NEWS FLASH: सीबीआई से राकेश अस्‍थाना का हुआ तबादला, तीन अन्‍य अफसरों का भी ट्रांसफर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: सीबीआई से राकेश अस्‍थाना का हुआ तबादला, तीन अन्‍य अफसरों का भी ट्रांसफर

पंचकूला में एक विशेष CBI अदालत गुरुवार को पत्रकार हत्या मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिये डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य को सजा सुनाएगी. सीबीआई अदालत ने बुधवार को हरियाणा सरकार की एक अर्जी स्वीकार कर ली. इसमें पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में सजा सुनाए जाने के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुरमीत राम रहीम को पेश करने की अनुमति मांगी गई थी. सजा सुनाए जाने के मद्देनजर पंचकूला और हरियाणा के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उधर, मुंबई के डांस बार के लिए बनाए गए कानून पर सुप्रीम कोर्ट भी गुरुवार को फैसला सुनाएगा. 30 अगस्त, 2018 को मुंबई डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. इसके अलावा, लोकपाल की नियुक्ति के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से लोकपाल की नियुक्ति को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी 17 जनवरी तक देने का निर्देश दिया था. PM नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन दिन की यात्रा पर गुजरात जाएंगे, जहां वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 17, 2019 22:50 (IST)
महाराष्‍ट्र : पुणे में कल्‍याण-अहमदनगर हाईवे पर पिंपरी पेंधार गांव के पास बस और पिकअप वाहन की टक्‍कर, 3 लोगों की मौत, 15 घायल

Jan 17, 2019 21:43 (IST)
बोगोटा पुलिस स्कूल के पास भीषण विस्फोट : रिपोर्ट

Jan 17, 2019 19:59 (IST)
मध्‍यप्रदेश : बीजेपी नेता और मंदसौर नगर निगम के अध्‍यक्ष प्रह्लाद बंधवार की गोली मारकर हत्‍या. मंदसौर के नई आबादी में हुई वारदात, विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 17, 2019 19:48 (IST)
सीबीआई से राकेश अस्‍थाना का हुआ तबादला, तीन अन्‍य अफसरों का भी ट्रांसफर. 24 जनवरी को चुना जाना है सीबीआई का नया निदेशक.

Jan 17, 2019 19:34 (IST)
सीबीआई ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के आधिकारिक ठिकानों पर की छापेमारी

Jan 17, 2019 19:06 (IST)
हमारी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में करोड़ों नौकरियां पैदा करने में मदद की : पीएम नरेंद्र मोदी
Jan 17, 2019 18:48 (IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 8.8 प्रतिशत बढ़कर 10,251 करोड़ रुपये रहा.
Jan 17, 2019 18:37 (IST)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नये प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद प्रतिद्वंद्वी धड़ों के समर्थकों ने की हाथापाई.
Jan 17, 2019 18:30 (IST)
पत्रकार मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा.

Jan 17, 2019 17:58 (IST)
कोलकाता में विपक्ष की रैली भाजपा के ताबूत में कील साबित होगी जिसे लोकसभा चुनावों में 125 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी, लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय दल निर्णायक होंगे : ममता बनर्जी
Jan 17, 2019 17:50 (IST)
धमकी दी और गालियां भी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी. फोन करने वाले शख्स ने खुद का नाम मुख्तार बताया. डीसीपी सेंट्रल MS रंधावा के मुताबिक आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है. स्‍पेशल सेल भी जांच में जुटी.
Jan 17, 2019 17:37 (IST)
पूरे बिहार में शेल्‍टर होम्‍स में बच्‍चों के कथित शोषण को लेकर सीबीआई ने 8 एफआईआर दर्ज की.

Jan 17, 2019 17:16 (IST)
डेढ़ दशक से गुजरात में मेडिकल टूरिज्म भी बढ़ा है. विदेश से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. सरदार साहब के नाम से बना ये अस्पताल स्वास्थ्य़ क्षेत्र को मजबूती देगा : पीएम नरेंद्र मोदी
Jan 17, 2019 17:16 (IST)
सरदार बल्लभ भाई ने जिस शहर से अपना राजनीतिक दायित्व का सफर शुरू किया था, उस शहर का इस तरह से फलते-फूलते देख और यहां ऐसे आधुनिक अस्पताल बनने से सरदार साहब की आत्मा को शांति मिलेगी : पीएम नरेंद्र मोदी
Jan 17, 2019 17:15 (IST)
आज गुजरात ना सिर्फ गुजरातियों को बल्कि दूसरे राज्यों और दूसरे देशों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में एक सक्षम इकाई के रूप में खड़ा हुआ है : पीएम नरेंद्र मोदी
Jan 17, 2019 17:14 (IST)
750 करोड़ रुपये की लागत से बने सरदार वल्लभ भाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई : पीएम नरेंद्र मोदी
Jan 17, 2019 16:52 (IST)
यूपी में हुए अवैध खनन मामले में ED की कार्रवाई, ED ने भी दर्ज किया मामला, इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई लोगों के खिलाफ बढ़ने वाली है मुश्किलें.

Jan 17, 2019 16:44 (IST)
देखें VIDEO: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने मीडिया से कहा, "हम दब्बू किस्म के लोग नहीं हैं, जो सुनकर बैठ जाएंगे, घबरा जाएंगे... उसका मुंहतोड़ जवाब देना भी हमें आता है..."

Jan 17, 2019 16:41 (IST)
वक्फ संपत्तियों का सफलतापूर्वक सदुपयोग कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देशभर में वक़्फ सम्पत्तियों का समाज के शैक्षणिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए सदुपयोग करने के अभियान को सफलता से आगे बढ़ा रही है.
Jan 17, 2019 16:34 (IST)
केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को खत लिखकर कहा है, "मैंने भारतमाला के अंतर्गत अक्षरधाम - गीता कॉलोनी - शास्त्री पार्क - खजूरी खास - दिल्ली-UP बॉर्डर रोड विकसित किए जाने को मंज़ूरी दे दी है, ताकि दिल्ली की भीड़ को कम किया जा सके... इस रोड को अब राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी घोषित किया गया है..."

Jan 17, 2019 16:28 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा, "हमारे यहां भी आवाज़ें हैं, कोई कहता है आज़ादी, कोई कहता है हमें पाकिस्ता जाना है... अरे, कौन-सा पाकिस्तान जाओगे...? यह देश कभी पाक का नहीं होगा, यह जम्मू-कश्मीर... बल्कि जामा मस्जिद के स्टेज पर मैंने कहा, हम पाक नहीं जा सकते... ये सिरफिरे हैं, इन्हें अक्ल आ जाएगी..."

Jan 17, 2019 16:22 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा, "BSP की लोकप्रियता में बढ़ोतरी और समाजवादी पार्टी (SP) से उसका गठबंधन हो जाने से वे पार्टियां और नेता परेशान हो गए हैं, जो दलित-विरोधी तथा जातिवादी हैं... हमसे सही तरीके से लड़ने के स्थान पर ने हमारे खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं, और कुछ दलित-विरोधी TV चैनलों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ साज़िश रच रहे हैं..."

Jan 17, 2019 16:19 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा, "मैं आकाश (मायावती के भतीजे) को BSP के आंदोलन से जोड़ूंगी, और उसे सीखने का मौका दूंगी..."

Jan 17, 2019 16:12 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा, "हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता है... मेरे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में 'केक खाने' को 'केक लूटकर ले जाना' कहा गया..."

Jan 17, 2019 16:09 (IST)
सेंसेक्स 52.79 अंक चढ़कर 36,374.08 अंक पर, निफ्टी 14.90 अंक के लाभ से 10,905.20 अंक पर हुए बंद.
Jan 17, 2019 16:06 (IST)
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में हाल ही में शुरू हुए सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज़ एंड रिसर्च का दौरा किया.

Jan 17, 2019 16:02 (IST)
आसिया अंदराबी के खिलाफ आतंकवाद के आरोप : अंदराबी तथा उसके दो सहयोगियों को गुरुवार को NIA की विशेष अदालत में पेश किया गया. उनके वकील को इलेक्ट्रॉनिक सबूत सौंपे गए. चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (CFSL) की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. दस्तावेज़ की जांच शुरू हो गई है. मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.

Jan 17, 2019 16:00 (IST)
उत्तराखंड : वन्यजीवों के शरीर के अंगों की तस्करी के सिलसिले में बागेश्वर में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो तेंदुओं की खाल ज़ब्त की है. वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Jan 17, 2019 15:56 (IST)
प्रशासक समिति (CoA या कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल द्वारा TV शो 'कॉफी विद करण' में इस्तेमाल किए गए शब्दों का ज़िक्र किया, तथा इस मामले से निपटने के लिए ओम्बड्समैन की नियुक्ति के लिए निर्देश देने का आग्रह किया. सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस नरसिम्हा को 'कोर्टमित्र', यानी एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है, क्योंकि वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रह्मण्यम ने खुद को एमिकस के रूप में केस से अलग कर लिया था. कोर्ट ने कई अर्ज़ियों पर सुनवाई अगले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दी है.

Jan 17, 2019 15:52 (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया, गणतंत्र दिवस परेड तथा उसकी रिहर्सल के लिए 18 जनवरी को तथा 20 से 26 जनवरी तक सुबह 10:35 बजे से 12:15 बजे तक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एयरस्पेस निलंबित रहेगा. 19 जनवरी को एयरस्पेस के निलंबन से छूट रहेगी.

Jan 17, 2019 15:47 (IST)
समाचार एजेंसी AFP ने पुलिस के हवाले से बताया है कि घाना में एक खोजी पत्रकार की हत्या कर दी गई है.

Jan 17, 2019 15:46 (IST)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नौसेना के गोताखोरों को अपने रिमोटली-ऑपरेटेड व्हीकल्स के ज़रिये मेघालय की खदान में कंकाल नज़र आ रहे हैं. खदान के भीतर मौजूद पानी में सल्फर की मात्रा अधिक है, जिसकी वजह से शव बहुत जल्दी डीकम्पोज़ हो सकते हैं. गुरुवार शाम तक फॉरेंसिक विशेषज्ञ पहुंच जाएंगे और आगे की कार्रवाई को लेकर सुझाव देंगे.

Jan 17, 2019 15:23 (IST)
प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला 2019 की तस्वीरें, जो भारतीय रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-2 के ज़रिये खींची गईं. (चित्र सौजन्य: ISRO)

Jan 17, 2019 15:18 (IST)
BJP नेता राम माधव ने नागरिकता (संशोधन) बिल, 2016 के बारे में कहा है, "हम उन गठबंधन सहयोगियों से बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस बिल को लेकर चिंताएं व्यक्त की हैं... हम उन्हें आश्वस्त करेंगे कि हर राज्य के हितों का ध्यान रखा जाएगा... हमें भरोसा है कि जो लोग छोड़कर गए हैं, वे सभी वापस आ जाएंगे..."

Jan 17, 2019 15:15 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया है. मामले की सुनवाई 21 जनवरी को होगी.

Jan 17, 2019 15:14 (IST)
नार्दर्न कमांड प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा है, "सुरक्षाबलों के लिए 2018 शानदार साल रहा है, 250 से ज़्यादा आतंकवादी मार गिराए गए, 54 को ज़िन्दा गिरफ्तार किया गया, और चार ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया..."

उन्होंने यह भी कहा, "आखिरी कुछ दिनों में, जैसा आपने अपने सवाल में ज़िक्र किया, पांच पाकिस्तानी मारे गए, जो दिखाता है कि भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है..."

Jan 17, 2019 15:09 (IST)
जस्टिस दिनेश महेश्वरी तथा जस्टिस संजीव खन्ना का सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथग्रहण शुक्रवार सुबह 10:30 बजे CJI की अदालत में होगा.

Jan 17, 2019 15:08 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, जापान की हिताची कंपनी ने कहा है कि वह ब्रिटिश न्यूक्लियर पॉवर स्टेशन का निर्माण रोक देगी.

Jan 17, 2019 15:02 (IST)
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, "राफेल सौदे में उन्हें (BJP को) 30,000 करोड़ रुपये मिले... उसी रकम से वे कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, और यह लोगों का ध्यान राफेल की ओर से हटाने की हताशा में की गई कोशिश है... अगर वे एक लाख करोड़ रुपये भी ले आएं, तो उनके लिए कर्नाटक सरकार को अस्थिर करना मुमकिन नहीं होगा..."

उन्होंने यह भी कहा, "बोगस चाणक्य ने तीन बार कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा... वे दिन में सपने देख रहे हैं... अमित शाह ने चार कांग्रेस विधायकों को अगवा कर लिया, और उनके परिवार हैबियस कॉरपस दाखिल करेंगे... इसीलिए अमित शाह को स्वाइन फ्लू हुआ है, सो, उन्हें अब शांत हो जाना चाहिए..."

Jan 17, 2019 14:55 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण (जिन्होंने सर्च कमेटी के कामकाज पर संदेह व्यक्त किया था) से कहा, "चीज़ों को नकारात्मक नज़रिये से न देखें... चीज़ों पर सकारात्मक नज़रिये से नज़र डालें, और दुनिया बेहतर दिखने लगेगी... हम दुनिया को बेहतर जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं..."

Jan 17, 2019 14:51 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने खोज समिति से लोकपाल के लिए नाम तथा सदस्यों को शॉर्टलिस्ट करने तथा चयन समिति के समक्ष नामों का पैनल पेश करने का काम फरवरी माह के अंत तक पूरा करने का आग्रह किया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी खोज समिति को सभी आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए कहा है. लोकपाल की नियुक्ति की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट 7 मार्च को सुनवाई करेगा.

Jan 17, 2019 14:46 (IST)
भारतीय नौसेना के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) कैप्टन डीके शर्मा ने मेघालय में फंसे खनिकों के बचाव अभियान के बारे में कहा, "हमें कल पहली कामयाबी मिली, लेकिन दुर्भाग्य से वह एक शव था... हमारे गोताखोर खदानों में अंदाज़े से कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन कम से कम इतना तो स्थापित हुआ कि वे इसी इलाके में हैं... जब तक रुकने का आदेश नहीं मिलता, हमारा ऑपरेशन जारी रहेगा..."

Jan 17, 2019 14:39 (IST)
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया.

Jan 17, 2019 14:37 (IST)
दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन होगा या नहीं, कहना मुश्किल : AAP नेता गोपाल राय

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात संसदीय सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा सिरे से नकारने के बाद AAP की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने भी अनिश्चितता की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, "AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं, यह कह पाना अभी बहुत मुश्किल है..."
Jan 17, 2019 14:31 (IST)
उत्तराखंड में चमोली के हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई है.

Jan 17, 2019 14:29 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर स्थित ज़ीरो ब्रिज पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, जिससे तीन लोग ज़ख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 17, 2019 14:27 (IST)
राजस्थान के राज्यपाल के अभिभाषण में वसुंधरा राजे सरकार की नीतियों पर निशाना

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने विधानसभा के पहले सत्र में अपने अभिभाषण में पिछली BJP सरकार की एक तरह से आलोचना की और कहा कि वसुंधरा सरकार अपनी पूर्ववर्ती सरकार की गलतियां निकालने में ही लगी रही. राज्यपाल के अभिभाषण में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट, कर्ज़ बोझ में बढ़ोतरी के लिए भी वसुंधरा राजे सरकार को निशाना बनाया गया.
Jan 17, 2019 14:21 (IST)
दो-दिवसीय गुजरात दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री राज्य में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिनमें राजधानी गांधीनगर में ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन भी शामिल हैं.

Jan 17, 2019 14:07 (IST)
अरुण जेटली ने विपक्षी दलों पर लोकतंत्र का विनाश करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी दलों पर झूठ गढ़ने और एक निर्वाचित सरकार को कमज़ोर कर लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों का नाम लिए बिना एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि सकारात्मक मानसिकता वाले लोगों और राष्ट्रीय शक्ति से राष्ट्र का निर्माण होता है, 'बात-बात पर विरोध करने वालों से नहीं...'
Jan 17, 2019 14:01 (IST)
दिल्ली : बाहरी उत्तरी जिले के DCP ने बताया है कि स्वरूप नगर इलाके में एक स्कूल के परिसर में गुरुवार को एक सिक्योरिटी गार्ड का शव लटका हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है, जैसे उसने खुदकुशी की हो, तफ्तीश जारी है.

Jan 17, 2019 13:55 (IST)
रूसी कंपनी की पाकिस्तान के जल, बिजली क्षेत्रों में दो अरब डॉलर के निवेश की पेशकश

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, रूस की एक सरकारी कंपनी ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के जल और बिजली क्षेत्रों में दो अरब डॉलर का निवेश करने की पेशकश की है. मीडिया की ख़बरों में गुरुवार को कहा गया है कि रूसी कंपनी ने सरकार से सरकार आधार पर यह निवेश करने की पेशकश की है.
Jan 17, 2019 13:51 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से उम्मीदवारी को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थन हासिल नहीं है.
Jan 17, 2019 13:40 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्रिगण यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी कोलकाता में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की विपक्ष की रैली में भाग लेंगे.
Jan 17, 2019 13:35 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता राम माधव ने कहा है, "समूचा देश माओवाद और नक्सली आतंकवाद से लगभग मुक्त है, लेकिन शहरी आतंकवाद और शहरी नक्सलवादियों की गतिविधियां अब भी जारी हैं... हम उसे भी जल्द ही खत्म करने के लिए कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं..."

Jan 17, 2019 13:32 (IST)
मिज़ोरम सरकार ने सूअरों से फैलने वाली बीमारी को रोकने के लिए आयात पर लगाई पाबंदी

आइज़ॉल से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिज़ोरम सरकार ने भयानक बीमारी पोर्सिन रिप्रोडक्टिव एंड रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (PRRS) के प्रकोप को रोकने के लिए सूअरों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री डॉ के बिछुआ ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को सूअरों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी करने का निर्देश दिया है.
Jan 17, 2019 13:24 (IST)
पश्चिम बंगाल : जम्मू एवं कश्मीर में 15 जनवरी को सीमापार से पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में शहीद हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद का पार्थिव शरीर हावड़ा स्थित उनके आवास पर लाया गया है.

Jan 17, 2019 13:23 (IST)
तमिलनाडु : ITBP ने मदुरै में जल्लीकट्टू के आयोजन स्थल के निकट मेडिकल कैम्प स्थापित किया है. ITBP मदुरै के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण ने बताया, "हमारे पास यहां एक टीम है, ताकि ज़ख्मी लोगों को फर्स्ट एड दिया जा सके... एमरजेंसी जैसी स्थिति होने पर हम मरीज़ों को नज़दीकी सरकारी अस्पताल में भेज देंगे..."

Jan 17, 2019 13:13 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की विपक्ष की रैली में भाग लेंगे.
Jan 17, 2019 13:10 (IST)
गोवा में 20 जनवरी को BJP के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे PM

पणजी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये दक्षिण गोवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के BJP के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. BJP के लोकसभा सांसद नरेंद्र सवाइकर ने बताया कि मडगांव के एक स्कूल मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में करीब 4,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे.
Jan 17, 2019 13:06 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के वरिष्ठ नेता सतीशचंद्र मिश्रा कोलकाता में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की विपक्ष की रैली में भाग लेंगे.

Jan 17, 2019 12:57 (IST)
जेट एयरवेज़ को संकट से उबारने के लिए समाधान योजना पर काम कर रहे हैं कर्ज़ देने वाले : SBI

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गुरुवार को कहा कि ऋणदाता जेट एयरवेज़ की आर्थिक सेहत को लंबे समय तक सुधारने के लिए एक समाधान योजना पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले, वित्तीय संकट में फंसी निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज़ ने बुधवार को कहा था कि SBI अन्य ऋणदाताओं तथा अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर उसके पुनरुद्धार के लिए एक वृहद योजना पर काम कर रहा है.
Jan 17, 2019 12:53 (IST)
कर्नाटक : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP द्वारा विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगाते हुए बेंगलुरू की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

Jan 17, 2019 12:37 (IST)
प्रयागराज : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुंभ मेला 2019 में प्रार्थना की. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे.

Jan 17, 2019 12:30 (IST)
सबरीमाला मंदिर में 2 जनवरी को प्रवेश करने वाली और बाद में पुलिस सुरक्षा की मांग करने वाली महिलाओं कनक दुर्गा तथा बिंदु अम्मिनी की अर्ज़ियों पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. इनमें से एक महिला पर बाद में उसकी सास ने कथित रूप से हमला किया था.

Jan 17, 2019 12:25 (IST)
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिज़ाइन तथा विकसित किए गए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) ने सफलतापूर्वक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल चलायमान हवाई लक्ष्य पर दागी. LCH में इसके अलावा 20एमएम की टुरेट गन तथा 70एमएम के रॉकेट भी लगे हुए हैं, जिनका फायरिंग ट्रायल पिछले साल पूरा कर लिया गया था.

Jan 17, 2019 12:22 (IST)
हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की.

Jan 17, 2019 12:15 (IST)
दिल्ली : साइनस का उपचार करवाने के लिए AIIMS में भर्ती हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को छुट्टी दे दी गई है.

Jan 17, 2019 12:05 (IST)
नियमों में बदलाव के साथ डांस बार को मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, किसी भी तरह की अश्लीलता नहीं होनी चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में डांस बार के लाइसेंस एवं संचालन पर प्रतिबंध लगाने वाले 2016 के महाराष्ट्र कानून के कुछ प्रावधानों में संशोधन किया. डांस बारों में CCTV लगाने की अनिवार्यता की शर्त को रद्द करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह निजता का उल्लंघन करती है. कोर्ट ने बार बालाओं को टिप दिए जाने की अनुमति दी, लेकिन नोट बरसाना प्रतिबंधित कर दिया. कोर्ट ने इस प्रावधान को रद्द कर दिया कि महाराष्ट्र में डांस बार धार्मिक स्थानों और शैक्षिक संस्थानों से एक किलोमीटर दूर होने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार का समय शाम 6:30 बजे से रात 11:30 बजे तक तय करने की शर्त को बरकरार रखा.




Jan 17, 2019 11:58 (IST)
SC ने चुनाव आयोग से पूछा, क्या आगामी चुनाव में टीटीवी दिनाकरण की AMMK को 'प्रेशर कुकर' चुनाव चिह्न दिया जा सकता है?
Jan 17, 2019 11:42 (IST)
बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद BJP के संगठन महासचिव रामलाल को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jan 17, 2019 11:41 (IST)
बिशप फ्रैंको मुलक्कल के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाली चार ननों में से एक सिस्टर अनुपमा ने उन्हें स्थानांतरित किए जाने के आदेश के बारे में कहा, "हमें अलग-अलग कर भावनात्मक रूप से अस्थिर करने की कोशिश है... इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जो लोग हमारी यहां रक्षा नहीं कर रहे हैं, वे हमें बिहार और पंजाब जैसी जगहों पर सुरक्षा प्रदान करेंगे..."

Jan 17, 2019 11:36 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अनिल बलूनी ने बताया, "BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हालत में सुधार है... उन्हें एक-दो दिन में ही (दिल्ली स्थित AIIMS से) छुट्टी दे दी जाएगी..."

Jan 17, 2019 11:35 (IST)
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी

शिमला से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर जारी रही. कल्पा व केलांग में बर्फबारी हुई. राजधानी शिमला से 250 किमी दूर स्थित कल्पा में हल्की बर्फबारी हुई. यहां तापमान शून्य से 3.8 डिग्री नीचे रहा, जबकि लाहौल-स्पीति के केलांग में तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे रहा, जहां तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद किन्नौर जिले में वाहनों का आवागमन बाधित रहा. शिमला के निकट लोकप्रिय पर्यटक स्थल जैसे कुफरी, चेल व नरकंडा में रात का तापमान शून्य के करीब रहा.
Jan 17, 2019 11:19 (IST)
दिल्ली के ख्याला इलाके में पड़ोसी परिवार पर चाकू से वार कर दो की हत्या कर देने के आरोपी मोहम्मद आज़ाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Jan 17, 2019 11:18 (IST)
दिल्ली में पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं 11 ट्रेनें

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. उधर, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उत्तर की तरफ जाने वाली 11 ट्रेनें औसतन 2-3 घंटे की देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21.3 डिग्री सेल्सियस और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए थे.
Jan 17, 2019 11:13 (IST)
लगातार आठवें दिन बढ़े डीज़ल के दाम, पेट्रोल भी फिर हुआ महंगा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. डीज़ल दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.47 रुपये, 72.58 रुपये, 76.11 रुपये और 73.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.78 रुपये, 66.55 रुपये, 67.82 रुपये और 68.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Jan 17, 2019 11:10 (IST)
सिद्धगंगा मठ के श्री शिवकुमार स्वामी के स्वास्थ्य के बारे में डॉ परमेश्वर ने बताया, "इस वक्त स्वामी जी की हालत स्थिर है, उम्र की वजह से दिक्कतें होती रही हैं, लेकिन पैरामीटर स्थिर हैं... जो भी दवाएं हम उन्हें दे रहे हैं, उनका प्रभाव हो रहा है..."

Jan 17, 2019 11:09 (IST)
राष्ट्रीय हरित पंचाट (NGT) ने उत्सर्जन से जुड़े मामले में गुरुवार को (कार निर्माता कंपनी) फॉक्सवैगन से शुक्रवार शाम 5 बजे तक 100 करोड़ रुपये जमा कराने के लिए कहा है, वरना कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत) को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और कंपनी की भारत में मौजूद संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा.

Jan 17, 2019 11:05 (IST)
उत्तर प्रदेश के सात डॉक्टरों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे

इनकम टैक्स विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, नोएडा और हापुड़ के सात डॉक्टरों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. इन डॉक्टरों पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं. डॉक्टरों में लखनऊ के डॉ महेशचंद्र शर्मा (एसपीएम अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर, कानपुर और SIPS अस्पताल, लखनऊ), डॉ रतन कुार सिंह (चरक अस्पताल, लखनऊ), डॉ प्रेमकुमार शर्मा (JPMC अस्पताल और पैथलैब, मुरादाबाद), डॉ भूपेंद्र चौधरी (न्यूरोफिज़ीशियन, मेरठ), डॉ राजीव मोटियानी व डॉ गुलाब गुप्ता (नियो अस्पताल, नोएडा) तथा डॉ अंकित शर्मा (जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पिलखुवा, हापुड़) शामिल हैं.
Jan 17, 2019 10:57 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन कोलकाता में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की विपक्ष की रैली में भाग लेंगे.

Jan 17, 2019 10:50 (IST)
व्हाइट हाउस पर हमले की योजना का संदिग्ध गिरफ्तार

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, अमेरिका के जॉर्जिया से एक युवक को व्हाइट हाउस और वाशिंगटन में कई अन्य संघीय इमारतों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ जॉर्जिया के अटॉर्नी बीजे पक ने संवाददाताओं को बताया कि 21-वर्षीय संदिग्ध की पहचान हाशर तहेब के रूप में की गई है, जो जॉर्जिया का रहने वाला है. उसने विस्फोटकों और टैंक-रोधी रॉकेट के ज़रिये हमला करने की साज़िश रची थी.
Jan 17, 2019 10:41 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में नौ पैसे की मज़बूती

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाज़ारों के चढ़ने और अन्य विदेशी बाज़ारों में अमेरिकी मुद्रा के कमज़ोर रहने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह नौ पैसे चढ़कर 71.15 पर पहुंच गया. कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाज़ार में रुपया गुरुवार को 71.13 पर खुला था और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 71.15 के स्तर पर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 19 पैसे टूटकर 71.24 पर बंद हुआ था.
Jan 17, 2019 10:38 (IST)
मेघालय की पूर्वी जयंतिया हिल्स भारतीय नौसेना के जवानों के एक दल ने एक गैरकानूनी कोयला खदान से एक खनिक का शव गुरुवार को बरामद कर लिया. नौसेनाधिकारियों ने बताया कि शव को 'रैट होल' खदान के मुहाने तक लाया गया है, और फंसे हुए शेष 14 मजदूरों की खोज में बचाव कार्य जारी है.

Jan 17, 2019 10:34 (IST)
दिल्ली के बादली में दूरंतो एक्सप्रेस के AC कोच में हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट

दिल्ली के बादली में दूरंतो एक्सप्रेस के AC कोच में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की. बताया गया है कि ट्रेन बादली में रुकी हुई थी, जब कुछ हथियारबंद बदमाश AC कोच में घुस आए, और यात्रियों से नकदी व मोबाइल फोन छीनकर ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, तफ्तीश जारी है.

Jan 17, 2019 10:16 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन अहम पदों पर भारतीय मूल के नागरिकों को किया नामांकित

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रशासन के अहम पदों के लिए तीन भारतीय मूल के नागरिकों को नामांकित किया है. व्हाइट हाउस द्वारा सीनेट को भेजी गई नामांकनों की नई सूची के मुताबिक, रीता बरनवाल को ऊर्जा सहायक मंत्री (परमाणु ऊर्जा), आदित्य बमजई को प्राइवेसी एंड सिविल लिबर्टीज़ ओवरसाइट बोर्ड के सदस्य और बिमल पटेल को सहायक वित्तमंत्री पद के लिए नामांकित किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही बरनवाल, बमजई और पटेल को नामांकित करने की मंशा जता दी थी, लेकिन सीनेट को बुधवार को नामांकन भेजे गए.
Jan 17, 2019 10:14 (IST)
क्राइम ब्रांच (ठाणे) के DCP दीपक देवराज ने BJP के धनंजय कुलकर्णी की दुकान से हथियारों का ज़खीरा बरामद होने पर कहा, "उसका दावा है कि वह इन हथियारों को यहां बेचने के लिए क्राफोर्ट मार्केट से खरीदकर लाया था... हमने कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांग की है, और हम और तफ्तीश करेंगे..."

Jan 17, 2019 10:09 (IST)
जापान के कुचिनोएराबू द्वीप पर ज्वालामुखी फटा : एजेंसी

तोक्यो से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, दक्षिणी जापान के छोटे द्वीप कुचिनोएराबू पर गुरुवार को एक ज्वालामुखी फट गया. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि इसके चलते क्षेत्र में हवा में भारी मात्रा में राख और धुआं फैल गया. सार्वजनिक प्रसारणकर्ता NHK ने बताया कि दक्षिणी जापान के सुदूरवर्ती कुचिनोएराबू द्वीप पर ज्वालामुखी के विस्फोट से अभी तक किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Jan 17, 2019 09:55 (IST)
मध्य प्रदेश : इंदौर में कारोबारी को गोलियों से भून डाला बदमाशों ने

देखें VIDEO: मध्य प्रदेश की कारोबारी राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में बदमाशों ने कारोबारी संदीप अग्रवाल की शहर के व्यस्त इलाकों में से एक विजयनगर चौराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी. जहां यह वारदात हुई, वहां से पुलिस स्टेशन महज़ 50 मीटर की दूरी पर है. अपराधियों ने महज़ 20 सेकंड के अंदर संदीप को पांच गोलियां मारीं और फिर वहां से भाग निकले.

Jan 17, 2019 09:46 (IST)
भोपाल के मेयर आलोक शर्मा का कहना है, "पिछले साल के नगर निगम के बजट में प्रावधान प्रस्तुत किया गया था कि यदि गाय अप्राकृतिक और असामयिक मौत का शिकार होती हैं, तो हम उनके लिए 'गौ मुक्ति धाम' (अंत्येष्टि स्थल) बनाएंगे... जैसे ही हमेम प्लॉट मिल जाता है, 'गौ मुक्ति धाम' का निर्माण कर दिया जाएगा..."

Jan 17, 2019 09:42 (IST)
BSE सेंसेक्स में फिर 100 से ज़्यादा अंक का उछाल, निफ्टी भी 10,900 के पार पहुंचा.
Jan 17, 2019 09:41 (IST)
सीरिया के बाज़ार में हुए धमाके में दो अमेरिकी नागरिकों की मौत

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तरी सीरिया के मनबिज शहर के एक बाजार में हुए शक्तिशाली धमाके में दो अमेरिकी सेवाकर्मियों की मौत हो गई. अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बताया कि मृतकों में शामिल एक व्यक्ति रक्षा विभाग का सदस्य था और दूसरा रक्षा विभाग के साथ काम करने वाला ठेकेदार था. इसके अलावा धमाके में तीन सेवाकर्मी घायल हुए हैं.
Jan 17, 2019 09:20 (IST)
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, निकोबार द्वीप क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 6.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Jan 17, 2019 09:17 (IST)
NIA के IG ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "ISIS से प्रेरित मॉड्यूल के सिलसिले में रजिस्टर किए गए केस की जांच के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पंजाब में सात ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है..."

Jan 17, 2019 09:06 (IST)
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम तथा तीन अन्य को गुरुवार को सज़ा सुनाई जाएगी, जिसे देखते हुए पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Jan 17, 2019 08:54 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन किया है, भारतीय सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.

Jan 17, 2019 08:41 (IST)
अपडेट : भारतीय नौसेना ने पू्र्वी जयंतिया हिल्स में गैरकानूनी कोयला खदान से 200 फुट की गहराई से एक शव बरामद किया है. शेष खनिकों की तलाश के लिए अभियान जारी है.

Jan 17, 2019 08:40 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "हम किसी तरह की पोचिंग नहीं कर रहे हैं... मुख्यमंत्री कुमारस्वामी हैं, जो खरीदफरोख्त में लगे हैं, BJP नहीं... मुख्यमंत्री खुद ही पैसे और मंत्रिपद की पेशकश कर रहे हैं..."

Jan 17, 2019 08:37 (IST)
हरियाणा का हिसार शहर कोहरे की घनी चादर की चपेट में आया हुआ है.

Jan 17, 2019 06:41 (IST)
आज भी बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा  
दिल्ली में पेट्रोल- 70.47 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे महंगा) 
डीजल- 64.78 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे महंगा) 
 
मुंबई में पेट्रोल- 76.11 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे महंगा) 
डीजल - 67.82 रुपये प्रति लीटर ( 20 पैसे महंगा)
Jan 17, 2019 01:22 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन दिन की यात्रा पर गुजरात जाएंगे. वे वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है. सम्मेलन में कई देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री 17 से 19 जनवरी तक अपनी इस यात्रा के दौरान संघ शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली की राजधानी सिलवासा भी जाएंगे. वे पहले दिन 17 जनवरी को मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. बाद में दोपहर में अहमदाबाद में नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. शाम को साबरमती नदी के तट पर प्रधानमंत्री एक 'शॉपिंग मेले' का भी उद्घाटन करेंगे. वे इन स्थानों पर लोगों को संबोधित भी करेंगे.
Jan 17, 2019 01:12 (IST)
लोकपाल की नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से लोकपाल की नियुक्ति को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी 17 जनवरी तक देने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में काफी देर हो चुकी है. कोर्ट ने पूछा था कि सर्च कमेटी के फैसले में देरी क्यों हो रही है.
Jan 17, 2019 01:11 (IST)
मुंबई की डांस बार के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा. 30 अगस्त 2018 को मुंबई डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि नया कानून संवैधानिक दायरे में आता है. यह गैरकानूनी गतिविधियों और महिलाओं का शोषण भी रोकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के कड़े नियमों की वजह से मुंबई में एक भी डांस बार का परिचालन नहीं हो पा रहा है. इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने राज्य सरकार के नए एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
Jan 17, 2019 01:08 (IST)
पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत गुरुवार को पत्रकार हत्या मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य को सजा सुनाएगी. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में डेरा प्रमुख को सजा सुनाई जाएगी. विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने हत्या मामले में 11 जनवरी को गुरमीत और तीन अन्य कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह ओर कृष्ण लाल को दोषी ठहराया था. चारों को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी ठहराया गया है. निर्मल सिंह और कृष्ण लाल को हथियार कानून के तहत भी दोषी ठहराया गया है. गुरमीत अपनी दो महिला अनुयायियों से दुष्कर्म करने के जुर्म में रोहतक की सुनरिया जेल में 20 साल की कैद की सजा काट रहा है. सजा सुनाए जाने के मद्देनजर पंचकुला और हरियाणा के कई हिस्से में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.