पसंद बताए जा रहे हैं सचिन पायलट जबकि सोनिया गांधी की पहली पसंद अशोक गहलोत बताए जा रहे हैं : सूत्र
Dec 13, 2018 16:58 (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई है.

Dec 13, 2018 16:44 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा भी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची, सोनिया गांधी भी हैं मौजूद.
Dec 13, 2018 16:40 (IST)
मध्‍यप्रदेश : भोपाल में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर जुटे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के समर्थक.

Dec 13, 2018 16:32 (IST)
इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) 149 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.06 प्रतिशत शेयरों की पुनर्खरीद करेगी. इसका मूल्य करीब 4,435 करोड़ रुपये होगा.
Dec 13, 2018 16:09 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पुलिस को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, FIR 24 घंटे के भीतर दर्ज हो जानी चाहिए, और शुक्रवार को कोर्ट में कम्प्लायन्स रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए.

Dec 13, 2018 15:57 (IST)
UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंच गई हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा एके एंटनी और जितेंद्र सिंह भी राहुल के आवास पर ही मौजूद हैं.

Dec 13, 2018 15:50 (IST)
सेंसेक्स 150.57 अंक चढ़कर 35,929.64 अंक पर, निफ्टी 53.95 अंक की बढ़त के साथ 10,791.55 अंक पर हुए बंद.
Dec 13, 2018 15:36 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में जारी है.

Dec 13, 2018 15:32 (IST)
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे.
Dec 13, 2018 15:16 (IST)
मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है, "कभी विधान परिषद की ज़रूरत महसूस नहीं हुई, न विधायक के रूप में, न मुख्यमंत्री के रूप में... मुझे नहीं लगता, मध्य प्रदेश में एक और संस्थान की ज़रूरत है..."

Dec 13, 2018 15:09 (IST)
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस लगातार बना हुआ है, और बैठकें जारी हैं.
Dec 13, 2018 15:08 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के रूप में सेवारत J&K कैडर के वर्ष 1986 बैच के IAS अधिकारी भारत भूषण व्यास ने गुरुवार को केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की.

Dec 13, 2018 14:57 (IST)
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान को लेकर सस्पेंस बरकरार. मुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसा. सचिन पायलट के अलावा अशोक गहलोत भी नहीं जा रहे हैं जयपुर.
Dec 13, 2018 14:40 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम को ढहाए जाने की कार्रवाई मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुरू हो गई है. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ की एक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, शेल्टर होम में रहने वाली 30 लड़कियों का यौन शोषण किया गया था. मामले का मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर इस वक्त जेल में है.

Dec 13, 2018 14:35 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे एके एंटनी और जितेंद्र सिंह. मध्य प्रदेश को लेकर रिपोर्ट देंगे.
Dec 13, 2018 14:31 (IST)
राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के एक अनियंत्रित कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार तीन शिक्षकों की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. 
Dec 13, 2018 14:25 (IST)
उत्तरी कश्मीर के DIG अतुल कुमार गोयल ने सोपोर मुठभेड़ के बारे में बताया, "खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था... अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलियां दागी गईं, इसके बावजूद हमने उन्हें समर्पण करने का मौका दिया, लेकिन जब उन्होंने समर्पण नहीं किया, तब हमने जवाबी कार्रवाई की, और दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए..."

Dec 13, 2018 14:03 (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की अभिलाषा में हवन किया.

Dec 13, 2018 13:58 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर सुझाव दिया है कि अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम की प्रतिमा के साथ-साथ भगवती सीता की प्रतिमा भी स्थापित की जाए.

Dec 13, 2018 13:55 (IST)
आयकर अधिकारियों की एक टीम बेंगलुरू स्थित परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में पहुंची, जहां यह टीम तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पोएस गार्डन स्थित आवास पर छापे के दौरान मिले दस्तावेज़ों के बारे में वीके शशिकला से पूछताछ करेगी.

Dec 13, 2018 13:53 (IST)
बिज़नेस एडवायज़री कमेटी (BAC) की बैठक संसद में गुरुवार को हुई, जिसमें मूल्यवृद्धि, किसानों के संकट तथा राफेल मुद्दे पर चर्चा हुई.

Dec 13, 2018 13:51 (IST)
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है, देवेंद्र फडणवीस ने उनके खिलाफ दर्ज केसों का ज़िक्र वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए दिए गए शपथपत्र में किया था. हाईकोर्ट पहले ही उस याचिका को यह कहकर खारिज कर चुकी है कि उसमें कोई दम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज (गुरुवार को) दिया गया नोटिस 'याचिका को स्वीकार करने से पहले दिया जाने वाला नोटिस' है, और मुख्यमंत्री जानकारी जमा करेंगे.

Dec 13, 2018 13:39 (IST)
अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, आज शाम चार बजे होगा जयपुर में ऐलान: सूत्र
Dec 13, 2018 13:29 (IST)
तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव ने मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
Dec 13, 2018 13:12 (IST)
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के घर से बैठक के बाद निकल आए हैं. बता दें कि राहुल के घर राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक थी.
Dec 13, 2018 13:04 (IST)
राजस्थान के CM पद को लेकर बोले सचिन पायलट: राहुल से बातचीत अच्छी रही, जो भी फैसला होगा, मुझे मंजूर

Dec 13, 2018 12:59 (IST)
दिल्ली: सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म, अशोक गहलोत अब भी अंदर
Dec 13, 2018 12:53 (IST)
अशोक गहलोत या सचिन पालयट होंगे मुख्यमंत्री? राजस्थान में कोई डिप्टी सीएम नहीं: सूत्र
Dec 13, 2018 12:44 (IST)
राजस्थान में सीएम को लेकर राहुल गांधी के घर बैठक, सचिन पायलट के बाद अशोक गहलोत भी पहुंचे
Dec 13, 2018 12:36 (IST)
पश्चिम बंगाल में दमदम और ओदलाबारी रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार तड़के DMU इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है.

Dec 13, 2018 12:34 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में जवाहर सुरंग पर भारी बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

Dec 13, 2018 12:33 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे पार्टी नेता सचिन पायलट.

Dec 13, 2018 12:22 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है, जहां वह अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य चरण का उद्घाटन करने वाले थे.

Dec 13, 2018 12:19 (IST)
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के SSP प्रभाकर चौधरी ने बताया, "स्याना में हुए वारदात की जांच SIT कर रही है, कुछ आरोपियों को जेल भेजा गया है, तथा अन्य के खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरेट जारी हो गए हैं... हम उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो फरार हैं... अगर वे जल्द ही गिरफ्त में नहीं आए, तो उनके सिर पर इनाम घोषित किया जाएगा..."

Dec 13, 2018 12:17 (IST)
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी नेताओं की बैठक खत्म.
Dec 13, 2018 11:57 (IST)
राजस्थान के निर्दलीय विधायक राजकुमार गौर का कहना है, "वह (अशोक गहलोत) दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं... उन्हें तजुर्बा है... राजस्थान की जनता और सभी निर्दलीय विधायक चाहते हैं कि उन्हें मुख्मयंत्री नियुक्त किया जाए..."

राज्य के एक अन्य निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला ने भी कहा है, "राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत को चाहती है... मेरी भी यही इच्छा है... और मेरा मानना है कि (कांग्रेस) हाईकमान भी यही फैसला करेगा..."

Dec 13, 2018 11:43 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि केंद्रीय सूचना आयुक्त तथा सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदकों के नाम, योग्यता तथा सर्च कमेटी की विस्तृत जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएं.

Dec 13, 2018 11:39 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थकों ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय के बाहर एकत्र होकर पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर नारे लगाए.


Dec 13, 2018 11:34 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया के वरिष्ठ पायलट अरविंद कठपालिया की अग्रिम ज़मानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया है. अरविंद कठपालिया को पिछले माह एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से पहले एल्कोहल टेस्ट में फेल हो जाने के चलते नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निलंबित कर दिया था.

Dec 13, 2018 11:31 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से भारत में वृद्धाश्रमों की संख्या की जानकारी एकत्र करने तथा स्टेटस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

Dec 13, 2018 11:29 (IST)
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक तुर्की की राजधानी अंकारा के गवर्नर वासिप साहीन ने बताया है कि राजधानी में हुए हाईस्पीड ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, तथा 43 अन्य ज़ख्मी हुए हैं.

Dec 13, 2018 11:26 (IST)
प्रियंका गांधी तीन राज्यों में CM के नाम पर मंथन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंचीं.
Dec 13, 2018 11:25 (IST)
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा है, "हम गोपनीय चर्चा में जिस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं, उसे सार्वजनिक नहीं कर सकते... विधायकों को अपनी व्यक्तिगत राय रखने का अधिकार दिया गया है, लेकिन फिलहाल कुछ भी नहीं बताया जाएगा... (छत्तीसगढ़ के) मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी पर फैसला आज ही कर लिया जाएगा..."

Dec 13, 2018 11:21 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा. देवेंद्र फडणवीस पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए दिए गए हलफनामे में उनके खिलाफ दर्ज दो आपराधिक केसों की जानकारी छिपाने का आरोप है. दोनों केस नागपुर के हैं, जिनमें से एक मानहानि का और दूसरा ठगी का है.
Dec 13, 2018 11:19 (IST)
UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Dec 13, 2018 11:13 (IST)
CBI के आग्रह पर इंटरपोल ने मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है.

Dec 13, 2018 11:12 (IST)
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा BJP अध्यक्ष अमित शाह ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Dec 13, 2018 11:11 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि जेल नियमों में बदलाव करें, और कहा कि सभी राज्यों में कैदियों को उनके अधिकार उपलब्ध होने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फांसी की सज़ा पाए कैदियों को मनोचिकित्सकों से मिलने दिया जाना चाहिए.

Dec 13, 2018 11:09 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के मुताबिक सोपोर के बरात कलां इलाके में सुरक्षाबलों से बुधवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं, तथा उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. उनके पास से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Dec 13, 2018 11:04 (IST)
आंध्र प्रदेश से जुड़ी मांगों को लेकर संसद में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद जादूगर का भेष में नज़र आए. वह इससे पहले स्कूली विद्यार्थी, नारद मुनि, एडॉल्फ हिटलर तथा अन्य कई रूप धर चुके हैं.

Dec 13, 2018 11:00 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद जेपी यादव ने मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Dec 13, 2018 10:58 (IST)
विमानन कंपनियों इंडिगो और स्पाइसजेट को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मेघालय हाईकोर्ट के फैसले पर लगी रोक. मेघालय हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर से दिल्ली व उमरोई के बीच विमान सेवा शुरू करने के आदेश दिए थे.

Dec 13, 2018 10:57 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.


Dec 13, 2018 10:54 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर की गई उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का आग्रह किया गया था कि निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को दो सप्ताह के भीतर फांसी पर लटका दिया जाए.

Dec 13, 2018 10:49 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, "हम पार्टी में विभिन्न लोगों से इनपुट ले रहे हैं... हम विधायकों से, कार्यकर्ताओं से इनपुट ले रहे हैं... आपको जल्द ही मुख्यमंत्री मिल जाएगा..."


Dec 13, 2018 10:47 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसदों ने आंध्र प्रदेश से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

Dec 13, 2018 10:43 (IST)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है, "सभी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को (छत्तीसगढ़ के) कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है... वह जो भी फैसला लेंगे, विधायक उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं..."

Dec 13, 2018 10:40 (IST)
केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में 49-वर्षीय वेणुगोपाल नायर ने सचिवालय के सामने उस स्थान के निकट बुधवार देर रात लगभग 1:30 बजे खुद को आग लगा ली, जहां सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) विरोध प्रदर्शन कर रही है. वेणुगोपाल नायर का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. BJP नेता सीके पद्मनाभन ने कहा, "वेणुगोपाल नायर भगवान अय्यप्पा का भक्त है..." पुलिस का कहना है कि वे सभी कोणों से मामले की तफ्तीश कर रहे हैं, और वेणुगोपाल नायर शराब के नशे में था, और उसके साथ कुछ पारिवारिक समस्याएं भी थीं.

Dec 13, 2018 10:35 (IST)
समाचार एजेंसी AP ने तुर्की के सरकारी मीडिया के हवाले से जानकारी दी है कि राजधानी अंकारा में हुए हाईस्पीड ट्रेन हादसे में कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं.

Dec 13, 2018 10:32 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह का इस्तीफा नामंज़ूर कर दिया है, और उनसे कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है.

Dec 13, 2018 10:30 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, भोला सिंह तथा 13 दिसंबर को संसद पर हुए हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Dec 13, 2018 10:26 (IST)
तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा का कहना है, "चीन और अमेरिका के मीडिया ने पूछा कि मैं भारत का बेटा कैसे हूं... मैंने जवाब दिया कि मेरे दिमाग में नालंदा के विचार भरे हुए हैं और मेरा भौतिक शरीर भारत के दाल, चपाती और दोसा पर पल रहा है, सो, मानसिक तथा शारीरिक रूप से मैं इसी देश का हूं, और इसी तरह मैं भारत का बेटा हूं..."

Dec 13, 2018 10:23 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है.

Dec 13, 2018 10:19 (IST)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा राजस्थान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए हैं.

Dec 13, 2018 10:10 (IST)
संसद लाइब्रेरी भवन में जारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अमित शाह, केंद्रीय मंत्रिगण सुषमा स्वराज, प्रकाश जावड़ेकर, किरेन रिजिजू, रविशंकर प्रसाद, वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद हैं. 

Dec 13, 2018 10:01 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में पीर पंजाल पर्वत शृंखला में बर्फ गिर रही है.

Dec 13, 2018 10:00 (IST)
केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा के नरोली गांव में कृष्णा स्टील कंपनी के बॉयलर में विस्फोट की वजह से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है, और कम से कम दो अन्य श्रमिक ज़ख्मी हो गए हैं. पुलिस तफ्तीश कर रही है.

Dec 13, 2018 09:52 (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 13-सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है. पहले टेस्ट से बाहर रहे पृथ्वी शॉ के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा भी चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. घोषित की गई टीम इस प्रकार है - विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव.
Dec 13, 2018 09:47 (IST)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की बैठक राजधानी भोपाल में गुरुवार को 4 बजे होगी.

Dec 13, 2018 09:45 (IST)
केरल विधानसभा में सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष ने प्रश्नकाल का बहिष्कार किया.

Dec 13, 2018 09:42 (IST)
संसद लाइब्रेरी भवन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है.

Dec 13, 2018 09:36 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं. ऑपरेशन जारी है.
Dec 13, 2018 09:28 (IST)
राहुल गांधी से मिलेंगे कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया: सूत्र
Dec 13, 2018 09:12 (IST)
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ का नाम लगभग तय, सिंधिया बन सकते हैं डिप्टी सीएम: सूत्र
Dec 13, 2018 08:59 (IST)
बुलंदशहर हिंसा मामले में सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
Dec 13, 2018 08:40 (IST)
सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश में कमलनाथ का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है और आज इसकी घोषणा भी हो सकती है. 
Dec 13, 2018 08:33 (IST)
राजस्थान में मुख्यमंत्री पर रस्साकशी: अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली रवाना, राहुल से करेंगे मुलाकात
Dec 13, 2018 07:47 (IST)
कांग्रेस सांसद सुनील कुमार जाखड़ ने राफेल के मुद्दे पर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
Dec 13, 2018 07:13 (IST)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को अपने नेतृत्व के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पर अपने सांसदों से समर्थन मांगते हुए उनसे कहा कि उनकी 2022 के चुनाव से पहले पद छोड़ने की योजना है. बंद कमरे में हुई बैठक के बाद कंजरवेटिव पार्टी के सासंद एलेक शेलब्रुक ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कहा कि उनका 2022 के चुनाव में नेतृत्व करने का इरादा नहीं है.



Dec 13, 2018 07:10 (IST)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने जीता विश्वास मत, 2022 से पहले छोड़ सकती है पद
Dec 13, 2018 01:31 (IST)
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के नाम पर विचार कर रही है. बुधवार को पूरे दिन कांग्रेस हाईकमान इन राज्यों में अपने नेताओं और जीते विधायकों से बात करने में व्यस्त रहे. पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश और राजस्थान में पार्टी किसी फैसले तक पहुंचने से पहले अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखकर चल रही है.