NEWS FLASH: IndVsSL दूसरा वनडे : भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया

देश, दुनिया, खेल, बिज़नेस, सिनेमा में आज दिनभर क्‍या हुआ? प्रधानमंत्री का बयान हो या मुख्‍यमंत्री का, शेयर बाज़ार की हलचल हो या क्रिकेट जगत की ख़बर, अमेरिका का बयान हो या डोकलाम पर भारत का स्‍टैंड, हर ख़बर की सटीक जानकारी यहां इस पेज पर एक साथ पढ़ें.

सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड से जुड़े निजता के अधिकार, यानी राइट टु प्राइवेसी पर बेहद फैसला दिया, और उसे मौलिक अधिकारों का हिस्सा घोषित कर दिया है. इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के खिलाफ चल रहे दुष्कर्म के मामले में 25 अगस्त को चंडीगढ़ सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला आना है, जिसे लेकर हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इन बड़ी ख़बरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Aug 24, 2017 22:34 (IST)
हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि आज रात में पंचकूला को डेरा समर्थकों से खाली करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में सेना की तैनाती की जाएगी.
Aug 24, 2017 21:55 (IST)
IndvsSL,2nd ODI: भारतीय टीम को सातवां झटका, अक्षर पटेल (6) को धनंजय ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया, स्‍कोर 131/7
Aug 24, 2017 21:22 (IST)
राम रहीम मामले में कल आने वाले अदालत के फैसले के मद्देनजर पंचकूला में सेना की तैनाती की गई है. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु का कहना है कि सुबह सेना पंचकूला में फ्लैग मार्च करेगी. 
Aug 24, 2017 20:34 (IST)
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत की पीवी सिंधु पहुंच गई हैं.
Aug 24, 2017 20:02 (IST)
कल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ चल रहे दुष्कर्म मामले पर CBI की कोर्ट में आने वाले फैसले पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिरसा में आज रात 10 बजे से कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. ये आदेश हरियाणा पुलिस ने जारी किए हैं.
Aug 24, 2017 17:12 (IST)
भाजपा ने आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. अरुण जेटली को गुजरात, प्रकाश जावडेकर को कर्नाटक और थावरचंद गहलोत को हिमाचल का प्रभारी बनाया गया है. 
Aug 24, 2017 16:18 (IST)
हरियाणा और पंजाब सरकार ने सेना को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में संभावित खतरे को लेकर सेना को जानकारी दी गई है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि ज़रूरत पड़ने पर सेना को बुलाया जा सकता है.
Aug 24, 2017 15:38 (IST)
प्राइवेसी मौलिक अधिकार है, अदालती फैसले का स्वागत करती है नरेंद्र मोदी सरकार : कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद


Aug 24, 2017 14:25 (IST)
नेपाल के PM शेरबहादुर देउबा ने कहा, हम अपनी धरती से कभी कोई भारत-विरोधी गतिविधि नहीं होने देंगे : PTI
Aug 24, 2017 14:06 (IST)
मेज़बान श्रीलंका के खिलाफ पांच वन-डे मैचों की शृंखला के दूसरे मैच में मेहमान भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
Aug 24, 2017 12:49 (IST)
दंतेवाड़ा के मोरंगा इलाके में बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक बरामद किया गया है. मौके से 77 विस्फोटक तीर, 53 डेटोनेटर, 44 ग्रेनेड, 86 जिलेटिन स्टिक मिली हैं.
Aug 24, 2017 12:31 (IST)
डेरा समर्थकों के जमावड़े पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट नाराज़, कहा - धारा 144 का क्या मतलब रह गया है...? कोर्ट ने यह भी पूछा, क्यों न डीजीपी को बर्खास्त कर दिया जाए.
Aug 24, 2017 12:11 (IST)
यूपी के चित्रकूट में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह की मौत

यूपी के चित्रकूट में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें सब-इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह की मौत हो चुकी है. राज्य के कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं.
Aug 24, 2017 10:44 (IST)

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : राइट टू प्राइवेसी मौलिक अधिकार है

एक बेहद अहम फैसले के तौर पर सुप्रीम कोर्ट ने निजता के अधिकार, यानी राइट टू प्राइवेसी को मौलिक अधिकारों, यानी फन्डामेंटल राइट्स का हिस्सा करार दिया है. नौ जजों की संविधान पीठ ने 1954 और 1962 में दिए गए फैसलों को पलटते हुए कहा कि राइट टू प्राइवेसी मौलिक अधिकारों के अंतर्गत प्रदत्त जीवन के अधिकार का ही हिस्सा है.

Aug 24, 2017 10:16 (IST)
गोरखपुर अस्पताल हादसे में 9 के खिलाफ 6 धाराओं में लखनऊ में FIR दर्ज
Aug 24, 2017 00:22 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर अपनी गुजरात यात्रा के दौरान नर्मदा बांध के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन करेंगे. नए गेटों से बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर हो गई है.
Aug 24, 2017 00:12 (IST)
सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संविधान पीठ 'राइट टू प्राइवेसी' को लेकर आज अपना फैसला सुनाएगी. पीठ यह तय करेगी कि निजता मौलिक अधिकार है या नहीं? क्या ये संविधान का हिस्सा है?
Aug 24, 2017 00:10 (IST)
दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के चर्चित जियोफोन की प्री-बुकिंग आज शाम से शुरू होगी. कंपनी इस फोन के जरिए देश के लगभग 50 करोड़ फीचर फोन उपयोक्ताओं को लक्ष्य बना रही है और हर सप्ताह 50 लाख जियोफोन की आपूर्ति का लक्ष्य लेकर चल रही है. 
Aug 24, 2017 00:07 (IST)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में अदालत 25 अगस्त को फैसला सुनाएगी. इसको लेकर पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी करके सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.