NEWS FLASH: नागरिकता संशोधन बिल अब बना कानून, मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: नागरिकता संशोधन बिल अब बना कानून, मिली राष्ट्रपति की मंजूरी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Dec 13, 2019 00:01 (IST)
नागरिकता संशोधन बिल अब कानून बन गया है. गुरुवार देर रात इस बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई.
Dec 12, 2019 16:28 (IST)
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गुवाहाटी स्थित रीजनल हेडक्वार्टर में रीजनल एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव जिन्दल ने बताया, "गुवाहाटी हवाईअड्डे पर 13 उड़ानें रद्द की गई हैं... डिब्रूगढ़ हवाईअड्डे पर फंसे 178 यात्रियों को इन्डिगो की उड़ान के ज़रिये गुवाहाटी एयरपोर्ट लाया गया है..."

Dec 12, 2019 16:18 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या केस में दाखिल सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कीं. कोर्ट ने कहा, किसी याचिका में कोई मेरिट नहीं.

Dec 12, 2019 15:02 (IST)
नागरिकता बिल के विरोध में असम और त्रिपुरा में प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने रद्द किया भारत दौरा
Dec 12, 2019 13:20 (IST)
भाजपा पर पूरे देश को विश्वास, वह जो वादा करती है उसे हर कीमत पर पूरा करती है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनबाद रैली में कहा.
Dec 12, 2019 12:44 (IST)
जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन
Dec 12, 2019 12:40 (IST)
झारखंड विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में अधिकतर गैर आदिवासी शहरी इलाकों की 17 सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और ग्यारह बजे तक 29.82 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है.
Dec 12, 2019 11:48 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव राम माधव ने कहा, "हम खुश हैं कि नागरिकता संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया है, और यह जल्द ही अधिनियम बन जाएगा... यह उन लाखों शरणार्थियों को बहुत राहत प्रदान करेगा, जो दशकों पहले भारत आए थे, और यहां नागरिकताविहीन लोगों की तरह रह रहे हैं..."

Dec 12, 2019 11:26 (IST)
'नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर क्षेत्र में हो रहे विरोध प्रदर्शनों' को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत कार्यस्थगन नोटिस दिया है.

Dec 12, 2019 11:20 (IST)
झारखंड विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण में 9 बजे तक दर्ज हुआ 13.05 प्रतिशत मतदान

रांची से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, झारखंड में 17 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 13.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान प्रक्रिया गुरुवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी.
Dec 12, 2019 11:18 (IST)
यमुना एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में कई हादसे, एक ही परिवार के चार समेत पांच की मौत

मथुरा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीते 24 घंटों में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए कई हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Dec 12, 2019 11:15 (IST)
असम और त्रिपुरा से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन निलंबित

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से असम और त्रिपुरा से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अनुसार, यह फैसला बुधवार देर रात लिया गया.
Dec 12, 2019 11:08 (IST)
पेट्रोल के दाम में मामूली गिरावट, डीज़ल का भाव स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में दो दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीज़ल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 74.95 रुपये, 77.61 रुपये, 80.60 रुपये और 77.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.
Dec 12, 2019 10:46 (IST)
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते असम तथा त्रिपुरा में रणजी ट्रॉफी के मैचों को स्थगित कर दिया गया है.

Dec 12, 2019 10:35 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की जारी लिवाली से निवेशकों की धारणा को बल मिला. इसके कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 70.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.
Dec 12, 2019 10:32 (IST)
असम में सेना के पांच कॉलमों की मांग की गई, जिन्हें तैनात कर दिया गया है. असम राइफल्स के तीन कॉलमों की मांग त्रिपुरा में की गई, उन्हें वहां तैनात किया गया है.

Dec 12, 2019 10:30 (IST)
'पूर्वोत्तर राज्यों में तनाव तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति' को लेकर कांग्रेस सांसदों अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश तथा गौरव गोगोई ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Dec 12, 2019 10:17 (IST)
इन्डिगो : असम के मौजूदा हालात के मद्देनज़र डिब्रूगढ़ आने वाली और डिब्रूगढ़ से जाने वाली उड़ानों को गुरुवार (12 दिसंबर, 2019) को रद्द कर दिया गया है. यात्री वैकल्पिक उड़ानों का चुनाव कर सकते हैं, अथवा उन्हें उनकी किराया राशि लौटा दी जाएगी.

Dec 12, 2019 10:15 (IST)
'असम तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के मौजूदा हालात' को लेकर कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत कार्यस्थगन नोटिस दिया है.

Dec 12, 2019 10:10 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "केंद्र सरकार और मैं पूर्णतः कटिबद्ध हैं कि असमी लोगों के राजनैतिक, भाषायी, सांस्कृतिक और भूमि संबंधी अधिकारों की क्लॉज़ 6 की मूल भावना के अनुरूप संवैधानिक रूप से रक्षा की जाए..."

Dec 12, 2019 10:09 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "मैं असम के अपने भाई-बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के पारित होने के बाद चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है..."

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं - कोई उनसे उनके अधिकार, अनूठी पहचान तथा खूबसूरत संस्कृति नहीं छीन सकता... वह लगातार फलती-फूलती रहेगी..."

Dec 12, 2019 10:03 (IST)
अफगानिस्तान में अमेरिकी एयरबेस के पास तालिबानी हमले में दो की मौत, 70 ज़ख्मी

काबुल से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के पास कार बम विस्फोट से दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सेना के कुछ जवानों समेत 70 से अधिक लोग घायल हो गए. विस्फोट में बगराम स्थित संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े सुरक्षा अड्डे (एयरबेस) के पास निर्माणाधीन एक अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. एफे न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.
Dec 12, 2019 10:01 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद जयंत सिन्हा ने हज़ारीबाग में मतदान किया. झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को राज्य की 17 सीटों पर मतदान करवाया जा रहा है.

Dec 12, 2019 09:46 (IST)
आतंकवादी सरगना हाफिज सईद पर आरोप तय किए जाने का अमेरिका ने स्वागत किया

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका ने मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर आरोप तय किए जाने का स्वागत किया और पाकिस्तान से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की तर्ज पर पूर्ण रूप से मुकदमा चलाने और तीव्र सुनवाई करने का अनुरोध किया. दक्षिण और मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक विदेशमंत्री एलिस जी. वेल्स ने बुधवार को ट्वीट किया, "हम हाफिज सईद और उसके साथियों पर आरोप तय किए जाने का स्वागत करते हैं..."
Dec 12, 2019 09:32 (IST)
तेज़ी के साथ खुले शेयर, 40,550 के पार सेंसेक्स

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुरुवार को BSE सेंसेक्स 148.77 अंकों की तेजी के साथ 40,561.34 अंक पर खुला, NSE निफ्टी भी 34.15 अंक बढ़कर 11,944.30 अंक पर पहुंचा.
Dec 12, 2019 07:13 (IST)
हरियाणा: करनाल में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा
Dec 12, 2019 07:12 (IST)
तीसरे चरण का मतदान शुरू, 17 सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट