NEWS FLASH: राहुल गांधी को लोकसभा में पहली पंक्ति में जगह नहीं, सरकार ने कांग्रेस का अनुरोध ठुकराया: सूत्र

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: राहुल गांधी को लोकसभा में पहली पंक्ति में जगह नहीं, सरकार ने कांग्रेस का अनुरोध ठुकराया: सूत्र

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप-2019 में मंगलवार को भारत अपने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. पहले सेमीफाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच होंगे. आस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार को अंतिम ग्रुप मैच से पहले ही अपने अंतिम चार में प्रवेश करने की बात जान चुकी थीं, बस तालिका में स्थान पर फैसला अंतिम ग्रुप मैच से होना था. कर्नाटक सरकार पर छाए संकट को लेकर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक मंगलवार को होगी. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे मंगलवार (नौ जुलाई) को सुबह 9.30 बजे विधानसभा भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी मुद्दों पर चर्चा करें. सुप्रीम कोर्ट रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर दाखिल 12 याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. इसमें रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के साथ-साथ उन्हें वापस भेजने की याचिकाएं भी शामिल हैं.

Jul 09, 2019 22:59 (IST)
बारिश की वजह से कल तक के लिए टाला गया भारत और न्यूजीलैंड के बीच का सेमीफाइनल मुकाबला.
Jul 09, 2019 20:08 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलेगी. सूत्रों ने बताया कि सरकार ने कांग्रेस के अनुरोध को ठुकरा दिया है. पहली पंक्ति में कांग्रेस को सिर्फ दो जगह दी जाएगी. एक जगह सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को और दूसरी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष न रहने का भी हवाला दिया है. बता दें कि संख्या बल से तय होता है कि किस पार्टी को पहली पंक्ति में कितनी सीटें मिलेगी.
Jul 09, 2019 19:19 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने कल मुंबई जाएंगे.
Jul 09, 2019 17:16 (IST)
भारतीय जनता पार्टी ने सभी सांसदों को कल लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया.
Jul 09, 2019 16:56 (IST)
BJP के विधायकों के साथ मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए विधान सौध गए BJP विधायक बसवराज बोम्मई ने कहा, "हम यहां स्पीकर से मिलने आए थे, लेकिन वह यहां नहीं हैं... हमें संदेश दिया गया है कि वह आज नहीं आएंगे, इसलिए हम वापस जा रहे हैं..."

Jul 09, 2019 16:49 (IST)
ICC वर्ल्डकप 2019 - IND vs NZ : पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने 25 ओवर में दो विकेट खोकर 83 रन बनाए हैं.
Jul 09, 2019 16:38 (IST)
ICC वर्ल्डकप 2019 - IND vs NZ : पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने 21 ओवर में दो विकेट खोकर 74 रन बनाए हैं.
Jul 09, 2019 16:29 (IST)
ICC वर्ल्डकप SF - IND vs NZ : कीवी टीम को दूसरा झटका, हेनरी निकोल्स बने रवींद्र जडेजा का शिकार, न्यूज़ीलैंड का स्कोर 18.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 69 रन.
Jul 09, 2019 16:26 (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले में कुंजो गांव की ओर जा रही एक कार के साथ हादसा हो जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है, और नौ अन्य ज़ख्मी हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

Jul 09, 2019 16:19 (IST)
ICC वर्ल्डकप 2019 - IND vs NZ : पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने पहले 16 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए हैं.
Jul 09, 2019 15:50 (IST)
ICC वर्ल्डकप 2019 - IND vs NZ : पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट खोकर 27 रन बनाए हैं.
Jul 09, 2019 15:42 (IST)
'कड़ी आर्थिक चुनौतियों' का सामना कर रहा है पाकिस्तान : IMF

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कहना है कि कमजोर और असंतुलित वृद्धि के चलते पाकिस्तान 'कड़ी आर्थिक चुनौतियों' का सामना कर रहा है. उसकी अर्थव्यवस्था ऐसे अहम मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है, जहां उसे महत्वाकांक्षी और मजबूत सुधारों की जरूरत है. नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने राहत पैकेज देने के लिए अगस्त, 2018 में IMF से संपर्क किया था.
Jul 09, 2019 15:36 (IST)
यूनेस्को गुरु नानक देव की रचनाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद एवं प्रकाशन करेगा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने मंगलवार को बताया कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनेस्को उनकी रचनाओं के संग्रह का विश्व की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद एवं प्रकाशन करेगा. संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने राज्यसभा को मंगलवार को यह जानकारी दी.
Jul 09, 2019 15:30 (IST)
SDRF के अनुसार, पौड़ी जिले में काबरा गांव के निकट एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से दो से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है, और 16 लोग ज़ख्मी हुए हैं.

Jul 09, 2019 15:24 (IST)
ICC वर्ल्डकप 2019 - IND vs NZ : पहले सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने पहले पांच ओवर में एक विकेट खोकर बनाए 7 रन.
Jul 09, 2019 15:17 (IST)
ICC वर्ल्डकप SF - IND vs NZ : कीवी टीम को पहला झटका, मार्टिन गप्टिल बने जसप्रीत बुमराह का शिकार, न्यूज़ीलैंड का स्कोर 3.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर एक रन.
Jul 09, 2019 15:11 (IST)
रांची पुलिस : "व्हॉट्सऐप ग्रुप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के एडमिन तथा सदस्यों से आग्रह किया जाता है कि एसी पोस्ट शेयर न करें, जिनसे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़े... ऐसी पोस्ट प्रकाश में आने पर एडमिन तथा संबद्ध सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."

Jul 09, 2019 15:07 (IST)
सुंदरबन में बाघ ने केकड़े पकड़ने गई महिला को बनाया शिकार, एक अन्य महिला लापता

कुलटाली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सुंदरबन में एक बाघ ने केकड़ा पकड़ने के लिए गई महिला पर मंगलवार को हमला कर उसकी जान ले ली. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को ऐसी ही एक अन्य घटना में बाघ ने केकड़े पकड़ने गई एक दूसरी महिला पर हमला किया था और उसे घसीटकर जंगल में ले गया था, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चला है.
Jul 09, 2019 14:59 (IST)
रामायण सर्किट थीम के तहत नौ राज्यों के 15 स्थानों को किया जाएगा विकसित

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना की रामायण परिपथ थीम के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार सहित नौ राज्यों में विकास के लिए 15 स्थानों की पहचान की है. हालांकि उसने बिहार में सीतामढ़ी के पुनौरा में सीता के प्राकट्य स्थल परिसर में भगवान राम और सीता के जीवन पर आधारित संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव से इंकार किया है.

पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट, बिहार के सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा, मध्य प्रदेश के चित्रकूट, ओडिशा के महेंद्रगिरी, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, महाराष्ट्र के नासिक और नागपुर, तेलंगाना के भद्राचलम, कर्नाटक के हम्पी और तमिलनाडु के रामेश्वर को स्वदेश दर्शन योजना की रामायण परिपथ थीम के अंतर्गत चिह्नित किया गया है.
Jul 09, 2019 14:50 (IST)
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने कहा, "गवर्नर को लिखा है कि बागी विधायकों में से किसी ने भी मुझसे मुलाकात नहीं की है... उन्होंने भरोसा जताया है कि मैं संवैधानिक नियमों का पालन करूंगा... 13 में से आठ इस्तीफे कानून के मुताबिक नहीं दिए गए हैं... मैंने उन्हें मेरे सामने पेश होने के लिए समय दिया है..."

Jul 09, 2019 14:44 (IST)
हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी कार, तीन की मौत

शिमला से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में मंगलवार सुबह एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया के हादसे के शिकार लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने सिरमौर जिले से उत्तराखंड जा रहे थे.
Jul 09, 2019 14:41 (IST)
जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल को देश छोड़ने की छूट नहीं

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल को बिना पर्याप्त गारंटी के विदेश जाने की छूट देने से मंगलवार को मना कर दिया. अदालत ने साथ ही गोयल की उस याचिका पर सरकार से जवाब तलब किया है, जिसमें गोयल ने अपने खिलाफ 'लुक आउट सर्कुलर' (LOC) को चुनौती दी है.
Jul 09, 2019 14:35 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी.

Jul 09, 2019 14:34 (IST)
उत्तराखंड की स्टेट डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (SDRF) ने बताया, "सशस्त्र सीमा बल का एक कर्मी मंगलवार को उस समय लापता हो गया, जब उसका वाहन कर्णप्रयाग में नारायण बगद में पिंडर नहीं में गिर गया... SDRF टीम घटनास्थल पहुंच गई है..."

Jul 09, 2019 14:33 (IST)
ICC वर्ल्ड कप सेमीफाइनल - भारत बनाम न्यूज़ीलैंड : कीवी टीम ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

Jul 09, 2019 14:28 (IST)
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए सोमेन मित्रा का इस्तीफा

कोलकाता से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस की पश्चिम बंगाल की इकाई के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंपा है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Jul 09, 2019 14:14 (IST)
केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कर्नाटक के मौजूदा राजनैतिक हालात को लेकर कहा, "शुरुआत में हमने एक बार कोशिश की थी, लेकिन फिर हम चुप रहे... कांग्रेस और JDS विधायकों को अपने ही नेताओं और सरकार में भरोसा नहीं है... हम कांग्रेस या JDS के किसी विधायक के पीछे नहीं हैं..."

Jul 09, 2019 14:08 (IST)
कर्नाटक : मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी देवनहल्ली में नंदीहिल्स रोड स्थित प्रेस्टीज गोल्फशर क्लब पहुंच गए हैं, जहां JDS विधायक ठहरे हुए हैं.

Jul 09, 2019 14:04 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Jul 09, 2019 14:03 (IST)
कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को लेकर चल रहे अटकलों के दौर पर कहा, "कार्यसमिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए, और नाम को लेकर जल्द ही फैसला कर लिया जाना चाहिए..."

Jul 09, 2019 13:49 (IST)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और बी.के. हरिप्रसाद मंगलवार को बेंगलुरू जाएंगे.

Jul 09, 2019 13:31 (IST)
19 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 110 ठिकानों पर CBI छापे मार रही है. CBI ने हथियारों की स्मगलिंग, आपराधिक गतिविधियों, भ्रष्टाचार से जुड़े लगभग 30 केस दर्ज किए हैं.

ये छापे दिल्ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, कानपुर, रायपुर, हैदराबाद, मदुरै, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो, लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और बिहार में अन्य ठिकानों पर मारे जा रहे हैं.

Jul 09, 2019 13:16 (IST)
कांग्रेस नेता एस.टी. सोमशेखर ने मुंबई में कहा, "कुल 10 विधायकों (कांग्रेस-JDS) ने स्पीकर तथा कर्नाटक के राज्यपाल को इस्तीफे सौंपे हैं... हम अब भी कांग्रेस पार्टी में हैं, लेकिन विधायक पद से इस्तीफा दिया है... हम किसी मंत्रिपद की उम्मीद नहीं कर रहे हैं... कर्नाटक की जनता को 'मैत्री' सरकार पसंद नहीं है..."

Jul 09, 2019 13:04 (IST)
दिल्ली : हौज़ काज़ी इलाके में निकाली गई शोभा यात्रा में शामिल लोगों को अमन कमेटी के सदस्यों ने भोजन वितरित किया.

Jul 09, 2019 13:03 (IST)
मैनचेस्टर (इंग्लैंड) में काले घने बादल घिर आए हैं, जहां ओल्ड ट्रैफर्ड में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है.

Jul 09, 2019 12:57 (IST)
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "हम स्पीकर से आग्रह करते हैं कि दलबदल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए... हम अपने खत में न सिर्फ उन्हें अयोग्य घोषित करने का आग्रह कर रहे हैं, बल्कि उन्हें छह वर्ष के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने का भी अनुरोध कर रहे हैं..."

Jul 09, 2019 12:56 (IST)
कर्नाटक : कांग्रेस नेता रोशन बेग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.

Jul 09, 2019 12:49 (IST)
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "सरकार को अस्थिर करना BJP की आदत रही है... यह अलोकतांत्रिक है, जनता ने BJP को सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं दिया था... जनता ने हमें ज़्यादा वोट दिए थे... JDS और कांग्रेस को कुल मिलाकर 57 फीसदी से ज़्यादा वोट मिले थे... इस बार BJP की सिर्फ प्रदेश इकाई नहीं, राष्ट्रीय स्तर के अमित शाह और मोदी जैसे नेता भी शामिल हैं... उन्हीं के निर्देशों पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं... यह लोकतंत्र के खिलाफ है, जनादेश के खिलाफ है... वे पैसा, पद तथा मंत्रिपद की पेशकश दे रहे हैं..."

Jul 09, 2019 12:43 (IST)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है, वह कांग्रेस के अपने घर का मामला है, लेकिन ये अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं, बल्कि संसद के इस निचले सदन को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहे हैं..."

Jul 09, 2019 12:41 (IST)
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में कहा, "घुसपैठ में 43 फीसदी की कमी आई है... भारत-पाक सीमा पर नियंत्रण रेखा पर लगाई गई बिजली के करंट वाली बाड़ घुसपैठ के खिलाफ कारगर हथियार साबित हुई है..."

Jul 09, 2019 12:05 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, राज्यसभा में कांग्रेस सांसद एक बार फिर सदन के वेल में पहुंचे. राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Jul 09, 2019 12:02 (IST)
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने राज्य के विधायकों के इस्तीफों के बारे में कहा, "नियम कहता है कि अगर स्पीकर इस बात के प्रति आश्वस्त है कि इस्तीफे स्वेच्छा से दिए गए हैं, और वास्तविक हैं, तो वह उन्हें मंज़ूर कर सकता है, वरना... मैं कह नहीं सकता, मैं इस मामले में ज़्यादा नहीं जानता... देखना पड़ेगा..."

Jul 09, 2019 11:47 (IST)
MDMK प्रमुख वाइको का राज्यसभा के लिए नामांकन मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने DMK-समर्थित प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था.

Jul 09, 2019 11:44 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस नेता बी.के. हरिप्रसाद ने कर्नाटक संकट को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा किए गए हंगामे पर कहा, "यह सब (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और (गृहमंत्री) अमित शाह के निर्देशों पर BJP नेता कर रहे हैं... पीयूष गोयल मुंबई में बैठकर इस साज़िश को अंजाम दे रहे हैं... येदियुरप्पा का PA बागी विधायकों को लेकर मुंबई गया था... हमने इस पर राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत चर्चा की मांग की थी..."
Jul 09, 2019 11:40 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, केंद्र सरकार ने विनिवेश योजना को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. वित्त राज्यमंत्र अनुराग ठाकुर ने NDTV से कहा, "हम विनिवेश के ज़रिये 1,05,000 करोड़ का विनिवेश लक्ष्य हासिल कर लेंगे... भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रिसोर्स मोबिलाइज़ेशन ज़रूरी है..."
Jul 09, 2019 11:22 (IST)
पटना : विपक्षी दलों के विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में एक्यूट एन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम (AES) की वजह से हुई मौतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की भी मांग कर रहे थे.

Jul 09, 2019 11:20 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2001 में हुई हत्या के मामले में उम्रकैद की सज़ा काटने के लिए 'सर्वना भवन' के मालिक पी. राजगोपाल को आत्मसमर्पण करने की खातिर और अधिक समय देने से इंकार कर दिया.

Jul 09, 2019 11:18 (IST)
मुंबई : राजनैतिक कार्यकर्ता पवन राजे निम्बलकर की हत्या के केस में अण्णा हज़ारे गवाह की हैसियत से CBI की विशेष अदालत में पेश हुए. उस्मानाबाद के पूर्व NCP सांसद पदमसिंह पाटिल मामले में आरोपी हैं. अण्णा हज़ारे का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है. पदमसिंह पाटिल भी मौजूद हैं.

Jul 09, 2019 11:13 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है, "कर्नाटक संकट के पीछे BJP का हाथ है... बी.एस. येदियुरप्पा का PA भी बागी विधायकों के साथ था जहाज़ में... BJP बार और रेस्तरां में मुख्यमंत्री बनाती है... BJP पहले ऐसा कर चुकी है, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी..."
Jul 09, 2019 11:08 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कर्नाटक के मौजूदा राजनैतिक हालात को लेकर कहा, "यह उनका (कांग्रेस का) स्वभाव बन गया है कि अपनी नाकामियों के लिए वे किसी पर भी आरोप लगा देते हैं... उनके विधायकों ने अपने इस्तीफे गवर्नर को सौंप दिए हैं... हम हालात पर नज़र रखे हुए हैं, और उन्हीं के आधार पर फैसला करेंगे..."

Jul 09, 2019 11:03 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 68.84 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी अहम वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी जारी रहने के साथ-साथ बैंकों एवं आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ना है. इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा है.
Jul 09, 2019 10:59 (IST)
कांग्रेस नेता एम.टी.बी. नागराज खराब स्वास्थ्य के चलते कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.

Jul 09, 2019 10:58 (IST)
कर्नाटक : कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कहा, "श्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं, 'हमें कोई परवाह नहीं है... हम इच्छुक नहीं हैं... हम इसके (कर्नाटक के राजनैतिक हालात) बारे में कुछ नहीं जानते...' बी.एस. येदियुरप्पा भी यही कह रहे हैं, लेकिन वह हमारे सभी मंत्रियों को ले जाने के लिए अपने PA को भेज रहे हैं..."

Jul 09, 2019 10:55 (IST)
केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने ICC क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मंगलवार को होने वाले भारत और न्यूज़ीलैंड के मुकाबले को लेकर कहा, "मैंने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, और मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे..."

Jul 09, 2019 10:53 (IST)
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार का कहना है, "मेरा मौजूदा राजनातिक गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है... मैं संविधान के अनुसार काम कर रहा हूं... अब तक किसी भी विधायक ने मुझसे मुलाकात का आग्रह नहीं किया है... यदि कोई मुझसे मिलना चाहते है, तो मैं अपने कार्यालय में उपलब्ध हूं..."

Jul 09, 2019 10:51 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के मूल वादियों में से एक गोपाल सिंह विषारद से ज़रूरी अर्ज़ी को दाखिल करने के लिए कहा है.

Jul 09, 2019 10:49 (IST)
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के मूल वादियों में से एक गोपाल सिंह विषारद ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया. कोर्ट ने कहा, इस पर विचार करेंगे.

Jul 09, 2019 10:47 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, "मुझे भरोसा है कि सरकार बच जाएगी, और बनी रहेगी... इस बात का मुझे पूरा भरोसा है..."

Jul 09, 2019 10:45 (IST)
देहरादून मौसम केंद्र के अनुसार, 9 और 10 जुलाई को उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों, विशेषकर नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी गढ़वाल तथा देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

देहरादून मौसम केंद्र के अनुसार, 11, 12 और 13 जुलाई को उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों, विशेषकर नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार तथा देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

Jul 09, 2019 10:35 (IST)
पश्चिम बंगाल : स्कूल में दूसरी मंज़िल के क्लासरूम की खिड़की से गिरने पर छात्र की मौत

सिलीगुड़ी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, फुलबाड़ी में एक स्कूल की इमारत की दूसरी मंजिल की एक खुली खिड़की से गिरने पर नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका एक सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों छात्र अपनी कक्षा की खिड़की से ही गिरे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.
Jul 09, 2019 10:33 (IST)
कर्नाटक के मौजूदा राजनैतिक हालात को लेकर कांग्रेस सांसद बी.के. हरिप्रसाद ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 09, 2019 10:31 (IST)
बेंगलुरू (कर्नाटक) : कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधान सौध में जारी है.

Jul 09, 2019 10:30 (IST)
दिल्ली : संसद भवन परिसर में BJP संसदीय दल की बैठक संपन्न हो गई है.

Jul 09, 2019 10:30 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आहूत कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक संसद परिसर में शुरू हो गई है.

Jul 09, 2019 10:25 (IST)
BJP नेता शोभा करंदलाजे का कहना है, "अब हमारी संख्या कांग्रेस-JDS विधायकों से ज़्यादा है... हम लगभग 107 हैं, और वे 103 पर आ गए हैं... मुझे लगता है, गवर्नर अब BJP को कर्नाटक में सरकार गठन के लिए आमंत्रित करने का फैसला कर सकते हैं..."

Jul 09, 2019 10:21 (IST)
महाराष्ट्र : रत्नागिरी में तिवरे बांध में NDRF का तलाशी अभियान सातवें दिन में प्रवेश कर गया है. अब तक 20 शव बरामद किए जा चुके हैं, और तीन अब भी लापता हैं.

Jul 09, 2019 10:05 (IST)
उत्तर प्रदेश के बांदा में नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में शख्स गिरफ्तार

बांदा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांदा शहर में एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली 16 साल की एक लड़की ने सोमवार को अपने पिता के खिलाफ मारपीट कर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Jul 09, 2019 09:59 (IST)
दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद की मंगलवार को होने जा रही शोभा यात्रा क मद्देनज़र हौज़ काज़ी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Jul 09, 2019 09:56 (IST)
फिर घटे डीज़ल के दाम, पेट्रोल में भी राहत

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, डीज़ल के दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और पेट्रोल के दाम में भी उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं, चारों महानगरों में डीज़ल के दाम घटकर क्रमश: 66.49 रुपये, 68.48 रुपये और 69.69 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Jul 09, 2019 09:52 (IST)
कर्नाटक के राजनैतिक हालात को लेकर कांग्रेस सांसदों अधीर रंजन चौधरी तथा के. सुरेश ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 09, 2019 09:52 (IST)
बेंगलुरू (कर्नाटक) : सिद्धारमैया, प्रियांक खड़गे तथा अन्य कांग्रेस नेता कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शिरकत करने के लिए विधान सौध पहुंच गए हैं.

Jul 09, 2019 09:47 (IST)
छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

रायपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सल-प्रभावित सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकोंटा गांव के करीब जंगल में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को भी मार गिराया है.
Jul 09, 2019 09:45 (IST)
दिल्ली : संसद भवन परिसर में BJP संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है.

Jul 09, 2019 09:45 (IST)
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन परिसर में होने वाली BJP संसदीय दल की बैठक में शिरकत के लिए पहुंच गए हैं.

Jul 09, 2019 09:42 (IST)
नाबालिग से बलात्कार के आरोप में एक भारतीय को अमेरिका से जर्मनी प्रत्यर्पित किया गया

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जर्मनी में एक नाबालिग से कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर वांछित एक भारतीय को अमेरिका से वापस वहां भेजा गया है. अमेरिकी आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (ICE) विभाग ने एक बयान में कहा कि तलवार नामक यह व्यक्ति आगंतुक के रूप में वैध रूप से अमेरिका पहुंचा था और वह 6 अक्टूबर, 2019 तक अमेरिका में रहने के लिए अधिकृत था, लेकिन विदेश विभाग ने अब उसका वीज़ा रद्द कर दिया है. पिछले हफ्ते उसे जर्मन कानून प्रवर्तन एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया.
Jul 09, 2019 09:40 (IST)
अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत से कोई नाता नहीं रखेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वह देश में ब्रिटेन के राजदूत से अब आगे किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे. ट्रंप का यह बयान कूटनीतिक ई-मेलों के लीक होने के बाद आया है, जिनमें राजदूत ने ट्रंप को 'अकुशल' बताया है.
Jul 09, 2019 09:37 (IST)
दिल्ली : रक्षामंत्री तथा BJP नेता राजनाथ सिंह संसद भवन परिसर में होने वाली BJP संसदीय दल की बैठक में शिरकत के लिए पहुंच गए हैं.

Jul 09, 2019 09:33 (IST)
मध्य प्रदेश : उत्तर प्रदेश ATS टीम ने भोपा से एक युगल को फर्ज़ी पहचान पत्रों के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है. युगल को ट्रांज़िट रिमांड पर लखनऊ ले जाया गया है.

Jul 09, 2019 09:22 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक, लाहौल एवं स्पीति तथा किन्नौर जिलों के अतिरिक्त समूचे राज्य में दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Jul 09, 2019 08:51 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस विधायकों अब फिर से गोवा से मुंबई किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है
Jul 09, 2019 07:25 (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज संसद में होगी
Jul 09, 2019 01:46 (IST)
सुप्रीम कोर्ट रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर दाखिल 12 याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. इसमें रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के साथ-साथ उन्हें वापस भेजने की याचिकाएं भी शामिल हैं. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट अवैध  घुसपैठियों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या समेत सभी अवैध अप्रवासियों और घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई है. अश्विनी उपाध्याय ने अपनी याचिका में केंद्र और राज्य सरकार को बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों समेत सभी अवैध अप्रवासियों और घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देने की मांग की थी.
Jul 09, 2019 01:45 (IST)
कर्नाटक सरकार पर छाए संकट को लेकर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक मंगलवार को होगी. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे मंगलवार (नौ जुलाई) को सुबह 9.30 बजे विधानसभा भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी मुद्दों पर चर्चा करें. इसमें शनिवार को इस्तीफा देने वालों की चिंताएं भी शामिल हैं. सीएलपी बैठक आयोजित करने का निर्णय पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की बैठक में लिया गया. बैठक में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता भी बैठक में भाग लेंगे. कांग्रेस और जनता दल (एस) विधायक दल में बगावत तथा कुछ विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में अपनी सरकार बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे गठबंधन के दोनों दलों के मंत्रियों ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने और असंतुष्ट विधायकों को उसमें जगह देने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सोमवार को स्वेच्छा से इस्तीफे दे दिए.
Jul 09, 2019 01:45 (IST)
भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि मेजबान इंग्लैंड का सामना गुरुवार को होने वाले दूसरे अंतिम चार मुकाबले में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया से होगा. आस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार को अंतिम ग्रुप मैच से पहले ही अपने अंतिम चार में प्रवेश करने की बात जान चुकी थीं, बस तालिका में स्थान पर फैसला अंतिम ग्रुप मैच से होना था. भारत का न्यूजीलैंड से दिलचस्प मैच होगा क्योंकि दोनों टीमें इस विश्व कप में एक दूसरे से नहीं खेल सकीं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम है. हमनें एक टीम के तौर पर अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है. और हमारी टीम सेमीफाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन करने और न्यूजीलैंड को हराने के उद्देश्य से ही मैदान में उतरेगी. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और उन्हें हराने के लिए हमें बेहतर खेल दिखाना होगा.