NEWS FLASH: चक्रवात फानी की वजह से तीन मई को भुवनेश्वर हवाई अड्डे से आने और जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है : डीजीसीए

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: चक्रवात फानी की वजह से तीन मई को भुवनेश्वर हवाई अड्डे से आने और जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है : डीजीसीए

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 मई को मध्यप्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के ब्यावरा में सुबह 11.30 बजे, मंदसौर क्षेत्र के मनासा में 1.45 बजे और देवास क्षेत्र के आष्टा में शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को झारखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की रांची और खुंटी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं होंगी. पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सन्नी देओल गुरुवार को चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह पर लगे आचार संहिता उल्लंघन के आरोप के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी. केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने के कानून पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा.

May 02, 2019 19:35 (IST)
राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिली क्‍लीन चिट, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को बताया था हत्‍या का आरोपी
May 02, 2019 17:38 (IST)
ईडी ने जाकिर नाईक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया: अधिकारी

May 02, 2019 16:55 (IST)
एनडीआरएफ ने तुफान फानी के बाद की स्थिति से निपटने के लिए तटीय इलाकों के साथ साथ, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बाढ़ आने की आशंका वाले इलाकों में राहत एवं बचाव के लिए अपनी 54 टीमें तैयार रखीं.

May 02, 2019 16:38 (IST)
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में छह सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं... एक 19 जून, 2008 को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के भट्टल सेक्टर में की गई थी, एक शारदा सेक्टर में केल की नीलम नदी घाटी में 30 अगस्त-1 सितंबर, 2011 को... एक सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी, 2013 को सावन पात्रा चेकपोस्ट पर, एक 27-28 जुलाई, 2013 को नाज़ापीर सेक्टर में, एक 6 अगस्त, 2013 को नीलम घाटी में और एक सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी, 2014 को की गई थी..."

May 02, 2019 16:35 (IST)
पंजाब : गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी सनी देओल ने रोड शो किया.

May 02, 2019 16:17 (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर कहा, "हम आतंकवाद और देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर किसी भी देश से समझौता नहीं करते... चीन पहले ही बता चुका है कि मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी बताए जाने पर लगाया गया होल्ड क्यों हटाया गया..."

May 02, 2019 16:05 (IST)
पंजाब : बीजेपी उम्‍मीदवार सनी देओल ने गुरदासपुर में रोड शो किया.

May 02, 2019 15:59 (IST)
बागपत : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने सनौली में दो कब्र खोद निकाली हैं, जिनमें कंकाल भी मौजूद हैं. पुरातत्व संस्थान के निदेशक डॉ एस.के. मंजुल ने बताया, "हमें कब्र से रथ, शिरस्त्राण, कवच, तलवार और खंजर भी मिले हैं... यह खुदाई हमने जनवरी में शुरू की थी..."

May 02, 2019 15:54 (IST)
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा बुधवार को किए गए IED ब्लास्ट में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.

May 02, 2019 15:48 (IST)
गुरुवार को BSE सेंसेक्स 50.12 अंक गिरकर 38,981.43 अंक पर, NSE निफ्टी 23.40 अंक टूटकर 11,724.75 अंक पर बंद हुआ.
May 02, 2019 15:47 (IST)
ओडिशा : भुवनेश्वर स्थित रेड क्रॉस भवन में चक्रवात फानी के मद्देनज़र बांटे जाने के लिए राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं.

May 02, 2019 15:17 (IST)
चक्रवात फानी से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव तथा IMD, NDRF, NDMA एवं PMO आदि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.

May 02, 2019 15:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेस द्वारा की गई नौ शिकायतों पर 6 मई तक फैसला करने के लिए कहा है.

May 02, 2019 14:58 (IST)
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मैंने बच्चों को वे नारे लगाने से रोका था, जो मुझे प्रधानमंत्री के लिए सही नहीं लगे... BJP ने टेप को एडिट किया, वह हिस्सा हचा दिया, जिसमें मैं उन्हें रोक रही हूं, और फिर यह आरोप लगा रहे हैं... वे ऐसा ही करते हैं... वे सच को तोड़ते-मरोड़ते हैं, मैं सच बोलती हूं..."

May 02, 2019 14:57 (IST)
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) के SP अभिषेक पल्लव ने बताया, "आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली गुरुवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया गया है... एक राइफल तथा छह कारतूस बरामद हुए हैं..."

May 02, 2019 14:54 (IST)
असम में विदेशियों को हिरासत केंद्र में रखने के मामले में हर्ष मंदर की CJI के सुनवाई से खुद को अलग करने की अर्ज़ी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को हिरासत केंद्र मामले में एमिकस क्यूरी (कोर्ट मित्र) बनाया. मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी. CJI ने कहा कि इस मामले में सुनवाई से खुद को अलग करने का मतलब संस्थान को नष्ट करना होगा.
May 02, 2019 14:17 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : 29 साल बाद श्रीनगर लौटे और बोहरी कदल में दुकान खोलने वाले कश्मीरी पंडित आर.एल. मावा का कहना है, "मेरा यहां लौटने पर हीरो की तरह स्वागत किया गया... इस इलाके में मेरे पिता की दुकान हुआ करती थी, और '90 के दशक में मुझे उसे समय गोली मारी गई थी, जब मैं दुकान पर बैठा था, लेकिन मैं बच गया... उसके बाद मैं दिल्ली में बस गया था, लेकिन कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं है..."

May 02, 2019 13:46 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे बच्चों के साथ कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा के वीडियो के बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "क्या श्रीमती वाड्रा तो नहीं पता कि आप राजनैतिक गतिविधियों के लिए बच्चों का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं...? आप बच्चों को क्या मूल्य सिखा रहे हैं... मैं कहूंगी कि संस्कारी परिवारों को अपने बच्चों को ऐसे शख्स से दूर रखना चाहिए..."

May 02, 2019 13:41 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में कहा, "कांग्रेस उत्तर प्रदेश में हारी हुई बाज़ी लड़ रही है... हमने कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) को इतना कड़ा मुकाबला दिया कि उन्हें सचमुच भाग जाना पड़ा, जबकि SP और BSP ने उन्हें समर्थन की घोषणा कर दी है... यह कांग्रेस और BJP के बीच लड़ाई नहीं है, बल्कि जनता और 'लापता सांसद' के बीच हो रही वास्तविक लड़ाई है..."

May 02, 2019 13:35 (IST)
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में कहा, "मेरा फोकस 2019 और 2022 (उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव), दोनों पर है... 2019 के लिए फोकस BJP को हराने पर है, और 2022 के लिए मैं कांग्रेस को मज़बूत करना चाहती हूं, ताकि हम ढंग से लड़ सकें..."

May 02, 2019 13:11 (IST)
CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, और वहां 98.2 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.93 रहा है, जबकि दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा है.

May 02, 2019 13:09 (IST)
CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. दोनों ने 499 अंक अर्जित किए हैं.

May 02, 2019 13:04 (IST)
केरल : मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी (MES) ने एक सर्कुलर जारी कर कॉलेजों में महिला विद्यार्थियों के मुंह ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

May 02, 2019 12:56 (IST)
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने UNSC द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने को भारतीय कूटनीति की जीत करार दिया.
May 02, 2019 12:55 (IST)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी बताया.
May 02, 2019 12:54 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज (गुरुवार) की कैबिनेट बैठक में गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले पर चर्चा की गई, जिसमें हमारे जवान शहीद हुए हैं... DGP तथा अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है, जब वे अपना आकलन पूरा कर लेंगे, हम विस्तार से बैठक करेंगे... मैं खुद भी आज ही घटनास्थल का दौरा करूंगा..."

May 02, 2019 12:50 (IST)
CBSE ने जारी किया 12वीं कक्षा का परिणाम
May 02, 2019 12:46 (IST)
CBI बनाम ममता बनर्जी सरकार : सुप्रीम कोर्ट ने CBI की अर्ज़ी पर फैसला सुरक्षित रखा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटाया जाए या नहीं.
May 02, 2019 12:44 (IST)
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में कहा, "कांग्रेस तथा BJP की विचारधारा बिल्कुल अलग हैं... हम हमेशा उनसे लड़ते रहेंगे, वे राजनीति में हमारे मुख्य विरोधी हैं... हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से उन्हें फायदा नहीं पहुंचे... हम मज़बूती से लड़ रहे हैं, हमारे प्रत्याशी मज़बूत हैं..."

May 02, 2019 12:42 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में संपेरों से मुलाकात की, और उस दौरान एक सांप को हाथ में थामा भी.

May 02, 2019 12:33 (IST)
दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा CBSE का 12वीं कक्षा का परिणाम
May 02, 2019 12:31 (IST)
मतदान के समय में बदलाव की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से फैसला लेने को कहा. याचिका में आग्रह किया गया है कि रमज़ान महीने की वजह से मतदान सुबह 7 बजे के स्थान पर सुबह 5 बजे से शुरू कर दिया जाए.
May 02, 2019 12:30 (IST)
हापुड लिंचिंग मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी. कोर्ट ने रिपोर्ट को याचिकाकर्ता समयद्दीन और मेहताब को देने को कहा. मामले में अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी.
May 02, 2019 11:52 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कहा, "पहले BJP सरकार ने (वैश्विक आतंकवादी) मसूद अज़हर को मेहमान बनाया, और बाद में उसे छोड़ दिया... अब चुनाव के वक्त वे उसके नाम से वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं... यह निंदनीय है..."

May 02, 2019 11:41 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की मजबूती के साथ 69.47 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों के डॉलर की बिकवाली और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमज़ोर रहने का असर रुपये पर पड़ा.
May 02, 2019 11:36 (IST)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी तटीय हवाईअड्डों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें चक्रवात फानी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी सावधानियां बरतना व स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

May 02, 2019 11:34 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा तथा मनोज अरोड़ा की अर्ज़ी पर जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त दे दिया है. रॉबर्ट वाड्रा तथा मनोज अरोड़ा ने अपनी याचिका में PMLA के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है, तथा उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR को रद्द करने का आग्रह किया है. डिवीज़न बेंच ने ED से एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है, तथा मामले को 18 जुलाई के लिए लिस्ट कर दिया है.

May 02, 2019 11:26 (IST)
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने बताया है, "35-40-वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को गश्ती दल ने आज (गुरुवार को) गुजरात में कच्छ स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर पोस्ट 1123 पर पकड़ा... तलाशी में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, पूछताछ जारी है..."

May 02, 2019 11:23 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में गला दबाकर महिला की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में पिछले महीने मृत पाई गई एक महिला के संदिग्ध प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि आरोपी विकास ने बबिता की हत्या की बात स्वीकार की, जिसका शव 23 अप्रैल को मोरना प्रखंड के गडला गांव के एक जंगल में मिला था.
May 02, 2019 11:21 (IST)
दक्षिण पूर्व रेलवे : गुरुवार को दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे पुरी से दो और स्पेशल ट्रेनें हावड़ा के लिए रवाना होंगी. ये ट्रेनें खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंदूझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर में रुकेंगी.

May 02, 2019 11:04 (IST)
भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के निदेशक एच.आर. बिस्वास ने कहा, "आज (गुरुवार को) दक्षिणी तटीय ओडिशा तथा उनसे सटे अंदरूनी ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होगी... कल (शुक्रवार को) सभी 11 तटीय जिलों तथा उनसे सटे अंदरूनी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी..."

May 02, 2019 10:54 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों पर भारी मोर्टार दागकर संघर्षविराम उल्लंघन किया है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

May 02, 2019 10:52 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, हिन्दू महासभा के नेता जय भगवान गोयल ने कोर्ट में कहा कि राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता है, इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए.
May 02, 2019 10:49 (IST)
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में उस स्थान का दौरा किया, जहां बुधवार को नक्सलियों के हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों तथा एक ड्राइवर ने जान गंवाई थी.

May 02, 2019 10:35 (IST)
देखें VIDEO: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान BJP के वोट शेयर को 'खाने' के उद्देश्य से कमज़ोर प्रत्याशी खड़े करने के कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा के दावे पर समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे नहीं लगता, कांग्रेस ने कहीं भी कमज़ोर प्रत्याशी खड़े किए हैं... कोई पार्टी ऐसा नहीं करती... लोग उनके साथ नहीं हैं..."

May 02, 2019 10:31 (IST)
हिमाचल प्रदेश : मंडी जिले के पधर इलाके में एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है, औऱ पांच अन्य ज़ख्मी हो गए हैं.

May 02, 2019 10:30 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वह (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) कहते हैं, आतंकवादियों के पास SP का झंडा है... क्या वह बताएंगे, उनके पास कितने झंडे हैं...? उनके पास एक झंडा उनके 'मठ' का है, एक हिन्दू युवा वाहिनी का, और एक झंडा RSS का है..."

May 02, 2019 10:27 (IST)
देखें VIDEO: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "BJP और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है... जो BJP है, वही कांग्रेस है, और जो कांग्रेस है, वही BJP है..."

May 02, 2019 10:12 (IST)
जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता जी.टी. देवेगौड़ा ने मैसूर में कहा, "गठबंधन में दोनों ओर से (कांग्रेस व JDS) गलती हुई... दोनों ही के पास अपने-अपने प्रत्याशी उतारने का विकल्प था, जैसे विधानसभा चुनाव में किया गया था... सीट बंटवारे को लेकर बहुत कन्फ्यूज़न था, और इसमें कोई स्पष्टता नहीं थी... शीर्ष पर बैठे लोगों ने हल निकालने में बहुत ज़्यादा समय लिया... वे ज़मीनी कार्यकर्ताओं को समझा नहीं पाए... अगर हमारे नेता इस मुद्दे को सही तरीके से हल कर पाते, तो अंतर आ सकता था... कुछ JDS कार्यकर्ताओं ने तो BJP को भी वोट दे दिया..."

May 02, 2019 10:07 (IST)
महाराष्ट्र : राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP), IG, गढ़चिरौली के SP व कलेक्टर तथा नक्सल-विरोधी ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी गढ़चिरौली में उस स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां बुधवार को नक्सलियों के हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों तथा एक ड्राइवर ने जान गंवाई थी.

May 02, 2019 09:53 (IST)
छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके में नक्सलियों ने बुधवार रात को दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है.

May 02, 2019 09:50 (IST)
देशभर में पेट्रोल, डीज़ल के दाम घटे

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.07 रुपये, 75.08 रुपये, 78.64 रुपये और 75.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
May 02, 2019 09:37 (IST)
पंजाब : गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से BJP के उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक में मत्था टेका.

May 02, 2019 09:36 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर BJP नाकाम हुई है... हमारे सैनिक सीमा और नक्सल-प्रभावित इलाकों में मर रहे हैं... BJP सैनिकों के बारे में बात करती है... यह कैसी राष्ट्रीय सुरक्षा है, जब हर रोज़ एक सैनिक मर रहा है..."

May 02, 2019 09:11 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं लोकसभा में SP के सांसदों की संख्या को बढ़ाना चाहता हूं... मैं उन लोगों में शुमार होना चाहता हूं, तो देश को नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं... मैं चाहता हूं कि केंद्र की अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश का योगदान हो..."

May 02, 2019 09:09 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के BJP द्वारा SP और BSP को नियंत्रित किए जाने के दावे के बारे में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमें कोई कंट्रोल नहीं करता... हम राजनैतिक दल हैं... SP, BSP और RLD का गठबंधन ही सत्तारूढ़ पार्टी को उत्तर प्रदेश में झटका देने जा रहा है... हमारा गठबंधन ही BJP की बुरी नीतियों पर रोक लगाएगा..."

May 02, 2019 09:09 (IST)
राजनैतिक विश्लेषकों द्वारा उत्तर प्रदेश के SP-BSP-RLD गठबंधन को कांग्रेस की 'बी' टीम बताए जाने के बारे में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "BJP ने कांग्रेस से ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED, CBI तथा अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करना सीखा है..."

May 02, 2019 09:09 (IST)
राजनैतिक विश्लेषकों द्वारा उत्तर प्रदेश के SP-BSP-RLD गठबंधन को कांग्रेस की 'बी' टीम बताए जाने के बारे में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "BJP और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है... कांग्रेस दरअसल BJP को फायदा पहुंचाना चाहती है... किसने केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को डराना सिखाया...?"

May 02, 2019 09:00 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री बन पाने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है... जब अंतिम नतीजे सामने आ जाएंगे, तब पार्टी प्रधानमंत्री पद के बारे में तय करेगी... अच्छा होगा, यदि नेताजी को यह सम्मान मिलता है, लेकिन मुझे लगता है, वह संभवतः प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं..."

May 02, 2019 08:24 (IST)
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, चुनाव के बाद विपक्षी पार्टियां साथ बैठकर तय करेंगी कि पीएम कौन होगा.
May 02, 2019 06:50 (IST)
साइक्लोन फानी को लेकर भुवनेश्वर में अलर्ट, राहत और बचाव के लिए 50 टीमें तैनात.
May 02, 2019 01:52 (IST)
केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने के कानून पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगाए. हालांकि केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान इसका विरोध किया. 
May 02, 2019 01:52 (IST)
सीबीआई बनाम ममता सरकार मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. बुधवार को सीबीआई ने कोर्ट में केस डायरी और सीलबंद लिफाफे में सबूत सौंपे और कहा कि राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है. मंगलवार को कोर्ट ने सीबीआई से शारदा चिटफंट घोटाले के सबूत नष्ट करने के आरोप पर कोर्ट ने कहा था कि CBI सबूत दे कि राजीव शारदा चिटफंट घोटाले के सबूत नष्ट करने में शामिल रहे हैं. CBI ने राजीव कुमार पर सबूत मिटाने और जांच में असहयोग करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.
May 02, 2019 01:52 (IST)
पीएम मोदी और अमित शाह पर लगे आचार संहिता उल्लंघन के आरोप के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वह 24 घंटे के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायतों पर फैसला करे.