NEWS FLASH : राजस्‍थान के भरतपुर में 9 अक्‍टूबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली के लिए एसडीएम जगदीश आर्या ने नहीं दी इजाजत

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : राजस्‍थान के भरतपुर में 9 अक्‍टूबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली के लिए एसडीएम जगदीश आर्या ने नहीं दी इजाजत

जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज होगा, लेकिन यहां अनेक लोगों को इस बारे में बहुत कम मालूम है और उनमें से अधिकतर ने अपने उम्मीदवारों को नहीं जानने तथा मतदान की तारीख पता नहीं होने की शिकायत की. मध्यप्रदेश और राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित कांग्रेस नेता कमलनाथ और सचिन पायलट की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मुजफरपुर शेल्टर होम मामले में भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. भारतीय वायुसेना का आज 86 वां स्थापना दिवस मनाया जाना है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 08, 2018 20:48 (IST)
मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा था कि मतभेद भुलाकर एक रहें. यह टिप्‍पणी मेरे परिवार के लिए नहीं थी. हमारा परिवार एक है और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है : मीसा भारती

Oct 08, 2018 19:40 (IST)
लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सड़क परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की.

Oct 08, 2018 18:48 (IST)
राजस्‍थान के भरतपुर में 9 अक्‍टूबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली के लिए एसडीएम जगदीश आर्या ने नहीं दी इजाजत. एसडीएम ने कांग्रेस से कहा कि बयाना के पास रैली मैदान के मालिक से एनओसी लेकर आएं.

Oct 08, 2018 18:15 (IST)
राजस्‍थान : जोधपुर के शास्‍त्री नगर इलाके में इमारत में लगी आग, अग्निशमन कर्मी मौके पर मौजूद, बचाव कार्य जारी.

Oct 08, 2018 17:51 (IST)
मीसा भारती ने माना, 'हमारे घर में भाई-भाई में मनमुटाव है. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल बड़ा परिवार है. पांचों उंगलियां बराबर नहीं होतीं'
Oct 08, 2018 17:39 (IST)
गुजरात में स्थिति नियंत्रण में है, लोगों से अपील है कि शांति और भाईचारा बनाए रखें. रेप के दोषी को 24 घंटे के भीरत गिरफ्तार कर लिया गया था. हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे कड़ी से कड़ी सजा हो : मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी

Oct 08, 2018 17:13 (IST)
निकाय चुनाव में कम वोट पर NDTV से बोले जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सतपाल मलिक, फारूक तो 7 फीसदी पर चुने गए थे
Oct 08, 2018 17:04 (IST)
यूपी-बिहार के प्रवासियों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से की बात.

Oct 08, 2018 16:55 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के 11 जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को हुए मतदान में दोपहर 3 बजे तक कश्मीर क्षेत्र में 18 फीसदी तथा जम्मू क्षेत्र में 62 फीसदी मतदान हो चुका था.
Oct 08, 2018 16:51 (IST)
पुलिस ने मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के लाइसेंसी हथियार - एक पिस्तौल, एक बंदूक तथा छह गोलियां - ज़ब्त कर लिए हैं.

Oct 08, 2018 16:48 (IST)
फिल्म अभिनेत्री सोहा अली खान ने #MeToo कैम्पेन का खुलकर समर्थन करते हुए कहा, "बहुत अच्छी बात है कि महिलाएं बोल रही हैं... किसी भी महिला के लिए खुलकर बोलना बहुत मुश्किल होता है, इसके लिए बहुत हिम्मत की ज़रूरत होती है... इसके लिए महिलाओं को पूरा समर्थन दिया जाना चाहिए..."

Oct 08, 2018 16:45 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के 11 जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए करवाया जा रहा मतदान पूरा हो गया है.

Oct 08, 2018 16:37 (IST)
बिहार के सुपौल में 30 स्‍कूली छात्राओं से मारपीट के मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है : एडीजी एसके सिंघल

Oct 08, 2018 16:36 (IST)
कॉमेडी कलेक्टिव AIB के संस्थापक तन्मय भट्ट ने ग्रुप का साथ छोड़ा, दूसरे सह-संस्थापक गुरसिमरन 'खंभा' को छुट्टी पर भेजा गया.
Oct 08, 2018 16:34 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर : 11 जिलों में स्‍थानीय निकाय चुनावों का पहला चरण संपन्‍न

Oct 08, 2018 16:15 (IST)
वड़ोदरा के उपाधीक्षक (Deputy SP) हरेश मेवड़ा का कहना है, "ज़ख्मी लोगों द्वारा की गई FIR के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, चार नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, कुल 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं..."

Oct 08, 2018 16:00 (IST)
सेंसेक्स 97.39 अंक बढ़कर 34,474.38 अंक, निफ्टी 31.60 अंक बढ़कर 10,348.05 अंक पर बंद
Oct 08, 2018 15:50 (IST)
मैंने जो कुछ कहना था, 10 साल पहले कह चुका हूं : तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर
Oct 08, 2018 15:41 (IST)
रॉयल स्वीडिश एकैडमी ऑफ साइंसेज़ ने एल्फ्रेड नोबेल की याद में अर्थशास्त्र के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार स्वेरिजेस रिक्सबैंक पुरस्कार विलियम डी. नॉरधौस तथा पॉल एम. रोमर को देने की घोषणा की है.

Oct 08, 2018 15:30 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने उस जनहित याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसमें दिल्ली के GTB अस्पताल में गैर-दिल्ली वासियों का मुफ्त इलाज करने से रोकने वाले दिल्ली सरकार के हालिया सर्कुलर को रद्द करने की मांग की गई थी.

Oct 08, 2018 15:16 (IST)
महाराष्ट्र में नागपुर स्थित ब्रह्मोस इकाई में कार्यरत जिस व्यक्ति को उत्तर प्रदेश एन्टी-टेरर स्क्वाड (ATS) ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है, उसका नाम निशांत अग्रवाल है.

Oct 08, 2018 15:12 (IST)
मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान VVPAT मशीनों की उचित पुष्टि कराए जाने तथा वोटर लिस्ट तथा अन्य सामग्री की पुष्टि कराए जाने से संबंधित कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Oct 08, 2018 14:41 (IST)
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित ब्रह्मोस इकाई में कार्यरत एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश एन्टी-टेरर स्क्वाड (ATS) ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Oct 08, 2018 14:28 (IST)
बिहार में लड़कियों पर अत्याचार की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि पीड़ितों का और साथ ही नाबालिग आरोपियों का भी उचित मनोवैज्ञानिक पुनर्वास सुनिश्चित करने करने के लिए राष्ट्रीय संस्थान स्थापित करे. केंद्र सरकार ने सुझाव को लागू करने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है.

Oct 08, 2018 14:23 (IST)
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, "विधानसभा चुनाव के साथ कर्नाटक की तीन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव करवाने से पहले राज्य सरकार को विश्वास में नहीं लिया गया... वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं, सो, अब भी वे इसे टाल सकते थे... सिर्फ छह महीने के लिए चुनाव का खर्च उठाना पड़ेगा... कुछ इलाके बाढ़ से ग्रस्त हैं, कुछ सूखे से... आदर्श आचार संहिता की वजह से कोई काम नहीं कराया जा सकेगा..."

Oct 08, 2018 14:18 (IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को न्यूमोनिया की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Oct 08, 2018 14:07 (IST)
बिहार के सुपौल में शरारती तत्वों द्वारा यौन शोषण किए जाने का विरोध करने पर 34 स्कूली छात्राओं की पिटाई के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "अख़बारों में प्रकाशित सभी ख़बरें अच्छी नहीं हैं... लड़कियों के कंकाल बरामद हुए हैं... छेड़खानी से खुद को बचाने की कोशिश करने पर 34 लड़कियों को पीटा गया... आप बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं...? ऐसी समस्याएं दिन-रात बढ़ती जा रही हैं..."

Oct 08, 2018 13:55 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा है, "वाइस चांसलरों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार होने संबंधी राज्यपाल का बयान बहुत बड़ा चुटकुला है... यह दर्शाता है कि राज्यपाल ने कोई कार्रवाई नहीं की... हमने उनसे मिलने का समय मांगा है..."

Oct 08, 2018 13:46 (IST)
NIA की विशेष अदालत ने वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों अजय राहिरकर और सुधाकर चतुर्वेदी के खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट जारी कर दिए हैं, क्योंकि वे अदालत में पेश नहीं हुए. दोनों आरोपी फिलहाल ज़मानत पर हैं.

Oct 08, 2018 13:40 (IST)
ताजिकिस्तान यात्रा पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजधानी दुशाम्बे में कहा, "ताजिकिस्तान को क्षमता निर्माण तथा विकास संबंधी सहायता देने के लिए भारत कटिबद्ध है... हम उन्हें विकास परियोजनाओं के लिए 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान देने की पेशकश करते हैं..."

Oct 08, 2018 13:36 (IST)
मुंबई में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने शनिवार को साइबर पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि एक कार्यक्रम के दौरान उनसे किसी अभिनेत्री के बारे में सवाल किया गया, लेकिन उनके जवाब का एक ही हिस्सा संपादित करने के बाद YouTube पर अपलोड किया गया, और अभिनेत्री का नाम भी तनुश्री दत्ता से बदल दिया गया है. यही शिकायत YouTube से भी की गई है. तफ्तीश जारी है.

Oct 08, 2018 13:33 (IST)
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा, "हम लोगों ने 35 FIR दर्ज की हैं... पिछले 24 घंटों में हमलों की वारदात कम हुई हैं... हम लोगों से नहीं डरने की अपील करते हैं, क्योंकि हम उचित कार्रवाई कर रहे हैं..."

Oct 08, 2018 13:27 (IST)
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है, "यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि अन्य राज्यों से नौकरी के लिए गुजरात आने वाले लोगों को सुरक्षा दी जाए... हम केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हैं... हमने केंद्र सरकार को हर घटना से जुड़ी रिपोर्ट भी भेज दी है..."

Oct 08, 2018 13:15 (IST)
नजीब अहमद मामला : सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की मंजूरी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति दे दी. नजीब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र था, जो यहां से अक्टूबर 2016 को लापता हो गया था.
Oct 08, 2018 13:07 (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में पति-पत्नी पर तेजाब फेंका, हालत गंभीर 

शहर के हाफिजगंज इलाके में एक ऑटो चालक ने दोस्त और उसकी पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे दंपत्ति को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

Oct 08, 2018 12:55 (IST)
सेंट्रल मदरसा बोर्ड और सेंट्रल गुरुकुल बोर्ड गठन करने की मांग को लेकर दी गई याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि वो इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट जा सकते हैं 
Oct 08, 2018 12:46 (IST)
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "सरकार कोर्ट के फैसले को लागू करवाएगी... रिव्यू पेटिशन दाखिल करना हमारे रुख के खिलाफ है..."

Oct 08, 2018 12:34 (IST)
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है, "#MeToo कैम्पेन शुरू हुआ है, जिससे मैं बहुत खुश हूं... आपको यह हमेशा याद रहता है कि किसने गलत किया, सो, हमने विधि मंत्रालय को लिखा है कि शिकायतों की कोई समयसीमा नहीं होनी चाहिए..."

Oct 08, 2018 12:23 (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एदापल्ली के. पलानीस्वामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बताया, "हमने भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता (अम्मा) तथा अरईनार अन्ना (सीएन अन्नादुरई) को 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की मांग रखी है... हमने यह भी मांग की है कि चेन्नई रेलवे स्टेशन का नाम AIADMK के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के नाम पर रखा जाए..."

Oct 08, 2018 12:21 (IST)
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में प्रो-कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षण वैदिके के कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री सनी लियोनी को आगामी तमिल फिल्म 'वीरामहादेवी' में शामिल किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

Oct 08, 2018 12:02 (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एदापल्ली के. पलानीस्वामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Oct 08, 2018 12:00 (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एदापल्ली के. पलानीस्वामी ने दिल्ली में कहा, "हम गठबंधन पर फैसला चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद करेंगे..."

Oct 08, 2018 11:57 (IST)
दिल्ली में विवेक विहार इलाके में एक घर में 40 साल की महिला के कत्ल के आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौकीदार ने रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर महिला का कत्ल कर दिया था.
Oct 08, 2018 11:47 (IST)
पूर्व फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते के अनुसार, तनुश्री से मंगलवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान रिकॉर्ड करवाने के लिए कहा गया है.

Oct 08, 2018 11:44 (IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की.
Oct 08, 2018 11:37 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, चीन ने कहा है, "लापता इंटरपोल प्रमुख ने रिश्वत ली थी..."

Oct 08, 2018 11:36 (IST)
महालय के अवसर पर असम के गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के घाटों पर प्रार्थना करते श्रद्धालु.

Oct 08, 2018 11:33 (IST)
बिहार के सुपौल में शरारती तत्वों द्वारा कथित रूप से यौन शोषण किए जाने का विरोध करने पर 30 स्कूली छात्राओं की पिटाई करने के मामले के अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. त्रिवेणीगंज के ASP ने बताया, "गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक नाबालिग है, और सभी से 10वीं कक्षा के प्रमाणपत्र मांगे गए हैं... हम सभी की पहचान करना चाहते हैं, ताकि कोई बेकसूर न पकड़ लिया जाए..."

Oct 08, 2018 11:30 (IST)
तमिलनाडु के रामेश्वरम में महालय के अवसर पर प्रार्थना करते श्रद्धालु.

Oct 08, 2018 11:27 (IST)
जकार्ता में चल रहे एशिया पैरा खेलों में भारत के संदीप चौधरी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए जैवेलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता.
Oct 08, 2018 11:05 (IST)
केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नेशनल अय्यप्पा डिवोटी एसोसिएशन ने रिव्यू पेटिशन दाखिल की है.

Oct 08, 2018 11:04 (IST)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने नजीब की मां फातिमा नफीस की याचिका का निपटारा कर दिया है, तथा CBI को भी मामले में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि नजीब की मां अपनी बात सुनवाई अदालत में कह सकती हैं, जहां रिपोर्ट दाखिल की गई है.

Oct 08, 2018 11:00 (IST)
असम के बाद त्रिपुरा में भी NRC को लेकर परीक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट, जनहित याचिका पर केंद्र और त्रिपुरा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.
Oct 08, 2018 11:00 (IST)
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को हो रहे मतदान के दौरान वोट डाला.

Oct 08, 2018 10:53 (IST)
राफेल सौदे को लेकर वकील विनीत ढांडा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 10 अक्टूबर को करेगा सुनवाई.
Oct 08, 2018 10:36 (IST)
अपडेट : एयरसेल मैक्सिस केस में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम तथा उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम की CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी से दी गई सुरक्षा मामले में होने वाली अगली सुनवाई 1 नवंबर तक जारी रहेगी.

Oct 08, 2018 10:35 (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल स्किल चैम्पियनशिप 'इंडिया स्किल्स 2018' में दूसरे स्थान पर रही ओडिशा की टीम के सदस्यों के साथ नई दिल्ली में बातचीत की. इस टीम के सदस्यों ने चार स्वर्ण पदकों सहित कुल 19 पदक हासिल किए.

Oct 08, 2018 10:35 (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल स्किल चैम्पियनशिप 'इंडिया स्किल्स 2018' में दूसरे स्थान पर रही ओडिशा की टीम के सदस्यों के साथ नई दिल्ली में बातचीत की. इस टीम के सदस्यों ने चार स्वर्ण पदकों सहित कुल 19 पदक हासिल किए.

Oct 08, 2018 10:26 (IST)
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट के फिल्म निर्माता विकास बहल के खिलाफ लगाए यौन शोषण के आरोपों पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, "सो, सोनम कपूर के पास किसी महिला पर यकीन करने, और किसी पर यकीन नहीं करने का लाइसेंस हैं...? उन्हें मेरे दावों के बारे में यकीन क्यों नहीं हो रहा है...? मैं अपने पिता की वजह से नहीं पहचानी जाती हूं, और मैंने एक दशक के संघर्ष के बाद अपनी विश्वसनीयता हासिल की है..."

Oct 08, 2018 10:20 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है, जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Oct 08, 2018 10:13 (IST)
एयरसेल मैक्सिस केस : पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम तथा उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम की CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगने वाली अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 1 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Oct 08, 2018 10:07 (IST)
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत पहुंच गए हैं, जहां एयरसेल मैक्सिस केस में सुनवाई होनी है. पी चिदम्बरम तथा उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम की CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगने वाली अग्रिम ज़मानत याचिका पर कोर्ट को सुनवाई करनी है. सोमवार को ही कोर्ट ED की उस अर्ज़ी पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें उन्हें दी गई अंतरिम राहत को रद्द करने का आग्रह किया गया है.

Oct 08, 2018 10:00 (IST)
दिल्ली के कनॉट प्लेस में रविवार रात को एक ऑटोरिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों - करण और बिट्टू (दक्षिणपुरी निवासी) - को गिरफ्तार कर लिया है.

Oct 08, 2018 09:57 (IST)
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है, "PM के गृहराज्य (गुजरात) से अगर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों को मार-मारकर भगाया जाएगा, तो एक दिन PM को भी वाराणसी जाना है, यह याद रखना... वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और PM बनाया था..."

Oct 08, 2018 09:54 (IST)
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को सात साल की बच्ची का शव एक धार्मिक स्थल की छत पर बरामद हुआ था, और अब पोस्टमॉर्टम में बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हो गई है. बच्ची के परिजनों ने स्थानीय पूर्व पार्षद सहित चार लोगों के खिलाफ मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दे रही है. इस बच्ची का दो दिन पहले घर के पास से ही अपहरण कर लिया गया था और रविवार को उसकी शव बरामद हुआ था.
Oct 08, 2018 09:52 (IST)
बिहार के सुपौल में शरारती तत्वों द्वारा यौन शोषण किए जाने का विरोध करने पर 30 स्कूली छात्राओं की कथित रूप से पिटाई करने के मामले के आरोपियों में से एक मोहन का कहना है, "लड़कियां भले ही मेरा नाम ले रही हों, लेकिन मैंने कुछ भी नहीं किया... उन्होंने मुझसे पूछा था कि किया मैंने कुछ किया, लेकिन मैंने इंकार किया, इतना सुनकर उन्होंने मुझे पीटा..."

Oct 08, 2018 09:37 (IST)
दिल्ली के कनॉट प्लेस में रविवार रात को एक ऑटोरिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हो गया है. तीन लोग अब भी फरार हैं.

Oct 08, 2018 09:34 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को हो रहे मतदान के दौरान बांदीपुरा के एक पोलिंग बूथ की तस्वीरें.

Oct 08, 2018 09:26 (IST)
शेयर भी कमज़ोर, BSE सेंसेक्स 128.57 अंक की गिरावट के साथ 34,248.42 पर खुला

Oct 08, 2018 09:22 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 18 पैसे कमज़ोर, 73.95 के स्तर पर खुला
Oct 08, 2018 08:51 (IST)
देखें VIDEO: असम विधानसभा के नवनिर्वाचित डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह को शनिवार को करीमगंज जिले में उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र रतबाड़ी में उनके समर्थकों ने स्वागत करने के दौरान हाथी पर बिठाया, जिस पर से वह गिर गए. डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह को कोई चोट नहीं आई.

Oct 08, 2018 08:43 (IST)
उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में भारतीय वायुसेना दिवस पर आयोजित समारोह की झलकियां...


Oct 08, 2018 08:42 (IST)
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) नेता तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने रविवार को गोहाना में कहा, "सभी विपक्षी दलों को इकट्ठा करके हम (बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख) बहन मायावती को इस देश के प्रधानमंत्री पद पर बिठाने के लिए काम करें..."

Oct 08, 2018 08:33 (IST)
पंजाब में लुधियाना स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से तीन क्विंटल अफीम की भूसी बरामद की है.

Oct 08, 2018 08:21 (IST)
86वां भारतीय वायुसेना दिवस आज,  गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में हेलीकॉप्टर से लेकर लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब. पहली बार देश मे बना रुद्र हेलीकॉप्टर और विंटज एयरक्राफ्ट डकोटा विमान उड़ान भरेंगे. इसके अलावा लड़ाकू विमान मिग 21 बाइसन , जगुवार, मिग 29 , मिराज और सुखोई भी फ्लाई पास्ट के जरिये अपनी ताकत दिखाएंगे । देशी तेजस भी किसी से पीछे नहीं रहेगा. साथ ही नौ हॉक विमानों से लैश सूर्यकिरण और ध्रुव हेलीकॉप्टर से बनी सारंग टीम अपने हवाई करतब से लोगो को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देंगी. 
Oct 08, 2018 07:56 (IST)
चुनाव को देखते हुए दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड की गईं, अन्य जगह स्पीड घटाकर 2G किया गया .
Oct 08, 2018 07:24 (IST)
जम्मू-कश्मीर : शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, आज 422 वार्ड में डाले जा रहे हैं वोट.
Oct 08, 2018 07:04 (IST)
तेल के दामों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है.  पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल 82.03 रुपये और डीजल 73.82 रुपये प्रति लीटर है.
Oct 08, 2018 05:57 (IST)
कनॉट प्लेस में ऑटो ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ऑटो ड्राइवर ने दूसरे ऑटो ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Oct 08, 2018 03:20 (IST)
गुजरात के साबरकंठा में 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा में बढ़ाई गई है. एसपी चैतन्य मंडलिक ने कहा, 'हमने संवेदनशील क्षेत्रों और कारखानों में पर्याप्त सुरक्षा तैनात की है. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विश्वास न करें.
Oct 08, 2018 00:48 (IST)
जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज होगा, लेकिन यहां अनेक लोगों को इस बारे में बहुत कम मालूम है और उनमें से अधिकतर ने अपने उम्मीदवारों को नहीं जानने तथा मतदान की तारीख पता नहीं होने की शिकायत की.