NEWS FLASH: मणिपुर उच्च न्यायालय ने मणिपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति, कार्यवाहक रजिस्ट्रार को निलंबित किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: मणिपुर उच्च न्यायालय ने मणिपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति, कार्यवाहक रजिस्ट्रार को निलंबित किया

चक्रवाती तूफ़ान तितली ओडिशा पहुंच गया है. तितली तूफ़ान आज सुबह गोपालपुर तट से टकराया, जिसके बाद 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवा चल रही है. तटीय इलाक़ों में काफ़ी तेज़ बारिश हो रही है. तितली तूफ़ान से बचने के लिए ओडिशा के 5 तटीय ज़िलों से 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. आज और कल सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. वहीं, राफेल पर दसाल्ट के दस्तावेज से एक और खुलासा हुआ है. वहीं आज रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण फ्रांस के दौरे पर गई हैं. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 11, 2018 20:35 (IST)
मणिपुर उच्च न्यायालय ने मणिपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति, कार्यवाहक रजिस्ट्रार को निलंबित किया, देखभाल के लिए प्रशासक नियुक्त किया.
Oct 11, 2018 20:19 (IST)
दिल्ली हाई कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली सरकार के उस फैसले पर अपना ऑर्डर देगी जिसमें दिल्ली के GTB हॉस्पिटल में 80% आरक्षण दिल्ली वालों के लिए कर दिया गया है.
Oct 11, 2018 19:44 (IST)
एनएचआरसी ने इस्पात मंत्रालय और एसएआईएल को भिलाई इस्पात संयंत्र में 11 कर्मचारियों की मौत के मामले में नोटिस भेजा
Oct 11, 2018 19:04 (IST)
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ब्रह्मोस के इंजीनियर निशांत अग्रवाल को लखनऊ की विशेष सीजेएम कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा.

Oct 11, 2018 18:39 (IST)
कर्नाटक की जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में बसपा के मंत्री एन महेश ने कहा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Oct 11, 2018 18:25 (IST)
एमजे अकबर के मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, 'मुझे लगता है कि हमें उनकी बात भी सुनने की जरूरत है. वो देश ये बाहर हैं. जांच होनी चाहिए और अगर वो दोषी पाए जाते हैं उन्‍हें इस्‍तीफा देना चाहिए.'

Oct 11, 2018 17:48 (IST)
सीबीआई ने तमिलनाडु गुटखा घोटाला मामले मे प्रवर्तन निदेशालय के उप निदेशक एस के शेरान से पूछताछ की : अधिकारियों ने दी जानकारी
Oct 11, 2018 17:44 (IST)
ऋषभ पंत एकदिवसीय टीम में शामिल, दिनेश कार्तिक बाहर, नियमित कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे के लिये टीम में वापस.

Oct 11, 2018 17:39 (IST)
आज दोपहर अरुणाचल प्रदेश के तुतिंग में रूटीन मिशन पर उड़ रहे एक एमआई-17 हेलीकॉप्‍टर को आपात स्थिति में उतरना पड़ा. हेलीकॉप्‍टर पर सवार सभी 16 लोग सुरक्षित हैं : भारतीय वायुसेना
Oct 11, 2018 17:05 (IST)
120 करोड़ भारतीयों के पास डिजिटल पहचान है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Oct 11, 2018 17:01 (IST)
डिजिटल इंडिया पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 120 करोड़ भारतीयों के पास डिजिटल पहचान है. पीएम मोदी ने कहा, 'देश के ग्रामीण इलाकों में सरकार 32 हजार से ज्यादा वाईफाई, हॉटस्पॉट मुहैया कराने का काम कर रही है. डिजिटल इंडिया ने पिछले चार सालों में भारतीय नागरिकों के जीने का तरीका बदल दिया. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा भारत में खपत हो रहा है और सबसे सस्ता डेटा भी यहीं है. आज भारत दुनिया के सबसे विशाल डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले देश में से एक है. पीएम ने कहा कि पिछले 4.5 साल में हमारी सरकार ने चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए भारत को तैयार करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की है.
Oct 11, 2018 16:59 (IST)
केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर #MeToo के तहत लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "जिन पर आरोप लगे हैं, इस मुद्दे पर बोलने के लिए वह मुझसे बेहतर स्थिति में होंगे... जो भी #MeToo में बोल रहा है, उसका किसी भी स्थिति में किसी भी तरीके से मज़ाक नहीं बनाया जाना चाहिए, शर्मिन्दा नहीं किया जाना चाहिए..."

Oct 11, 2018 16:38 (IST)
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रूस ने रॉकेट फेल होने के कारणों की जांच हो जाने तक के लिए मानवयुक्त अंतरिक्ष लॉन्चों को स्थगित कर दिया है.

Oct 11, 2018 16:14 (IST)
राजस्थान में अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर एक ट्रेलर के साथ कैमिकल लदे ट्रक की टक्कर होने से ट्रक में आग लग गई, और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Oct 11, 2018 16:13 (IST)
देखें VIDEO: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में चक्रवाती तूफान 'तितली' की वजह से हुए नुकसान के बाद की तस्वीरें... नीचे की तस्वीरें पलासा रेलवे स्टेशन की हैं...


Oct 11, 2018 16:10 (IST)
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त बी. सेठी का कहना है, "चूंकि चक्रवाती तूफान 'तितली' को लेकर पहले से चेतावनी थी, हम लोगों ने संवेदनशील इलाकों की पहचान कर लोगों को अपने शेल्टरों में शिफ्ट कर दिया था... हमारे पास पूरे राज्य में मल्टी-पर्पस साइक्लोन शेल्टर हैं, और हमने लोगों को 1,100 से भी ज़्यादा शेल्टरों में शिफ्ट किया है... यह काफी व्यापक ऑपरेशन था..."

Oct 11, 2018 15:58 (IST)
सेसेंक्स 759.74 अंक का गोता लगाकर 34,001.15 अंक; निफ्टी 225.45 अंक फिसल कर 10,234.65 अंक पर बंद.
Oct 11, 2018 15:54 (IST)
देश की जनता जान चुकी है कि झूठ और फरेब पर कन्फ्यूज़न पैदा करके जिस प्रकार की अपनी राजनीतिक इमारत बनाने की कोशिश राहुल गांधी कर रहे हैं, वह संभव नहीं है : BJP
Oct 11, 2018 15:44 (IST)
रांची स्थित मौसम विभाग के निदेशक बीके मंडल ने जानकारी दी, झारखंड के पूर्वोत्तर जिले चक्रवाती तूफान 'तितली' से प्रभावित हुए हैं. रांची के आसपास के इलाकों में शुक्रवार तक बारिश होती रहेगी.

Oct 11, 2018 15:37 (IST)
दिल्ली के किशनगढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी को पटियाला हाउस अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Oct 11, 2018 15:30 (IST)
गंगा के मुद्दे पर 24 जून से अनशन कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल का निधन, हरिद्वार से दिल्ली लाते वक्त रास्ते में हुई मौत.
Oct 11, 2018 15:26 (IST)
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
Oct 11, 2018 15:21 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को सुझाव दिया है कि वह दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना की तरह ही नियम बना सकते हैं, जिसमें सिख महिलाओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने से छूट दी गई है.

Oct 11, 2018 15:14 (IST)
राष्ट्रीय हरित पंचाट (National Green Tribunal या NGT) का मानना है कि राष्ट्रीय राजधानी गंभीर पर्यावरणीय प्रदूषण का सामना कर रही है, और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही देरी की वजह से समस्या बढ़ रही है. NGT ने पर्यावरण मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी से उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है.

Oct 11, 2018 15:11 (IST)
आम्रपाली ग्रुप के CMD अनिल शर्मा तथा दो अन्य निदेशकों को 15 दिन के पुलिस हिरासत में ही रहने का आदेश दिया है, ताकि 46 कंपनियों से जुड़े सभी दस्तावेज़ फॉरेंसिक ऑडिटरों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हो सके.

Oct 11, 2018 15:05 (IST)
पंजाब में किसानों का कहना है, पटियाला में बेवक्त की बारिश तथा तूफान की वजह से इलाके में खड़ी फसल तबाह हो गई है, जिसके लिए वे सरकार से मुआवज़े की मांग करते हैं.

Oct 11, 2018 15:03 (IST)
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर ले जाने वाले रूसी बूस्टर रॉकेट के लॉन्च के बाद फेल हो जाने की वजह से अमेरिका और रूस के दो अंतरिक्ष यात्री एमरजेंसी लैंडिंग कर रहे हैं.

Oct 11, 2018 14:45 (IST)
चक्रवाती तूफान 'तितली' के चलते आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिलों में आठ लोगों की मौत हो गई है. दोनों जिलों में बिजली आपूर्ति तथा संचार प्रणाली भी प्रभावित हुई हैं. सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से तटवर्ती गांव बड़े इलाकों से कट गए हैं.

Oct 11, 2018 14:31 (IST)
विवेक तिवारी हत्याकांड : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर कल्पना ने कहा, "मेरे विचार से जांच सही दिशा में चल रही है, सो, मैं अब तक की जांच से संतुष्ट हूं..."

Oct 11, 2018 14:29 (IST)
दिल्ली महिला आयोग तथा दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत पहाड़गंज इलाके में छापा मारकर आठ नेपाली लड़कियों को बचाया है.

Oct 11, 2018 14:26 (IST)
ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पत्रकार अभिजीत मित्रा ने राज्य विधानसभा की सदन समिति तथा स्पीकर के समक्ष लिखित माफी दाखिल की है. उन्हें गुरुवार को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं हुए, और अब उन्हें 23 अक्टूबर को सदन समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

Oct 11, 2018 14:19 (IST)
हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाग एक्सप्रेस के 4 डिब्बे गोरखपुर के डोमिनगढ़ स्टेशन से कुछ पहले पटरी से उतर गए. किसी नुकसान की ख़बर नहीं है. रेलवे के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
Oct 11, 2018 14:08 (IST)
जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, उन राज्यों में चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू रहने की अवधि के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच घर-घर जाकर प्रचार करने तथा SMS, व्हॉट्सऐप, या फोन कॉल के ज़रिये प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है. इस अवधि के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा.
Oct 11, 2018 14:03 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियान में आतंकवादियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी है. पुलिस मौका-ए-वारदात पर मौजूद है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Oct 11, 2018 14:00 (IST)
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन का कहना है, "हमने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा के मंत्रियों तथा अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठकें की हैं... भारत सरकार ने इन राज्य सरकारों को कृषि उपकरणों के लिए धनराशि भी दी है... हमने राज्य सरकारों से कहा है कि ये कृषि उपकरण 15 अक्टूबर तक किसानों को दे दिए जाएं... बिल्कुल साफ है कि अगर पराली को जलाया जाता है, तो सिर्फ दिल्ली को नुकसान नहीं होगा, इन राज्यों की वायु का स्तर भी बिगड़ जाएगा... दिल्ली में प्रदूषण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी छवि खराब होती है..."

Oct 11, 2018 13:57 (IST)
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (SCO) की सरकार प्रमुखों की परिषद की बैठक में शिरकत करने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ताजिकिस्तान के दुशांबे पहुंच गई हैं.

Oct 11, 2018 13:55 (IST)
भारत में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने बताया है, "पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (FGFA) अब भी एजेंडे का हिस्सा हैं, लेकिन इस वक्त भारत की प्राथमिकता एस-400, पनडुब्बियां, हेलीकॉप्टर तथा असॉल्ट राइफलें हैं... लेकिन FGFA का सौदा जल्द ही वापस आएगा..."

Oct 11, 2018 13:30 (IST)

जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार बरामद 


Oct 11, 2018 13:12 (IST)
कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पीडीपी छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ 

Oct 11, 2018 13:06 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में हंदवाड़ा के शार्टगुंड बाला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. हथियार तथा गोलाबारूद बरामद हुआ है, लेकिन उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ जारी है.

Oct 11, 2018 13:00 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने FERA उल्लंघन के मामले में विजय माल्या की बेंगलुरू स्थित संपत्तियों को ज़ब्त करने का आदेश दिया.

Oct 11, 2018 12:51 (IST)
अगर प्रधानमंत्री हमारे सवालों का जवाब नहीं दे सकते, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Oct 11, 2018 12:50 (IST)
कोर्ट ने हत्या के दो मामलों में रामपाल को दोषी करार दिया.

Oct 11, 2018 12:49 (IST)
मैं देश के युवाओं को बताना चाहता हूं, भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Oct 11, 2018 12:48 (IST)
देखें VIDEO: सबरीमाला मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केरल सरकार के रुख के खिलाफ राजधानी तिरुअनंतपुरम में देवस्वओम मंत्री कदकमपल्ली सुरेंद्रन के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.

Oct 11, 2018 12:44 (IST)
राफेल सौदा साफ तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नहीं, अनिल अंबानी के 'चौकीदार' हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Oct 11, 2018 12:41 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Oct 11, 2018 12:35 (IST)
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दिल्ली में गैरकानूनी और अनधिकृत निर्माण को सील किए जाने की कार्रवाई एडवांस नोटिस दिए बिना की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उस नियम को रद्द कर देने पर राय मांगी है, जिसके तहत उल्लंघन करने वालों को कार्रवाई किए जाने से 48 घंटे पहले एडवांस नोटिस दिया जाना अनिवार्य होता है.

Oct 11, 2018 12:31 (IST)
रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस के साथ हुआ हादसा गलत सिगनल दिए जाने की वजह से हुआ था. जांच कर रहे कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने बताया, एक इलेट्रॉनिक सिगनल मेंटेनर (ESM) तथा एक सिगनल इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
Oct 11, 2018 12:26 (IST)
BJP नेता रीता बहुगुणा जोशी ने केंद्रीय राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया में कहा, "सवाल इस्तीफा देने का नहीं है... सवाल यह है कि जब मैं किसी पर आरोप लगाती हूं, तो उन्हें साबित भी होना चाहिए... प्रत्येक महिला को आरोप लगाने का अधिकार है, और उसकी जांच भी होनी चाहिए... महिलाओं ने अपना पक्ष रख दिया है, पुरुषों को भी अपना पक्ष रखने का अधिकार है..."

Oct 11, 2018 11:30 (IST)
गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा में तैनात रहे और पंचकूला में हिंसा के बाद बर्खास्त कर दिए गए हरियाणा पुलिस के पूर्व कर्मी शंकर मंडोरी ने सिरसा में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है.

Oct 11, 2018 11:22 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने INX मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ती चिदम्बरम की लगभग 54 करोड़ रुपये की संपत्तियों और बैंक में जमा राशियों को ज़ब्त कर लिया है. संपत्तियों में नई दिल्ली के जोर बाग, ऊटी और कोडाईकनाल में मौजूद बंगले, UK में स्थित आवास तथा बार्सीलोना में मौजूद एक संपत्ति शामिल हैं.

Oct 11, 2018 11:19 (IST)
देखें VIDEO: चक्रवाती तूफान 'तितली' के चलते आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं.

Oct 11, 2018 11:08 (IST)
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ममता बनर्जी सरकार द्वारा सभी दुर्गापूजा कमेटियों को 10,000 रुपये दिए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

Oct 11, 2018 10:57 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने बुधवार रात को युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक जवान ज़ख्मी हुआ है.

Oct 11, 2018 10:47 (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चक्रवाती तूफान 'तितली' के संदर्भ में कहा, "सरकार तथा प्रशासन अलर्ट पर हैं... समय की ज़रूरत है कि हर कोई मदद के लिए आगे आए... मुझे पूरा भरोसा है कि सभी के सहयोग से इस संकट से सही तरीके से निपट लिया जाएगा..."

Oct 11, 2018 10:42 (IST)
समाचार एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि मीडिया बैरन राघव बहल के नोएडा स्थित घर पर टैक्स चोरी के आरोप में छापा मारा गया है.
Oct 11, 2018 10:33 (IST)
केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के विरुद्ध जातिवादी तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Oct 11, 2018 10:30 (IST)
भारतीय तटरक्षक दल के अनुसार, भयंकर चक्रवाती तूफान 'तितली' के चलते मछली पकड़ने वाली एक नौका गोपालपुर में पलट गई, जिसमें पांच मछुआरे सवार थे, लेकिन गोपालपुर पारादीप इलाके में कार्यरत तीन आपदा एवं बचाव टीमों में से एक ने पांचों मछुआरों को बचा लिया है, और सुरक्षित स्थान पर ले आई है.

Oct 11, 2018 10:27 (IST)
BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है, "(रूस के राष्ट्रपति) व्लादिमिर पुतिन को नेताजी सुभाषचंद्र बोस तथा भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री से जुड़ी फाइलों को अगोपनीय घोषित कर साबित करना चाहिए कि वह हमारे मित्र हैं... व्लादिमिर पुतिन को हमें यह भी बताना चाहिए कि हाल ही में (UPA की अध्यक्ष) सोनिया गांधी दो बार उनसे मुलाकात करने रूस क्यों गई थीं... उन्हें सोनिया और उनके पिता के KGB से ताल्लुकात का रिकॉर्ड हमें सौंपना चाहिए... फिलहाल वह दोनों पक्षों के लिए काम कर रहे हैं..."

Oct 11, 2018 10:22 (IST)
सतलोक आश्रम मामले में रामपाल पर फैसला सेंट्रल जेल 1 में सुनाया जाएगा. रामपाल की तरफ से नौ वकीलों की टीम सेंट्रल जेल 1 में पहुंच गई है. पूरे हिसार शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. आसपास के सात जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है, और RAF को स्टैंडबाई पर रखा गया है.

Oct 11, 2018 10:18 (IST)
हिन्दू-मुस्लिम छात्रों को अलग-अलग सेक्शन में बिठाने के मामले में दिल्ली नगर निगम के वज़ीराबाद स्कूल का प्रिंसिपल निलंबित.
Oct 11, 2018 09:51 (IST)
गुरुवार को विदेशी मुद्रा बाज़ार में भारतीय रुपये में गिरावट लगातार जारी है, और अमेरिकी डॉलर की तुलना में सुबह नौ पैसे गिरकर 74.30 के स्तर पर खुलने के बाद भी रुपये का लुढ़कना जारी रहा, और कारोबार के दौरान वह 74.48 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है.
Oct 11, 2018 09:28 (IST)
रुपये में भी गिरावट जारी, अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया गुरुवार को 74.30 के स्तर पर खुलने के बाद गिरता रहा, और कारोबार के दौरान इस वक्त 74.47 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है.

Oct 11, 2018 09:17 (IST)
औंधे मुंह गिरे शेयर बाज़ार, BSE सेंसेक्स में 1,000 अंक की गिरावट, NSE निफ्टी भी 350 अंक लुढ़का.
Oct 11, 2018 09:06 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया गुरुवार को नौ पैसे की गिरावट के साथ 74.30 के स्तर पर खुला.
Oct 11, 2018 08:55 (IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी ने #MeToo पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं महिलाओं का समर्थन करता हूं, हर शख्स को करना चाहिए, लेकिन यह सब ज़्यादातर पब्लिसिटी के लिए, औप फिल्म प्रमोशन के लिए हो रहा है, और कुछ नहीं... सिर्फ आरोपों का कोई अर्थ नहीं होता, इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए..."

Oct 11, 2018 08:45 (IST)
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 3,500 फुट से अधिक ऊंचाई पर बसे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताने के साथ-साथ चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ तथा देहरादून में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

Oct 11, 2018 08:26 (IST)
लखनऊ में दो भाइयों की हत्या का मामला: आरोपी शिवम ने खुद को गोलीमार आत्महत्या की, अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बता दें कि बीते सप्ताह दो भाई अरमान और इमरान की ठाकुरगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Oct 11, 2018 07:35 (IST)
आज फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 9 पैसे तो डीजल 27 पैसे हुआ महंगा, जानें मुंबई का हाल

दिल्ली में पेट्रोल- 82.36 रुपये प्रति लीटर ( 10 पैसे की बढ़ोतरी)
डीजल- 74.62 रुपये प्रति लीटर (27 पैसे की बढ़ोतरी)

मुंबई में पेट्रोल- 87.82 रुपये प्रति लीटर (9 पैसे की बढ़ोतरी) 
डीजल- 78.22 रुपये प्रति लीटर (29 पैसे की बढ़ोतरी)
Oct 11, 2018 07:18 (IST)
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. इसके मद्देनजर इंटरनेट सेवा रद्द कर दी गई है.
Oct 11, 2018 07:06 (IST)
ओडिशा में गोपालपुर तट से टकराया 'तितली' तूफान, 145-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवा, स्कूल-कॉलेज बंद

Oct 11, 2018 01:19 (IST)
ओडिशा के तटिय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. गुरुवार तड़के गोपालपुर जिले से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. राज्य में तितली तूफान से होने वाली तबाही के मद्देनजर प्रशासन इस तरह का कदम उठा रहा है.

Oct 11, 2018 01:12 (IST)
तितली तूफान से प्रभावित होने वाले जिलों से प्रशासन ने लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. अभी तक करीब दस हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आने वाले तूफान से बचाव को लेकर बुधवार शाम संबंधित विभाग की तैयारियों का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका वाले जिलों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की.