NEWS FLASH: मुंबई में वापस हुआ किसान आंदोलन, सरकार ने मांग मानने का भरोसा दिलाया

इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: मुंबई में वापस हुआ किसान आंदोलन, सरकार ने मांग मानने का भरोसा दिलाया

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर गांव में एक डेयरी पर लगी सील तोड़ने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 16 सितंबर को इस पर लगी सील तोड़ी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त मॉनिटरिंग कमेटी की शिकायत पर मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया था. उधर, राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग करने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए विधानसभा भंग किया गया. वहीं, नेशनल हेराल्‍ड बिल्‍डिंग की लीज समाप्‍त करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर एसोसिएट जर्नल्‍स लिमिटेड (AJL) की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें... 

Nov 22, 2018 19:33 (IST)
सरकार द्वारा मांग मानने का भरोसा दिलाए जाने के बाद मुंबई में किसानों का आंदोलन वापस हो गया है.

Nov 22, 2018 18:58 (IST)
विजय माल्‍या के सेंट्रल लंदन स्थित आलीशान घर को जब्‍त करेगा यूबीएस बैंक, ब्रिटेन की अदालत ने किया फैसला : ANI

Nov 22, 2018 18:54 (IST)
बीजेपी सांसद और वित्त मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति के सदस्य निशिकांत दुबे ने समिति के अध्यक्ष वीरप्पा मोइली पर गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया. दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर मोइली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. मोइली ने समिति की कार्यवाही के बारे में ट्वीट कर दिया था. यह कहा गया कि कृषि मंत्रालय ने नोटबंदी के कारण किसानों को हुए नुक़सान पर रिपोर्ट दी थी.
Nov 22, 2018 18:20 (IST)
असम : शिवसागर जिले के डेमो टाउन में एक दुकान में धमाका, एक व्‍यक्ति की मौत, उल्‍फा उग्रवादियों पर शक.

Nov 22, 2018 17:52 (IST)
दिल्ली कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पर हमले तथा मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के मुद्दों पर चर्चा के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Nov 22, 2018 17:20 (IST)
दिल्ली कैबिनेट ने 1000 सीएनजी लो फ्लोर बसें खरीदने को मंजूरी दी, ये सभी AC बसें होंगी, ये जुलाई से आनी शुरू होंगी और अक्टूबर तक सभी बसें आए जाएंगी.
Nov 22, 2018 16:48 (IST)
World Women Boxing: भारत की एमसी मैरीकॉम फाइनल में पहुंचीं, उत्तर कोरिया की ह्यांग को 5-0 से हराया.

Nov 22, 2018 16:33 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, "वर्ष 2014 तक देश में सिर्फ 66 जिले ही सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन के दायरे में थे... आज यह संख्या बढ़कर 174 जिले हो गई है... गले दो-तीन साल में यह पहुंच 400 जिलों तक हो जाएगी..."

Nov 22, 2018 16:16 (IST)
वर्ष 1987 के हाशिमपुरा नरसंहार कांड में दोषी करार दिए गए उत्तर प्रदेश के 15 PAC जवानों में से चार ने दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत में समर्पण कर दिया है. इन चारों को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. कोर्ट ने शेष सभी जवानों के लिए गैर-ज़मानती वॉरंट जारी कर दिया है.

Nov 22, 2018 15:58 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, जर्मनी की चांसलर एन्जेला मर्केल का कहना है, ब्रेक्ज़िट पर "बहुत-सी चर्चा किए जाने की ज़रूरत है..."

Nov 22, 2018 15:49 (IST)
दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट का मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को जारी किया नोटिस, 17 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई होगी. पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को दिए गए विशेष वकील के पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी है चुनौती. पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य सचिव को विशेष वकील सिद्धार्थ अग्रवाल और वी मधुकर को पूर्व मुख्य सचिव की ओर से जिरह करने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया था कि किसी अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी की नियुक्ति बतौर अभियोजक की जाए.
Nov 22, 2018 15:47 (IST)
गढ़मुक्तेश्वर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'गंगा महोत्सव 2018' के दौरान गंगा आरती की.

Nov 22, 2018 15:46 (IST)
सेंसेक्स 218.78 अंक टूटकर 34,981.02 अंक पर और निफ्टी 73.30 अंक के नुकसान से 10,526.75 अंक पर हुए बंद.
Nov 22, 2018 15:43 (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में जीवन प्लाज़ा के निकट एक इमारत गुरुवार को ढह गई. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है. पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है. इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था.

Nov 22, 2018 15:37 (IST)
जनसेना नेता तथा तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण ने कहा है, "आने वाले समय में हम रजनीकांत सर और कमल हासन सर के साथ गठजोड़ कर सकते हैं..."

Nov 22, 2018 15:26 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुन लेने के बाद एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड, यानी AJL (नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र की मालिक) की उस अर्ज़ी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें लीज़ के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोपों के आधार पर उनकी लीज़ रद्द करने तथा हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश देने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी.

Nov 22, 2018 15:23 (IST)
पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता सोवन चटर्जी ने कोलकाता के मेयर पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने 20 नवंबर को राज्य के अग्नि तथा आपातकालीन सेवा एवं आवास मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था.

Nov 22, 2018 14:56 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड में बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को बेगूसराय कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Nov 22, 2018 14:53 (IST)
पंजाब के पूर्व उपमुख्मयंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कहा है, "यह समूचे सिख समुदाय के लिए ऐतिहासिक दिन है, और हम इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके मंत्रिमंडल को धन्यवाद देना चाहते हैं... यह हर सिख की ख्वाहिश रही है..."

Nov 22, 2018 14:50 (IST)
सिडनी में भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "भारत में सबसे ज़्यादा कामयाब वही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने सब्र दिखाया, हालात को सावधानी से परखा, लम्बी पारी खेलने के लिए टिकने की कोशिश की, भरोसेमंद साझेदारियां कीं, और स्पिन के जाल में नहीं फंसे... भारत आइए, पिच तैयार है..."

Nov 22, 2018 14:33 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता तथा जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "किसी ने कभी भी ऐसे संकेत नहीं दिए कि हम लोग (NC, PDP और कांग्रेस) मिलकर चुनाव भी लड़ेंगे... यह व्यवस्था जम्मू एवं कश्मीर को मौजूदा संकट से बचाने के लिए थी... मुझे नहीं लगता कि पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), कांग्रेस और NC के मिलकर चुनाव लड़ने से जम्मू एवं कश्मीर को कोई फायदा होगा, क्योंकि वैधानिक विपक्षी आवाज़ें भी आवश्यक होती हैं..."

"हम वर्ष 1987 जैसी स्थिति पैदा नहीं करना चाहते, जब दीवाली के मौके पर सभी पार्टियां एक साथ आ गई थीं... जैसा मैंने महबूबा मुफ्ती जी से कल (बुधवार को) ट्विटर पर कहा था, हमें फिर किसी दिन एक दूसरे से लड़ना होगा... उन्हें भी शुकामनाएं, हमें भी शुभकामनाएं..."

Nov 22, 2018 14:20 (IST)
BJP नेता राम माधव द्वारा लगाए गए आरोप -  'संभवतः उन्हें एक साथ आकर सरकार बनाने के निर्देश सीमा पार से मिले' - को लेकर कांग्रेस की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने कहा है, "आपके पास CBI, IB, RAW, गवर्नर हैं... सो, आपको यह आरोप साबित करना होगा, या माफी मांगनी होगी..."

Nov 22, 2018 13:59 (IST)
पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में तीस्ता नहर में चार ज़िन्दा मार्टार शेल बरामद हुए हैं. पुलिस तथा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) मौके पर मौजूद हैं. सेना का बम-निरोधक दस्ता पहुंच रहा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Nov 22, 2018 13:52 (IST)
मौसम विभाग के उपनिदेशक एस. बालाचंद्रन का कहना है, "अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु के कई इलाकों में तथा दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है... उत्तर के अंदरूनी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है..."

Nov 22, 2018 13:49 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने विजय माल्या की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें माल्या ने सुनवाई अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आग्रह पर रोक लगाने की मांग की थी. ED ने सुनवाई अदालत से विजय माल्या के खिलाफ फ्यूजिटिव इकोनॉमिक एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू करने अनुमति मांगी थी. प्रवर्तन निदेशालय चाहता है कि विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जाए, तथा माल्या की संपत्तियों को एक्ट के तहत ज़ब्त कर लिया जाए.

Nov 22, 2018 13:42 (IST)
विदेश मंत्रालय ने करतारपुर कॉरिडोर के बारे में कहा है, "कैबिनेट द्वारा गुरुवार को मंज़ूर किए गए वर्ष 2019 में गुरु नानकदेव जी की 550वीं जयंती मनाने के प्रस्ताव के आधार पर हमने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया है कि वह भी सिख समुदाय की भावनाओं को समझे तथा अपने क्षेत्र में उचित सुविधाओं से युक्त कॉरिडोर का निर्माण करे, ताकि भारत से करतारपुर साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों का पूरे साल आवागमन सहज हो सके... भारत सरकार ने पहले ही डेरा बाबा नानक से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक अपने क्षेत्र में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय कर लिया है..."

Nov 22, 2018 13:33 (IST)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा भंग किए जाने पर कहा, "हमें गवर्नर से कोई शिकायत नहीं है... वह बहुत अच्छे शख्स हैं... हमें शिकायत केंद्र सरकार से है कि अगर उन्हें विधानसभा भंग ही करनी थी, तो चार-पांच महीने पहले कर देनी चाहिए थी, जब उन्होंने PDP से समर्थन वापस लिया था..."

Nov 22, 2018 13:29 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा अयोध्या में राम मंदिर पर समर्थन जुटाने के उद्देश्य से 25 नवंबर को आयोजित की जा रही 'हुंकार सभा' पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है.

Nov 22, 2018 13:20 (IST)
भीमा कोरेगांव केस में वाम विचारक गौतम नवलखा की अर्ज़ी पर सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने पब्लिक प्रॉसीक्यूटर को लताड़ा और कहा कि सभी दस्तावेज़ 4 दिसंबर तक कोर्ट में पेश कर दें, तथा नवलखा को 5 दिसंबर तक काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए कहा है. केस की सुनवाई 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Nov 22, 2018 13:17 (IST)
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जानकारी दी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 'द एलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स बिल, 2018' को मंज़ूरी दे दी है.

Nov 22, 2018 13:16 (IST)
मुस्लिम इलाकों में 90 फीसदी से ज़्यादा वोटिंग करवाने संबंधी अपने बयान के वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "धर्म की राजनीति में ये बौखला गए हैं... ये वीडियो और व्हॉट्सऐप की राजनीति पर उतर आए हैं... मुझे इसकी चिंता नहीं है, क्योंकि जनता इन सब बातों से प्रभावित होने वाली नहीं है... सच्चाई सबके सामने है..."

Nov 22, 2018 13:13 (IST)
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में सराय इलाके से एक कैशवैन के गार्ड को गोली मारकर 52 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. गार्ड बिनोद सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Nov 22, 2018 13:12 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के नॉर्थ सेन्टिनेल आईलैंड पर अमेरिकी नागरिक जॉन एलेन चाऊ के मारे जाने पर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है, "जब कोई अमेरिकी नागरिक लापता होता है, हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं, क्योंकि वही तलाशी के प्रयास करते हैं... गोपनीयता की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हम इसके अलावा कोई टिप्पणी नहीं करेंगे..."

Nov 22, 2018 13:07 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा भंग कर दिए जाने के मुद्दे पर राजधानी जम्मू में BJP कोर ग्रुप की बैठक जारी है. पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना तथा राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह भी मौजूद हैं.

Nov 22, 2018 12:50 (IST)
देश के गद्दारों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर को बेचने की कांग्रेस ने साजिश की: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना
Nov 22, 2018 12:42 (IST)


जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी राज्यपाल पद का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का गला घोट रही

Nov 22, 2018 12:33 (IST)
पंजाब के अमृतसर में निरंकारी मिशन पर ग्रेनेड हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए बिक्रमजीत सिंह को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

Nov 22, 2018 12:29 (IST)
हाशिमपुरा नरसंहार कांड में दोषी करार दिए गए 16 पूर्व PAC कर्मियों में से चार समर्पण करने के लिए दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत पहुंच गए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को समर्पण के लिए 22 नवंबर तक का वक्त दिया था.

Nov 22, 2018 12:21 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, "ऐतिहासिक फैसले में कैबिनेट ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण तथा विकास को मंज़ूरी दे दी है... सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट को केंद्रीय फंडिंग से बनाया जाएगा..."

Nov 22, 2018 12:18 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का कहना है, "राज्यपाल ने कहा कि अलग-अलग सोच रखने वाले एक साथ कैसे आ सकते हैं, तो मैं पूछता हूं कि क्या उन्होंने यह सवाल पहले PDP और BJP से नहीं पूछा था... हमारे, PDP और कांग्रेस के बीच मतभेद कम है, PDP व BJP की तुलना में... हम तो एक साथ अपने मन से आ रहे थे, सो, हम पर यह आरोप कैसे लग सकता है..."

उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा, "BJP के सीनियर लीडर ने कहा कि यह सब पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा है... मैं चैलेंज करता हूं कि हम कैसे और कहां पर पाकिस्तान के इशारे पर चलते हैं, इसके सबूत दिए जाएं... मैं माफी चाहता हूं राम माधव साहब, लेकिन आपने हमारे कार्यकर्ताओं की कुर्बानी का अपमान किया है... आपको सबूत देना होगा या माफी मांगनी होगी... इस मुल्क के लिए हमने क्या किया है, यह हम जानते हैं... अगर आपमें हिम्मत है, तो सबूत लेकर लोगों की अदालत में आ जाइए..."

Nov 22, 2018 12:14 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा भंग करने के फैसले को लेकर गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा, "फैक्स मुद्दा नहीं है... कल (बुधवार को) ईद थी... दोनों नेता (महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला) पक्के मुस्लिम हैं, औप उन्हें पता होना चाहिए कि इस दिन दफ्तर बंद रहा करते हैं... यहां तक कि मेरा रसोइया भी छुट्टी पर था, फैक्स को संभालने वाले की तो बात ही अलग है... अगर मुझे फैक्स मिल भी गया होता, तो मेरा रुख यही होता..."

Nov 22, 2018 12:10 (IST)
नेशनल हेराल्ड हाउस की लीज़ समाप्त करने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को अहम सुनवाई होने जा रही है. जस्टिस सुनील गौर की पीठ नेशनल हेराल्ड हाउस की लीज़ समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की याचिका पर सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने AJL को राहत देते हुए 22 नवंबर तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे.
Nov 22, 2018 12:07 (IST)
चुनाव विरोधी एकजुट हो रहे थे, और जो कुछ किया, संविधान के मुताबिक किया : जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

Nov 22, 2018 12:01 (IST)
भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के पैरामाटा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट जॉन मॉरिसन भी मौजूद थे.

Nov 22, 2018 11:59 (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एदापद्दी के. पलानीस्वामी ने बताया, "आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें चक्रवाती तूफान गाजा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सहायता के रूप में 15,000 करोड़ देने का आग्रह किया गया है... हमने 1,500 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत के रूप में देने का भी आग्रह किया है... प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया गया है कि चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम को तैनात किया जाए..."

Nov 22, 2018 11:49 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें लोकसभा चुनाव 2019 तथा राज्यों के विधानसभा चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के स्थान पर बैलट पेपर (मतपत्र) के ज़रिये करवाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने का आग्रह किया गया था.

Nov 22, 2018 11:39 (IST)
संसद के उच्च सदन राज्यसभा के पूर्व सदस्य बैष्णब चरण परीदा का 77 वर्ष की आयु में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में देहावसान हो गया है.

Nov 22, 2018 11:38 (IST)
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 22502 बेंगलुरू एक्सप्रेस के 21 कोच मदारीहाट तथा रंगलीबाज़ना स्टेशनों के बीच अपने इंजन से अलग हो गए. हादसे में किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है.

Nov 22, 2018 11:23 (IST)
मध्य प्रदेश में सतना के बीरसिंहपुर में एक बस के स्कूल वैन से टकरा जाने की घटना में सात बच्चों तथा वैन के ड्राइवर की मौत हो गई है.
Nov 22, 2018 11:16 (IST)
सीलिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैं कानून तोड़ना वाला नहीं हूं. मैं बाइज्जत बरी हुआ हूं. मैं कानून का सम्मान करता हूं. सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुजार हूं.
Nov 22, 2018 10:59 (IST)
केरल की अझीकोड क्षेत्र से अयोग्य घोषित किए गए IUML विधायक केएम शाजी की याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

Nov 22, 2018 10:44 (IST)
सीलिंग तोड़ने के मामले में दिल्ली BJP प्रमुख मनोज तिवारी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना की कार्रवाई बंद की.
Nov 22, 2018 10:39 (IST)
BJP नेता राम माधव ने जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा को भंग किए जाने पर कहा, "PDP और NC ने पिछले माह हुए स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार किया था, क्योंकि उन्हें सीमा पार से ऐसे निर्देश मिले थे... संभवतः उन्हें अब एक साथ आकर सरकार बनाने के लिए सीमा पार से नए निर्देश मिले हों... उन्होंने जो किया, उसी की वजह से राज्यपाल को मामले पर ध्यान देने की ज़रूरत पड़ी..."

Nov 22, 2018 10:34 (IST)
लाओस पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक में होने जा रही नौवीं संयुक्त आयोग बैठक (9th Joint Commission Meeting) में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को दिल्ली से विएनटिएन (लाओस की राजधानी) के लिए रवाना हो गई हैं.

Nov 22, 2018 09:59 (IST)
केरल में नन से रेप के मामले में 'सेव अवर सिस्टर्स' अभियान के संयोजक फादर ऑगस्टीन वैटोली पर 14 नवंबर को चर्च ने किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा दी थी, और उन्हें अवज्ञा की स्थिति में गिरजाघर की ओर से कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई. बताया जाता है कि फादर ऑगस्टीन वैटोली ने प्रदर्शन का आयोजन किया था, लेकिन उसमें शामिल नहीं हुए थे.

Nov 22, 2018 09:51 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सील की गई इमारत का ताला तोड़ने के मामले में दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी कोर्ट पहुंचे. फैसला कुछ देर में सुनाया जाएगा.
Nov 22, 2018 09:40 (IST)
नई दिल्ली के ITO इलाके में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) भवन में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Nov 22, 2018 09:23 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में कुलगाम के खुदवानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में एक नागरिक ज़ख्मी हो गया है. गोलीबारी तब शुरू हुई थी, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के कैम्प पर गोलियां दागी थीं. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, और ज़ख्मी शख्स को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

Nov 22, 2018 08:59 (IST)
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज अपने सभी विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, इसमें आगे क्या करना है यह फैसला लिया जाएगा. हमारा मानना है कि राज्य में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ कराए जाएं.
Nov 22, 2018 08:40 (IST)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 22 नवम्बर को दो दिवसीय यात्रा पर लाओस जाएंगी जहां वह अपने समकक्ष सेल्यूमैक्से कोमासित के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-लाओस संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक की सह अध्यक्षता करेंगी.
Nov 22, 2018 07:52 (IST)
ऑस्ट्रेलियाः सिडनी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने गवर्नर जनरल सर पीटर कॉस्ग्रोव और उनकी पत्नी से की मुलाकात.
Nov 22, 2018 06:58 (IST)
कांग्रेस के राज्य प्रभारी आर सी खुंटिया ने बुधवार को कहा कि तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 23 नवम्बर को तेलंगाना में होने वाली रैली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.

Nov 22, 2018 02:36 (IST)
मुरादाबाद-बरेली जंक्शन खंड स्थित दमोरा और दुग्गन के बीच एक खाली रेक के छह कोच पटरी से उतर गए. घटना रात साढ़े दस बजे हुई.जिससे डाउन लाइन ब्लॉक हो गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मुरादाबाद-बरेली रेललाइन को डायवर्ट करते हुए मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कर दिया गया है. 
Nov 22, 2018 00:24 (IST)
जेडीयू विधायक ददन पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव पर रोहतास जिले में अज्ञात लोगों ने हमला किया.
Nov 22, 2018 00:21 (IST)
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए विधानसभा भंग की गई.