NEWS FLASH: राहुल ने भारत की वास्तविकता का वर्णन किया : कांग्रेस

इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: राहुल ने भारत की वास्तविकता का वर्णन किया : कांग्रेस

आईफोन लॉन्च.

एप्पल ने भारतीय समयानुसार मंगलवार को देर शाम अपने तीन फोन लॉन्च किए. इसके अलावा रयान स्कूल का मामला अभी थमा नहीं है. इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Sep 13, 2017 21:24 (IST)
कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के बर्कले विश्विविद्यालय में दिए गये व्याख्यान का बचाव करते हुए आज कहा कि उन्होंने भारत की वास्तविकता का बयान किया है.
Sep 13, 2017 19:29 (IST)
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल के दाम की दैनिक आधार पर समीक्षा करने से रोकने के लिये सरकार के हस्तक्षेप से आज इनकार किया. ईंधन के दाम में जुलाई के बाद से 7.3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के साथ उठ रहे सवालों के बीच उन्होंने यह बात कही.
Sep 13, 2017 18:56 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे अहमदाबाद की मस्जिद गए. अहमदाबाद में यह मस्जिद काफी बड़ी है.
Sep 13, 2017 17:15 (IST)
रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे साबरमती आश्रम पहुंचे.
Sep 13, 2017 17:07 (IST)
अहमदाबाद में जापान के पीएम शिंजो आबे का जोरदार स्वागत हुआ.
Sep 13, 2017 16:08 (IST)
अहमदाबाद में जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया. जापान के पीएम और उनकी पत्नी भारतीय परिधान में दिखे.
Sep 13, 2017 15:43 (IST)
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जापान के पीएम शिंजो आबे का शानदार स्वागत, पीएम मोदी ने गले मिलकर किया अभिनंदन

Sep 13, 2017 15:30 (IST)
जापान के पीएम शिंजो आबे पहुंचे अहमदाबाद, पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. 
Sep 13, 2017 13:53 (IST)
DUSU चुनाव में ABVP को झटका, दो सीटों पर NSUI जीती
Sep 13, 2017 13:01 (IST)
कर्नाटक के येलल्लापुर में कार और ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है.
Sep 13, 2017 12:30 (IST)
अहमदाबाद में जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Sep 13, 2017 11:38 (IST)
हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब 233 ग्राम के सोने के बिस्कुट पकड़े गए हैं, इनकी कीमत 7,08,320 है.
Sep 13, 2017 10:55 (IST)
रायन स्कूल ने केस सोहना से ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है. इस पर सोमवार को सुनवाई हुई.

Sep 13, 2017 10:06 (IST)
बेंगलुरु में 4 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. स्कूल परिसर में ही गार्ड ने बच्ची के साथ रेप किया. गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है.
Sep 13, 2017 09:39 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 9,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के कंधों पर होगा उनकी तैनाती शहर के प्रमुख स्थानों पर की गई है.
Sep 13, 2017 08:51 (IST)
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. अपने दो दिवसीय दौरे पर आज शिंजो यहां की मशहूर सिद्दी सैयद मस्जिद जाएंगे. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद होंगे.
Sep 13, 2017 08:28 (IST)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव के लिए छात्रों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया है. आज डीयू के नतीजे आने हैं. इस बार भी मुख्य मुकाबला एबीवीपी (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) के बीच है.
Sep 13, 2017 07:38 (IST)
गुजरात में सूरत के पाटीदारों के दबदबे वाले इलाके में देर रात अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने दो बसें फूंक दीं. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम सौराष्ट्र भवन में गुजरात बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की थी. 
Sep 13, 2017 00:33 (IST)
इवेंट में सबसे पहलेआई फोन लॉन्च की 10वीं सालगिरह मनाई गई. फोन लांचिंग से पहले ऐप्पल स्टोर को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.
Sep 13, 2017 00:32 (IST)
इवेंट नए 'स्पेसशिप' कैंपस में बने स्टीव जॉब्स ऑडिटॉरियम में आयोजित हुआ. भारतीय समयानुसार, ऐप्पल इवेंट मंगलवार रात 10.30 बजे शुरू हुआ. 
Sep 13, 2017 00:32 (IST)
एप्पल ने मंगलवार को आईफोन 8 लॉन्च कर दिया है. 12 सितंबर को क्यूपर्टिनो में होने वाले इवेंट में सबसे ज़्यादा ध्यान आईफोन-8, आईफोन-8 प्लस और आईफोन एक्स पर रही.