NEWS FLASH: मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे पर पीएम मोदी ने कहा, 'हादसे में लोगों की जान जाने से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं'

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे पर पीएम मोदी ने कहा, 'हादसे में लोगों की जान जाने से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं'

भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारा बनाने के लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को पहली बार मिलेंगे. यह गलियारा पाकिस्तानी शहर करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा. रफाल डील के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच सुनवाई करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को केरल में पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे और वे इसके तहत कोझीकोड में कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे. उम्मीदवार द्वारा अखबार और टीवी चैनल में अपने आपराधिक ब्यौरे का प्रचार करने और राजनैतिक दल द्वारा उम्मीदवार के आपराधिक रिकार्ड का ब्यौरा वेबसाइट पर डाले जाने के सुप्रीम कोर्ट के गत वर्ष के आदेश का पूरी तरह पालन न करने पर दाखिल अवमानना याचिका पर  सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

Mar 14, 2019 23:17 (IST)
मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसे पर बोले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, 'अगर सरकार आम मुंबईकर को यह संदेश देना चाहती है कि यह दोबारा नहीं होगा तो उन्‍हें तुरंत संबंधित आधिकारियों और ऑडिटर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्‍या के आरोप में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.'

Mar 14, 2019 23:11 (IST)
मुंबई में सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज हादसा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा, 'यह बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं जिन्‍होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करता हूं.'

Mar 14, 2019 23:08 (IST)
मुंबई में सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज हादसा : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत घायलों से मिलने सेंट जॉर्ज अस्‍पताल पहुंचे.

Mar 14, 2019 22:10 (IST)
मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसा : सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. घायलों के इलाज का खर्च भी राज्‍य सरकार ही वहन करेगी.

Mar 14, 2019 22:06 (IST)
मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे पर बोले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, 'यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है. मैंने उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. कुछ समय पहले ही ब्रिज का स्‍ट्रकचरल ऑडिट हुआ था जिसमें उसे फिट पाया गया था. उसके बाद भी ऐसा हादसा होता है तो यह ऑडिट पर सवाल खड़े करता है. जांच की जाएगी और सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई होगी.'

Mar 14, 2019 22:01 (IST)
मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसा : घटनस्‍थल पर एनडीआरएफ की टीम और डॉग स्‍क्‍वॉड भी मौजूद. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्‍या बढ़ भी सकती है.

Mar 14, 2019 21:46 (IST)
मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे पर पीएम मोदी ने कहा, 'मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसे में लोगों की जान जाने से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं.'

Mar 14, 2019 21:40 (IST)
सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज हादसे पर बोले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडण‍वीस, 'मुंबई में टीओआई बिल्डिंग के पास हुए फुटओवर हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. बीएमसी कमिश्‍नर और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात की और उन्‍हें रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए.'

Mar 14, 2019 20:11 (IST)
सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज हादसा : मुंबई पुलिस ने कहा, हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Mar 14, 2019 19:52 (IST)
मुंबई : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पास एक फुटओवर ब्रिज गिरा, कई लोग घायल.

Mar 14, 2019 19:27 (IST)
देवबंद में 7 अप्रैल को होगी अखिलेश यादव और मायावती की साझा रैली. अजित सिंह भी होंगे रैली में शामिल.
Mar 14, 2019 19:18 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के नये मामले में लॉबिंग करने वाले दीपक तलवार की गिरफ्तारी का आदेश प्राप्त करने के लिए दिल्ली की अदालत का रुख किया.

Mar 14, 2019 18:55 (IST)
बिहार : वैशाली जिले में तीन अपराधियों ने दो होमगार्ड को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल.

Mar 14, 2019 18:53 (IST)
इथियोपियन एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्‍त बोइंग 737 मैक्‍स विमान का ब्‍लैक बॉक्‍स फ्रांस के जांचकर्ताओं के पास पहुंचा : AFP

Mar 14, 2019 18:35 (IST)
कांग्रेस हर किसी की सुनती है और लोगों पर कुछ थोपती नहीं है : राहुल गांधी
Mar 14, 2019 18:32 (IST)
केरल के कोझिकोड में बोले राहुल गांधी, 'मैं सीपीएम से पूछना चाहता हूं कि जब केरल बाढ़ झेल रहा था तब वो कहां थे? मैं पूछना चाहता हूं कि उन्‍होंने बाढ़ से प्रभावित 10000 परिवारों के लिए क्‍या किया.'

Mar 14, 2019 18:10 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : राजनीतिक कार्यकर्ता मोहम्‍मद इस्‍माइल वानी को आतंकियों ने मारी गोली, उन्‍हें श्रीनगर के एक अस्‍तपताल में भर्ती कराया गया.

Mar 14, 2019 17:55 (IST)
आतंकवाद पर मनमोहन सिंह की कार्रवाई नरेंद्र मोदी जितनी सशक्‍त नहीं थी की अपने कथित टिप्‍पणी पर बोलीं शीला दीक्षित, अगर कुछ संदर्भ से बाहर ले लिया गया हो तो मैं नहीं कह सकती.

Mar 14, 2019 17:53 (IST)
आज बीजेपी दफ्तर में टिकटार्थियों से मिले अमित शाह, बीजेपी अध्‍यक्ष से मिलने वालों में फतेहपुर सीकरी से सांसद बाबूलाल चौधरी, घोसी से सांसद ओम प्रकाश राजभर, पूर्व सांसद बलराज पाशी और अनिता आर्या भी थे. 500 से ज्यादा लोगों ने शाह से मुलाकात कर बीजेपी टिकट की दावेदारी की.
Mar 14, 2019 17:50 (IST)
शीला दीक्षित ने माना, आतंकवाद के खिलाफ मनमोहन सिंह की कार्रवाई उतनी सशक्‍त नहीं थी जितनी नरेंद्र मोदी की.
Mar 14, 2019 17:03 (IST)
हिमाचल प्रदेश : शिमला के नरकंडा में ताजा बर्फबारी के बाद का नजारा.

Mar 14, 2019 16:49 (IST)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के खिलाफ चार्जशीट दायर. उनके ऊपर आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्‍पीड़न) और 354 ए (यौन उत्‍पीड़न) के आरोप हैं.

Mar 14, 2019 16:34 (IST)
करतारपुर गलियारे पर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच रचनात्मक वार्ता हुई, दोनों देशों ने करतारपुर गलियारा शीघ्र चालू करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई.

Mar 14, 2019 16:27 (IST)
चुनाव आयोग की टीम चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 16-19 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम और मणिपुर का दौरा करेगी.

Mar 14, 2019 16:25 (IST)
वायुसेना के सूत्रों ने बताया, 'वायुसेना व अन्‍य एजेंसियों द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की डीब्रीफिंग पूरी. अब वो सेना के अस्‍पताल के डॉक्‍टरों की सलाह पर कुछ हफ्तों के लिए सिक लीव पा जाएंगे.

Mar 14, 2019 16:15 (IST)
राफेल मामला : सुप्रीम कोर्ट ने लीक दस्‍तावेजों को लेकर केंद्र के विशेषाधिकार के दावे पर फैसला सुरक्षित रखा

Mar 14, 2019 16:10 (IST)
कल स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के जमीन घोटाले को लेकर मामला उठाया था. राहुल ने जमीन ख़रीदी, अपनी बहन को गिफ़्ट की और उन्होंने दान कर दी. जमीन किससे ख़रीदी गई यह महत्वपूर्ण है. एक ही व्यक्ति से क्यों ख़रीदी? वाड्रा के जमीन घोटाले में राहुल गांधी उनके साथ मजबूती से खड़े हैं : रविशंकर प्रसाद
Mar 14, 2019 16:08 (IST)
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश के दुख पर राहुल गांधी को खुशी'
Mar 14, 2019 16:05 (IST)
हातकणंगले लोकसभा सीट के लिए राजू शेट्टी की पार्टी स्‍वाभिमानी शेताकरी संगठन का समर्थन करेगी एनसीपी.

Mar 14, 2019 15:59 (IST)
लोकसभा चुनाव : एनसीपी ने जारी की उम्‍मीदवारों की सूची. सुप्रिया सुले बारामती से लड़ेंगी चुनाव. संजय दीना पाटिल मुंबई उत्‍तर से, आनंद परांजपे ठाणे से, सुनील टटकरे रायगढ़ से लड़ेंगे चुनाव.

Mar 14, 2019 15:29 (IST)
राफेल डील केस: AG ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- साक्ष्य अधिनियम के तहत कोई भी संबंधित विभाग की अनुमति के बिना अदालत में गोपनीय दस्तावेज पेश नहीं कर सकता. 
Mar 14, 2019 15:04 (IST)
शीला दीक्षित बोलीं- AAP से गठबंधन को लेकर फीडबैक लिए जाने का मुझे मीडिया से पता चला, पीसी चाको ने मुझसे बात नहीं की
Mar 14, 2019 14:59 (IST)
भारत ने कंधे पर रखकर चलाई जाने वाली एन्टी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) का सफल परीक्षण किया. इसे सेना के इन्फैन्ट्री फौज के लिए विकसित किया जा रहा है. बुधवार रात को DRDO ने राजस्थान के रेगिस्तान में दो-तीन किलोमीटर तक हमला करने की क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया.

Mar 14, 2019 14:41 (IST)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को ऐलान कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सपा-बसपा संयुक्त रैलियां करेंगी.
Mar 14, 2019 14:27 (IST)
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 26/11 मुम्बई हमले के बाद जो कुछ भी करने की जरूरत थी, वह पूर्व सरकार ने नहीं किया. यदि पूर्ववर्ती सरकार अधिक सक्रिय रही होती तो स्थिति मजबूत होती.
Mar 14, 2019 14:25 (IST)
अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ED ने कोर्ट में कहा कि अगर राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है
Mar 14, 2019 13:42 (IST)

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. केरल में पार्टी के प्रवक्ता टॉम वडक्कन बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. पार्टी में कौन पावर सेंटर है, यह पता ही नहीं चल पा रहा था.
Mar 14, 2019 12:51 (IST)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना में बिहार बीजेपी इलेक्शन कमेटी की अहम बैठक शुरू, तमाम वरिष्ठ नेता ले रहे हैं हिस्सा
Mar 14, 2019 12:25 (IST)
सुप्रीम कोर्ट उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी याचिका पर होली के बाद सुनवाई करेगा.
Mar 14, 2019 11:49 (IST)
केरल के त्रिशूर में राहुल गांधी ने कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो अलग मत्स्य मंत्रालय बनाएंगे. राहुल ने कहा कि,  वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह नहीं हैं. कहा- ''मैं झूठे वादे नहीं करता''.
Mar 14, 2019 11:36 (IST)
गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के नेता रोशन गिरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि उन्हें गिरफ़्तार न किया जाए ताकि वो चुनाव लड़ सकें. रोशन गिरी ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ़्तारी पर रोक की मांग की है. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने याचिका का विरोध किया. सरकार ने कहा कि रोशन गिरी के खिलाफ उनके पास प्रयाप्त सबूत है. पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि अगर रोशन गिरी चाहते है तो वो जेल में रहकर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट को न कोई रोक लगानी चाहिए और न ही किसी प्रकार का संरक्षण देने चाहिये. सुप्रीम कोर्ट 28 मार्च को मामले की अगली सुनवाई करेगा.
Mar 14, 2019 11:07 (IST)
गुजरात : बीजेपी नेता जयंती भानुशाली की हत्या के मुख्य आरोपी छबील पटेल को पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से  पकड़ लिया है.
Mar 14, 2019 10:44 (IST)
भाटपारा से टीएमसी के विधायक अर्जुन सिंह आज बीजेपी में शामिल होंगे. उनके पहले भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन ऐन वक्त पर नहीं आए थे . बताया जा रहा है कि अर्जुन सिंह बैरकपुर से लड़ सकते हैं बीजेपी के टिकट पर लोक सभा चुनाव. 

Mar 14, 2019 10:17 (IST)
मध्यप्रदेश के मंडला में पुलिस ने बुधवार को स्मैक के साथ राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके के बेटे सतेंद्र उइके और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. गाड़ियों की चेकिंग के दौरान शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास एक कार पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार से भागने लगी पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ा. गाड़ी में तीन लड़के बैठे थे, तलाशी लेने पर सतेंद्र उइके के पास से स्मैक की 17 पुड़िया, शाहरुख के पास से 10 पुड़िया तथा अभिषेक के पास से स्मैक की 14 पुड़िया मिली. जिसरा कुल वजन वजन 3.380 ग्राम पाया गया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.
Mar 14, 2019 10:10 (IST)
दिल्ली : प्रत्यर्पण निदेशालय ने कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया.
Mar 14, 2019 09:14 (IST)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हम आतंकवाद मुक्त माहौल में पाकिस्तान से बातचीत के लिए तैयार हैं. कुछ लोग कहते हैं कि इमरान खान एक सच्चे राजनेता और उदारवादी हैं. अगर इमरान खान उदार हैं, तो मसूद अजहर को भारत को सौंपें.
Mar 14, 2019 08:24 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का ऐलान किया है. 
Mar 14, 2019 07:06 (IST)
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां  9 माह के एक बच्चे की कथित तौर पर पोलियो की दवा पीने से मौत हो गई. डीएम एच. लाल ने कहा कि ऐसी घटना पहली बार हुई है. मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Mar 14, 2019 04:26 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को केरल में पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे और वे इसके तहत कोझीकोड में कार्यकर्ताओं की एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रमुख 14 मार्च को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके कार्यक्रम की शुरुआत त्रिशूर के त्रिप्रयार में 'मछुआरों की संसद' से होगी.  बाद में राहुल गांधी कन्नूर जाएंगे और हवाई अड्डे पर युवा कांग्रेस नेता सुहैब के परिवार से मिलेंगे जिसकी कथित रूप से हत्या कर दी गई थी. वे वहां से कासरगोड जाएंगे जहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं कृपेश और सरतलाल के परिवारों से मिलेंगे जिनकी हाल में कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या कर दी गई थी.
Mar 14, 2019 04:25 (IST)
उम्मीदवार द्वारा अखबार और टीवी चैनल में अपने आपराधिक ब्यौरे का प्रचार करने और राजनैतिक दल द्वारा उम्मीदवार के आपराधिक रिकार्ड का ब्यौरा वेबसाइट पर डाले जाने के सुप्रीम कोर्ट के गत वर्ष के आदेश का पूरी तरह पालन न करने पर दाखिल अवमानना याचिका पर  सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आदेश का पालन न होने का आरोप लगाने वाली अवमानना याचिका की प्रति चुनाव आयोग को देने का आदेश दिया था.
Mar 14, 2019 04:25 (IST)
राफेल डील के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने अपने हलफनामे में कहा कि अखबारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साजिशन जो गोपनीय जानकारी और दस्तावेज़ डाले गए हैं उससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. ये दस्तावेज लीक किए गए हैं जो चोरी के समान है और इसके लिए अंदरूनी जांच शुरू की गई है. सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी हमारे दुश्मन देशों को भी सहज उपलब्ध है. यह जानकारी सार्वजनिक करना देश की संप्रभुता, सुरक्षा और विदेश से मैत्रीपूर्ण संबंधों के खिलाफ है.

Mar 14, 2019 04:25 (IST)
भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारा बनाने के लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के वास्ते बृहस्पतिवार को पहली बार मिलेंगे. यह गलियारा पाकिस्तानी शहर करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा. इस परियोजना पर दोनों देशों द्वारा सहमति जताने के तीन महीने बाद यह बैठक हो रही है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ होगी. भारत इसमें पाकिस्तान जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों की बाधा रहित यात्रा की बात रख सकता है.