NEWS FLASH: खुदरा मुद्रास्फीति जून महीने में बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही जो मई में 3.05 प्रतिशत थी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: खुदरा मुद्रास्फीति जून महीने में बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही जो मई में 3.05 प्रतिशत थी

कर्नाटक में  बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान दस बागी विधायकों को छह बजे तक विधानसभा अध्य्क्ष के सामने पेश होने के लिए आदेश दिया था और स्पीकर को उनकी बात सुनकर रात 12 बजे तक फैसला लेने को कहा था. बागी विधायको ने अपनी याचिका में  आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार उनके इस्तीफों को जानबूझकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं. कर्नाटक के स्पीकर की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि वह दिन के अंत तक इस्तीफों का सत्यापन नहीं कर सकते. सुप्रीम कोर्ट इस तरह के निर्देश जारी नहीं कर सकता. महाराष्ट्र में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण बरकरार रखने वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में क्लासरूम में 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.

Jul 12, 2019 18:03 (IST)
खुदरा मुद्रास्फीति जून महीने में बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही जो मई में 3.05 प्रतिशत थी.
Jul 12, 2019 18:01 (IST)
औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि मई में 3.1 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी महीने में 3.8 प्रतिशत थी.
Jul 12, 2019 17:44 (IST)
विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइन सुरक्षा उपायों की विशेष ऑडिट के दौरान कई कमियां पाई हैं, एयरलाइन के चार वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी : सूत्र
Jul 12, 2019 17:41 (IST)
मानहानि मामले में अहमदाबाद कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बोले राहुल गांधी, ये भ्रष्‍टाचार की लड़ाई है, बीजेपी पैसे के दम पर सब कर रही है.

Jul 12, 2019 17:35 (IST)
दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 800 किलो गांजे के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, जब्‍त गांजे की कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपये है.

Jul 12, 2019 17:30 (IST)
अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 'राशिद खान को क्रिकेट की तीनो फॉर्मेट के लिए अफगान टीम का नया कप्‍तान बनाया गया, असगर अफगान होंगे उप कप्‍तान.

Jul 12, 2019 17:27 (IST)
झारखंड : लातेहार में गुरुवार रात नक्‍सलियों ने 16 वाहनों को किया आग के हवाले.

Jul 12, 2019 16:39 (IST)
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला हुआ बंद

देहरादून (उत्तराखंड) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ऋषिकेश में गंगा नदी पर स्थित ऐतिहासिक 'लक्ष्मण झूला' पुल को शुक्रवार को बंद कर दिया गया. दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुल और अधिक भार सहन नहीं कर सकता. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि यह पुल विशेषज्ञों की एक टीम के सुझाव के बाद बंद कर दिया गया है. उन्होंने (विशेषज्ञों ने) पाया कि पुल के ज्यादातार हिस्से 'बहुत कमजोर' हो गए हैं, या 'गिरने' की स्थिति में हैं.
Jul 12, 2019 16:37 (IST)
सूत्रों के अनुसार, भारत करतारपुर कॉरिडोर पर 500 करोड़ रुपये खर्च करेगा. भारत चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाएगा, तथा हाईटेक सर्वेलैंस सिस्टम इस्तेमाल करेगा.

Jul 12, 2019 16:24 (IST)
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीला दीक्षित ने 14 जिला कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक तथा 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

Jul 12, 2019 16:07 (IST)
गुजरात : अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक तथा उसके अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मुकदमे में ज़मानत दे दी है.

Jul 12, 2019 15:55 (IST)
फ्रांस बैराकुडा क्लास की अपनी पहली न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी 'सफरेन' को चेरबुर्ग स्थित नेवल ग्रुप फैसिलिटी से लॉन्च करेगा.

Jul 12, 2019 15:44 (IST)
सूत्रों के अनुसार, करतारपुर कॉरिडोर संबंधी वार्ता में भारत काफी उम्मीद लेकर जा रहा है. जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा, उनमें शामिल हैं - कौन-कौन कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सकेगा, तीर्थयात्री कॉरिडोर तक कैसे पहुंचेंगे और उससे जाएंगे, तथा तीर्थयात्रियों की परमिट या वीसा मुक्त आवाजाही कैसे मुमकिन होगी.

Jul 12, 2019 15:22 (IST)
कर्नाटक के बागी कांग्रेस विधायक बी.सी. पाटिल मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर दिखे. उन्होंने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे... हमारा फैसला अंतिम है, हम नहीं पलटेंगे..."

Jul 12, 2019 15:20 (IST)
जोलारपेट से पानी लेकर आ रही पहली ट्रेन का स्वागत करने के लिए तमिलनाडु के मंत्री डी. जयकुमार, एस.पी. वेलुमणि तथा अन्य मंत्रिगण चेन्नई के विल्लिवक्कम रेलवे यार्ड पर पहुंच गए हैं.

Jul 12, 2019 15:14 (IST)
गुजरात : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पहुंच गए हैं, जहां उन्हें अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक तथा उसके अध्यक्ष अजय पटेल द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मुकदमे में पेश होना है.

Jul 12, 2019 15:11 (IST)
साइबेरिया में कार हादसे में छह बच्चों समेत 10 की मौत

मॉस्को से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, रूस के साइबेरिया में नदी को पार करने के दौरान एक ऑल टेरेन व्हीकल (जल-थल पर चलने में सक्षम वाहन) पलट गया, जिससे छह बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Jul 12, 2019 15:06 (IST)
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने IMPS, NEFT तथा RTGS शुल्क खत्म किया.

Jul 12, 2019 14:56 (IST)
बूंदी (राजस्थान) के तहसीलदार बी.एस. राठौर ने बताया, "एक पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा तथा मुस्लिम समूह का एक कार्यक्रम एक ही समय पर हो रहे थे, जहां कुछ विवाद हो गया... पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, जिसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी... हालात काबू में हैं..."

Jul 12, 2019 14:45 (IST)
RJD नेता लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के केस में ज़मानत मिली

झारखंड हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के केस में ज़मानत दे दी है.

Jul 12, 2019 14:36 (IST)
अमेठी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेता का शव मिला 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के एक नेता का शव यहां शुक्रवार सुबह पड़ा मिला. 
Jul 12, 2019 13:03 (IST)
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "जनगणना 2011 के अनुसार, 21 राज्यों अथवा केंद्राशासित प्रदेशों में जन्म लिंगानुपात जनगणना 2001 की तुलना में कम हुआ... लेकिन स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली की ताजातरीन रिपोर्ट के अनुसार, जन्म लिंगानुपात में सुधार का रुख आया है, और 2015-16 एवं 2018-19 के बीच यह राष्ट्रीय स्तर पर 923 से बढ़कर 931 हो गया है..."

Jul 12, 2019 12:55 (IST)
पुदुच्चेरी सरकार व LG किरण बेदी के बीच विवाद में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

NDTV संवाददाता के अनुसार, पुदुच्चेरी सरकार और उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर हाईकोर्ट जाने के लिए कहा. पुदुच्चेरी में अफसरों पर नियंत्रण के मामले में उपराज्यपाल किरण बेदी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा था. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि आर्थिक असर डालने वाले राज्य कैबिनेट के किसी फैसले को लागू कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई रोक बरकरार रहेगी.
Jul 12, 2019 12:51 (IST)
सरकारी स्कूलों में CCTV कैमरे लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को राहत

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में सरकारी स्कूलों की क्लासों में CCTV कैमरे लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को राहत मिली, जब कोर्ट ने योजना पर अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया. क्लासरूमों में 1.5 लाख CCTV कैमरे लगाने की नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इससे पहले दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
Jul 12, 2019 12:19 (IST)
कर्नाटक में जारी 'नाटक' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- क्या स्पीकर हमारे पावर को चुनौती दे रहे हैं?
Jul 12, 2019 12:03 (IST)
किरण बेदी और पदुचेरी सरकार के बीच विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार किया, सुप्रीम कोर्ट ने  केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर हाईकोर्ट जाने को कहा
Jul 12, 2019 11:27 (IST)
महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को आरक्षण के मामले में महाराष्ट्र सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इंकार

NDTV संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को आरक्षण के मामले में महाराष्ट्र सरकार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर रोक लगाने से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह आरक्षण रेस्ट्रोस्पेक्टिव प्रभाव से लागू नहीं होगा. मामले में अगली दो हफ्ते बाद होगी.
Jul 12, 2019 11:18 (IST)
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की नियुक्ति को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, सिक्किम गुव गंगा प्रसाद तथा मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को नोटिस जारी किया है. याचिका में मुख्यमंत्री की नियुक्ति को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि वह इस पद के लिए अयोग्य हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिया गया था, और एक साल कैद की सज़ा सुनाई गई थी. मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.

Jul 12, 2019 11:15 (IST)
देखें VIDEO: आंध्र प्रदेश विधानसभा में उस समय हंगामा हो गया, जब तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर किसानों को ब्याजमुक्त ऋण के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को इस्तीफा देने की चुनौती भी दी. बाद में नोटिस का जवाब दे रहे मुख्यमंत्री के भाषण को भी TDP विधायकों ने बाधित किया.

Jul 12, 2019 10:48 (IST)
छह गुणा बढ़ी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा फीस

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की 2020 में परीक्षा शुल्क छह गुणा बढ़ा दिया है. हाईस्कूल का परीक्षा शुल्क 80 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये और इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क 90 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है.
Jul 12, 2019 10:44 (IST)
विकास स्वरूप को विदेश मंत्रालय में सचिव (कॉन्स्यूलर, पासपोर्ट व वीसा तथा विदेश में बसे भारतीयों के मामले), यानी सेक्रेटरी (CPV & OIA) नियुक्त किया गया है.

Jul 12, 2019 10:40 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, वृहत आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को सतर्क रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 10 पैसे टूटकर 68.54 पर पहुंच गया.
Jul 12, 2019 10:33 (IST)
मासूम बच्चों को हवस का शिकार बनाने वालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, स्वतः संज्ञान से दर्ज की PIL

NDTV संवाददाता के अनुसार, मासूम बच्चों को हवस का शिकार बनाने वालों पर सख्त होते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान से PIL दर्ज की, जिस पर शुक्रवार को ही सुनवाई होगी. देशभर में बच्चों के साथ लगातार बढ़ रही रेप की संख्या पर ठोस कार्रवाई के लिए CJI जस्टिस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से पूरे देश में 1 जनवरी से अब तक ऐसे मामलों में दर्ज FIR और की गई कानूनी कार्रवाई के आंकड़े तैयार करने को कहा.
Jul 12, 2019 10:26 (IST)
ऑस्ट्रेलिया जा रहे एयर कनाडा के विमान में टर्ब्यूलेंस की वजह से 37 घायल

ओटावा से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, वेंकूवर से सिडनी जा रहे एयर कनाडा के एक विमान में अचानक से तीव्र टर्ब्यूलेंस हुआ, जिसमें कम से कम 37 यात्री घायल हो गए हैं. विमानन सेवा ने यह जानकारी दी. कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (CBC) की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान संख्या एसी33 गुरुवार सुबह लगभग 6:46 बजे होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची थी.
Jul 12, 2019 10:20 (IST)
मिज़ोरम : भारी बारिश के चलते त्लाबुंग कस्बे में बाढ़ आ गई है.

Jul 12, 2019 10:18 (IST)
कर्नाटक के बागी विधायकों की पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा, "हम कोर्ट से आग्रह करेंगे कि वह अपने आदेश को लागू करें, ताकि स्पीकर जल्द से जल्द फैसला करें... अगर सभी विधायक उनके सामने पेश हुए, शपथपत्र दिए, और यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट गए कि वे इस्तीफा देना चाहते हैं, तो मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि अब और कौन-सा वेरिफिकेशन चाहिए..."

Jul 12, 2019 10:14 (IST)
गुजरात में दलितों की कथित हत्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 12, 2019 10:07 (IST)
मुंबई के डब्बावाला दो दिन की छुट्टी पर रहेंगे, क्योंकि वे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर तीर्थ की यात्रा पर जा रहे हैं. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा, "12 और 13 जुलाई को टिफिन सेवाएं बंद रहेंगी..."

Jul 12, 2019 10:05 (IST)
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता शुक्रवार को दिल्ली में शुरू होने जा रही है. दक्षिणी एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि क्रिस्टोफर विल्सन के नेतृत्व में शिष्टमंडल भारत में है, और जो द्विपक्षीय तथा आर्थिक मुद्दों पर भारतीय समकक्षों से चर्चा करेगा.

Jul 12, 2019 09:58 (IST)
देखें VIDEO: मुंबई में गोरेगांव के अम्बेडकर नगर इलाके में बुधवार रात को गटर में गिर गए बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.

Jul 12, 2019 09:57 (IST)
अपडेट : दिल्ली : बसई दारापुर स्थित ESI मॉडल अस्पताल की तीसरी मंज़िल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर की छत में आग लग गई थी. फिलहाल किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है. छह मरीज़ों को बचाया जा चुका है.

Jul 12, 2019 09:53 (IST)
गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कहा, "जो भी सुधार ज़रूरी होगा, मुख्यमंत्री करेंगे... कांग्रेस विधायकों के BJP में शामिल होने के बाद, मुख्यमंत्री ने बताया था कि वह कुछ मंत्रियों के कामकाज से नाखुश हैं, क्योंकि वे लोग जनता की परवाह नहीं कर रहे हैं, और ऐसा समझने लगे हैं, जैसे वही सरकार हैं..."

Jul 12, 2019 09:41 (IST)
पेशावर में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

पेशावर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक कार के खाई में गिर जाने से एक परिवार के कम से कम आठ सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एक परिवार के 12 लोग SUV से गुरुवार को सिओ से कामिला जा रहे थे, तभी रास्ते में खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान जिले में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.
Jul 12, 2019 09:30 (IST)
दिल्ली : बसई दारापुर स्थित ESI मॉडल अस्पताल में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.

Jul 12, 2019 09:30 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन किया है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

Jul 12, 2019 08:58 (IST)
गुरुग्राम में डॉक्टर के बेटे के अपहरण की धमकी देने के आरोप में नर्स सहित दो गिरफ्तार 

गुड़गांव में एक डॉक्टर के बेटे के अपहरण की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Jul 12, 2019 08:55 (IST)
पेशावर में सड़क हादसे में एक परिवार के आठ सदस्यों की मौत 

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक कार के खाई में गिर जाने से एक परिवार के कम से कम आठ सदस्यों की मौत हो गई.

Jul 12, 2019 07:34 (IST)
यूपी पुलिस: कटघर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 2018 में उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 24 लाख लिए थे, लेकिन वह यहां हिस्सा लेने नहीं पहुंच सकीं. पुलिस गुरुवार को मुंबई स्थित उसके निवास स्थान पर गई, लेकिन वह यहां मौजूद नहीं थीं.
Jul 12, 2019 07:27 (IST)
पंजाब: अमृतसर के एक अस्पताल ने मोबाइल/इंटरनेट डी-एडिक्शन सेंटर खोला है. वहां के मनोचिकित्सक डॉ. जे पाल का कहना है कि यह इन दिनों सबसे आम लत है और बच्चों में ऐसे व्यवहार विकसित होते हैं जो विनाशकारी होते हैं, जैसा कि खुद को नुकसान पहुंचाना. बच्चे जो हमसे नियमित रूप से मिलते हैं, उनमें सुधार देखा गया है"
Jul 12, 2019 07:27 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 'आषाढ़ी एकादशी' के अवसर पर पंढरपुर में विठ्ठल मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Jul 12, 2019 07:27 (IST)
कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, अध्यक्ष को जल्द फैसला लेना चाहिए, वे बागी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से मिले और अपना इस्तीफा सौंपा. यह संवैधानिक संकट जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.
Jul 12, 2019 07:27 (IST)
मध्यरात्रि तक संसद के कामकाज पर रेलवे राज्यमंत्री एस एंगडी ने कहा, रेलवे एक परिवार की तरह है जो सभी को एक साथ लेकर चलती है और सभी को संतुष्ट करती है, सभी सदस्यों द्वारा अच्छे सुझाव मिलते हैं. पीएम मोदी के आने के बाद से रेलवे में बदलाव हुए हैं, वाजपेयी जी ने जो सड़कों के लिए किया, अब मोदी जी रेलवे के लिए कर रहे हैं.
Jul 12, 2019 07:27 (IST)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने गुरुवार को कहा, ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार सिर्फ धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और विपक्ष को खत्म करने के लिए सत्ता में आई है. उनका एकमात्र लक्ष्य एक राजनीतिक दल है, जो लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है. भाजपा और उसके नेता शायद ही संविधान की परवाह करते हैं.
Jul 12, 2019 07:26 (IST)
मुंबई: 10 जुलाई को रात में करीब 10.24 बजे गोरगांव स्थित अंबेडकर नगर इलाके में गटर में गिरे 3 साल छोटे बच्चे की खोजबीन अभी भी जारी है. गुरुवार रात बचावकर्मी उसे खोजने के लिए भरसक प्रयास करते रहे.
Jul 12, 2019 07:26 (IST)
राजस्थान: अलवर की एक अदालत ने पहलू खान के दो बेटों सहित तीन लोगों के खिलाफ गौ तस्करी मामले में पुलिस द्वारा दायर की गई याचिका को आगे की जांच करने के लिए स्वीकार कर लिया है.
Jul 12, 2019 03:19 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने आधिकारिक आवास पर नाश्ते पर भाजपा की महिला सांसदों से मुलाकात करेंगे. भाजपा ने मोदी से मुलाकात के लिए पार्टी सांसदों के सात समूह बनाए हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री और सांसदों के बीच सात बैठकों की योजना बनाई है. इस कड़ी में यह पांचवी बैठक होगी. मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (अजा) अनसूचित जनजाति (अजजा) और केन्द्र या राज्य में मंत्री रह चुके सांसदों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं.
Jul 12, 2019 01:02 (IST)
देश भर में बच्चों से रेप की बढ़ रही वारदातों से चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने इस मामला में स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट इस मामले की आज सुनवाई करेगा.
Jul 12, 2019 01:02 (IST)
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में क्लासरूम में 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष के कानून के छात्र अंबर ने याचिका दाखिल कर इस नीति को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कहा है. याचिका में दिल्ली सरकार के 11 सितंबर, 2017 को सीसीटीवी कैमरे लगाने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई है.
Jul 12, 2019 01:02 (IST)
महाराष्ट्र में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को प्रदान किए गए आरक्षण को बरकरार रखने वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ एक एनजीओ द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि संविधान पीठ द्वारा तय आरक्षण पर 50 प्रतिशत कैप का उल्लंघन हुआ है.
Jul 12, 2019 01:01 (IST)
पुडुचेरी में अफसरों पर नियंत्रण के मामले में उप राज्यपाल किरण बेदी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि आर्थिक असर डालने वाले राज्य कैबिनेट के किसी फैसले को लागू कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई रोक बरकरार रहेगी. याचिका में किरण बेदी का कहना है कि मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उनकी अपील सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग होने के बावजूद मुख्यमंत्री अफसरों को लेकर फैसले ले रहे हैं. उन्हें ऐसा करने से रोका जाए. मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के रोजमर्रा के काम में एलजी के दखल को ठीक नहीं माना था. इस आदेश को उप राज्यपाल और सरकार अलग से चुनौती दे चुके हैं.