NEWS FLASH: 'शस्त्र पूजा' तमाशा नहीं, समस्या यह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे नास्तिक हैं : संजय निरूपम

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: 'शस्त्र पूजा' तमाशा नहीं, समस्या यह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे नास्तिक हैं : संजय निरूपम

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 09, 2019 17:56 (IST)
हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे के ऊपरी हिस्से में भारी बर्फबारी.
Oct 09, 2019 16:27 (IST)
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा, "'शस्त्र पूजा' को तमाशा नहीं कहा जा सकता... हमारे देश में शस्त्र पूजा की परम्परा पुरानी है... समस्या यह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी नास्तिक हैं... लेकिन कांग्रेस में हर कोई नास्तिक नहीं है..."

Oct 09, 2019 16:24 (IST)
राज्यसभा उपचुनाव : सुधांशु त्रिवेदी बुधवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.

Oct 09, 2019 16:21 (IST)
दिल्ली के 11 ऐतिहासिक गुरुद्वारों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGMC) ने बंगला साहिब गुरुद्वारे के बाद अब बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के शीशगंज साहिब, रकाबगंज साहिब, नानकप्याऊ साहिब, दमदमा साहिब और मोती बाग साहिब समेत 11 ऐतिहासिक गुरुद्वारों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के सामान पर प्रतिबंध लगा दिया. DSGMC अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का आह्वान किया है और DSGMC ने महसूस किया कि दिल्ली के गुरुद्वारों में इन सभी पर प्रतिबंध लगाना उनका कर्तव्य है.
Oct 09, 2019 15:56 (IST)
BSE सेंसेक्स 645.97 अंक चढ़कर 38,177.95, और NSE निफ्टी 186.90 अंक ऊपर 11,313.30 पर पहुंचा.

Oct 09, 2019 15:54 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के भिवानी में कहा, "हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के समय राहुल गांधी छुट्टियां मनाने चले गए हैं..."

Oct 09, 2019 15:22 (IST)
जॉन गुडइनफ, स्टैनली विटिंघम व अकीरा योशिनो को कैमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार

लिथियम-आयन बैटरी का विकास करने के लिए अमेरिका के जॉन बी. गुडइनफ (John Goodenough), इंग्लैंड के एम. स्टैनली विटिंघम (Stanley Whittingham) तथा जापान के अकीरा योशिनो (Akira Yoshino) को संयुक्त रूप से रसायन विज्ञान का वर्ष 2019 का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया गया है.

Oct 09, 2019 14:42 (IST)
दिल्ली : चोरी के कई मामलों का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में चोरी के कई मामलों में आरोपी 22 साल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) वेद प्रकाश सूर्या ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान गढ़ी मेंडू गांव के निवासी राहुल सिंह के रूप में हुई है, जो चोरी, लूट और गैरकानूनी हथियार रखने के 27 अलग-अलग मामलों में आरोपी है.
Oct 09, 2019 14:41 (IST)
मध्य प्रदेश : वन विहार की सबसे बुजुर्ग बाघिन की मौत

भोपाल से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की सबसे बुजुर्ग, 21-वर्षीय बाघिन की वृद्धावस्था संबंधी बीमारी के चलते मौत हो गई. वन विहार के पशु चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने बुधवार को बताया कि प्रिया नामक बाघिन की मृत्यु सोमवार एवं मंगलवार की मध्य रात को हुई.
Oct 09, 2019 14:38 (IST)
देखें VIDEO: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के कैथल में कहा, "हमारे जवानों ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की, पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया, और बिना कोई नुकसान झेले वापस आ गए... उन्होंने उन जवानों का बदला लिया, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी..."

Oct 09, 2019 14:23 (IST)
आशा कर्मियों का मानदेय दोगुना कर 2,000 रुपये किया गया : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "आशा कर्मियों को दिया जाने वाला मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रतिमाह किया गया..."
Oct 09, 2019 14:21 (IST)
महंगाई भत्ता बढ़ाने से सरकारी खज़ाने पर 16,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिए जाने से सरकारी खज़ाने पर लगभग 16,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा..."
Oct 09, 2019 14:17 (IST)
किसानों के लिए अनिवार्य आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 नवंबर की गई : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आधार की सीडिंग की अनिवार्यता की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है... अब लाभार्थी किसानों के पास अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त होगा..."
Oct 09, 2019 14:16 (IST)
प्रत्येक विस्थापित कश्मीरी परिवार को मिलेंगे 5.5 लाख रुपये : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "कैबिनेट ने 5,300 विस्थापित (पाक-अधिकृत कश्मीर से) कश्मीरी परिवारों, जो जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र से बाहर जाकर बसे थे, लेकिन बाद में जम्मू एवं कश्मीर में आ गए थे, उन्हें पुनर्वास के लिए 5.5 लाख प्रति परिवार देने का फैसला किया है..."
Oct 09, 2019 14:13 (IST)
सरकारी कर्मियों को दीवाली का तोहफा : महंगाई भत्ते में पांच फीसदी बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंज़ूरी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "सरकारी कर्मियों को दीवाली का तोहफा दिया जाएगा... कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है... 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा..."
Oct 09, 2019 13:54 (IST)
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के विरोध में ब्लॉक विकास परिषद चुनाव का बहिष्कार करेगी: राज्य कांग्रेस प्रमुख जी. ए. मीर
Oct 09, 2019 13:43 (IST)
कांग्रेस पार्टी ने घाषणा की है कि वह जम्मू एवं कश्मीर में होने जा रहे ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) चुनाव का बहिष्कार करेगी.

Oct 09, 2019 13:31 (IST)
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयाम सिंह, हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के निदेशकों सारंग वधावन व राकेश वधावन को 14 अक्टूबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है.

Oct 09, 2019 12:59 (IST)
मध्य प्रदेश : मंदसौर में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के एक कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, तफ्तीश जारी है.

Oct 09, 2019 12:55 (IST)
पश्चिम बंगाल के मालदा में नाव डूबने से तीन बच्चों की मौत

मालदा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के चकबहादुर इलाके में एक नौका डूबने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गई. मालदा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अर्नब चटर्जी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार शाम को हुई, जब मूर्ति विसर्जन देखने के लिए बच्चे चकबहादुर से पास के एक गांव जा रहे थे.
Oct 09, 2019 12:17 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से कथित तौर पर जुड़े रिश्वत के मामले में जांच पूरी करने के लिए एजेंसी को और दो महीने का वक्त दिया.
Oct 09, 2019 12:16 (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों के प्रति उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के व्यवहार की बुधवार को निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों की याद केवल विज्ञापनों में आती है.
Oct 09, 2019 12:16 (IST)
अपने नियोक्ता से 17 लाख डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले भारतीय मूल के 66 वर्षीय एक व्यक्ति ने जालसाजी का जुर्म स्वीकार कर लिया है.
Oct 09, 2019 11:38 (IST)
पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

Oct 09, 2019 11:36 (IST)
केरल हाईकोर्ट ने पलारीवत्तम ओवरब्रिज घोटाले में PWD के पूर्व सचिव टी.ओ. सूरज को ज़मानत देने से इंकार कर दिया है. इस मामले में KITCO के पूर्व महाप्रबंधक बेनी पॉल को ज़मानत दे दी गई है.

Oct 09, 2019 10:52 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत तथा विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे गिरकर 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Oct 09, 2019 10:49 (IST)
सूत्रों के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान किसी समझौते, किसी सहमति ज्ञापन अथवा संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि यह बैठक अनौपचारिक होगी.

Oct 09, 2019 10:43 (IST)
पेट्रोल, डीज़ल के दाम स्थिर, पिछले छह दिन से घट रहे थे दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला एक बार फिर थम गया है, और तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीज़ल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.59 रुपये, 76.23 रुपये, 79.20 रुपये और 76.43 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी बिना किसी बदलाव के 66.81 रुपये, 69.17 रुपये, 70.03 रुपये और 70.57 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
Oct 09, 2019 10:17 (IST)
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई जाने के बाद मुज़फ़्फ़रनगर के गांव में तनाव

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के तिगाई गांव में संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद तनाव फैल गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना की खबर मंगलवार को मिली और नाराज गांव वाले सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है.
Oct 09, 2019 10:15 (IST)
मध्य रेलवे : हार्बर लाइन पर वाशी स्टेशन पर एक लाकल ट्रेन का ओवरहेड इक्विपमेंट ट्रिप हो जाने के बाद ट्रेन के पैन्टोग्राफ में कुछ लपटें तथा बहुत धुआं निकलता देखा गया, जिसे स्टेशन पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने तुरंत बुझा दिया. किसी के ज़ख्मी होने की ख़बर नहीं है. सभी सेवाएं अब सामान्य रूप से जारी हैं.

Oct 09, 2019 10:05 (IST)
हरे निशान में खुले देश के प्रमुख शेयर बाजार

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.07 अंकों की मजबूती के साथ 37,628.05 पर, जबकि NSE निफ्टी 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,152.95 पर खुला.
Oct 09, 2019 09:52 (IST)
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 11-12 अक्टूबर को भारत औऱ चीन के बीच दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए चेन्नई पहुंचेंगे.

Oct 09, 2019 09:40 (IST)
कर्नाटक : बेंगलुरू स्थित परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सिटी क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Oct 09, 2019 08:55 (IST)
राजस्थान : टोंक जिले के मालपुरा में रावण के पुतले का दहन बुधवार तड़के किया गया. मंगलवार को समारोह में विलम्ब हो गया था, क्योंकि कुछ शरारती तत्वों ने दशहरे के जुलूस पर पत्थर फेंके थे, और उसके बाद स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे थे. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है, तथा इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

Oct 09, 2019 08:23 (IST)
राजस्थान के धौलपुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग नदी में डूबे
Oct 09, 2019 07:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के देवबंद में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
Oct 09, 2019 07:03 (IST)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने की 'आयुद्य पूजा'
Oct 09, 2019 07:02 (IST)
अमेरिका का एक एफ-16 लड़ाकू विमान पश्चिमी जर्मनी के ट्रियर शहर में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जर्मन वायुसेना ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट इससे बाहर निकलने में कामयाब रहे.
Oct 09, 2019 07:01 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली वाले डेंगू को मारने और प्रदूषण को नियंत्रण में लाने में सफल हुए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से इस दशहरे पर समाज में मौजूद रावण जैसी शक्तियों को हराने का आह्वान किया.
Oct 09, 2019 07:01 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी रही हिलेरी क्लिंटन पर मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अगला चुनाव भी लड़ना चाहिए और इसके लिए सिर्फ यह शर्त है कि उन्हें अपने अपराधों पर सफाई देनी होगी.
Oct 09, 2019 07:00 (IST)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कार्यरत मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंधक की करीब चार महीने पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने उसके रिश्ते के भाई सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.