NEWS FLASH: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बीजेपी ने दिया कारण बताओ नोटिस, पार्टी से निष्कासन की तैयारी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बीजेपी ने दिया कारण बताओ नोटिस, पार्टी से निष्कासन की तैयारी

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा. यानी बाकी का मैच बुधवार को रिजर्व डे को खेला जाएगा. मतलब न्‍यूजीलैंड टीम अपनी पारी 46.1 ओवर में 211 रन से आगे शुरू करेगी. हालांकि मैच के बुधवार को भी बिना किसी बाधा के हो पाने को लेकर भी संदेह है. मौसम विभाग ने बुधवार को मंगलवार से ज्‍यादा बारिश की संभावना जताई है. बारिश के कारण अगर बुधवार को भी खेल संभव नहीं हुआ तो लीग में अपनी पहली पोजीशन और ज्‍यादा अंक के आधार पर टीम इंडिया को फाइनल में 'एंट्री' मिल जाएगी. मंगलवार को मैच का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम ने जब 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए. इसके बाद बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा. बुधवार को दोपहर एक बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी. तृणमूल कांग्रेस आज सरकार की विनिवेश योजना के खिलाफ राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली में आज से RFID टैक के बिना ट्रकों का शहर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

Jul 10, 2019 20:11 (IST)
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बीजेपी ने दिया कारण बताओ नोटिस, पार्टी से निष्कासन की तैयारी.
Jul 10, 2019 19:25 (IST)
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. भारत को 18 रन से हराकर न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है.
Jul 10, 2019 17:50 (IST)
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में 92 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को छठा झटका लगा. हार्दिक पंड्या भी पवेलियन लौटे.
Jul 10, 2019 17:12 (IST)
कर्नाटक संकट: दो और कांग्रेसी विधायकों एमटीबी नागराज और के. सुधाकर ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा.
Jul 10, 2019 17:09 (IST)
कैबिनेट ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम 2012 में संशोधन को मंजूरी दी.
Jul 10, 2019 15:56 (IST)
सेंसेक्स 173.78 अंक टूटकर 38,557.04 तथा एनएसई निफ्टी 57 अंक की गिरावट के साथ 11,498.90 अंक पर बंद.
Jul 10, 2019 15:53 (IST)
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका. रोहित शर्मा, विराट कोहली के बाद ओपनर केएल राहुल भी पवेलियन लौटे. 
Jul 10, 2019 15:48 (IST)
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका. विराट कोहली एक रन बनाकर हुए आउट.
Jul 10, 2019 15:42 (IST)
उत्तर प्रदेश में शामली पुलिस ने कैराना इलाके में मुठभेड़ के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Jul 10, 2019 15:39 (IST)
ICC वर्ल्ड कप 2019 : पहला SF : IND vs NZ : 240 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करती टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा (1) बने मैट हेनरी का शिकार.
Jul 10, 2019 15:37 (IST)
ICC वर्ल्ड कप 2019 : पहला SF : IND vs NZ : 240 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करती टीम इंडिया ने पहले ओवर में बनाए 2 रन. लोकेश राहुल और रोहित शर्मा हैं क्रीज़ पर.
Jul 10, 2019 15:21 (IST)
ICC वर्ल्ड कप 2019 : पहला SF : IND vs NZ : कीवी टीम ने भारत को दिया 240 का विजय लक्ष्य
Jul 10, 2019 15:16 (IST)
ICC वर्ल्ड कप 2019 : पहला SF : IND vs NZ : कीवी टीम को आठवां झटका, मैट हेनरी (1) भी हुए भुवी का शिकार, न्यूज़ीलैंड का स्कोर 49 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन.
Jul 10, 2019 15:11 (IST)
ICC वर्ल्ड कप 2019 : पहला SF : IND vs NZ : कीवी टीम को सातवां झटका, टॉम लैथम (10) हुए भुवनेश्वर का शिकार, न्यूज़ीलैंड का स्कोर 48.1 ओवर में सात विकेट पर 225 रन.
Jul 10, 2019 15:09 (IST)
ICC वर्ल्ड कप 2019 : पहला SF : IND vs NZ : कीवी टीम को छठा झटका, रॉस टेलर (74) हुए रन आउट, न्यूज़ीलैंड का स्कोर 48 ओवर में छह विकेट पर 225 रन.
Jul 10, 2019 15:07 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मीसा भारती तथा उनके पति शैलेंद्र कुमार के खिलाफ एक मनी लॉन्डरिंग केस के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट इस चार्जशीट पर 27 जुलाई को विचार करेगी.

Jul 10, 2019 15:03 (IST)
ICC वर्ल्ड कप 2019 : पहला SF : IND vs NZ : मैच वहीं से शुरू, जहां मंगलवार को रुका था. न्यूज़ीलैंड का स्कोर 47 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 217 रन.
Jul 10, 2019 14:53 (IST)
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता 12 जुलाई को दिल्ली में होगी.

Jul 10, 2019 14:48 (IST)
बेंगलुरु: राजभवन के पास प्रदर्शन कर रहे गुलाब नबी आजाद सहित कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया
Jul 10, 2019 14:31 (IST)
कांग्रेस नेताओं डी.के. शिवकुमार और मिलिंद देवड़ा को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया
Jul 10, 2019 14:28 (IST)
सात महीने से सामूहिक बलात्कार की शिकार हो रही नाबालिग दलित लड़की हुई गर्भवती, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

मंगलुरू से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ के विट्ठल में पांच लोगों के खिलाफ एक नाबालिग दलित लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के ही पांच व्यक्तियों के लगातार यौन उत्पीड़न के कारण 17-वर्षीय लड़की अब छह महीने की गर्भवती है. उन्होंने बताया कि पांचों आरोपी पिछले साल दिसंबर से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे. आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 376, 506 और POCSO कानून तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Jul 10, 2019 14:14 (IST)
कर्नाटक की हालिया राजनैतिक गतिविधियों को लेकर कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Jul 10, 2019 14:07 (IST)
बेंगलुरू : प्रेस्टीज गोल्फशर क्लब में रह रहे JDS के कुछ विधायकों ने निकटवर्ती गांव के मंदिर में जारी एक कार्यक्रम में जाकर भोजन किया.

Jul 10, 2019 14:06 (IST)
JDS प्रमुख तथा पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा बेंगलुरू में उस स्थान पर पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देवेगौड़ा ने गुलाम नबी आज़ाद से मुलाकात की. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद हैं.

Jul 10, 2019 13:32 (IST)
मध्य प्रदेश: बालाघाट में एनकाउंटर में मारे गए दो नक्सली, दोनों के सिर पर था 8-8 लाख रुपये का ईनाम
Jul 10, 2019 12:27 (IST)
आगरा जिले की पुलिस ने 6 जुलाई को एक टोल प्लाजा पर कथित रूप से फायरिंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य राम शंकर कठेरिया के दो सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है.
Jul 10, 2019 12:10 (IST)
Rose Valley घोटाला मामले में ED ने टॉलीवुड एक्टर रितुपर्णा सेनगुप्ता को किया तलब
Jul 10, 2019 11:58 (IST)
अहमदाबाद: दलित युवक का उसके ऊंची जाति के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मर्डर कर दिया. पुलिस का कहना है कि महिला के परिवार वाले शादी तुड़वाना चाहते थे.
Jul 10, 2019 11:27 (IST)
बेंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता बी.एस. येदियुरप्पा तथा अन्य BJP नेता विधान सौध के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Jul 10, 2019 11:26 (IST)
मुंबई : 'शांति भंग होने की आशंका' के चलते पवई थानाक्षेत्र में 9 जुलाई से 12 जुलाई (दोनों तिथियां शामिल) के बीच धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत किसी भी स्थान पर चार से ज़्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी.

Jul 10, 2019 11:19 (IST)
संविधान के अनुच्छेद 370 की वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है.

Jul 10, 2019 11:04 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस के बागी नेता रमेश जरकीहोली ने कहा, "हमें उनसे (कर्नाटक के मंत्री डी.के. शिवकुमार) मिलने में कोई रुचि नहीं है... BJP से कोई हमें मिलने यहां (मुंबई) नहीं आया है..."

Jul 10, 2019 10:57 (IST)
कांग्रेस के बागी नेता एस.टी. सोमशेखर ने कहा, "हमारा इरादा डी.के. शिवकुमार का अपमान करने का नहीं है... हमें उन पर भरोसा है, लेकिन एक वजह है कि हमने यह कदम उठाया है... दोस्ती, प्यार, लगाव, सब एक तरफ है... पूरे सम्मान और आभार के साथ हम उनसे आग्रह करते हैं कि वह समझें कि आज हम उनसे क्यों नहीं मिल सकते..."

Jul 10, 2019 10:53 (IST)
कर्नाटक के मंत्री डी.के. शिवकुमार का कहना है, "मैं अपने दोस्तों से मिले बिना नहीं लौटूंगा... वे मुझे कॉल करेंगे... उनका दिल टूटेगा... मैं संपर्क में हूं, हम दोनों के दिल धड़क रहे हैं..."

Jul 10, 2019 10:45 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, कर्नाटक के बागी JDS और कांग्रेस विधायक सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी में. बुधवार को अर्जी दाखिल करेंगे. मामले की सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर अपने दायित्य का पालन नहीं कर रहे हैं.
Jul 10, 2019 10:41 (IST)
राजीव गौड़ा (कांग्रेस), तिरुचि शिवा (DMK), रवि प्रकाश वर्मा (SP), डी राजा (CPI) तथा टी.के. रंगराजन (CPM) ने निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए दलबदल की कोशिशें किए जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में नोटिस दिया है.

Jul 10, 2019 10:40 (IST)
महाराष्ट्र : रत्नागिरी में तिवरे बांध पर NDRF का तलाशी अभियान आठवें दिन भी जारी है. अब तक 20 शव मिल चुके हैं, तीन अब भी लापता हैं.

Jul 10, 2019 10:38 (IST)
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गैंगस्टरों कमलजीत सिंह और सुनील मलिक को गिरफ्तार किया है. दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टलें, चार मैगज़ीन तथा दो दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों अपराधी कुल 55 केसों में शामिल हैं.

Jul 10, 2019 10:36 (IST)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश तथा 'कारवां' (Caravan) पत्रिका के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल के पुत्र विवेक डोवाल द्वारा दायर मानहानि मुकदमे में विवेक का क्रॉस-एक्ज़ामिनेशन दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा 29, 30, 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विवेक का क्रॉस-एक्ज़ामिनेशन 10, 11 और 12 जुलाई को किया जाना था.

Jul 10, 2019 10:34 (IST)
बेंगलुरू के पुलिकेशी नगर में बुधवार को निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के हादसे में मरने वालों की तादाद चार हो गई है. सात ज़ख्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Jul 10, 2019 10:28 (IST)
रेनेसां मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल में कर्नाटक के मंत्री डी.के. शिवकुमार की बुकिंग को 'होटल में किसी एमरजेंसी' का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया है.

Jul 10, 2019 10:25 (IST)
'गुजरात में दलित युवक की सवर्णों द्वारा हत्या कर दिए जाने' के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 10, 2019 10:24 (IST)
उत्तराखंड : ऋषिकेश में भारी बारिश की वजह से गंगा नदी खतरे के निशान के पास 338.05 मीटर पर पहुंच गई है.

Jul 10, 2019 10:18 (IST)
शेयरों में उतार-चढ़ाव, फिलहाल सेंसेक्स 100 अंक ऊपर

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबारी अस्थिरता देखी गई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ खुले, लेकिन उसके बाद उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा. सेंसेक्स सुबह 9:48 बजे 111.47 अंकों की बढ़त के साथ 38,842.29 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में भी 33 अंकों की तेजी के साथ 11,589 पर कारोबार चल रहा था.
Jul 10, 2019 10:15 (IST)
विदेशमंत्री एस. जयशंकर लंदन में बुधवार को कॉमनवेल्थ देशों के विदेशमंत्रियों की 19वीं बैठक में शिरकत करेंगे. विदेशमंत्री एस. जयशंकर की बैठक के दौरान ब्रिटेन के विदेश उपमंत्री जेरेमी हंट तथा कई अन्य नेताओं से मुलाकात की भी संभावना है.

Jul 10, 2019 10:09 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, माइनिंग केस में बुलंदशहर के DM अभय सिंह के घर और दफ्तर पर CBI ने छापा मारा है. SP प्रमुख अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल में अभय सिंह पर DM, फतेहपुर रहने के दौरान अवैध खनन करवाने का आरोप है.
Jul 10, 2019 10:04 (IST)
मध्य रेलवे : PL-32 पनवेल-CSMT हार्बर लाइन लोकल तकनीकी खराबी के चलते सिवरी और कॉटन ग्रीन के बीच रुक गई है. तकनीकी टीम मरम्मत में जुटी हुई है.

Jul 10, 2019 09:38 (IST)
कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी का घर कुर्क किए जाने पर NIA ने कहा, "कोई तलाशी नहीं ली जा रही है... आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उसके घर को कानून के तहत कुर्क किया गया है..."


Jul 10, 2019 09:36 (IST)
बेंगलुरू के पुलिकेशी नगर में निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने की वजह से फंस गई चार-वर्षीय एक बच्ची को NDRF तथा सिविल डिफेंस क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) ने बचाया. अब तक कुल नौ लोगों को बचाया जा चुका है.

Jul 10, 2019 09:23 (IST)
NIA ने कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी के खिलाफ दर्ज एक केस के मद्देनज़र उसकी जायदाद कुर्क कर दी है.

Jul 10, 2019 09:10 (IST)
पश्चिम बंगाल : कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात (बुधवार को) लगभग 1 बजे एक विमान पर काम करते हुए स्पाइसजेट के एक टेक्नीशियन की मेन लैंडिंग गियर डोर में फंस जाने से मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड की मदद से उसके शव को लैंडिंग गियर में से निकाल लिया गया है.

Jul 10, 2019 09:06 (IST)
भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा बोले- हमने धरने पर बैठने का फैसला किया है, हम स्पीकर और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे
Jul 10, 2019 08:44 (IST)
 बागी विधायकों से मिलने मुंबई पहुंचे कर्नाटक के मंत्री तो लगे 'Go Back' के नारे
Jul 10, 2019 08:44 (IST)
डीके शिवकुमार: मैंने यहां एक कमरा बुक किया है. मेरे दोस्त यहां रुके हुए हैं. एक छोटी सी समस्या हो गई है, हम बातचीत करेंगे. धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार और सम्मान करते हैं.
Jul 10, 2019 07:49 (IST)
कर्नाटक: मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा पहुंचे मुंबई
Jul 10, 2019 07:10 (IST)
बेंगलुरु इमारत हादसा: अभी तक छह लोगों को मलबे के नीचे से निकाल गया है. उसे बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया.
Jul 10, 2019 07:10 (IST)
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा बेंगलुरु से स्पेशल फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुए हैं.
Jul 10, 2019 07:10 (IST)
जम्मू-कश्मीर: बाल संरक्षण सेवा ने कठुआ में एक फैक्ट्री से 12 बाल श्रमिकों को छुड़ाया.
Jul 10, 2019 07:10 (IST)
कर्नाटक: बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से एक युवक की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मलबे से दो लोगों को बचाया गया है.
Jul 10, 2019 07:10 (IST)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ: प्राइवेट सेक्टर में हमारे राज्य के युवाओं को नौकरी में 70 फीसदी आरक्षण के लिए बिल लाएंगे.
Jul 10, 2019 07:10 (IST)
मुंबई: एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (उत्तरी क्षेत्र) दिलीप सावंत उस होटल में पहुंचे, जहां कर्नाटक कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक रुके हुए हैं.
Jul 10, 2019 07:09 (IST)
मुंबई: जिस होटल में कर्नाटक कांग्रेस और जेडीएस के विधायक रुके हुए हैं, वहां महाराष्ट्र राज्य रिजर्व पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पुलिस पहुंची. विधायकों ने पुलिस को खत लिखकर कहा था कि "उन्होंने सुना है कि सीएम और डीके सुरेश होटल में बवाल करने वाले हैं. हमें डर लग रहा है.'
Jul 10, 2019 01:46 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया ड्रग्स एक्शन नेटवर्क एनजीओ द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा. कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें जीवनरक्षक दवाओं को मूल्य नियंत्रण में लाने की मांग की गई है.
Jul 10, 2019 01:45 (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमेठी के निर्मला इंस्टीट्यूट ऑफ वूमेंस एजुकेशन में पार्टी के कार्यकर्कर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी का अपने चुनाव क्षेत्र में यह पहला दौरा है.
Jul 10, 2019 01:45 (IST)
उत्तर प्रदेश के बदायूं में छोटे-बड़े सरकार की दरगाह पर मानसिक रूप से बीमार लोगों को इलाज के नाम पर जंजीर में बांधे जाने के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. हालांकि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा था कि वह दरगाह से सभी लोगों को छुड़ाकर उनका इलाज करवा रही है.