NEWS FLASH: शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता की उल्टी गिनती शुरू

इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की मौत पर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पुलिस का कहना है कि सबूत नष्ट करने की कोशिश की गई. उधर, हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में तलाशी अभियान खत्म हो चुका है. इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Sep 12, 2017 23:57 (IST)
आईफोन 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर को मिली है जगह. आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.
Sep 12, 2017 23:57 (IST)
आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में हुआ है ए-11 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल. आईफोन 8 में होगा 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से है लैस.
Sep 12, 2017 23:56 (IST)
आईफोन 8 को पेश किया गया. प्रोमो वीडियो में मिली इस सीरीज़ के दो हैंडसेट की झलक. सिल्वर, स्पेस ग्रे और नए गोल्ड कलर में आएगा आईफोन 8. 7000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बना है यह फोन.
Sep 12, 2017 23:56 (IST)
ऐप्पल वॉच के बाद अब बारी ऐप्पल टीवी की. नए ऐप्पल टीवी का नाम है ऐप्पल टीवी 4के.
Sep 12, 2017 23:56 (IST)
ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 की बुकिंग 15 सितंबर से होगी साथ ही इसकी बिक्री 22 सितंबर से की जाएगी. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 1 की कीमत 249 डॉलर से शुरू होगा. वॉच सीरीज़ 3 की कीमत 329 डॉलर से शुरू.
Sep 12, 2017 23:55 (IST)
ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 से फोन कॉल कर सकेंगे रिसीव. ऐप्पल वॉच के ज़रिए गाने सुनना भी संभव
Sep 12, 2017 23:55 (IST)
हार्ट रेट बढ़ने पर यूज़र को मिलेगा ऐप्पल वॉच से अलर्ट. ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 को पेश किया गया. इसमें सेल्युलर बिल्ट इन फीचर है.
Sep 12, 2017 23:55 (IST)
सबसे पहले एप्पल वाच लॉन्च की गई. ऐप्पल के प्रमुख टिम कुक ने दी जानकारी, ऐप्पल वॉच दुनिया की नंबर वन घड़ी बनी. इसने इसने रोलेक्स, टैग और कार्टियर जैसे ब्रांड्स को पीछे छोड़ा.
Sep 12, 2017 22:48 (IST)
एप्पल के तीन नए फोन की लॉन्च पर टिम ने स्टीव जॉब्स को याद किया है.
Sep 12, 2017 20:55 (IST)
जनता दल के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव  की असली जनता दल का दवा वाली याचिका चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दी हैं. ये शरद यादव और उनके एक और सहयोगी सांसद , अली अनवर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं. 
Sep 12, 2017 19:13 (IST)
भाजपा सांसद रहे विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई पंजाब के गुरुदासपुर सीट पर उपचुनाव 11 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 15 अक्टूबर को की जाएगी. 
Sep 12, 2017 18:22 (IST)
सरकार ने कहा है कि मुखौटा कंपनियों से जुड़े एक लाख से अधिक निदेशकों को अयोग्य घोषित किया जाएगा.
Sep 12, 2017 17:19 (IST)
केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा. सरकार ने दी मंजूरी.निजी क्षेत्र में भी ग्रेच्युटी सीमा बढ़ेगी. सरकारी कर्मचारियों की सीमा 20 लाख रुपये है. सातवें वेतन आयोग में सीमाबढ़ी थी.सरकार ने बिल को मंजूरी दी है.
Sep 12, 2017 17:11 (IST)
सरकार ने मध्यम, बड़ी कारों और एसयूवी कारों पर बढ़ाये गये 7 प्रतिशत तक के अतिरिक्त जीएसटी उपकर (सेस) को अधिसूचित कर दिया है. गत सप्ताह जीएसटी परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था.

Sep 12, 2017 15:49 (IST)
यमन से 2016 में अगवा फादर टॉम को मुक्त कराया गया, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 

Sep 12, 2017 15:10 (IST)
सांसदों की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि पर सुप्रीम कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि जनप्रतिनिधि होते हुए दूसरा कारोबार कैसे कर सकते हैं.
Sep 12, 2017 14:49 (IST)
ओडिशा के भुवनेश्वर में रविवार को फ्लाईओवर के ढहने के संबंध में राज्य सरकार के एक अन्य इंजीनियर और एक निजी निर्माण कंपनी के अफसर को आज गिरफ्तार किया गया. फ्लाईओवर ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 11 अन्य लोग घायल हो गए थे.
Sep 12, 2017 13:51 (IST)
राय़न स्कूल में मासूम की हत्या मामले में आरोपी बस कंडक्टर को सोहना कोर्ट में पेश किया है. बस कंडक्टर को कोर्ट ने 18 तक जेल भेज दिया है. 
Sep 12, 2017 13:47 (IST)
कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को नीचा नहीं दिखाया. लोकतंत्र में पीएम की आलोचना भी स्वीकार्य है. देश का अपमान पीएम मोदी ने ही किया है.
Sep 12, 2017 13:02 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक शर्तों के साथ हटा दी है.
Sep 12, 2017 12:29 (IST)
एनडीए की सरकार में परिवारवाद की राजनीति नहीं होती : स्मृति ईरानी
Sep 12, 2017 12:22 (IST)
राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनैतिक पीड़ा को व्यक्त किया : स्मृति ईरानी
Sep 12, 2017 12:13 (IST)
नरोदा पाटिया कांड में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को माया कोडनानी के गवाह के तौर पर कोर्ट का समन, 18 सितंबर को होना होगा पेश
Sep 12, 2017 12:03 (IST)
स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने की मांग पर 15 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Sep 12, 2017 11:45 (IST)
रायन स्कूल समूह के सीईओ रायन पिंटो की गिरफ्तारी पर कल तक के लिए रोक लग गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट अग्रिम जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई करेगा
Sep 12, 2017 11:32 (IST)
हैदराबाद की कक्षा 12वीं की छात्रा चांदनी जैन मृत पाई गई हैं. उसके माता-पिता ने इससे पहले अपहरण का केस दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Sep 12, 2017 11:11 (IST)
रयान मर्डर केस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल में सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी की है. सबकी जवाबदेही तय करनी होगी. जिम्मेदार लोगों को जेल भेजना होगा.
Sep 12, 2017 10:19 (IST)
रयान स्कूल की बस के ड्राइवर ने खुलासा किया है कि करीब 7.50 बजे बस को खड़ा करने के बाद कंडक्टर अशोक कहां गया, कुछ पता नहीं.
Sep 12, 2017 09:20 (IST)
हिंसा का दर्द मुझसे बेहतर कौन जा सकता है. मैंने अपनी दादी और पिता को खोया है. जिनके साथ मैं बैडमिंटन खेलता था उन्होंने मेरी दादी की हत्या कर दी.
Sep 12, 2017 08:39 (IST)
राहुल गांधी ने बर्कले में कहा कि मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन पीएम मोदी मेरे भी पीएम हैं. वह मुझसे अच्छे वक्ता है, वह लोगों को मैसेज देना जाते हैं. लेकिन वह बीजेपी नेताओं की भी नहीं सुनते. स्वच्छ भारत एक अच्छा कदम है. मुझे भी पसंद है. 
Sep 12, 2017 08:19 (IST)
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी से जीडीपी में गिरावट आई. हिंसा का मतलब मुझसे बेहतर कौन जाता है. हिंसा में मैंने अपनी दादी और पिता को खोया है. 2012 में कांग्रेस से कई गलतियां हुईं.
Sep 12, 2017 08:18 (IST)
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी से जीडीपी में गिरावट आई. हिंसा का मतलब मुझसे बेहतर कौन जाता है. हिंसा में मैंने अपनी दादी और पिता को खोया है. 2012 में कांग्रेस से कई गलतियां हुईं.
Sep 12, 2017 07:48 (IST)
प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद अब स्कूल के सीईओ रायन पिंटो पर कार्यवाई की तलवार लटक रही है. रायन इंटरनेश्नल के हेडक्वार्टर कांदिविली पहुंची गुड़गांव पुलिस लेकिन रायन पिंटो से पूछताछ नहीं हो पाई.
Sep 12, 2017 00:07 (IST)
पुलिस ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के लीगल हैड फ्रांसिस थॉमस और एचआर हैड जेयस थॉमस को गिरफ्तार किया. इन्हें सोहना की अदालत में पेश किया गया था जिसने उन्हें दो दिनों के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Sep 12, 2017 00:07 (IST)
गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सात वर्षीय स्कूली छात्र की निर्मम हत्या के संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के दो शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया और कहा कि मामले में सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया.