NEWS FLASH: पुलिस की चेकिंग में डेरा समर्थकों के पास से मिले 3 रायफल, पिस्तौल और गोलियां

देश, दुनिया, खेल, बिज़नेस, सिनेमा में आज दिनभर क्‍या हुआ? प्रधानमंत्री का बयान हो या मुख्‍यमंत्री का, शेयर बाज़ार की हलचल हो या क्रिकेट जगत की ख़बर, अमेरिका का बयान हो या डोकलाम पर भारत का स्‍टैंड, हर ख़बर की सटीक जानकारी यहां इस पेज पर एक साथ पढ़ें.

NEWS FLASH: पुलिस की चेकिंग में डेरा समर्थकों के पास से मिले 3 रायफल, पिस्तौल और गोलियां

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे दो महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है, लेकिन सज़ा पर फैसला 28 अगस्त को किया जाएगा. फैसले से पहले हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इन बड़ी ख़बरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Aug 25, 2017 22:31 (IST)
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि पुलिस की चेकिंग में डेरा समर्थकों के पास से मिले 3 रायफल, पिस्तौल और गोलियां.
Aug 25, 2017 22:05 (IST)
भीड़ जब हिंसा पर उतारू हो गई तब जाकर पुलिस ने कार्रवाई की और भीड़ को हटाया. लोगों का कहना है कि कई डेरा समर्थक आसपास के घरों में घुस गए. इतना ही नहीं कई लोग पेड़ों पर चढ़ गए और पुलिस से बचने के रास्ते ढूंढ़ रहे थे. पुलिस ने पंचकूला में कर्फ्यू लगा रखा है. गश्त की जा रही है. यहां तक की सेना भी गश्त लगा रही है. पूरे पंचकूला में सड़कों पर कई जगह जले हुए वाहन हैं और सड़क के दोनों ओर तोड़फोड़ के निशान देखे जा सकते हैं.
Aug 25, 2017 20:56 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने की शांति की अपील. कहा, मैं हिंसा की निंदा करता हूं. पीएम ने ट्वीट कर यह बात कही.
Aug 25, 2017 20:43 (IST)
घायलों से मिलने पंचकूला पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर. 200 के आसपास घायल हैं. घायलों का इलाज ठीक से चल रहा है. अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है.
Aug 25, 2017 20:19 (IST)

यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेते हुए कहा कि राम रहीम के खिलाफ बस एक ही महिला ने आरोप लगाए हैं. उस पर इतना बवाल मचाया जा रहा है. साक्षी महाराज ने पूरे घटनाक्रम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम के करोड़ों समर्थक हैं. 

Aug 25, 2017 20:09 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की शांति बनाए रखने की अपील.
Aug 25, 2017 19:25 (IST)
डेरा समर्थकों की हिंसा में गई 28 की जान, 1000 से ज्यादा उपद्रवी हिरासत में 
Aug 25, 2017 19:09 (IST)
पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में मरने वाले 28 हुए : समाचार एजेंसी PTI
Aug 25, 2017 18:35 (IST)
पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में मरने वाले 17 हुए : समाचार एजेंसी PTI
Aug 25, 2017 18:03 (IST)
पंचकूला में 1,000 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया
Aug 25, 2017 17:49 (IST)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति का ब्योरा मांगा, संपत्ति बेचकर की जाएगी नुकसान की भरपाई
Aug 25, 2017 17:41 (IST)
पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में मरने वाले 12 हुए : समाचार एजेंसी PTI
Aug 25, 2017 17:35 (IST)
ग़ाज़ियाबाद के लोनी में डेरा समर्थकों ने की तोड़फोड़
Aug 25, 2017 17:35 (IST)
पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में मरने वाले सात हुए, दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस में आगज़नी
Aug 25, 2017 17:32 (IST)
सिरसा में रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया
Aug 25, 2017 17:31 (IST)
हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल ले जाए जा रहे हैं रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम
Aug 25, 2017 17:10 (IST)
पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में कम से कम 70 घायल, अस्पताल में भर्ती : समाचार एजेंसी ANI
Aug 25, 2017 17:07 (IST)
दिल्ली में भी डेरा समर्थकों का हंगामा, एक बस में लगाई आग
Aug 25, 2017 17:04 (IST)
पंचकूला कोर्ट के आसपास का इलाका पूरी तरह खाली करवाया गया
Aug 25, 2017 17:03 (IST)
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ले रहे हैं हालात की जानकारी, दिल्ली की सीमा पर भी हाई अलर्ट
Aug 25, 2017 16:59 (IST)
डेरा समर्थकों की हिंसा में पांच की मौत के बाद पंचकूला शहर सेना के हवाले
Aug 25, 2017 16:56 (IST)
सिरसा में भीड़ को काबू करने और आगज़नी रोकने के लिए पुलिस ने हवा में चलाई गोलियां
Aug 25, 2017 16:54 (IST)
यूपी के कई शहरों में भी हाईअलर्ट
Aug 25, 2017 16:53 (IST)
मुक्तसर में गिद्दड़बाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़
Aug 25, 2017 16:53 (IST)
डेरा समर्थकों ने मलोट के अलावा बलुआना रेलवे स्टेशन भी फूंका, पंजाब से आने-जाने वाली 350 ट्रेनें रद्द
Aug 25, 2017 16:49 (IST)
पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा में पांच लोगों की मौत : PTI
Aug 25, 2017 16:49 (IST)
पंचकूला, बठिंडा, मनसा और मुक्तसर में कर्फ्यू, सिरसा में भी डेरा समर्थकों का हंगामा, शहर में घुसने की कोशिश में उपद्रवी
Aug 25, 2017 16:35 (IST)
खट्टर सरकार की तीन दिन से जारी तैयारी नाकाम, जाट आंदोलन के बाद दूसरी बड़ी विफलता
Aug 25, 2017 16:35 (IST)
डेरा समर्थकों के हमले में NDTV ड्राइवर का पैर टूटा, पुलिस के सामने किया गया था हमला
Aug 25, 2017 16:21 (IST)
बेकाबू डेरा समर्थकों ने पंचकूला के आयकर भवन में भी लगाई आग, बठिंडा में भी डेरा समर्थकों ने किया उपद्रव
Aug 25, 2017 16:12 (IST)
बेकाबू हुए डेरा समर्थकों ने पंचकूला में एक पेट्रोल पंप में लगाई आग, कोर्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश में
Aug 25, 2017 16:03 (IST)
डेरा समर्थकों ने मलोट रेलवे स्टेशन में लगाई आग, कई जगह दिख रहा है काला धुआं
Aug 25, 2017 16:01 (IST)
डेरा समर्थकों ने की हवा में फायरिंग, कई न्यूज़ चैनलों की OB वैन में लगाई आग, पंचकूला में कई दुकानों में की तोड़फोड़
Aug 25, 2017 15:57 (IST)
कोर्ट परिसर की तरफ बढ़ रही है गुस्साए डेरा समर्थकों की भीड़, कई जगह पोस्ट छोड़कर भागती दिखी पुलिस
Aug 25, 2017 15:55 (IST)
डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़की, NDTV वैन, स्टाफ पर डेरा समर्थकों का हमला
Aug 25, 2017 15:46 (IST)
डेरा समर्थकों ने NDTV की OB वैन पर भी किया हमला, OB इंजीनियर को आई चोट


Aug 25, 2017 15:38 (IST)
मीडिया वालों पर डेरा समर्थकों ने किया हमला, न्यूज़ चैनलों की OB वैन तोड़ी
Aug 25, 2017 15:33 (IST)
डेरा समर्थकों को कोर्ट परिसर से हटाने की कार्रवाई शुरू, पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े
Aug 25, 2017 14:58 (IST)
पंचकूला में रिहायशी इलाकों की बिजली काटी गई, हरियाणा के कई इलाकों में केबल टीवी बंद
Aug 25, 2017 14:56 (IST)
कोर्ट रूम में हाथ जोड़े खड़े हैं डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, रेप केस में फैसला कुछ देर में
Aug 25, 2017 14:54 (IST)
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ रेप केस में फैसला कुछ देर में, पंचकूला में रिहायशी इलाकों की बिजली काटी गई
Aug 25, 2017 14:36 (IST)
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम CBI कोर्ट के भीतर पहुंच गए हैं, और रेप केस में फैसला कुछ ही देर में आने वाला है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, और कोर्ट परिसर में यह जिम्मा BSF, CRPF और स्थानीय पुलिस के पास है.


Aug 25, 2017 13:34 (IST)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम के मामले में हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हथियार भी चलाना पड़े, तो चलाएं.
Aug 25, 2017 13:22 (IST)
पंचकूला पहुंचे गुरमीत राम रहीम


Aug 25, 2017 13:13 (IST)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि कोई राजनेता गुरमीत राम रहीम मामले में दखल न दे, और सरकार फैसला आने के बाद हालात को संभाले. कोर्ट ने यह भी कहा है कि पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाए.
Aug 25, 2017 12:26 (IST)
हरियाणा के DGP बीएस संधू ने कहा, गुरमीत राम रहीम के काफिले की सिर्फ दो कारों को पंचकूला में आने की इजाज़त
Aug 25, 2017 12:08 (IST)
सैमसंग के उत्तराधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में दक्षिण कोरियाई अदालत ने सुनाई पांच साल कैद की सज़ा
Aug 25, 2017 11:56 (IST)
पंचकूला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, हेलीकॉप्टरों से की जा रही है निगरानी


Aug 25, 2017 11:28 (IST)
डेरा समर्थक पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के चलते पैदल ही पंचकूला पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
Aug 25, 2017 11:25 (IST)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर रेप केस में फैसला आने से पहले पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट को किले में तब्दील कर दिया गया है, और डेरा मुख्यालय सिरसा में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. कोर्ट का फैसला दोपहर 2:30 बजे आने की संभावना है.
Aug 25, 2017 11:02 (IST)
इन्फोसिस में स्थायित्व लौट आने पर चला जाऊंगा : चेयरमैन नंदन नीलेकणि
Aug 25, 2017 10:59 (IST)
मुंबई में माहिम दक्षिण के निकट अंधेरी-सीएसटी हार्बर लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में पांच घायल, अंधेरी-वडाला रूट बंद
Aug 25, 2017 09:22 (IST)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिरसा स्थित अपने मुख्यालय से करीब 400 गाड़ियों के काफिले के रूप में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट के लिए निकल चुके हैं. सिरसा में उनके समर्थकों को सड़कों पर लेट-लेटकर रोते हए देखा गया.




Aug 25, 2017 07:41 (IST)
डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के खिलाफ दोपहर ढाई बजे फैसला आने की संभावना
सीबीआई की विशेष अदालत में आज दोपहर ढाई बजे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के खिलाफ  दुष्कर्म के मामले में फैसला आना है. इसे लेकर हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इन बड़ी ख़बरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
Aug 25, 2017 00:13 (IST)
 पंचकूला से डेरा समर्थकों को हटाने की पुलिस की कार्रवाई जारी है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
Aug 25, 2017 00:12 (IST)
 पंचकूला में राम रहीम के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं और उनका लगातार वहां पहुंचना जारी है. सुरक्षा के मद्देनजर पंचकूला में सेना को तैनात किया गया है.
Aug 25, 2017 00:10 (IST)
आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ चल रहे मामले पर अपना फैसला सुनाएगी.