NEWS FLASH: जासूसी के आरोप में पाकिस्‍तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में 18 से 21 फरवरी के बीच सुनवाई करेगी अंतरराष्‍ट्रीय अदालत

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: जासूसी के आरोप में पाकिस्‍तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में 18 से 21 फरवरी के बीच सुनवाई करेगी अंतरराष्‍ट्रीय अदालत

सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्‍ठ जज जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को देश के प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली, और वह देश के 46वें CJI बन गए हैं. जस्टिस गोगोई इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्‍तर भारत के पहले प्रधान न्यायाधीश हैं, और उनका कार्यकाल 17 नवंबर, 2019 तक होगा. PM नरेंद्र मोदी को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. चुनाव सुधार को लेकर BJP नेता अश्विनी उपाध्याय की ओर से दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 03, 2018 20:21 (IST)
जासूसी के आरोप में पाकिस्‍तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में 18 से 21 फरवरी के बीच सुनवाई करेगी अंतरराष्‍ट्रीय अदालत.

Oct 03, 2018 20:13 (IST)
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां अपनी स्थायी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिये 10 अरब डॉलर जुटाएंगी : आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग.
Oct 03, 2018 19:26 (IST)
बीजेपी ने चुनाव के लिए प्रभारी तय किए, जेपी नड्डा तेलंगाना के चुनाव प्रभारी होंगे, धर्मेंद्र प्रधान को मध्‍य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को राजस्‍थान का चुनाव प्रभारी नियुक्‍त किया गया. मुकुल राय को पश्चिम बंगाल चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख बनाया गया वहीं अरविंद मेनन को बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है.
Oct 03, 2018 18:45 (IST)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बंद पड़ी नेपा मिल के पुनरोद्धार के लिए 469 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
Oct 03, 2018 18:34 (IST)
इंदौर और भोपाल में मेट्रो को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी जानकारी.



Oct 03, 2018 18:19 (IST)
किसानों के प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार ने रबी फसलों  पर MSP बढ़ाया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी.
Oct 03, 2018 17:54 (IST)
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनावों से पहले एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं.
Oct 03, 2018 17:43 (IST)
सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा ने बताया, 'मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद 3 नक्‍सलियों के शव बरामद किए गए. एक नक्‍सली को जिंदा पकड़ा गया है.'

Oct 03, 2018 17:27 (IST)
रबी फसलों का न्‍यूनतम मूल्‍य बढ़ेगा, कैबिनेट ने MSP बढ़ाने को मंजूरी दी

Oct 03, 2018 16:43 (IST)
मुझे बताया गया है कि मैं सख्त हूं, लेकिन मैं ऐसा ही रहूंगा : भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई
Oct 03, 2018 16:42 (IST)
मद्रास हाईकोर्ट ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) द्वारा सत्तासीन ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के खिलाफ राज्यभर में 102 जगहों पर जनसभाएं आयोजित किए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

Oct 03, 2018 16:33 (IST)
MP और राजस्थान में किसी भी कीमत पर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे : मायावती
Oct 03, 2018 16:25 (IST)
BJP की ही तरह कांग्रेस भी हमारी पार्टी को खत्म करने की साज़िश रच रही है : समाचार एजेंसी ANI से BSP की मुखिया मायावती

Oct 03, 2018 16:19 (IST)
कांग्रेस की रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया : बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती
Oct 03, 2018 16:18 (IST)
BJP दलित-विरोधी पार्टी है, उसे हराना ज़रूरी है, लेकिन कांग्रेस ने गुजरात से कोई सबक नहीं लिया : मायावती
Oct 03, 2018 16:07 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने कहा है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहते थे कि लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों के लिए BSP और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो.

लेकिन यह दुःखद है कि कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और उनके जैसे अन्य लोग मौजूद हैं, जो CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों से डरते हैं, और इसलिए वे नहीं चाहते कि दोनों पार्टियों के बीच कोई चुनावी सहमति हो.

Oct 03, 2018 16:00 (IST)
सुरक्षा कुछ घटनाओं के मद्देनजर दी गई न कि नाना पाटेकर की वजह से. जब तक कोई शिकायत दर्ज न हो, आप उनके कद के व्‍यक्ति पर इल्‍जाम नहीं लगा सकते क्‍योंकि वो न केवल एक अभिनेता हैं बल्कि एक चर्चित समाजसेवक भी हैं : महाराष्‍ट्र के गृह राज्‍यमंत्री

Oct 03, 2018 15:54 (IST)
द रॉयल स्वीडिश एकैडमी ऑफ साइंसेज़ ने वर्ष 2018 के लिए रसायन विज्ञान का आधा नोबेल पुरस्कार अमेरिका के फ्रांसिस एच. आरनॉल्ड तथा शेष आधा संयुक्त रूप से अमेरिका के जॉर्ज पी. स्मिथ तथा ब्रिटेन के ग्रेगरी पी. विंटर को दिए जाने का निर्णय लिया है.

Oct 03, 2018 15:36 (IST)
शेयर बाज़ार लुढ़के, सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 35,975 पर, निफ्टी 150 अंक लुढ़ककर 10,858 पर बंद हुआ
Oct 03, 2018 15:22 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में बारामूला जिले के यूनिसू सोपोर में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक को उसकी दुकान से अगवा कर लिया, जिसकी पहचान तौसीफ अहमद गनी (वल्द अफ़ज़ल अहमद गनी) के रूप में हुई है, जो सोपोर के तुज्जर गांव का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने तौसीफ को तलाशने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Oct 03, 2018 15:17 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस में CBI सिकंदरपुर स्थित क्रिमेशन साइट पर जांच के लिए पहुंच गई है. साइट की खुदाई करवाई जा रही है.

Oct 03, 2018 15:15 (IST)
समाचार एजेंसी रॉयटर ने पुलिस के हवाले से बताया है कि भारत ने सात रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार डीपोर्ट किए जाने के लिए सीमा पर भेज दिया है. ये सातों गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने के लिए वर्ष 2012 से भारतीय जेल में कैद थे.

Oct 03, 2018 15:02 (IST)
केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों तथा असम से सटे आठ पुलिस स्टेशनों के इलाके में आर्म्ड फोर्सेज़ (स्पेशल पॉवर्स) एक्ट (AFSPA) को छह माह के लिए बढ़ा दिया है.

Oct 03, 2018 15:00 (IST)
दिल्ली के अलीपुर में 11वीं कक्षा की जिस छात्रा का शव पाया गया था, उसके मित्र को कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के लापता होने की शिकायत बुराड़ी पुलिस स्टेशन में सोमवार को दर्ज करवाई गई थी.

Oct 03, 2018 14:56 (IST)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.

Oct 03, 2018 14:51 (IST)
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने दिया इस्तीफा : सूत्र

ख़बर है कि दिव्या स्पंदना ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है. बताया गया है कि वह पिछले तीन दिन से दफ्तर भी नहीं गई हैं, और उन्होंने तीन दिन से कोई ट्वीट भी नहीं किया है.

पार्टी की पूर्व नेता मार्गरेट अल्वा के बेटे निखिल पिछले कुछ दिन से कांग्रेस का सोशल मीडिया का कामकाज संभाल रहे हैं. इसके अलावा दिव्या स्पंदना ने अपने ट्विटर बायो से भी 'सोशल मीडिया, AICC' हटा दिया है.
Oct 03, 2018 14:50 (IST)
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च पंचाट वर्ल्ड कोर्ट ने अमेरिका को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि ईरान पर लगाई गई पाबंदियों से मानवीय सहायता प्रभावित नहीं हो.

Oct 03, 2018 14:48 (IST)
ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ सेना के सदस्यों तथा कुछ श्रद्धालुओं ने जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में तोड़फोड़ की. ये लोग मंदिर में दर्शन के लिए बनाए गए क्यू सिस्टम (queue system) का विरोध कर रहे थे. पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिर के आसपास के इलाके में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है.

Oct 03, 2018 14:45 (IST)
बिहार में एक बैंक मैनेजर की अपहरण के बाद हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात 27 सितंबर को हुई थी, और शव कोडरमा बांध से बरामद हुआ था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Oct 03, 2018 14:35 (IST)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की युवा शाखा ने बुधवार को TV रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लोनावला स्थित सेट पर जाकर निर्माताओं को एक खत सौंपा, जिसमें उन्हें अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को शो में शामिल किए जाने की स्थिति में हिंसा की चेतावनी दी गई है.

Oct 03, 2018 14:32 (IST)
राजस्थान के भरतपुर में एक चेकप्वाइंट पर पकड़े जाने से बचने के लिए तीन पशु तस्करों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, और भागने में कामयाब हो गए. चार गायों को बचा लिया गया है.

Oct 03, 2018 14:17 (IST)
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कहा, "आजकल पाठ्यपुस्तकों में भारतीय इतिहास के बारे में पाया जाना कठिन हो गया है... स्टालिन, लेनिन और रूसी क्रांति आदि के बारे में पढ़ाया जा रहा है... मुझे उससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन गांधी को भी उसमें होना चाहिए... हमारी सरकार ने NCERT के पाठ्यक्रम को संशोधित कर 2019 तक उसे लागू करने का फैसला किया है..."

Oct 03, 2018 14:13 (IST)
CJI रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट का नया रोस्टर जारी किया, बुधवार से ही प्रभावी होगा.
Oct 03, 2018 14:07 (IST)
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के विधायक अन्बालगन ने पुदुच्चेरी विधानसभा स्पीकर से शिकायत करते हुए उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही अन्बालगन की उपराज्यपाल से तीखी बहस हुई थी.

Oct 03, 2018 13:54 (IST)
स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ रेप का केस दर्ज, मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को तय की गई है.

Oct 03, 2018 13:44 (IST)
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा है, "जो लोग तनुश्री दत्ता को ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें शर्म आी चाहिए, क्योंकि उन्हें (तनुश्री को) शिकायत करने का पूरा अधिकार है... अगर कुछ गलत हुआ है, तो शिकायत करने की कोई अवधि नहीं होती... दोनों पक्षों को स्पष्टीकरण देने का अवसर दिया जाना चाहिए..."

Oct 03, 2018 13:38 (IST)
स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ रेप के मामले को दिल्ली हाई कोर्ट ने CBI को सौंपा.
Oct 03, 2018 13:36 (IST)
बुधवार सुबह उसी मध्य इंडोनेशियाई द्वीप पर ज़्वालामुखी फटा, जहां इससे पहले भूकंप आया था... समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में माउंट सोप्यूटान से 6,000 मीटर (19,700 फुट) की ऊंचाई तक राख उड़ती देखी गई.

Oct 03, 2018 13:31 (IST)
दिल्ली में बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "जो कॉन्ट्रैक्ट HAL को पहले से दिए गए हैं, उनके डिलीवरी शेड्यूल में देरी रही है... सुखोई-30 की डिलीवरी में तीन साल की देरी है... जगुआर में छह साल की देरी है... LCA में पांच साल की देरी है... मिराज 2000 अपग्रेड की डिलीवरी में दो साल की देरी है..."

Oct 03, 2018 13:26 (IST)
दिल्ली में बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "राफेल और एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के सौदे बूस्टर डोज़ की तरह हैं... जब भी सरकार इसे मंज़ूरी दे देगी, 24 माह के भीतर डिलीवरी हो जाएगी..."

Oct 03, 2018 13:17 (IST)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हुआ डाउन. ट्विर पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. शट डाउन होने की वजह से यूजर्स परेशान दिख रहे हैं. 


Oct 03, 2018 13:09 (IST)

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गिरते रुपये तथा बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में रुपये पर कायम दबाव तथा वस्तुओं के व्यापार में देश को हो रहे घाटे को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
Oct 03, 2018 12:51 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली BJP प्रमुख मनोज तिवारी के खिलाफ अवमानना के मामले की सुनवाई को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है, और अगली तारीख पर खुद पेश होने का आदेश दिया है.

Oct 03, 2018 12:47 (IST)
दिल्ली में बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "राफेल बहुत अच्छा विमान है... जब यह उपमहाद्वीप में आएगा, यह गेमचेंजर साबित होगा... राफेल सौदे से हमें बहुत-से फायदे मिलेंगे..."

Oct 03, 2018 12:45 (IST)
दिल्ली में बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ से पूछा गया कि क्या भारतीय वायुसेना को इस बात की सूचना दी गई थी कि राफेल सौदे में खरीदे जाने वाले विमानों की संख्या 126 से बदलकर 36 की जा रही है. इसके जवाब में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "उचित स्तर पर भारतीय वायुसेना से परामर्श किया गया था... भारतीय वायुसेना ने कुछ विकल्प दिए थे... उनमें से चुनाव करना सरकार का काम है..."

एयर चीफ मार्शल ने बताया, "सरकारों के बीच हुए सौदे के रूप में दो स्क्वाड्रन खरीदने का फैसला किया गया, ताकि एमरजेंसी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके... HAL को ToT (तकनीक हस्तांतरण) तथा लाइसेंसयुक्त उत्पादन के लिए शामिल किया गया था... HAL को दरकिनार कर दिए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता..."

Oct 03, 2018 12:40 (IST)
दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "भारतीय वायुसेना दुर्घटनाओं को कम करने तथा अपने एयर एसेट सुरक्षित रखने के लिए समग्र प्रयास कर रही है..."

Oct 03, 2018 12:34 (IST)
संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार 'चैम्पियन ऑफ द अर्थ' ग्रहण करने के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, "यह मेरा नहीं, उनका सम्मान है, जो प्रकृति में परमात्मा को देखते हैं..."
Oct 03, 2018 12:29 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार 'चैम्पियन ऑफ द अर्थ'

Oct 03, 2018 12:26 (IST)
CJI का पदभार ग्रहण करने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई ने सख़्त लहजे में कहा, गैरज़रूरी मामलों को अर्जेंट हियरिंग के लिए मेंशन न करें.
Oct 03, 2018 12:25 (IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार रात को एक कार से एक शख्स की गोलियों से बिंधी लाश बरामद हुई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. तफ्तीश जारी है.

Oct 03, 2018 12:24 (IST)
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा है, "सबरीमाला केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पेटिशन दाखिल नहीं की जाएगी... केरल सरकार मंदिर जाने वाली महिला श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं तथा सुरक्षा सुनिश्चित करेगी..."


Oct 03, 2018 12:10 (IST)
शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूर्व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लवकांति घोष बुधवार को CBI के सामने पेश हुए.

Oct 03, 2018 12:09 (IST)
कोलकाता : दमदम नगर बाज़ार में मंगलवार को हुए विस्फोट की जांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने अपने हाथ में ले ली है.

Oct 03, 2018 12:07 (IST)
BJP नेता रवींद्र रैना का कहना है, "(कांग्रेस नेता) गुलाम नबी आज़ाद ने कश्मीर में तैनात सेना पर आधारहीन आरोप लगाए हैं, और लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज़ सईद ने आज़ाद की प्रशंसा की है... इसका अर्थ यह है कि कांग्रेस नेताओं का पाकिस्तानी आतंकवादियों तथा राष्ट्रविरोधी ताकतों से गठजोड़ है... देश उन्हें माफ नहीं करेगा... कांग्रेस को वोट देने का अर्थ दुश्मनों और गद्दारों को ताकतवर बनाना है..."

Oct 03, 2018 11:58 (IST)
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस ने जानकारी दी है, "11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की का शव पेड़ से लटका पाया गया था... जानकारी के मुताबिक, लड़की स्कूल से घर लौट रही थी, तब उसे तीन लड़कों ने पीटा, और बाद में पेड़ से लटका दिया... तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है... शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है..."

Oct 03, 2018 11:55 (IST)
केंद्रीय मंत्री जीएस शेखावत ने कहा है, "10 साल से ज़्यादा पुराने डीज़ल वाहनों को दिल्ली NCR में प्रवेश नहीं देने का फैसला NGT का है... किसानों की मांग थी उनके ट्रैक्टर खेती का उपकरण हैं, इसलिए उन्हें वाहनों की सूची से अलग रखा जाना चाहिए... सरकार सहमत हो गई है... केंद्र अब इस क्षेत्र की राज्य सरकारों (उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा) से बात करेगी..."

Oct 03, 2018 11:49 (IST)
छत्तीसगढ़ में सुकमा के SP अभिषेक मीणा ने बताया, "दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के साथ हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर कर दिए गए हैं, एक बंदूक बरामद हुई है..."

Oct 03, 2018 11:46 (IST)
एयरफोर्स डे 2019 के फ्लाईपास्ट में पहली बार डकोटा विमान भी शिरकत करेगा. टाइगर मोथ तथा हार्वर्ड विन्टेज विमान भी शामिल होंगे. इस प्रदर्शन में 28 विमान भाग लेंगे, जिनमें सुखोई, जगुआर, मिराज तथा मिग 21 भी शामिल होंगे.

Oct 03, 2018 11:29 (IST)
भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच गुरुवार से शुरू होने जा रही सीरीज़ से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम इस सीरीज़ को उस बेंचमार्क की तरह लेना चाहते हैं, जो हमें सेट करना है... शीर्षक्रम में दो नए साथियों को आना है, और यह उनके लिए अपना हुनर दिखाने का मौका है... मुझे लगता है, यह उनके लिए शानदार मौका है..."

Oct 03, 2018 11:15 (IST)
भीमा कोरेगांव मामले सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा को नज़रबंदी से आज़ाद किए जाने का मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के समक्ष उठाएगी महाराष्ट्र सरकार, और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर तत्काल स्थगनादेश देने और नज़रबंदी को बहाल किए जाने के निर्देश देने का आग्रह करेगी.

Oct 03, 2018 11:09 (IST)
भीमा कोरेगांव मामला : सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा को नज़रबंदी से आज़ाद किए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

Oct 03, 2018 11:08 (IST)
आंध्र प्रदेश : तेलुगूदेशम पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) तथा गीतम यूनिवर्सिटी के निदेशक एमवीवीसी मूर्ति का मंगलवार रात को अमेरिकी राज्य अलास्का में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से MLC सहित चार लोगों की मौत हो गई, तथा पांचवां ज़ख्मी है.

Oct 03, 2018 10:58 (IST)
नन से रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंक मुलक्कल की ज़मानत अर्ज़ी को केरल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Oct 03, 2018 10:55 (IST)
जस्टिस रंजन गोगोई ने राष्ट्रपति भवन में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.


Oct 03, 2018 10:54 (IST)
कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं... कोलकाता के मेयर ने बताया, "सभी मरीज़ों को सुरक्षित निकालकर शिफ्ट कर दिया गया है... इलाके में घना धुआं फैला हुआ है, लेकिन स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा..."

Oct 03, 2018 10:42 (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सरसंघचालक, यानी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है, "जो लोग राममंदिर का विरोध करने वाली पार्टियों में हैं, वे भी खुलकर मंदिर का विरोध नहीं कर सकते... क्योंकि वे जानते हैं कि वे सत्ता में हैं, और करोड़ों हिन्दू तथा देश का एक बड़ा हिस्सा रामभक्त है..."

Oct 03, 2018 10:33 (IST)
शेयर बाज़ार और लुढ़के, BSE सेंसेक्स 36,285.05 पर, NSE निफ्टी 10,915.90 पर कारोबार कर रहे हैं.

Oct 03, 2018 10:11 (IST)
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बुधवार को कोई तब्दीली नहीं की गई.
Oct 03, 2018 10:09 (IST)
बिहार के गोपालगंज जिले के SP राशिद जमां ने शराब के वाहन को छोड़ देने के आरोप में बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो और एसआई सुधीर कुमार को हिरासत में ले लिया है.
Oct 03, 2018 09:44 (IST)
हरियाणा के भिवानी में एक शख्स ने आरोप लगाया है कि कर्ज़ न चुकाने के लिए सज़ा काट रहा उसका भाई कस्टडी में मर गया है. उसका कहना है, "उसका कर्ज़ माफ किया जाना चाहिए, और परिवार वालों को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए..." पुलिक का कहना है, "उसे दो साल कैद की सज़ा सुनाई गई थी... जब वह बीमार पड़ा, उसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई..."

Oct 03, 2018 09:34 (IST)
शेयर बाज़ार भी नीचे खुले... BSE सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 36,350 पर, NSE निफ्टी 61 अंक लुढ़ककर 10,947 पर खुला.
Oct 03, 2018 09:30 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में और भी लुढ़का भारतीय रुपया, 73.33 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

Oct 03, 2018 09:28 (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, एक ज़ख्मी, राइफल चुराकर भाग गए बदमाश.
Oct 03, 2018 09:17 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में 73.24 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया.
Oct 03, 2018 09:04 (IST)
मुंबई के विले पार्ले इलाके में मंगलवार रात कुछ महिलाएं कुएं में गिर गईं, जिससे दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई... पांच महिलाओं को बचा लिया गया है, वे ज़ख्मी हैं... हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं कुएं के पास बैठकर जितिया की पूजा कर रही थीं, और उसी समय अचानक कुएं की दीवार धंस गई, जिससे महिलाएं कुएं में जा गिरीं...
Oct 03, 2018 08:48 (IST)
कोलकाता से बड़ी खबर आ रही है. कोलकाता मेडिकल कॉलेज में आग लग गई है.  250 मरीजों को बाहर निकाला गया है. 10 फायर टेंडर मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है. 


Oct 03, 2018 08:34 (IST)
दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कालोनी पुलिस थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. 
Oct 03, 2018 08:16 (IST)

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के ठिकाने पर की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद.
Oct 03, 2018 07:38 (IST)
किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है. हालांकि गाजियाबाद के स्कूल आज बंद रहेंगे, क्योंकि इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी. दूसरी तरफ, NH 24 पर वाहनों की आवाजाही सुबह से शुरू हो गई है.  
Oct 03, 2018 07:18 (IST)

दिल्ली-एनसीआर निवासियों को बड़ी राहत, किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद NH 24 पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. यातायात सामान्य है. 
Oct 03, 2018 07:03 (IST)

दिल्ली-एनसीआर निवासियों के लिए राहत की खबर है. किसानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है.  सारे किसान दिल्ली यूपी बॉर्डर से रात में ही पहले किसान घाट आए और उसके बाद अब किसान घाट से आंदोलन खत्म करके घर लौट रहे हैं. NH 24 को दोनों तरफ वाहनों के लिए खोल दिया गया है. यातायात सामान्य है. 

Oct 03, 2018 01:21 (IST)
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू बुधवार को को पटना में दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में आठ से दस हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है.

Oct 03, 2018 01:20 (IST)
चुनाव सुधार को लेकर बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. अश्विनी उपाध्यय ने अपनी याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार को चुनावी याचिकाओं के जल्द निपटारे, हाईकोर्ट में ऐसे मामलों की सुनवाई छह महीने या साल भर में पूरी करने के लिए अतिरिक्त जजों की नियुक्ति के निर्देश दिए जाएं.
Oct 03, 2018 01:19 (IST)
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बुधवार को दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान 'चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड' से सम्मानित करेंगे.