NEWS FLASH: रयान स्‍कूल मामला: हरियाणा सरकार ने डिप्‍टी कमिश्‍नर को तीन महीने के लिए स्‍कूल का प्रशासक नियुक्‍त किया

इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

NEWS FLASH: रयान स्‍कूल मामला: हरियाणा सरकार ने डिप्‍टी कमिश्‍नर को तीन महीने के लिए स्‍कूल का प्रशासक नियुक्‍त किया

रयान इंटरनेशनल स्कूल को हरियाणा सरकार टेकओवर कर सकती है. राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने बयान दिया है कि सरकार रयान स्कूल को टेकओवर कर सकती है. इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.

Sep 15, 2017 18:58 (IST)
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्‍कूल के प्रशासन को 3 महीने के लिए अपने हाथ में लेने के बाद गुरुग्राम के डिप्‍टी कमिश्‍नर को स्‍कूल का प्रशासक नियुक्‍त किया है. राज्‍य के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
Sep 15, 2017 17:19 (IST)
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम का रयान इंटरनेशनल स्‍कूल 3 महीने के लिए अपने अधीन ले लिया है. मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल में 7 वर्षीय बच्‍चे की हत्‍या के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी और एक-दो दिन में सीबीआई को खत लिखा जाएगा.
Sep 15, 2017 15:56 (IST)
ओडिशा में मिड डे मिल खाने के बाद 4 स्कूलों के 150 बच्चे बीमार हो गए हैं. डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Sep 15, 2017 14:54 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
Sep 15, 2017 13:34 (IST)
 साउथ वेस्ट लंदन स्टेशन पर धमाके की खबर है. इसमें कुछ लोगों को जख्मी होने की खबर है.
Sep 15, 2017 13:16 (IST)
देश भर के स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और लागू वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया. कोर्ट को 3 हफ्ते के भीतर जवाब देना है.
Sep 15, 2017 12:58 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू  व्हेल गेम पर केंद्र सरकार को नोटिस दिया है. कोर्ट ने  तीन हफ्तों में जवाब मांगा है.
Sep 15, 2017 12:38 (IST)
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए पैन और आधार को लिंक किया गया है.
Sep 15, 2017 11:26 (IST)
असम में ब्लू व्हेल गेम के शिकार के सेकेंड ईयर के छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. छात्र अस्पताल में भर्ती है. 
Sep 15, 2017 11:26 (IST)
असम में ब्लू व्हेल गेम के शिकार के सेकेंड ईयर के छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. छात्र अस्पताल में भर्ती है. 
Sep 15, 2017 10:39 (IST)
मुंबई के धारावी स्थित गोदाम में आग लग गई. दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है. 
Sep 15, 2017 09:35 (IST)
हैदराबाद में एक महिला ने अपने बेटे के शव के साथ सड़क पर रात गुजारी, क्योंकि मकान मालिक ने उन्हें घर में घुसाने से मना कर दिया था.
Sep 15, 2017 08:47 (IST)
बिहार के मोतिहारी में मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके बाद ट्रेन सेवा बाधित हो गई. 
Sep 15, 2017 08:33 (IST)
उत्तर कोरिया फिर मिसाइल परीक्षण किया. मिसाइल जापान के ऊपर से होकर गुजरी, जिसकी पुष्टि तोक्यो ने की है.
Sep 15, 2017 08:33 (IST)
उत्तर कोरिया फिर मिसाइल परीक्षण किया. मिसाइल जापान के ऊपर से होकर गुजरी, जिसकी पुष्टि तोक्यो ने की है.
Sep 15, 2017 07:32 (IST)
पाकिस्तान ने देर रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीज फायर तोड़ा. फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ है. जवान का नाम बिजेन्दर बहादुर सिंह है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला.
Sep 15, 2017 01:30 (IST)
बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने बयान दिया है कि सरकार रयान स्कूल को टेकओवर कर सकती है.
Sep 15, 2017 01:29 (IST)
रयान इंटरनेशनल स्कूल को हरियाणा सरकार टेकओवर कर सकती है. शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.