NEWS FLASH: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्‍ट, 155 उम्‍मीदवारों के नाम हैं शामिल

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्‍ट, 155 उम्‍मीदवारों के नाम हैं शामिल

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा होने वाली है, क्योंकि आज तीन लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहा है और इनके नतीजों का असर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर पड़ने की संभावना है. तीन लोकसभा सीटों- बल्लारी, शिवमोगा और मांड्या के साथ ही रामनगर और जामखंडी विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा. करीब 6,450 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल 54,54,275 योग्य मतदाता हैं. वहीं, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को आज आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इसे देखने के लिए पर्यटकों को टिकट लेना होगा. पर्यटक मौके पर पहुंच कर ऑफलाइन टिकट भी ले सकते हैं. शरद यादव आज रांची के रिम्स अस्पताल जाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करेंगे. चीन और पाकिस्तान के बीच आज से बस सेवा की शुरुआत होगी, जो पीओके (PoK) होकर गुजरेगी. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Nov 03, 2018 21:11 (IST)
मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्‍ट, 155 उम्‍मीदवारों के नाम हैं शामिल

Nov 03, 2018 20:06 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : शोपियां के खुदपोरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.

Nov 03, 2018 19:29 (IST)
अल्‍मोड़ा : थाल में भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस की बस खाई में गिरी, एक जवान की मौत

Nov 03, 2018 18:02 (IST)
पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा - कुछ नेता झूठ की मशीन बन गए हैं

Nov 03, 2018 16:41 (IST)
शशि थरूर ने कहा, 'मेरे खिलाफ मानहानि की शिकायत ओछी है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कुचलने का एक प्रयास है'
Nov 03, 2018 16:41 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सीबीआई के विशेष निदेशक से संबंधित कथित रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार बिचौलिए मनोज प्रसाद की जमानत याचिका खारिज की.

Nov 03, 2018 16:19 (IST)
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में अभ्‍यास करती टीम इंडिया.

Nov 03, 2018 16:15 (IST)
शीना बोरा मर्डर केस : मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज की, मेडिकल आधार पर इंद्राणी ने दायर की थी याचिका.

Nov 03, 2018 15:53 (IST)
स्वदेशी जागरण मंच, मोदी सरकार आरबीआई से उर्जित पटेल को हटाना चाहती है : पी. चिदंबरम
Nov 03, 2018 15:11 (IST)
राम मंदिर पर बोले रामदेव- यदि न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा, आना ही चाहिए
Nov 03, 2018 14:43 (IST)
इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के दो संदिग्धों के खिलाफ आतंकवाद और गैर कानून गतिविधियों में लिप्त होने की धाराएं लगाई गईं
ISJK इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के पिछले दिनों में दिल्ली से पकड़े गए दो संदिग्ध छात्रों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद और गैर कानून गतिविधियों में लिप्त होने की धाराएं लगाई हैं. ये धाराएं 18,16,और 20 तहत हैं. दोनों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.
Nov 03, 2018 14:27 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

खड़गे ने कहा कि सीवीसी के पास सीबीआई निदेशक के खिलाफ कार्रवाई करने की शक्ति नहीं है जिसे प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश और विपक्ष के नेता की समिति नियुक्त करती है. सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजने का केंद्र का कदम गैरकानूनी है.

Nov 03, 2018 14:20 (IST)
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी कांग्रेस में शामिल
Nov 03, 2018 13:38 (IST)
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा
Nov 03, 2018 13:21 (IST)
उत्तर प्रदेश के बलिया में नाबलिग के साथ रेप, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.  रसड़ा कोतवाली के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने शनिवार को बताया कि 17 वर्षीया किशोरी एक अक्टूबर की रात शौच के लिये गई थी तभी राजेश कुमार और एक अज्ञात युवक ने उसके साथ बलात्कार किया. 
Nov 03, 2018 13:01 (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली में मंदिर में चोरी के मामले में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले थाना भवन कस्बे से एक मंदिर में हुई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार चार आरोपियों मेहताब, शाहरूख, उस्मान और आशु के खिलाफ शुक्रवार को गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Nov 03, 2018 12:56 (IST)
तेज प्रताप यादव,  लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे 
Nov 03, 2018 12:52 (IST)
राफेल डील : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले- राहुल गांधी चाहते हैं कि हम कट्टे से ही सेना और देश की सुरक्षा कर लें  

राफेल डील पर हो रहे विवादों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी जी ने जिस तरह से सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया है उससे राहुल गांधी को टेंशन हो सकती है. राहुल गांधी चाहते हैं कि हम कट्टे से ही सेना और देश की सुरक्षा कर लें.
Nov 03, 2018 11:56 (IST)
तलाक की अर्जी दायर करने की खबर पर तेज प्रताप यादव ने कहा- घुट-घुट कर जीने से कोई फायदा है नहीं
Nov 03, 2018 11:40 (IST)
आधार का बायोमैट्रिक पूरी तरह से सुरक्षित है, कोई इसे चुरा नहीं सकता है : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
Nov 03, 2018 11:19 (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली में दस लाख रुपये के पटाखे जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार 

पुलिस ने शामली जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके गैरकानूनी रूप से रखे गए 10 लाख रुपए मूल्य के पटाखे जब्त किए। सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अमितपाल शर्मा के अनुसार, क्षेत्राअधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम ने एक दुकान पर छापा मारा और गैरकानूनी रूप से जमा करके रखे पटाखे बरामद किए.
Nov 03, 2018 10:26 (IST)

भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
लगातार बारिश होने के बाद भूस्खलन की वजह से शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद करना पड़ा. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रामबन जिले में रातभर हुई बारिश के बाद भूस्खलन हुआ. 
Nov 03, 2018 09:39 (IST)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या का मामला, तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है. भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गुरुवार रात को हुई हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से कर्फ्यू लगा है. सेना ने किश्तवाड़ के कर्फ्यू क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जबकि पुलिस और अर्धसैनिकबलों को भदरवाह और डोडा जिले में तैनात किया गया.
Nov 03, 2018 09:34 (IST)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या का मामला, तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है. भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गुरुवार रात को हुई हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से कर्फ्यू लगा है. सेना ने किश्तवाड़ के कर्फ्यू क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जबकि पुलिस और अर्धसैनिकबलों को भदरवाह और डोडा जिले में तैनात किया गया.

Nov 03, 2018 09:15 (IST)
राफेल डील पर राहुल गांधी बहुत कन्फ्यूज हैं, वह गलत तथ्य पेश कर रहे हैं : निर्मला सीतारमन
Nov 03, 2018 09:11 (IST)
एचएएल के चेयरमैन का बयान, नहीं पता था, पिछला राफेल सौदा रद्द हो चुका
सरकार की एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को खबर नहीं थी कि पिछले राफेल सौदे को भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार रद्द कर चुकी है और नया राफेल सौदा किया गया। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एचएएल के चेयरमैन आर. माधवन ने आईएएनएस को बताया, "हमें पिछले सौदे को रद्द किए जाने की जानकारी नहीं थी। हम राफेल पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि हम अब इस सौदे का हिस्सा नहीं है।"
Nov 03, 2018 09:08 (IST)
पेट्रोल में 0.19 और डीजल में 0.11 पैसे प्रतिलीटर की गिरावट
Nov 03, 2018 08:43 (IST)
असम : उल्फा के खिलाफ कई बंगाली संगठनों का बंद का ऐलान 

आपको बता दें कि उग्रवादी संगठन उल्फा ने 5 लोगों को मार दिया था
Nov 03, 2018 08:17 (IST)
बिहार : बोधगया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के बगीचे में विदेशी पर्यटक का पेड़ से लटका मिला शव. ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है पर्यटक. शव के पास पड़ा मिला बैग व डायरी. हत्या व आत्महत्या के ऐंगल पर जांच कर रही है बोधगया पुलिस. एफएसएल की टीम को भी भेजी गयी है सूचना. 

Nov 03, 2018 07:53 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मेरा बेटा शिमोगा से 101 प्रतिशत चुनाव जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम बेल्लारी और जामखांडी में जीत दर्ज करेंगे.
Nov 03, 2018 07:23 (IST)

महाराष्ट्र : आदमखोर बाघिन 'अवनी' रात को यवतमाल में मारी गई, अब तक 14 लोगों का कथित तौर पर कर चुकी थी शिकार.
Nov 03, 2018 06:59 (IST)
कर्नाटक में आज तीन लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहा है. इन चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा भी होने वाली है और चुनाव नतीजों का असर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर पड़ने की संभावना है. तीन लोकसभा सीटों- बल्लारी, शिवमोगा और मांड्या के साथ ही रामनगर और जामखंडी विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा. करीब 6,450 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल 54,54,275 योग्य मतदाता हैं. 
Nov 03, 2018 06:08 (IST)
मिस्र की राजधानी काहिरा में बंदूकधारियों ने कॉप्टिक ईसाइयों को ले जा रहे एक बस पर हमला कर दिया. इस हमले में सात लोगों की मौत और 16 लोग घायल  हो गए.
Nov 03, 2018 01:08 (IST)
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा होने वाली है, क्योंकि आज तीन लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहा है और इनके नतीजों का असर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर पड़ने की संभावना है.