NEWS FLASH: पायल तड़वी आत्महत्या मामला: तीनों आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से दायर की चार्जशीट

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: पायल तड़वी आत्महत्या मामला: तीनों आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से दायर की चार्जशीट

सुप्रीम कोर्ट आज कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों आर शंकर और नागेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दोनों ने याचिका दाखिल कर तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में है इसके बावजूद फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा रहा है. लिहाजा कोर्ट शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश जारी करे. दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट आज NRC मामले में भी सुनवाई करेगा. कोर्ट यह तय करेगा कि NRC की डेडलाइन को बढ़ाया जाए या नही. अभी तक NRC की फाइनल लिस्ट तैयार करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट में आज आम्रपाली मामले में भी सुनवाई होगी. कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. SC यह तय करेगा कि आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट अब कौन पूरा करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सभी प्रोजेक्ट आम्रपाली से लेकर नोएडा व ग्रेटर नोएडा आथोरीटी को दिया जाए या नहीं. वहीं, होम बॉयर्स ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी कि ये प्रोजेक्ट NBCC या किसी बड़ी निजी कंपनी से पूरा कराया जाए. दूसरी तरफ, डीडीए आज कई हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ निकालेगा. वहीं, आज ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की भी घोषणा होगी. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

Jul 23, 2019 20:43 (IST)
सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब यह होगी आखिरी तारीख
Jul 23, 2019 17:36 (IST)
पायल तड़वी की आत्महत्या मामले में तीनों आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से चार्जशीट दायर की.
Jul 23, 2019 16:52 (IST)
मोटर वाहन (संशोधन) बिल, 2019 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है.

Jul 23, 2019 16:51 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट में पोस्ट की गई तस्वीरों में जिस बच्चे के साथ खेलते नज़र आए थे, वह BJP सांसद सत्यनारायण जटिया का पोता है.

Jul 23, 2019 16:41 (IST)
ब्रिटेन के पूर्व विदेशमंत्री बोरिस जॉनसन होंगे UK के अगले प्रधानमंत्री

Jul 23, 2019 16:23 (IST)
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने BJP नेता करण सिंह तंवर द्वारा दायर किए गए मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं दिलीप पांडे, अमानतुल्ला खान तथा सुरेंद्र कुमार को 7 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा है. करण सिंह तंवर ने NDMC के अधिकारी की हत्या के मामले में उन पर आरोप लगाए जाने को लेकर इन सभी नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.

Jul 23, 2019 16:05 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ जिले के पुंछ, कृष्णा घाटी, मनकोट और मेंढर सेक्टरों में पाकिस्तान ने मंगलवार को संघर्षविराम उल्लंघन किया.

Jul 23, 2019 15:51 (IST)
लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंज़िल से अपने तीन महीने के बेटे को फेंक देने के लिए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह महिला अपने बेटे की लिवर की बीमारी और पीलिया के लगातार चलते इलाज की वजह से कथित रूप से परेशान थी. ASP (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया, "महिला के पति ने शिकायत दर्ज करवाई, और FIR दर्ज कर ली गई है... उसने शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी अपने बेटे के लगातार जारी इलाज की वजह से परेशान थी, इसलिए उसने बेटे को चौथी मंज़िल से नीचे फेंक दिया... बच्चे की तत्काल मृत्यु हो गई... कार्रवाई की जा रही है..."

Jul 23, 2019 15:35 (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा ने 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण बिल पारित किया.

Jul 23, 2019 15:29 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने असम में NRC की डेडलाइन को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त किया.

Jul 23, 2019 14:16 (IST)
झारखंड के खूंटी में बीजेपी नेता उनकी पत्नी और बेटे को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की
Jul 23, 2019 12:40 (IST)
देखें VIDEO: भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा में BJP तथा कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के बाद स्पीकर सूर्यनारायण पात्रो सदन छोड़कर चले गए.

Jul 23, 2019 12:35 (IST)
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में कल (सोमवार को) दिया गया बयान कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था, भारत की एकता पर चोट जैसा है..."

Jul 23, 2019 12:31 (IST)
लोकसभा में हंगामे के बीच विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर जवाब दिया, "मैं सदन को स्पष्ट रूप से आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह का कोई आग्रह नहीं किया गया..."
Jul 23, 2019 12:08 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा, विपक्षी सांसदों ने लगाए 'प्रधानमंत्री जवाब दो, जवाब दो' के नारे. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Jul 23, 2019 11:57 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : पुलवामा के अचगोज़ा केलेर इलाके में व्यवसायी गुलाम अहमद वानी के आवास पर NIA ने मंगलवार को छापा मारा.

Jul 23, 2019 11:56 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की ओर से संसद में जवाब दिए जाने की मांग को लेकर UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "आप सदन में देखेंगे... हम यह मुद्दा उठाएंगे, और कांग्रेस यह मुद्दा अब भी उठा रही है..."

Jul 23, 2019 11:54 (IST)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "कोई भी सरकार केंद्र में रही हो, हमारी विदेश नीति यही रही है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है, और इसमें कोई भी तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं कर सकता, तथा (अमेरिका के) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह बात जानते हैं... मुझे नहीं लगता, डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यह कह सकते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री ने मध्यस्थता का आग्रह किया है..."

Jul 23, 2019 11:29 (IST)
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में 1984 सिख विरोधी हिंसा मामले में  सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए 34 लोगों को जमानत दी 
Jul 23, 2019 11:18 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा - पर विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा, "मैं सदन को स्पष्ट रूप से आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह का कोई आग्रह नहीं किया गया..."


Jul 23, 2019 11:15 (IST)
शामली के SP ने कैराना से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक नाहिद हसन द्वारा कथित रूप से इलाके के लोगों से BJP-समर्थक दुकानदारों का बहिष्कार करने के मामले में बताया, "हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि वीडियो में जो बयान दे रहे हैं, वह कैराना से SP के विधायक ही हैं... इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इससे सौहार्द बिगड़ सकता है... केस दर्ज कर लिया गया है..."

Jul 23, 2019 11:11 (IST)
कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए बयान को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया.

Jul 23, 2019 11:07 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली तथा कच्चे तेल में तेजी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे गिर गया और 69.05 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Jul 23, 2019 11:02 (IST)
JNU देशद्रोह मामला : दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पटियाला हाउस अदालत को सूचित किया कि चार्जशीट के मंज़ूरी अब तक नहीं मिली है, और गृह विभाग ने इसे मंज़ूरी नहीं दी है.

Jul 23, 2019 10:51 (IST)
आम्रपाली केस : सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बिल्डिंग्स कन्स्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा की अधूरी आवासीय योजनाओं को पूरा कर खरीदारों को मकान सौंपने का निर्देश दिया है. आम्रपाली का रीयल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट, 2016 (RERA) पंजीकरण भी रद्द कर दिया गया है.

Jul 23, 2019 10:49 (IST)
'देश के विभिन्न भागों में अल्पसंख्यकों, गरीब जनजातीय लोगों तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार' को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 23, 2019 10:45 (IST)
'देशभर में जनजातीय लोगों की हत्याओं' को लेकर कांग्रेस के सात सांसदों ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 23, 2019 10:43 (IST)
दिल्ली : संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में जारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है.

Jul 23, 2019 10:28 (IST)
दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में जारी है.

Jul 23, 2019 10:21 (IST)
BJP नेता जगदीश शेट्टर ने कहा, "यह इस सरकार (कर्नाटक सरकार) का अंतिम दिन है... हमें लगा था, कल (सोमवार को) ही सरकार का अंतिम दिन था, लेकिन सत्तारूढ़ दल और अन्य के बीच 'मिलापी कुश्ती' की वजह से यह एक दिन के लिए टल गया... अब देखते हैं, क्या होता है, और अगर मत विभाजन हुआ, तो यह सरकार शर्तिया हार जाएगी..."

Jul 23, 2019 10:11 (IST)
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा, "केंद्र सरकार भले ही अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने विधायी बहुमत का इस्तेमाल कर ले, लेकिन ऐसा कर वह देश के प्रत्येक नागरिक को शक्तिहीन कर देगी..."

Jul 23, 2019 09:59 (IST)
छत्तीसगढ़ के  सुकमा के बीराभट्टी इलाके में पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख के इनामी नक्सली मड़कम हिड़मा के मारे जाने की खबर
Jul 23, 2019 09:39 (IST)
दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री एस. जयशंकर तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अन्य सांसद पार्टी संसदीय दल की बैठक के लिए संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में पहुंच गए हैं.

Jul 23, 2019 09:37 (IST)
छत्तीसगढ़ : सुकमा के SP शलभ सिन्हा ने बताया, "बीराभट्टी के जंगल के निकट डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड की टीम के साथ गोलीबारी में हमने एक नक्सलवादी की लाश बरामद की है, जिसकी पहचान मडकम हिडमा के रूप में हुई है... उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था... दो देसी हथियार भी बरामद हुए हैं..."

Jul 23, 2019 09:18 (IST)
महाराष्ट्र : भिवंडी स्थित एक कैमिकल गोदाम में सोमवार रात को आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिशें अब तक जारी हैं. किसी जानी नुकसान की फिलहाल कोई ख़बर नहीं है.

Jul 23, 2019 09:13 (IST)
'जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हीरोज़ गैलरी स्थापित करने की मांग' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद डी.पी. वत्स ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.

Jul 23, 2019 09:11 (IST)
IMA पॉन्ज़ी घोटाला केस : प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को IMA के संस्थापक-मालिक मोहम्मद मंसूर खान को अदालत में पेश करेगी, और न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने का आग्रह करेगी. बेंगलुरू स्थित विक्टोरिया अस्पताल में सोमवार को मोहम्मद मंसूर खान का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था.

Jul 23, 2019 08:59 (IST)
कर्नाटक में 13 बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को खत लिखकर विधान सौध में उनके समक्ष उपस्थित होने के लिए समय देने का आग्रह किया है. बागी विधायकों ने चार सप्ताह का समय दिए जाने का अनुरोध किया है.

Jul 23, 2019 08:53 (IST)
'देश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ज़रूरत' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद अशोक बाजपेयी ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.

Jul 23, 2019 08:52 (IST)
'अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाए जाने की ज़रूरत' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.

Jul 23, 2019 08:43 (IST)
'ओडिशा स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ओडिशा के विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित किए जाने की मांग' को लेकर बीजू जनता दल (BJD) सांसद प्रसन्ना आचार्य ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.

Jul 23, 2019 07:24 (IST)
महाराष्ट्र: भिवंडी में एक केमिकल गोदाम में लगी आग.
Jul 23, 2019 07:23 (IST)
बांदा: नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसके साथ अज्ञात लोगों ने रेप किया.
Jul 23, 2019 07:23 (IST)
नोएडा: दुबई की शिपिंग कंपनी में बतौर नाविक काम कर रहे आयुष ईरान में कई दिनों से लापता है. उनके परिवार वालों ने भारत सरकार से उन्हें वापस लाने का आग्रह किया है.
Jul 23, 2019 07:23 (IST)
बिहार: दरभंगा में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.
Jul 23, 2019 01:14 (IST)
सुप्रीम कोर्ट आज कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों आर शंकर और नागेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दोनों ने याचिका दाखिल कर तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में है इसके बावजूद फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा रहा है.