आरबीआई ने पहली बार नोटबंदी से जुड़े आंकड़ों की जानकारी दी है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि नोटबंदी के बाद 99 फीसदी पैसा वापस आ चुका है. उधर, मुंबई में तेज बारिश की आशंका के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. इस ख़बर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
Aug 30, 2017
18:15 (IST)
आरबीआई ने कहा, नोटबंदी के बाद 99% पैसा वापस आया, 15 लाख 28 हजार करोड़ की रकम लौटी. 15 लाख 44 हजार करोड़ के नोट बंद हुए थे.
Aug 30, 2017
15:38 (IST)
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद उम्मीदवार बने योगी आदित्यनाथ, 18 सितंबर को होने वाले उच्च सदन के चुनाव में दोनों उपमुख्यमंत्री भी प्रत्याशी
Aug 30, 2017
14:33 (IST)
कर्नाटक : मंत्री शिवकुमार से जुड़े केस में फिर 10 जगह छापे
Aug 30, 2017
14:22 (IST)
लक्ज़री कारों पर सेस बढ़ाने को कैबिनेट की मंज़ूरी, GST काउंसिल तय करेगी नया रेट : अरुण जेटली
विखरोली में दो इमारतें ढहीं, तीन की मौत; ठाणे में भी पानी में बह जाने से तीन मरे
Aug 30, 2017
10:12 (IST)
मुंबई में रुक-रुककर हो रही है बारिश, आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज-दफ्तर बंद
Aug 30, 2017
10:10 (IST)
मुंबई में हालात में सुधार, नेवी की पांच राहत टीमों, गोताखोरों की टीमों को स्टैन्डबाई पर रखा गया
Aug 30, 2017
09:30 (IST)
मुंबई में भारी बारिश के बाद हालात में कुछ सुधार, वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन पर लोकल सेवा शुरू
Aug 30, 2017
07:52 (IST)
मुंबई में भारी बारिश से हालात खराब, 6 की मौत, कई इलाकों में बिजली गुल
Aug 30, 2017
03:33 (IST)
मुंबई में बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश से यहां अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. थाणे में भी एक महिला और एक बच्ची की मौत की ख़बर है.
Aug 30, 2017
00:54 (IST)
मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण मकान ढहने की घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत की खबर है
Aug 30, 2017
00:53 (IST)
मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के मद्देनजर नौसेना के हेलीकॉप्टरों को एहतियातन राहत एवं बचाव कार्यों में तैनात करने के लिए तैयार रखा गया है. एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Aug 30, 2017
00:30 (IST)
मुंबई में भारी बारिश के बीच एक्सचेंजों ने कहा, शेयर बाजार आज खुले रहेंगे
Aug 30, 2017
00:04 (IST)
तेज बारिश मुंबईवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मौसम विभाग ने आज तीसरे दिन भी तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. सरकार ने केवल इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर अन्य सामान्य सेवाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी हैं. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है.