NEWS FLASH: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी को होगी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी को होगी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 17, 2020 20:27 (IST)
निर्भया मामला : दोषी पवन कुमार गुप्ता ने अपराध के समय उसके नाबालिग होने के दावे को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया.
Jan 17, 2020 18:40 (IST)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी को होगी. यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव 21 जनवरी को होगा : भारतीय जनता पार्टी
Jan 17, 2020 18:24 (IST)
पुलिस ने एसडीपीआई के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया, बेंगलुरु आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़.
Jan 17, 2020 17:20 (IST)
निर्भया की मां ने कहा, 'जो मुजरिम चाहते हैं वही हो रहा है, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख. हमारा सिस्‍टम ऐसा है कि जहां दोषी की सुनी जाती है.'

Jan 17, 2020 16:47 (IST)
निर्भया मामला : चारों दोषियों के लिए 1 फरवरी को फांसी देने के लिए नया डेथ वारंट जारी, सुबह 6 बजे होगी फांसी.

Jan 17, 2020 16:40 (IST)
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तय किए उम्‍मीदवार, 70 में से 57 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से उम्‍मीदवार बनाया है. वहीं रोहिणी से पार्टी ने विजेंद्र गुप्‍ता को टिकट दिया है. शामिल बाग से रेखा गुप्‍ता और चांदनी चौक से सुमन गुप्‍ता को बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगी.

Jan 17, 2020 16:32 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'आज देश में जो बातें हो रही हैं, अमित शाह जी कहते हैं ये क्रोनोलॉजी है - सीएए, एनपीआर, एनआरसी, और नरेंद्र मोदी जी कहते हैं एनआरसी लागू होने वाला नहीं है. तो सवाल इस बत का है कि सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन बोल रहा है.'

Jan 17, 2020 16:29 (IST)
'डॉक्‍टर बम' के नाम से कुख्‍यात जलीस आतंकी कानपुर से हुआ गिरफ्तार, पैरोल मिलने के बाद हो गया था फरार, यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार.
Jan 17, 2020 16:27 (IST)
बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं राहुल गांधी को नागरिकता कानून पर 10 लाइनें बोलने की चुनौती देता हूं. वह बिना जाने बोलते हैं. यह देश का दुर्भाग्‍य है. जो लोग भी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वो देश को कमजोर कर रहे हैं.'

Jan 17, 2020 16:20 (IST)
प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोरोलैंड (एनडीएफबी) ने सरकार के साथ अपना अभियान स्थगित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए : अधिकारी
Jan 17, 2020 16:20 (IST)
यात्रा परामर्शों के बावजूद विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) बढ़ा. आंकड़े बताते हैं कि भारत में शांति और स्थायित्व है. सितंबर 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद से 2018 में इसी अवधि के मुकाबले एफटीए 4.3 फीसदी बढ़ा,फॉरेक्स 11 फीसदी बढ़ा : पर्यटन मंत्रालय.
Jan 17, 2020 16:10 (IST)
निर्भया की मां ने कांग्रेस में जाने की अटकलों का किया खंडन, कहा - मेरी किसी दल से बात नहीं हुई.

Jan 17, 2020 15:57 (IST)
निर्भया केस : तिहाड़ जेल ने पेश की स्टेटस रिपोर्ट, मांगी फांसी की नई तारीख
Jan 17, 2020 15:28 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया केस में नया मोड़ : दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें अपराध के समय उसके नाबालिग होने की याचिका को खारिज किया गया था.
Jan 17, 2020 15:20 (IST)
राष्ट्रपति द्वारा निर्भया केस के दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फाइल दिल्ली सरकार के पास भेज दी है.

Jan 17, 2020 15:16 (IST)
निर्भया केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देरी नहीं करने के बयान पर निर्भया की मां ने कहा, "यह बिल्कुल गलत है कि उन्होंने समय पर काम किया... सात साल हो गए वारदात हुए, ढाई साल हो गया सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए, 18 महीने हो गए रिव्यू पेटिशन खारिज हुए... जो काम जेल को, सरकार को करना चाहिए था, वह हमने किया..."

Jan 17, 2020 15:06 (IST)
शैक्षिक योग्यता की गलत जानकारी देने के लिए AAP विधायक जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन दिल्ली HC ने रद्द किया

दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनावी शपथपत्र में गलत शैक्षिक योग्यता की जानकारी देने के लिए त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन रद्द कर दिया है.

Jan 17, 2020 14:27 (IST)
भारी बारिश के चलते पांच दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खुला

श्रीनगर से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, भारी बारिश के कारण बीते पांच दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दिया गया. घाटी में भारी बर्फबारी और कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग पर हजारों वाहन फंस गए थे. पुलिस ने बताया कि जम्मू के फंसे वाहनों को श्रीनगर जाने की अनुमति दे दी गई, जिसके बाद श्रीनगर आने वाले वाहनों को अनुमति दी गई.
Jan 17, 2020 14:03 (IST)
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद पहुंचकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.

Jan 17, 2020 13:39 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने चार नेताओं को नज़रबंदी से रिहा किया

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द किए जाने के बाद पांच महीनों तक घर में नज़रबंद रहे चार नेताओं को रिहा कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP, PC और कांग्रेस के एक-एक नेता को रिहा कर दिया गया है.
Jan 17, 2020 13:36 (IST)
देखें VIDEO: मध्य प्रदेश के इंदौर प्रशासन ने शुक्रवार को गैरकानूनी ढंग से बनाई गई एक तीन-मंज़िला इमारत को नियंत्रित विस्फोट से ढहा दिया.

Jan 17, 2020 13:22 (IST)
दिल्ली चुनाव के प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस CEC की बैठक कल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए प्रत्याशी तय करने के उद्देश्य से कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक शनिवार को होगी.

Jan 17, 2020 13:19 (IST)
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सड़क हादसे में ज़ख्मी वकील को AIIMS से छु्ट्टी, RML अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश

NDTV संवाददाता के अनुसार, उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सड़क हादसे में गंभीर रूप से ज़ख्मी वकील को AIIMS से डिस्चार्ज किया गया. AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया, जिसमें कहा गया कि अब उन्हें AIIMS में इलाज की ज़रूरत नहीं है. कोर्ट ने वकील को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में शिफ्ट करने और इलाज कराने का निर्देश दिया.
Jan 17, 2020 13:13 (IST)
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर दिल्ली स्थित जामा मस्जिद पहुंचे.
Jan 17, 2020 13:11 (IST)
टीम इंडिया में दो बदलाव : पंत, शारदुल बाहर, पांडे और सैनी को अंतिम एकादश में रखा गया

INDvsAUS: राजकोट (गुजरात) में मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वन-डे इंटरनेशनल मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं, जिनके तहत ऋषभ पंत तथा शारदुल ठाकुर के स्थान पर मनीष पांडे तथा नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में स्थान दिया गया है. पहले मैच की तरह इस मैच में भी कंगारू कप्तान आरॉन फिंच ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है. फिलहाल मेहमान टीम तीन एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.
Jan 17, 2020 12:37 (IST)
उच्चतम न्यायालय ने कार्ति चिदंबरम को विदेश यात्रा करने की शर्त के तौर पर उसकी रजिस्ट्री में जमा कराए 20 करोड़ रुपये निकालने की अनुमति दी.
Jan 17, 2020 12:25 (IST)
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पेश
Jan 17, 2020 12:12 (IST)
राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया केस के दोषी मुकेश की दया याचिका
Jan 17, 2020 11:56 (IST)
आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म खां का निर्वाचन रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक

NDTV संवाददाता के अनुसार, समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म खां को फिलहाल राहत नहीं मिली है, और सुप्रीम कोर्ट ने उनका निर्वाचन रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट के याचिकाकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है.
Jan 17, 2020 11:45 (IST)
उन्नाव रेप केस : दिल्ली HC ने दोषी कुलदीप सेंगर द्वारा 25 लाख का मुआवजा देने की मियाद 60 दिन बढ़ाई

NDTV संवाददाता के अनुसार, उन्नाव गैंगरेप मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा 25 लाख का मुआवजा देने की मियाद 60 दिन और बढ़ा दी है. हाईकोर्ट ने सेंगर की याचिका पर CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कुलदीप सिंह सेंगर ने तीस हजारी कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में तीस हजारी कोर्ट ने सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, और 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
Jan 17, 2020 11:36 (IST)
भारत में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने कश्मीर को लेकर चीन द्वारा UNSC में बुलाई गई बंद दरवाज़े के पीछे हुई बैठक को लेकर रूस के रुख के बारे में कहा, "यह पूरी तरह भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मामला है, जिस पर शिमला समझौते और लाहौर घोषणापत्र के तहत चर्चा की जानी चाहिए..."

Jan 17, 2020 11:24 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी को भारत रत्न प्रदान के लिए केंद्र सरकार को कोई भी निर्देश या आदेश जारी करने से इंकार कर दिया है. जनहित याचिका पर आदेश देने से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी भारत रत्न सम्मान से कहीं महान हैं.

Jan 17, 2020 10:57 (IST)
कोलकाता : STF की एन्टी-टेररिस्ट स्क्वाड टीम ने गुरुवार को जादवपुर में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्ज़े से लगभग दो किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है.

Jan 17, 2020 10:46 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए प्रत्याशी तय करने के उद्देश्य से कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर जारी है.

Jan 17, 2020 10:31 (IST)
आंध्र प्रदेश : विशाखापट्टनम स्थित ईस्टर्न नेवल कमांड में नौसैनिक पोत INS शिवालिक पर संतरी की ड्यूटी कर रहे अमित कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की. अमित कुमार अस्पताल में उपचाराधीन है.

Jan 17, 2020 10:08 (IST)
गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने निर्भया केस के दोषी मुकेश की दया याचिका गुरुवार रात को राष्ट्रपति भवन भेज दी है.

Jan 17, 2020 09:52 (IST)
लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.41 रुपये, 78 रुपये, 81 रुपये और 78.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत भी घटकर क्रमश: 68.77 रुपये, 71.13 रुपये, 72.11 रुपये और 72.67 रुपये प्रति लीटर हो गई.
Jan 17, 2020 08:39 (IST)
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरदासपुर के चौंतरा पोस्ट से 22 पैकेट हेरोइन जब्त की है. खोज अभियान अभी भी जारी है. बीएसएफ ने मौके से 1 पिस्टल, कई गोलियां भी बरामद की हैं. तस्कर भागने में सफल रहे.
Jan 17, 2020 08:37 (IST)
आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली से अकाउंटेंट ललित को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) कर्मचारियों के भविष्य निधि के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.
Jan 17, 2020 06:42 (IST)
गुजरात के वन विभाग ने वडोदरा में मकर संक्रांति के त्योहार पर पतंग की डोर से घायल हुए पक्षियों को इलाज करने के लिए 'करुणा अभियान' शुरू किया है. रेंज वन अधिकारी निधी दवे का कहना है, "हमारे पास शहर में 38 बचाव केंद्र हैं, जिन्हें डॉक्टरों और स्वयंसेवकों की मदद से चलाया जा रहा है. ''