NEWS FLASH: टीम इंडिया की चयन समिति की बैठक चली, शुक्रवार को मुंबई में होनी थी बैठक

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: टीम इंडिया की चयन समिति की बैठक चली, शुक्रवार को मुंबई में होनी थी बैठक

कर्नाटक की राजनीति के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है. गुरुवार को राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. ऐसे में अगर सीएम एचडी कुमारस्वामी विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए तो राज्य की मौजूदा सरकार गिर सकती है. हालांकि, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन फ्लोर टेस्ट में पास होने का दावा कर रही है. उसका कहना है कि उनके पास बहुतम का आंकड़ा है इसलिए सरकार बचाने को लेकर आश्वस्त हैं. वहीं, आज राज्यसभा की छह सीटों के लिए तमिलनाडु में चुनाव होने हैं. उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे आज से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. वहीं, अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में मध्यस्थता कर रहे लोगों से रिपोर्ट मांगी हैं. 

Jul 18, 2019 22:08 (IST)
सोनभद्र गोलीबारी मामले में मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार यज्ञ दत्त गिरफ्तार.
Jul 18, 2019 21:31 (IST)
कर्नाटक के राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी को लिखी चिट्ठी, शुक्रवार 1:30 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा.

Jul 18, 2019 20:56 (IST)
टीम इंडिया की चयन समिति की बैठक चली, शुक्रवार को मुंबई में होनी थी बैठक.
Jul 18, 2019 19:04 (IST)
कर्नाटक में कई विकल्पों पर विचार, धारा 356 का इस्तेमाल कर कुमारस्वामी सरकार बर्खास्त करने का विकल्प भी खुला, राज्यपाल भेज सकते हैं केंद्र को रिपोर्ट. संवैधानिक मशीनरी और विश्वासमत आज ही लेने का स्पीकर का निर्देश न मानने का दे सकते हैं हवाला.
Jul 18, 2019 18:41 (IST)
बच्चों के साथ यौन अपराधों की बढ़ती घटना पर काबू के मकसद से सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया जिसमें ऐसे अपराध में दोषी को मौत की सजा तक का प्रावधान किया गया है.
Jul 18, 2019 18:39 (IST)
कर्नाटक विधानसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित. रातभर सदन में ही रहेंगे बीजेपी के विधायक.
Jul 18, 2019 18:35 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री को लिखी चिट्ठी, कहा - मेरे दौरे के दौरान किए गए सुरक्षा इंतजामों की मैं सराहना करती हूं लेकिन मैं आपसे निवेदन करती हूं कि सुरक्षा प्रबंधन न्‍यूनतम रखे जाएं ताकि लोगों को असुविधा न हो.'

Jul 18, 2019 18:19 (IST)
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक एचके पाटिल ने विधानसभा में कहा, 'संविधान के अनुसार राज्‍यपाल को सदन की कार्यवाही में दखल नहीं देना चाहिए. मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वो ऐसा न करें.'

Jul 18, 2019 17:57 (IST)
बेंगलुरू : विधायक श्रीमंत पाटिल की तस्‍वीर के साथ कर्नाटक विधानसभा में प्रदर्शन करते कांग्रेस के विधायक. श्रीमंत से पहले तो संपर्क नहीं हो पा रहा था और बाद में वो मुंबई के एक अस्‍पताल में भर्ती पाए गए. कांग्रेस ने बीजेपी पर उसके विधायकों पर डोरे डालने का आरोप लगाया है.

Jul 18, 2019 17:51 (IST)
रोहित शेखर मर्डर केस : क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्‍नी अपूर्वा के खिलाफ दायर की चार्जशीट.

Jul 18, 2019 17:37 (IST)
कर्नाटक के राज्‍यपाल का विधानसभा अध्‍यक्ष को संदेश, शाम तक हो विश्‍वासमत पर मतदान.

Jul 18, 2019 17:26 (IST)
कर्नाटक बीजेपी के अध्‍यक्ष बीएस येदियुरप्‍पा ने विधानसभा में कहा, 'चाहे रात के 12 बज जाएं, विश्‍वास मत आज ही होना चाहिए.'

Jul 18, 2019 16:53 (IST)
पश्चिम बंगाल : पार्षद, विधायक के बाद अब टॉलीवुड की अभिनेत्रियां हुईं बीजेपी में शामिल.
Jul 18, 2019 16:46 (IST)
जापान में एनिमेशन स्टूडियो में संदिग्ध आगजनी में 24 लोगों की मौत

तोक्यो से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, जापान में एक एनिमेशन प्रोडक्शन कंपनी में गुरुवार को संदिग्ध आगजनी में 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग जख्मी हो गए. क्योटो शहर में स्थित इमारत जलकर राख हो गई.
Jul 18, 2019 16:37 (IST)
कुलभूषण जाधव मामले में ICJ के फैसले को पाकिस्तान द्वारा अपनी 'जीत' बताए जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "मुझे लगता है, उनकी अपनी कुछ मजबूरियां हैं, जिनके चलते उन्हें अपने ही लोगों से झूठ बोलना पड़ा..."

Jul 18, 2019 16:29 (IST)
कुलभूषण जाधव मामले में ICJ के फैसले को पाकिस्तान द्वारा अपनी 'जीत' बताए जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "साफ-साफ कहूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि वह कोई और ही फैसला पढ़ रहे हैं... मुख्य फैसला 42 पेज में है... अगर उनमें 42 पेज पढ़ने का सब्र नहीं है, तो वे सात पेज की प्रेस रिलीज़ भी पढ़ सकते हैं, जिसमें हर प्वाइंट भारत के पक्ष में है..."

Jul 18, 2019 16:26 (IST)
मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के पुत्र रिज़वान को 22 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया है.

Jul 18, 2019 16:23 (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "यह पहला मौका नहीं है, जब हाफिज़ सईद को गिरफ्तार किया गया है... भारत हाफिज़ सईद के खिलाफ सत्यापित की जा सकने वाली कार्रवाई चाहता है..."
Jul 18, 2019 16:14 (IST)
मुंबई : जोगेश्वरी के मिल्लत नगर इलाके में एक रिहाइशी इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के ज़ख्मी होने की ख़बर नहीं है.

Jul 18, 2019 16:02 (IST)
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की गई है.

Jul 18, 2019 15:59 (IST)
कर्नाटक के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार ने राज्य के गृहमंत्री एम.बी. पाटिल से कहा, "श्रीमंत पाटिल (कांग्रेस विधायक) के परिजनों से तुरंत संपर्क कीजिए... कल सुबह (शुक्रवार) तक मुझे विस्तृत रिपोर्ट दीजिए... यह स्वाभाविक नहीं लग रहा है... यदि गृहमंत्री सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं, तो मैं DGP से बात करूंगा..."

Jul 18, 2019 15:57 (IST)
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 318.18 अंक गिरकर 38,897.46 अंक, और NSE का निफ्टी 90.60 अंक गिरकर 11,596.90 अंक पर बंद हुआ.
Jul 18, 2019 15:38 (IST)
BJP प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात कर आग्रह किया कि विश्वासमत पर वोटिंग तुरंत करवाई जाए. कांग्रेस-JDS सरकार जानबूझकर वोटिंग को टाल रही है.
Jul 18, 2019 15:25 (IST)
कठुआ दुष्कर्म मामला : जम्मू एवं कश्मीर सरकार, दोषियों को अदालती नोटिस जारी

चंडीगढ़ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कठुआ में आठ साल की खानाबदोश बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को बच्ची के पिता की याचिका पर जम्मू एवं कश्मीर सरकार और छह दोषियों को नोटिस जारी किया है. बच्ची के पिता ने याचिका में सजा में इजाफा किए जाने की मांग की है.
Jul 18, 2019 15:11 (IST)
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने गिरफ्तार किया है.

Jul 18, 2019 15:10 (IST)
केंद्र सरकार ने माना, सालाना रोज़गार सर्वेक्षण के आंकड़े लीक हुए

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने स्वीकार किया है कि देश में बेरोज़गारी के सर्वेक्षण से जुड़े आंकड़ों को आधिकारिक तौर पर जारी किए जाने से पहले इसके कुछ आंकड़े लीक हुए थे. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा योजना मंत्रालय में राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
Jul 18, 2019 14:54 (IST)
देखें VIDEO: बिहार : पटना में विधानसभा के निकट विरोध प्रदर्शन कर रहे संविदा शिक्षकों पर पुलिस ने वॉटर कैनन (पानी की बौछार) और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया. ये शिक्षक नियमित शिक्षकों के समान वेतन की मांग कर रहे थे.

Jul 18, 2019 14:31 (IST)
अपडेट : मुंबई पुलिस के एन्टी-एक्सटॉर्शन सेल ने बुधवार रात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के पुत्र रिज़वान के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया.

Jul 18, 2019 13:53 (IST)
अगर व्हिप के बावजूद बागी विधायक सदन में नहीं आए, तो सरकार को नुकसान होगा : सिद्धारमैया

कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "अगर हम विश्वासमत पर आगे बढ़ते हैं, व्हिप लागू होता है, और वे (बागी विधायक) सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते सदन में नहीं आते हैं, तो गठबंधन सरकार को काफी नुकसान होगा..."

Jul 18, 2019 13:49 (IST)
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा में कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते, विपक्ष का नेता होने के नाते वह (BJP नेता बी.एस. येदियुरप्पा) देश को गुमराह कर रहे हैं, अदालत को गुमराह कर रहे हैं..."

Jul 18, 2019 13:48 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) से हाल ही में BJP में शामिल हुए सांसद नीरज शेखर (भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र) ने कहा, "2019 के आम चुनाव के बाद सभी को कबूल कर लेना चाहिए क् सिर्फ एक ही शख्स है, जो देश की एकता और विकास के लिए काम कर रहा है, और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं..."

Jul 18, 2019 13:21 (IST)
कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

Jul 18, 2019 13:19 (IST)
महाराष्ट्र : कस्टम अधिकारियों ने पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से लगभग 35.41 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की है.

Jul 18, 2019 13:08 (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "भारत एरबिल (इराक) में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता है... तुर्की के राजनयिक सहित मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति हम संवेदनाएं व्यक्त करते हैं... भारत ने हमेशा आतंकवाद के सभी स्वरूपों की मुखालफत की है, उन्हें खारिज किया है..."

Jul 18, 2019 13:03 (IST)
मुंबई पुलिस के एन्टी-एक्सटॉर्शन सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के पुत्र रिज़वान को बुधवार रात मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया.

Jul 18, 2019 13:00 (IST)
कर्नाटक के स्पीकर ने विधानसभा में कहा, "जब कोई सदस्य नहीं आने का निर्णय लेता है, हमारे अटेंडेंट उन्हें हाज़िरी के रजिस्टर में दस्तखत नहीं करने देते हैं... ऐसे सदस्य सदन में उपस्थित होने पर मिलने वाली परिलब्धियों को पाने के अधिकारी नहीं रह जाते हैं..."

Jul 18, 2019 12:54 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती के भाई आनंद कुमार पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, 400 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की.
Jul 18, 2019 12:40 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, अगस्तावेस्टलैंड केस में आरोपी से सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने राजीव सक्सेना को AIIMS में पेश होने, और AIIMS से राजीव सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. फिलहाल राजीव सक्सेना का इलाज मुंबई में चल रहा है. मामले में अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी.
Jul 18, 2019 12:36 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए जल्द रजिस्ट्री खुल जाएगी, उनका मालिकाना हक का सपना पूरा होने वाला है... इससे पहले हमेशा उनके साथ धोखा होता रहा, चुनाव के वक़्त वादे होते थे, लेकिन बाद में सब भूल जाते थे... जैसे ही हमारी सरकार बनी थी, हमने इस पर काम शुरू किया था... 2 नवंबर, 2015 को हमने कैबिनेट प्रस्ताव पास किया था और केंद्र सरकार को भेज दिया था... कल (बुधवार) शाम को केंद्र से सकारात्मक जवाब आया है... केंद्र सरकार को शुक्रिया और बधाई..."
Jul 18, 2019 11:49 (IST)
असम : बाढ़ के चलते 17 जुलाई तक 29 जिलों के 4,626 गांवों के लगभग 57,51,938 लोग प्रभावित हुए हैं. राज्यभर में 427 राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं. बाढ़ की वजह से अब तक कुल 28 लोग जान गंवा चुके हैं.

Jul 18, 2019 11:39 (IST)
कर्नाटक : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक एन. महेश विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद नहीं हैं.

Jul 18, 2019 11:37 (IST)
PMLA की कुछ धाराओं को चुनौती देने और एन्फोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) को खारिज करने की मांग करने वाली रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा की याचिका पर सुनवाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया है. वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल किए गए जवाब में रीजॉयंडर दाखिल करने के लिए समय दिया गया है.

Jul 18, 2019 11:32 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने राज्य विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, "मैंने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य के लिए बहुत मेहनत से काम किया... विपक्ष मेरी सरकार को गिराना चाहता है... मैं सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं..."
Jul 18, 2019 11:29 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने राज्य विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, "मैं यहां इसलिए नहीं आया हूं, क्योंकि यह सवाल उठाया जा रहा है कि मैं गठबंधन सरकार चला सकता हूं या नहीं... अब तक हुई घटनाओं ने दिखाया है कि कुछ विधायकों द्वारा स्पीकर की भूमिका को भी संकट में डाल दिया गया..."

Jul 18, 2019 11:21 (IST)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मुताबिक, तकनीकी खामी के चलते 15 जुलाई को स्थगित कर दिया गया चंद्रयान 2 का लॉन्च अब 22 जुलाई, 2019 को दोपहर 2:43 बजे किया जाएगा.

Jul 18, 2019 11:13 (IST)
विदेशमंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने राज्यसभा में कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले पर कहा, "ICJ ने 15-1 के वोट से भारत के दावे को पुष्ट किया कि पाकिस्तान ने कई संदर्भों में विएना समझौते का उल्लंघन किया है..."

Jul 18, 2019 11:06 (IST)
सर्वना भवन के संस्थापक पी. राजगोपाल का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. उन्होंने कुछ ही दिन पहले हत्या के एक मामले में उम्रकैद सुनाए जाने के बाद आत्मसमर्पण किया था.
Jul 18, 2019 11:05 (IST)
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल सचिन भाटी के खिलाफ केस दर्ज किया है. सिख समुदाय से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर भाटी पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.

Jul 18, 2019 11:02 (IST)
आंध्र प्रदेश कैबिनेट की बैठक गुरुवार सुबह विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले हुई. बैठक में सदन में पेश किए जाने वाले बिलों पर चर्चा के बाद उन्हें मंज़ूरी दी गई.

Jul 18, 2019 10:53 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर 20 जुलाई को कारगिल जाएंगे.

Jul 18, 2019 10:52 (IST)
बेंगलुरू : जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता व कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी विधान सौध पहुंच गए हैं. गुरुवार को कर्नाटक में सत्तासीन JDS-कांग्रेस की एच.डी. कुमारस्वामी सरकार विश्वासमत प्रस्ताव पेश करेगी.

Jul 18, 2019 10:50 (IST)
विदेशमंत्री एस. जयशंकर 25-26 जुलाई, 2019 को ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो शहर जाएंगे, जहां वह BRICS (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे.

Jul 18, 2019 10:39 (IST)
अयोध्या विवाद : मध्यस्थता पैनल ने अपनी रिपोर्ट SC को सौंपी, अगली सुनवाई 2 अगस्त को

NDTV इंडिया के अनुसार, अयोध्या विवाद में मध्यस्थता पैनल ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी, ब्योरा गोपनीय रहेगा. मध्यस्थता जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 31 जुलाई तक मध्यस्थता के नतीजे बताए पैनल. मामले में अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी.
Jul 18, 2019 10:35 (IST)
'दिल्ली में अपराधों में बढ़ोतरी के चलते बनी खतरनाक स्थिति' को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 18, 2019 10:34 (IST)
'देश में इमारतों के ढह जाने की लगातार होती घटनाओं के मद्देनज़र नए कानूनों की ज़रूरत' को लेकर कांग्रेस सांसद विप्लव ठाकुर ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

Jul 18, 2019 10:33 (IST)
'अंतरजातीय विवाहों के ज़रिये सामाजिक एकजुटता लाने की ज़रूरत' को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

Jul 18, 2019 10:33 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 22 सितंबर को होगा, जिसका नाम 'Howdy Modi' रखा गया है. दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में दोस्ताना अंदाज़ में एक-दूसरे को howdy कहने का चलन है, जो How do you do का संक्षिप्त रूप है. कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों के भाग लेने की संभावना है.
Jul 18, 2019 10:27 (IST)
'बेरोज़गारी के चलते युवाओं में हताशा' को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

Jul 18, 2019 10:21 (IST)
बेंगलुरू : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने विधान सौध पहुंचने पर कहा, "हम 101 प्रतिशत आश्वस्त हैं... वे 100 से कम हैं, हम 105 हैं... इसमें कोई शक नहीं कि उनका प्रस्ताव (विश्वासमत) पराजित हो जाएगा..."

Jul 18, 2019 10:19 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) जवानों ने अमरनाथ यात्रा के बालताल रूट पर बरारी के निकट तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई.

Jul 18, 2019 10:15 (IST)
बेंगलुरू : कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधान सौध पहुंच गए हैं. गुरुवार को कर्नाटक में सत्तासीन JDS-कांग्रेस की एच.डी. कुमारस्वामी सरकार विश्वासमत प्रस्ताव पेश करेगी.

Jul 18, 2019 10:15 (IST)
बेंगलुरू : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा तथा BJP विधायक विधान सौध पहुंच गए हैं. गुरुवार को कर्नाटक में सत्तासीन JDS-कांग्रेस की एच.डी. कुमारस्वामी सरकार विश्वासमत प्रस्ताव पेश करेगी.

Jul 18, 2019 10:10 (IST)
हरियाणा : करनाल में हाईवे पर बने एक ढाबे पर छह-सात किन्नरों ने एक शख्स की डंडों से पिटाई की. SHO सचिन कुमार ने बताया, "घटना 11 जुलाई को हुई थी... सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गई थी, किन्नरों को हिरासत में ले लिया गया था... अब तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है... तफ्तीश जारी है..."

Jul 18, 2019 10:02 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है, "इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले की सराहना करता हूं कि उन्होंने कमांडर कुलभूषण जाधव को बरी करने, रिहा करने और लौटाने का फैसला नहीं दिया... वह पाकिस्तान की जनता के खिलाफ अपराधों का गुनहगार है... पाकिस्तान कानून के मुताबिक आगे कार्यवाही करेगा..."

Jul 18, 2019 09:56 (IST)
केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने कुलभूषण जाधव मामले में आए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले पर कहा, "फैसला सकारात्मक है... उम्मीद है, पाकिस्तान अपनी गलती का एहसास करेगा, और यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही करेगा कि कुलभूषण जाधव को इंसाफ मिले और वह भारत लौट आए..."

Jul 18, 2019 09:54 (IST)
पश्चिम बंगाल : भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता इशरत जहां से उनके मकानमालिक ने हावड़ा स्थित उनका घर खाली करने के लिए कहा है, क्योंकि उन्होंने कथित रूप से एक हिन्दू धार्मिक समारोह में शिरकत की थी. इशरत जहां का कहना है, "लोगों की बहुत बड़ी भीड़ मेरे घर के बाहर इकट्ठी हो गई थी, और मुझसे पूछा, मैं हनुमान चालीसा समारोह में हिजाब पहनकर क्यों गई थी... सभी ने कहा कि मुझे अपने आप यह घर छोड़ देना चाहिए, वरना वे मुझे ज़बरदस्ती घर से बाहर निकाल देंगे... मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं... मैं सुरक्षा की मांग करती हूं... मैं अपने बेटे के साथ अकेली रहती हूं, मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है..."

Jul 18, 2019 09:43 (IST)
फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीज़ल छठे दिन भी स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, एक दिन के विराम के बाद पेट्रोल के भाव फिर बढ़ गए हैं, हालांकि डीज़ल के भाव में लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.35 रुपये, 75.77 रुपये, 78.96 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीज़ल के दाम पूर्ववत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
Jul 18, 2019 09:03 (IST)
मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस के दूसरे डिब्बे की एक ट्रॉली गुरुवार सुबह पटरी से उतर गई, जिस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हुई है. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुई.
Jul 18, 2019 08:58 (IST)
विदेश मंत्री एस जयशंकर कुलभूषण जाधव मामले के फैसले पर संसद में बयान देंगे.
Jul 18, 2019 08:58 (IST)
दिल्ली: बारिश से सुहावना हुआ मौसम.
Jul 18, 2019 08:58 (IST)
दिल्ली: नजफगढ़ में बुधवार रात बारिश के कारण शेल्टर की छत गिरने से 13 भैंस, 2 बछड़े और 2 गायों की मौत हो गई.
Jul 18, 2019 08:01 (IST)
 असम में जापानी इंसेफलाइटिस से मरने वालों की संख्या 94 हुई
Jul 18, 2019 07:14 (IST)
सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ: CSMT-Gorakhpur Antyodaya एक्सप्रेस के दूसरे कोच की एक ट्रोली पटरी से उतर गई.
Jul 18, 2019 07:14 (IST)
मध्य प्रदेश: दमोह में आठ साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराय गया था. लेकिन ब्लक बैंक द्वारा कथित तौर पर ब्लड नहीं देने मौत हो गई.
Jul 18, 2019 07:14 (IST)
अलीगढ़: 49 फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Jul 18, 2019 02:23 (IST)
कर्नाटक की राजनीति के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है. गुरुवार को राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. ऐसे में अगर सीएम एचडी कुमारस्वामी विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए तो राज्य की मौजूदा सरकार गिर सकती है.